Gk Questions: RRB पिछले Exam में पूछे गए प्रश्न उत्तर

Gk Questions: RRB पिछले Exam में पूछे गए प्रश्न उत्तर, RRB Question in Hindi
Gk Questions: RRB पिछले Exam में पूछे गए प्रश्न उत्तर

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे वेबसाइट all the best GK पर दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे ( RRB Question in Hindi  ) RRB की पिछले एग्जाम में पूछे गए प्रश्न उत्तर के बारे में. दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो तो आप इस पोस्ट को जरूर पढ़ें ताकि आपका जीके मजबूत हो सके.

और दोस्तों अगर आप 10000 जीके के प्रश्न उत्तर की PDF Download करना चाहते हो तो नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो.

Download GK PDF

 

Gk Questions: RRB पिछले Exam में पूछे गए प्रश्न उत्तर

 

Q 1. वित्त आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) मंत्रिमंडल
(d) संसद [ a ]
(SSC 1999, RRB 2005)

RRB Question in Hindi

Q 2. संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य अपना त्यागपत्र किसे सौंपते हैं?
(a) राष्ट्रपति
(b) लोकसभाध्यक्ष
(c) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(d) प्रधानमंत्री [ a ]
(RRB 2005)

Q 3. राष्ट्रीय विकास परिषद की स्थापना कब की गई?
(a) 1956 ई.
(b) 1954 ई.
(c) 1952 ई.
(d) 1953 ई. [ c ]
(RRB 2018)

Q 4. विश्व का सबसे बड़ा, लिखित एवं सर्वाधिक व्यापाक संविधान किस देश का है?
(a) ब्रिटेन
(b) भारत
(c) कनाडा
(d) द. अफ्रीका [ b ]
(RRB 2002)

Q 5. भारतीय संविधान की संरचना किस प्रकार की है?
(a) एकात्मक
(b) कठोर
(c) कुछ एकात्मक कुछ कठोर
(d) संघीय [ c ]
(RRB 2003)

Q 6. भारतीय संविधान का आप किस प्रकार वर्णन करेंगे?
(a) आकार में मध्यम
(b) बहुत छोटा एवं सुसंहत
(c) विश्व के सबसे विस्तृत संविधानों में से एक
(d) यह लिखित संविधान नहीं है [ c ]
(RRB 2009)

Q 7. भारत का संविधान मान्यता प्रदान करता है—
(a) केवल धार्मिक अल्पसंख्यकों को
(b) केवल भाषायी अल्पसंख्यकों को
(c) धार्मिक एवं भाषायी अल्पसंख्यकों को
(d) धार्मिक, भाषायी एवं नृजातीय अल्पसंख्यकों को [ c ]
(RRB 2008)

Q 8. भारतीय संविधान में शामिल नीति निर्देशक सिद्धांत किसके संविधान से प्रेरित हैं?
(a) कनाडा
(b) अमेरिका
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) आयरलैंड [ d ]
(RRB 2015; SSC 2015)

Also read

1. राजनीति विज्ञान से संबंधित प्रश्न

2. 1000 GK Questions and answers in Hindi PDF

Q 9. संघात्मक शासन व्यवस्था को सर्वप्रथम किस देश ने अपनाया?
(a) अमेरिका
(b) रूस
(c) कनाडा
(d) नाइजीरिया [ c ]
(RRB 2004)

Q 10. भारत की संसदीय प्रणाली प्रभावित है—
(a) इंग्लैंड से
(b) USA से
(c) जर्मनी से
(d) आयरलैंड से [ a ]
(RRB 2005)

RRB Question in Hindi

Q 11. संविधान निर्माताओं ने कौन-सा लक्षण अमेरिका के संविधान से ग्रहण किया है?
(a) न्यायिक समीक्षा
(b) मौलिक अधिकार
(c) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को पद से हटाने की विधि
(d) a, b एवं c तीनों [ d ]
(RRB 2008)

Q 12. ”लाइफ डिवाइन” पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) महात्मा गांधी
(b) रवीन्द्र नाथ टैगौर
(c) राधाकृष्णन
(d) अरविंद घोष [ d ]
(SSC 2001; RRB 2005)

तो दोस्तों उम्मीद करता हूं आज की हमारी यह पोस्ट आरआरबी पिछले एग्जाम में पूछे गए प्रश्न उत्तर आपको पसंद आई होगी. अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें.

Download GK PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *