भारत का भूगोल प्रश्न उत्तर | Geography GK Questions in Hindi PDF

 

भारत का भूगोल प्रश्न उत्तर | Geography GK Questions in Hindi PDF
भारत का भूगोल प्रश्न उत्तर | Geography GK Questions in Hindi PDF

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे भारत का भूगोल प्रश्न उत्तर | Geography GK Questions in Hindi PDF के बारे में.

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हो किसी भी सरकारी परीक्षा में सामान्य ज्ञान जरूर पूछा जाता है, इसलिए आज हम आपके लिए यह post भूगोल के 300 प्रश्न | भारत का भूगोल प्रश्नोत्तरी PDF | भूगोल के प्रश्न उत्तर लेकर आए हैं.
दोस्तों आज की हमारी post Geography questions with answers | bhugol ke question | भौतिक भूगोल के प्रश्न उत्तर | भूगोल वस्तुनिष्ठ प्रश्न PDF परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है.
दोस्तों हमने आपके लिए 10k GK के Q&A की एक PDF तैयार की हैं. अगर आप किसी भी govt exam की तैयारी कर रहे हो तो, आप इस PDF को जरुर Download करें.

Download GK PDF

 

भारत का भूगोल प्रश्न उत्तर | Geography GK Questions in Hindi PDF

 

Q 1. नदी के उस ज्वारीय मुहाने को क्या कहा जाता है जहाँ मीठे (ताजे) और खारे जल का सम्मिश्रण होता है?
(a) द्वीप समूह
(b) ज्वार नदमुख
(c) गॉर्ज
(d) वलन [ b ]
(SSC 2020)

Q 2. नदी के उस मुहाने पर जहाँ से नदी समुद्र में गिरती है, त्रिकोण रूप में जलोढ़ मिट्टी का भण्डार कहलाता है—
(a) डेल्टा
(b) महाद्वीपीय छज्जा
(c) केप
(d) लेवीज [ a ]

Q 3. V आकार की घाटी किससे बनती है?
(a) हवा
(b) भूमिगत जल
(c) नदी
(d) हिमनद [ c ]
(SSC 2014)

Q 4. छाड़न झील (Ox-bow Lake) है—
(a) समुद्रतट पर स्थित झील
(b) नदी डेल्टा की झील
(c) परित्यक्त नदी मोड़
(d) इनमें से कोई नहीं [ c ]

Q 5. नदी अपरदन से बनी स्थलाकृति है—
(a) डेल्टा
(b) बाढ़ का मैदान
(c) गॉर्ज
(d) प्राकृतिक तटबंध [ c ]

Q 6. नदी के निक्षेपण से बनी स्थलाकृति है—
(a) जलप्रपात
(b) सम्प्राय मैदान
(c) नदी विसर्प (मियाण्डर)
(d) प्राकृतिक तटबंध [ d ]

Q 7. जलोढ़ पंख कहाँ निर्मित होते हैं?
(a) नदी के तट पर
(b) पहाड़ी के तलीय क्षेत्र पर
(c) नदी के किनारों पर
(d) झील के किनारों पर [ b ]

Q 8. एक संकरी, गहरी तथा तीव्र ढाल युक्त किनारों वाली नदी घाटी को किस नाम से जाना जाता है?
(a) ब्लफ
(b) कैनियन
(c) रिफ्ट घाटी
(d) उपर्युक्त सभी [ b ]

bhugol ke question answer

Q 9. अपरदन के सामान्य चक्र में पुनर्योवन को दर्शाने वाली स्थलाकृति कौन-सी है?
(a) अधःकर्तित विसर्प
(b) बाढ़ का मैदान
(c) गॉर्ज अथवा कैनियन
(d) उपर्युक्त सभी [ a ]

Q 10. सम्प्राय मैदानों का निर्माण नदी की किस अवस्था में होता है?
(a) युवावस्था
(b) प्रौढ़ावस्था
(c) जीर्णावस्था
(d) इनमें कोई नहीं [ c ]

यह भी पढ़ें

1. महाद्वीपों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

2. विश्व के द्वीप से संबंधित प्रश्न

3. विश्व की प्रमुख नहरें PDF

4. विश्व के जलप्रपात से संबंधित प्रश्न

5. चक्रवात और प्रतिचक्रवात के प्रश्न

Q 11. निम्नलिखित में से कौन नदी का निक्षेपात्मक स्थलरूप नहीं है?
(a) बाढ़ का मैदान
(b) प्राकृतिक तटबंध (लेवीज)
(c) नदी विसर्प या मियाण्डर
(d) जलोढ़ पंख एवं शंकु [ c ]

Q 12. चाप झील तथा विसर्प (Meander) नदी घाटी के किस भाग के लक्षण हैं?
(a) ऊपरी मार्ग
(b) मध्य मार्ग
(c) निचला मार्ग
(d) इनमें से कोई नहीं [ b ]

Q 13. अण्डों की टोकरी स्थलाकृति निम्न में से किससे सम्बन्धित है?
(a) केम
(b) एस्कर
(c) ड्रमलिन
(d) सर्क [ c ]

Q 14. भेड़ पीठ शैल या रॉशमुटोने का निर्माण हिमानी की किस प्रक्रम द्वारा होता है?
(a) नदी
(b) भूमिगत जल
(c) हिमनद
(d) पवन [ c ]

Q 15. U आकार की घाटी कहाँ पायी जाती है?
(a) हिमानी क्षेत्र में
(b) पर नदी में
(c) चूना पत्थर क्षेत्र में
(d) इनमें से कोई नहीं [ a ]

Q 16. मोरेन कहाँ बनते हैं?
(a) मानसून क्षेत्र
(b) नदियों के डेल्टा
(c) शुष्क क्षेत्र
(d) हिमानी क्षेत्र [ d ]

Download GK PDF

Q 17. हिमखण्ड ग्लेशियर के पिण्ड होते हैं जिनका भाग—
(a) समुद्र तल से ऊपर होता है
(b) समुद्र तल से नीचे होता है
(c) समुद्र तल के बराबर होता है
(d) इनमें से कोई नहीं [ a ]

Q 18. लटकती घाटियाँ कहाँ पायी जाती है?
(a) नदी घाटी क्षेत्र में
(b) कार्स्ट क्षेत्र में
(c) मरुस्थलीय क्षेत्र में
(d) हिमानी क्षेत्र में [ d ]

भूगोल वस्तुनिष्ठ प्रश्न PDF

Q 19. ड्रमलिन (Drumlin) के बारे में क्या सत्य है?
(a) कार्स्ट प्रदेश में मिलने वाला गर्त
(b) हिमानी क्षेत्रों की उलटी नाव के आकार की स्थलाकृति
(c) पवन द्वारा निर्मित निक्षेपजन्य स्थलाकृति
(d) सागरीय स्थलाकृति [ b ]

Q 20. एरीट है—
(a) चूना प्रदेश में पातालीय स्तम्भ
(b) सोई हुई भेड़ की तरह चट्टान
(c) हिमानी प्रदेश में कंघीनुमा तेज किनारे वाली नग्न चट्टानों की दीवार
(d) हिमनद के साथ चलने वाले शिलाखण्ड
[ c ]

 

bhugol ke question answer | bhugol ke question

 

Q 21. हिमनद निर्मित घाटी अंग्रेजी के किस अक्षर की तरह होती है?
(a) V
(b) U
(c) O
(d) C [ b ]

Q 22. हिमनदों द्वारा जमा किये गए अवसाद जब गोलाकार पहाड़ियों का रूप धारण कर लेते हैं तब उसे कहा जाता है—
(a) वलित पर्वत
(b) ड्रमलिन
(c) ब्यूट
(d) भ्रंशोत्थ पर्वत [ b ]

Q 23. टोम्बलो स्थलाकृति का निर्माण किस प्रक्रम द्वारा होता है?
(a) नदी
(b) पवन
(c) हिमानी
(d) सागरीय तरंगें [ d ]

Q 24. स्टैक स्थलाकृति का निर्माण निम्नलिखित में से किस प्रक्रम द्वारा होता है?
(a) बहता हुआ जल (नदी)
(b) पवन
(c) सागरीय लहरें
(d) भूमिगत जल [ c ]

Q 25. पिंगो स्थलाकृति निम्न में से किस क्षेत्र में पायी जाती है?
(a) मरुस्थलीय
(b) समुद्र तटीय
(c) परिहिमानी
(d) अगाधसागरीय [ c ]

Q 26. फियोर्ड किस प्रक्रम से निर्मित होता है?
(a) नदी
(b) हवा
(c) समुद्री तरंग
(d) इनमें कोई नहीं [ c ]

Q 27. कार्स्ट प्रदेश निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है?
(a) सं. रा. अ.
(b) इटली
(c) फ्रांस
(d) यूगोस्लाविया [ d ]

Q 28. लैपीज किस क्षेत्र से सम्बन्धित स्थलाकृति है?
(a) रेगिस्तान
(b) पर्वतीय
(c) मैदानी
(d) कार्स्ट [ d ]

Geography Question Answer in Hindi

Q 29. चूना प्रदेश (कार्स्ट प्रदेश) में पाये जाने वाले कीप के आकार के गर्त को क्या कहते हैं?
(a) विलय रंध्र
(b) घोल रंध्र
(c) कन्दराएँ
(d) बेसिन [ b ]

Q 30. निम्नलिखित में से कौन-सी स्थलाकृति का निर्माण नदी की युवावस्था में होता—
(a) डेल्टा
(b) गॉर्ज
(c) गोखुर
(d) मियाण्डर [ b ]

Q 31. अर्द्धचन्द्राकार मरुस्थलीय आकृति किस नाम से जानी जाती है?
(a) एरेट
(b) सीफ
(c) बरखान
(d) गारा [ c ]

Q 32. बहते हुए नदी जल द्वारा निर्मित आकृति विहीन मैदानों को निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता है?
(a) पेडीप्लेन
(b) पेनीप्लेन
(c) एचप्लेन
(d) पैनप्लेन [ b ]

Q 33. पवन के अपरदनात्मक कार्यों के परिणामस्वरूप तीन फलक या पाश्र्वो वाले कठोर शैलों के टुकड़ों को किस नाम से जाना जाता है?
(a) ज्यूजेन
(b) ड्राइकाण्टर
(c) यारडांग
(d) इन्सेलदर्ग [ b ]

भारत का भूगोल प्रश्न उत्तर | Geography GK Questions in Hindi PDF
भारत का भूगोल प्रश्न उत्तर | Geography GK Questions in Hindi PDF

Q 34. रेगिस्तानी भागों में बरखानों की दो समानान्तर बेणियों के मध्य रेल मुक्त गलियारा, जिससे होकर कारवां मार्ग आगे बढ़ते हैं, निम्न में से क्या कहलाता है?
(a) हमादा
(b) बजादा
(c) रेग
(d) गासी [ d ]

Q 35. लोयस जमाव के अति बृहत क्षेत्र कहाँ मिलते हैं?
(a) पैटागोनिया
(b) उत्तरी चीन
(c) प. ऑस्ट्रेलिया
(d) उ. अफ्रीका [ b ]

Q 36. मरुस्थलीय क्षेत्रों से पवन द्वारा उड़ायी गयी रेत की बड़ी मात्रा के निक्षेपण से निर्मित स्थल रूप को क्या कहा जाता है जिसका नामकरण फ्रांस के अलसस प्रान्त में स्थित एक ग्राम के नाम पर किया गया है?
(a) छाया
(b) सैलिनास
(c) बजाडा
(d) लोयस [ d ]

Download GK PDF

Q 37. मरुस्थलीय भागों में असामधिक वर्षा से बनी अल्पकालिक झीलों के सूख जाने पर सिल्ट एवं नमक के निक्षेपण से बनी समतल स्थलाकृति को क्या कहा जाता है?
(b) पेडीमेण्ट
(a) बालसन
(c) उत्खात स्थलाकृति
(d) प्लाया [ d ]

Q 38. लोयस का निर्माण किससे होता है?
(a) नदी
(b) पवन
(c) हिमनद
(d) भूमिगत जल [ b ]

bhugol ke question

Q 39. चन्द्राकार बालू के टीलों को कहते हैं—
(a) बरखान
(b) ज्यूजेन
(c) यारडांग
(d) तटबंध [ a ]

Q 40. अपरदन के किस कारक द्वारा वरखान का निर्माण होता है?
(a) नदी
(b) पवन
(c) हिमनद
(d) भूमिगतजल [ b ]

 

bhugol ke question | Geography questions with answers

 

Q 41. अपरदन के किस कारक द्वारा ज्यूजेन का निर्माण होता है?
(a) नदी
(b) हिमनद
(c) पवन
(d) भूमिगत जल [ c ]

Q 42. गारा (Gara) स्थलाकृति कहीं मिलती है?
(a) मरुस्थलों में
(b) डेल्टाई भाग में
(c) हिमाच्छादित प्रदेश में
(d) यूरोप में [ a ]

Q 43. गारा या छत्रक शिला का निर्माण किस दूत (कारक) द्वारा होता है?
(a) नदी
(b) हिमनद
(c) पवन
(d) भूमिगत जल [ c ]

Q 44. सीफ का निर्माण किससे होता है?
(a) पवन
(b) नदी
(c) हिमनद
(d) समुद्री लहर [ a ]

Q 45. रेगिस्तानी क्षेत्रों में पर्वतों से घिरी बेसिन जिसमें चारों ओर से छोटी-छोटी नदियाँ गिरती हैं, निम्न में से किस नाम से जानी जाती है?
(a) छाया
(b) बजाड़ा
(c) बालसन
(d) हम्मादा [ c ]

Q 46. अफ्रीका के सहारा क्षेत्र में ”धूल-दानव” (Dust devil) के नाम से निम्न में से कौन जाना जाता है?
(a) बालूका स्तूप का खिसकाय
(b) धूल्युक्त तीव्र हवा
(c) आसमान से होने वाली धूल भरी वर्षा
(d) सायं काल चलने वाली तीव्र आंधियाँ [ a ]

Q 47. ड्रमलिन क्या है?
(a) एक संकरी घाटी
(b) अंडाकार पर्वत
(c) एक पिरामिडीय चोटी
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं [ b ]

Q 48. जिस कुएँ में से जल स्वचालित दाब के माध्यम से निकलता है, उसे कहते हैं—
(a) साधारण कूप
(b) नलकूप
(c) गहरा नलकूप
(d) उत्स्त्रूत कूप [ d ]
(SSC 2013)

bharat ka bhugol prashn uttar

Q 49. निम्न में से कौन-सा गीजर भारत के बिहार प्रान्त में स्थित है?
(a) तपनी
(b) यमुनोत्री
(c) मणिकर्ण
(d) सीताकुण्ड [ d ]

Q 50. उस विशिष्ट कुएँ को क्या कहते हैं जिससे भूमिगत जल अपने दबाव के कारण स्वतः धरातल पर निकलने लगता है?
(a) कुआँ
(b) झरना
(c) उत्स्त्रूत कूप
(d) गीजर [ c ]

यह भी पढ़ें

1. बादलों से संबंधित प्रश्न

2. वायुदाब एवं पवने से सम्बन्धित प्रश्न

3. विश्व की झीलों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

4. ज्वालामुखी से संबंधित प्रश्न उत्तर

5. वायुमंडल से संबंधित प्रश्न उत्तर

Q 51. आर्टजियन वेल (उत्स्त्रूत कूप) अर्टवायज प्रदेश के नाम पर आधारित है। यह प्रदेश किस देश में स्थित है?
(a) आइसलैंड
(b) जर्मनी
(c) फ्रांस
(d) ऑस्ट्रेलिया [ d ]

Q 52. ग्रेट आर्टजियन बेसिन निम्न में से कहाँ स्थित है?
(a) फ्रांस
(b) आइसलैंड
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) अर्जेण्टीना [ c ]

Q 53. संसार का सबसे बड़ा पाताली जल का बेसिन है—
(a) उत्तर भारत के मैदान में
(b) यू. एस. ए. के वृहत मैदान में
(c) उत्तरी सहारा में
(d) ऑस्ट्रेलिया के वृहत बेसिन में [ d ]

Q 54. जल निर्गम छिद्र (Sinkhole) किस प्रकार की स्थलाकृति में पाये जाते हैं?
(a) टुण्ड्रा
(b) चूना क्षेत्र
(c) मैदानी
(d) मरुस्थल [ b ]
(SSC 2015)

Q 55. हवा के तेज वेग से बने रेतीले टीलों को क्या कहते हैं?
(a) हमादा
(b) क्लिफ
(c) सर्क
(d) ड्यून [ d ]
(SSC 2013)

Q 56. ज्वालामुखीय गतिविधियों से किस प्रकार की झील बनती है?
(a) काल्डेरा झील
(b) कार्स्ट झील
(c) लैगून झील
(d) स्वच्छ जल की झील [ a ]
(SSC 2013)

Download GK PDF

Q 57. संयुक्त राज्य अमेरिका की डेथ वैली (Death valley) अवस्थित है—
(a) अलास्का राज्य में
(b) कैलिफोर्निया में
(c) अटलांटा राज्य में
(d) मेन राज्य में [ b ]
(UPPCS 2009)

Q 58. समुद्र में बहिर्विष्ट भूमि कहलाती है—
(a) स्थल संयोजक
(b) द्वीप
(c) जलडमरुमध्य
(d) प्रायद्वीप [ d ]
(SSC 2012)

Indian Geography Questions in Hindi

Q 59. निम्नलिखित मैदानों में से कौन-सा एक चुना-पत्थर स्थलाकृति से संबंधित है?
(a) बाहादा मैदान
(b) जलोढ़ मैदान
(c) कॉर्स्ट मैदान
(d) पेने मैदान [ c ]
(SSC 2015)

Q 60. ऐसे आधे घिरे हुए तटीय जल समूह का जिसका खुले समुद्र से निर्बाध जल प्रवाह हो, क्या कहते हैं?
(a) नदीमुख
(b) छोटी खाड़ी
(c) फियोर्ड
(d) रिया तट [ a ]
(SSC 2015)

 

bharat ka bhugol prashn uttar | Indian Geography Questions in Hindi

 

Q 61. अंड-करंड स्थलाकृति (Basket-of-eggs topography) निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(a) ड्रमलिन
(b) एस्कर
(c) सर्क
(d) मोरेन [ a ]
(NDA 2021)

Q 62. निम्नलिखित में से कौन-सी नदीय भू-आकृति नहीं है?
(a) सर्क
(b) महाखड्ड
(c) गुम्फित
(d) गभीर खड्ड [ a ]
(CDS 2020)

Q 63. कार्स्ट क्षेत्र में कन्दरा को विलयन छिद्र से सीधे मिलाने वाली लम्बवत या कुछ झुकी हुई नली को क्या कहा जाता है?
(a) लैपीज
(b) घोल रंध्र
(c) पोल्जे
(d) पोनोर [ d ]

Q 64. कार्स्ट प्रदेशों में डोलाइन की ऊपरी सतह के ध्वस्त हो जाने एवं ऊपरी भाग के खुल जाने से निर्मित छिद्र को क्या कहा जाता है?
(a) युवाला
(b) कार्स्ट खिड़की
(c) पोल्जे
(d) पोनोर [ b ]

Q 65. कार्स्ट प्रदेशों में कन्दरा की ऊपरी छत से जल के रिसकर नीचे गिरने पर उसके साथ घुले हुए पदार्थों के अधिक ताप एवं वाष्पीकरण अथा CO2 गैस के मुक्त होने के कारण छत से लटकने वाले स्तम्भ को किस नाम से जाना जाता है?
(a) स्टैक
(b) स्टैलेक्टाइट
(c) स्टैलेग्माइट
(d) कन्दरा स्तम्भ [ b ]

Q 66. घोल रंध्रों (Sink-Holes) के विस्तृत स्वरूप को किस नाम से जाना जाता है?
(a) डोलाइन
(b) युवाला
(c) जामा
(d) पोलिये [ a ]

Q 67. निम्नलिखित में से कौन कार्स्ट स्थलाकृति के अन्तर्गत नहीं आता है?
(a) कैरेन
(b) अंधी घाटी
(c) युवाला
(d) कैटल हाल [ d ]

Q 68. निम्नलिखित में से कौन कार्स्ट स्थलाकृतियों से संबंधित नहीं है?
(a) लैपीज
(b) स्टैलैक्टाइट
(c) एस्कर
(d) डोलाइन [ c ]

भूगोल के प्रश्न उत्तर

Q 69. निम्नलिखित में से कौन घुली हुई चट्टानों के निक्षेपित होने से बना है?
(a) युवाला
(b) डोलाइन
(c) लैपीज
(d) स्टैलेग्माइट [ d ]

Q 70. युवाला कहाँ मिलते हैं?
(a) शुष्क प्रदेशों में
(b) नदी मार्ग में
(c) चूना पत्थर प्रदेश में
(d) सर्वत्र [ c ]

यह भी पढ़ें

1. भूकंप से संबंधित प्रश्न

2. पर्वत से संबंधित प्रश्न उत्तर

3. चट्टानों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

4. अक्षांश और देशांतर प्रश्न उत्तर

5. महात्मा गांधी के महत्वपूर्ण 100 प्रश्न

Q 71. स्टैलेक्टाइट तथा स्टैलेग्माइट के एक-दूसरे से मिल जाने से जो स्थलाकृति बनती है उसे क्या कहते हैं?
(a) कन्दरा स्तम्भ
(b) पोल्जे
(c) पोनोर
(d) डोलाइन [ a ]

Q 72. अंधी घाटियाँ पायी जाती हैं—
(a) कार्स्ट प्रदेश में
(b) शुष्क प्रदेश में
(c) हिमानीकृत प्रदेश में
(d) टुंड्रा प्रदेश में [ a ]
(UPPCS 2013)

Q 73. स्टैलेक्टाइट, स्टैलेग्माइट और स्तम्भ (Pillars) किसके भूआकृतिक निक्षेपण हैं?
(a) बहते हुए पानी के
(b) पवन के
(c) ग्लेशियर के
(d) भूमिगत जल के [ d ]
(NDA 2019)

Q 74. चूने के पाषाणीय लटकते स्तम्भ को क्या कहते हैं?
(a) आश्चुताश्म
(b) निश्चुताश्म
(c) कन्दरा स्तम्भ
(d) नूनाटक [ a ]

Q 75. निम्नलिखित में से किसको ”आकाशी स्तम्भ” कहा जाता है?
(a) स्टैलेग्टाइट
(b) स्टैलैग्माइट
(c) कन्दरा स्तम्भ
(d) नूनाटक [ a ]

Q 76. अँग्रेजी का ”गीजर” (Geyser) शब्द आइसलैंड के किस शब्द से निकला है?
(a) गसर
(b) गेसिर
(c) गासूर
(d) गेसोर [ b ]

Download GK PDF

Q 77. ”गेसिर” किस द्वीप का महान गीजर है?
(a) न्यूजीलैंड
(b) मेडागास्कर
(c) आइसलैंड
(d) होकाइडो [ c ]

भारत का भूगोल प्रश्न उत्तर

Q 78. ”येलोस्टोन पार्क” जहाँ लगभग 100 गीजर और 4000 गर्म जल के झरने हैं, निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है?
(a) न्यूजीलैंड
(b) सं. रा. अ.
(c) आइसलैंड
(d) ऑस्ट्रेलिया [ b ]

Q 79. ”ओल्ड फेथफुल” गीजर किस देश में स्थित है?
(a) न्यूजीलैंड
(b) आइसलैंड
(c) सं. रा. अ.
(d) ऑस्ट्रेलिया [ c ]

Q 80. बाब-अल-मण्डब जलसंधि निम्नलिखित में से किन दो सागरों को जोड़ती है?
(a) लाल सागर एवं ओमान की खाड़ी
(b) फारस की खाड़ी एवं ओमान की खाड़ी
(c) लाल सागर एवं अदन की खाड़ी
(d) ओमान की खाड़ी एवं अदन की खाड़ी
[ c ]

 

Geography Question Answer in Hindi | भारत का भूगोल प्रश्न उत्तर

 

Q 81. हार्मुज जलसंधि निम्नलिखित में से किन दो खाड़ियों को आपस में जोड़ती है?
(a) फारस की खाड़ी तथा ओमान की खाड़ी
(b) ओमान की खाड़ी तथा मसीरा की खाड़ी
(c) मसीरा की खाड़ी तथा अदन की खाड़ी
(a) अदन की खाड़ी तथा ओमान की खाड़ी
[ a ]

Q 82. जिब्राल्टर जलसंधि किन दो देशों को एक-दूसरे से अलग करती है?
(a) स्पेन एवं अल्जीरिया
(b) स्पेन एवं मोरक्को
(c) पुर्तगाल एवं अल्जीरिया
(d) पुर्तगाल एवं मोरक्को [ b ]

Q 83. इंग्लिश चैनल स्थित है—
(a) इंग्लैंड एवं फ्रांस के बीच
(b) इंग्लैंड एवं जर्मनी के बीच
(c) इंग्लैंड एवं बेल्जियम के बीच
(d) इंग्लैंड एवं हालैंड के बीच [ a ]

Q 84. कौन-सा जलाशय अण्डमान और निकोबार द्वीप समूहों को अलग करता है?
(a) टेन डिग्री चैनल
(b) इलेवन डिग्री चैनल
(c) अण्डमान समुद्र
(d) बंगाल की खाड़ी [ a ]
(SSC 2012)

Q 85. पाक स्ट्रेट किनके बीच स्थित है?
(a) बंगाल की खाड़ी और मन्नार की खाड़ी
(b) अण्डमान और निकोबार द्वीप समूह
(c) रण ऑफ कच्छ और गल्फ ऑफ खम्भात
(d) लक्षद्वीप और मालदीव [ a ]
(SSC 2011)

Q 86. निम्नलिखित जलडमरूमध्यों में से किस एक में से निकाली गई सुरंग यूनाइटेड किंगडम और फ्रांस को जोड़ती है?
(a) डेविस जलडमरूमध्य
(b) डेनमार्क जलडमरूमध्य
(c) डोवर जलडमरूमध्य
(d) जिब्राल्टर जलडमरूमध्य [ c ]
(UPSC 2007)

Q 87. निम्नलिखित में से कौन-सी जलसंधि अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा के समानान्तर स्थित है?
(a) पनामा जलसंधि
(b) स्वेज जलसंधि
(c) डोवर जलसंधि
(d) बेरिंग जलसंधि [ d ]

भारत का भूगोल प्रश्न उत्तर | Geography GK Questions in Hindi PDF
भारत का भूगोल प्रश्न उत्तर | Geography GK Questions in Hindi PDF

Q 88. विश्व की सबसे चौड़ी जलसंधि निम्नलिखित में से कौन-सी है?
(a) डेविस जलसंधि
(b) बेरिंग जलसंधि
(c) जिब्राल्टर जलसंधि
(d) बास पोरस जलसंधि [ a ]

भारत का भूगोल प्रश्न उत्तर

Q 89. एशिया तथा उत्तरी अमेरिका किसके द्वारा पृथक होते हैं?
(a) कुक जलडमरूमध्य
(b) बॉस जलडमरूमध्य
(c) डोवर जलडमरूमध्य
(d) बेरिंग जलडमरूमध्य [ d ]
(SSC 2013)

Q 90. हार्मुज जलसंधि किन दो देशों को अलग करती है?
(a) बहरीन एवं कतर
(b) ईरान एवं ओमान
(c) ओमान एवं यू. ए. ई
(d) ईरान एवं यमन [ b ]

Q 91. कौन-सा जलडमरु आस्ट्रेलिया और तस्मानिया को पृथक करता है?
(a) बॉस जलडमरूमध्य
(b) पाक जलडमरूमध्य
(c) डोवर जलडमरूमध्य
(d) बेरिंग जलडमरूमध्य [ a ]
(SSC 2013)

Q 92. पाक जलसंधि किन दो देशों को अलग करती है?
(a) भारत एवं पाकिस्तान को
(b) भारत एवं म्यान्मार को
(c) भारत एवं श्रीलंका को
(d) पाकिस्तान एवं ईरान को [ c ]

Q 93. बेरिंग जलडमरूमध्य अलग करता है—
(a) आर्कटिक महासागर को प्रशान्त महासागर से
(b) अटलांटिक महासागर को हिन्द महासागर से
(c) प्रशान्त महासागर को हिन्द महासागर से
(d) अटलांटिक महासागर को प्रशान्त महासागर से [ a ]

Download GK PDF

Q 94. मलक्का जलसंधि किन दो सागरों को संयुक्त करती है?
(a) अण्डमान सागर तथा दक्षिणी चीन सागर
(b) जावा सागर तथा सेलीबीज सागर
(c) मारमारा सागर तथा एजियन सागर
(d) जावा सागर तथा जापान सागर [ a ]

Q 95. भूमध्य सागर एवं अटलांटिक महासागर को जोड़ने वाली जलसंधि है—
(a) डेविस जलसंधि
(b) जिब्राल्टर जलसंधि
(c) मेसिन्ना जलसंधि
(d) बोनीफैसियो जलसंधि [ b ]

Q 96. जाफना प्रायद्वीप तथा श्रीलंका की मुख्य भूमि को जोड़ने वाला पास है—
(a) डंकन पास
(b) एलीफेन्टा पास
(c) 10° चैनल
(d) अलबर्टा पास [ b ]

Q 97. जलडमरूमध्य कहलाता है—
(a) दो सागरों को मिलाने वाली संकरी जलधारा
(b) दो समुद्रों के बीच पतली संकरी भूमि पट्टी
(c) समुद्र एवं स्थल का मिलन स्थल
(d) इनमें से कोई नहीं [ a ]

Geography GK Questions in Hindi PDF | भौतिक भूगोल के प्रश्न उत्तर

 

Q 98. मेडागास्कर एवं अफ्रीकी मुख्य भूमि के बीच स्थित है—
(a) गिनी की खाड़ी
(b) जिब्राल्टर जलसंधि
(c) मौजाम्बिक चैनल
(d) बेरिंग जलसंधि [ c ]

Q 99. कौन-सी जल संयोजी यूरोप को अफ्रीका से पृथक करती है?
(a) बास पोरस
(b) जिब्राल्टर
(c) डोवर
(d) बेरिंग [ b ]
(UPPCS 1999)

Q 100. डोवर जलसंधि जोड़ती है—
(a) बाल्टिक सागर एवं बोथनिया की खाड़ी को
(b) विस्के की खाड़ी एवं इंग्लिश चैनल को
(c) इंग्लिश चैनल एवं उत्तरी सागर को
(d) सेल्टिक सागर एवं आइरिश सागर को
[ c ]
(UPPCS 2010)

Q 101. हिंद महासागर और लाल सागर को कौन सी जलसंधि जोड़ती है—
(a) बाब एल मनदेब
(b) सेरयूज
(c) बोस पोरस
(d) मलक्का [ a ]

भारत का भूगोल प्रश्न उत्तर

Q 102. सुंडा जलसंधि दो द्वीपों के बीच स्थित हैं उनमें से एक द्वीप जावा है दूसरा द्वीप कौन सा है—
(a) सुलावेसी
(b) बोर्नियो
(c) मालुकु
(d) सुमात्रा [ d ]

 

दोस्तों मैं आपसे उम्मीद करता हूं आपको हमारी आज की यह post विश्व भूगोल के प्रश्न उत्तर | भारत का भूगोल प्रश्नोत्तरी pdf | भूगोल के 300 प्रश्न | भारत का भूगोल प्रश्नोत्तरी PDF | भूगोल के प्रश्न उत्तर | भारत का भूगोल प्रश्न उत्तर पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट Geography questions with answers | bhugol ke question | भौतिक भूगोल के प्रश्न उत्तर | भूगोल वस्तुनिष्ठ प्रश्न PDF | मानव भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर पसंद आई हो तो इसे एक बार व्हाट्सएप पर और
अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कर दें. ताकि जो दोस्तों आपकी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके सहायता हो सके.
और अगर आप हमारी इस पोस्ट Geography Question Answer in Hindi | Geography GK Questions in Hindi PDF | भारत का भूगोल का सामान्य ज्ञान pdf | भारत का भूगोल gk से संबंधित कोई भी सुझाव या शिकायत करना चाहते हो तो जरूर कमेंट करें.
और दोस्तों 10 हजार GK की Q&A की PDF आप नीचे Download GK PDF बटन पर क्लिक करके जरूर डाउनलोड करें.

Download GK PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *