भारत का भूगोल प्रश्नोत्तरी PDF | Indian Geography Questions in Hindi

भारत का भूगोल प्रश्नोत्तरी PDF download, भारत का भूगोल प्रश्नोत्तरी PDF | Indian Geography Questions in Hindi
भारत का भूगोल प्रश्नोत्तरी PDF

भारत का भूगोल प्रश्नोत्तरी PDF | Indian Geography Questions in Hindi. नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी website all the best gk पर.

आज की इस post में हम बात करेंगे भारत का भूगोल प्रश्न उत्तर | भारत का भूगोल वस्तुनिष्ठ प्रश्न pdf | भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न | भूगोल के 300 प्रश्न के बारे में.
हम आप आज आपके लिए मानव भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | भारत का भूगोल प्रश्नोत्तरी PDF download | भारत का भूगोल का सामान्य ज्ञान pdf | Geography GK Questions in Hindi PDF लेकर आए हैं.
दोस्तों हमने आपके लिए 10000 objective Q&A की एक PDF तैयार की है, इस PDF में हमने नीचे दिए गए सभी टॉपिक को cover किया गया है—
1. भारतीय राजव्यवस्था
2. भारतीय इतिहास
3. भारत और विश्व का भूगोल
4. भारतीय अर्थशास्त्र
5. कला एवं संस्कृति
6. सामान्य विज्ञान और
7. कंप्यूटर

Download GK PDF

 

भारत का भूगोल प्रश्नोत्तरी PDF | Indian Geography Questions in Hindi

 

Q 1. वर्तमान में भारत के किस स्थान को ”सफेद पानी” के नाम से जाना जाता है?
(a) लेह
(b) लद्दाख
(c) कारगिल
(d) सियाचीन [ d ]

Q 2. हैदराबाद का जुड़वाँ नगर है—
(a) निजामाबाद
(b) सिकन्दराबाद
(c) आसिफाबाद
(d) आदिलाबाद [ b ]

Q 3. कोच्चि का जुड़वाँ नगर है—
(a) एर्नाकुलम
(b) अल्वाय
(c) अलेप्पी
(d) कोट्टायाम [ a ]

Q 4. लद्दाख राज्य का वह हिस्सा जिस पर चीन का अधिकार है, क्या कहलाता है?
(a) गिलगिट क्षेत्र
(b) छो-मोरारी क्षेत्र
(c) सियाचीन क्षेत्र
(d) अक्साई चीन [ d ]

Q 5. सियाचिन है—
(a) भारत और पाकिस्तान के बीच रेगिस्तान सीमांत क्षेत्र
(b) भारत और अफगानिस्तान के बीच सीमांत क्षेत्र
(c) भारत और म्यान्मार के बीच सीमांत क्षेत्र
(d) भारत और पाकिस्तान के बीच हिमनद सीमांत क्षेत्र [ d ]
(IB 2015)

Q 6. सियाचिन ग्लेशियर क्षेत्र के ऊपर किनके मध्य झगड़ा है?
(a) भारत और पाकिस्तान
(b) भारत और चीन
(c) भारत और नेपाल
(d) चीन और नेपाल [ a ]
(RRB 2003)

Q 7. सियाचिन ग्लेशियर भारत के किस राज्य/ केन्द्रशासित प्रदेश में है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) लद्दाख
(d) सिक्किम [ c ]

Q 8. निम्नलिखित में से भारत की सुदूर दक्षिण भौगोलिक इकाई कौन-सी है?
(a) कन्याकुमारी
(b) रामेश्वरम
(c) लक्षद्वीप
(d) निकोबार द्वीप समूह [ d ]
(RRB 2003)

Q 9. किस आधुनिक भारतीय राज्य में ”कोंकण”, ”मराठवाड़ा” और ”विदर्भ” के क्षेत्र स्थित हैं?
(a) कर्नाटक
(b) महाराष्ट्र
(c) मध्य प्रदेश
(d) गुजरात [ b ]
(RRB 2018)

Q 10. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से उन्हें पहचानिए जहाँ से कर्क रेखा गुजरती है और उन्हें पूर्व से पश्चिम के क्रम में लगाइए—
1. गुजरात 2. प. बंगाल 3. झारखण्ड 4. उत्तर प्रदेश 5. मध्य प्रदेश 6. बिहार 7. छत्तीसगढ़
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए—
(a) 2, 5, 7, 4, 1
(b) 2, 4, 7, 5, 1
(c) 3, 4, 6, 7, 5
(d) 3, 7, 4, 6, 2 [ b ]
(NDA 2011)

Also read

1. 10000 GK Question in Hindi PDF Download

2. विश्व भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF

3. एग्रीकल्चर के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF

4. विश्व की नदियों से संबंधित प्रश्न

5. विश्व के जलप्रपात से संबंधित प्रश्न

Q 11. पटकाई की पहाड़ियाँ भारत को किससे अलग करती है?
(a) चीन
(b) म्यान्मार
(c) पाकिस्तान
(d) बांग्लादेश [ b ]
(UPPCS 2015)

Q 12. राज्य समूह जिनसे मणिपुर की सीमाएँ लगी हुई हैं—
(a) मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा
(b) नगालैंड, मिजोरम और मेघालय
(c) नगालैंड, असम और मिजोरम
(d) नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा [ c ]
(SSC 2012)

Q 13. भारत और पाकिस्तान के बीच की सीमा का निर्धारण किसने किया?
(a) लॉर्ड माउण्टबेटन
(b) सर सिरिल जॉन रेडक्लिफ
(c) लॉरिस
(d) सर स्टेफोर्ड रेडक्लिफ [ b ]
(RRB 2002)

Download karo GK PDF

Q 14. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य की सीमाएं, उत्तर, दक्षिण और पश्चिम में बांग्लादेश की सीमाओं को स्पर्श करती हैं?
(a) त्रिपुरा
(b) मेघालय
(c) प. बंगाल
(d) असम [ a ]
(SSC 2020; UPPCS 2013)

Q 15. निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय राज्य बांग्लादेश के साथ अपनी सीमा साझा नहीं करता है?
(a) मेघालय
(b) त्रिपुरा
(c) असम
(d) मणिपुर [ d ]
(SSC 2020)

 

Geography GK Questions in Hindi PDF | भूगोल वस्तुनिष्ठ प्रश्न PDF

 

Q 16. पाकिस्तान की सीमाओं से लगे भारतीय राज्य कौन-कौन से हैं?
(a) गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू व कश्मीर
(b) गुजरात, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान
(c) जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब
(d) जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान [ b ]
(RRB 2003)

Q 17. अरब सागर में स्थित भारतीय द्वीपों की सर्वाधिक महत्वपूर्ण विशिष्टता क्या है?
(a) वे आकार में काफी छोटे हैं।
(b) वे सभी प्रवाल उद्गम के हैं
(d) वे मुख्य भूमि के विस्तारित क्षेत्र हैं
(c) वहाँ अति शुष्क जलवायु है [ b ]
(RRB 2003)

Q 18. भारत का पूरबतम स्थान निम्नलिखित में से किस राज्य में अवस्थित है?
(a) मिजोरम
(b) मेघालय
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) नगालैंड [ c ]
(UPPCS 2015)

Q 19. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) भारत का दक्षिणी बिन्दु पिगमेलियन प्वाइण्ट है
(b) भारत की कुल समुद्री सीमा का लम्बाई 7516.5 किमी है
(c) पाक जलसन्धि भारत और पाकिस्तान के बीच स्थित है
(d) भारत का दक्षिणतम बिन्दु 6 ° 4 ‘ उत्तरी अक्षांश पर स्थित है [ c ]

Q 20. निम्नलिखित देशांतरों में से कौन-सी रेखा भारत की प्रामाणिक याम्योत्तर रेखा है?
(a) 87° 30’E
(b) 84° 30’E
(c) 82° 30’E
(d) 85° 30’E [ c ]
(BSSC 2016)

Q 21. भारत अवस्थित है—
(a) अक्षांश 8°4′ द. से 37° 6′ उ तथा देशांश 68°7′ प. से 97°25′ पू. के मध्य
(b) अक्षांश 8°4′ उ. से 37°6′ द. तथा देशांश 68°7′ पू. से 97°25′ प. के मध्य
(c) अक्षांश 8°4′ उ. से 37°6′ उ. तथा देशांश 68°07′ पू. से 97°25′ पू. के मध्य
(d) अक्षांश 8°4′ द. से 37°6′ द. तथा देशांश 68°7′ प. से 97°25′ प. के मध्य [ c ]
(BPSC 2004)

Q 22. भारत किस गोलार्द्ध में स्थित है?
(a) उत्तरी और पूर्वी
(b) दक्षिणी और पूर्वी
(c) उत्तरी और पश्चिमी
(d) उत्तरी और दक्षिणी [ a ]
(SSC 2003)

Q 23. निम्नलिखित में से वह राज्य क्षेत्र कौन-सा है जिसकी सीमा मिजोरम से नहीं लगी हुई है?
(a) नगालैंड
(b) म्यान्मार
(c) असम
(d) त्रिपुरा [ a ]
(SSC 2004)

Q 24. निम्नलिखित में से वह क्षेत्र कौन-सा है जिसकी सीमा अरुणाचल प्रदेश से नहीं लगती है?
(a) असम
(b) नगालैंड
(c) भूटान
(d) मणिपुर [ d ]
(SSC 2004)

Q 25. निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा से राजस्थान सटा हुआ नहीं है?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) हरियाणा
(d) उ. प्र. [ b ]
(RRB 2003)

Q 26. निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा मध्य प्रदेश की सीमा के साथ नहीं मिलती है?
(a) ओडिशा
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) उत्तर प्रदेश [ a ]
(SSC 2020)

Q 27. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य पहले नेफा (NEFA) के नाम से जाना जाता था?
(a) नगालैंड
(b) मणिपुर
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) असम [ c ]
(RRB 2002)

Download karo GK PDF

Q 28. पोर्ट ब्लेयर स्थित है—
(a) उत्तरी अंडमान
(b) दक्षिणी अंडमान
(c) मध्य अंडमान
(d) छोटा अंडमान [ b ]
(RRB 2003)

Q 29. कौन-सा भारतीय द्वीप बंगाल की खाड़ी में स्थित है?
(a) दीव
(b) लक्षद्वीप
(c) दमन
(d) अंडमान और निकोबार द्वी. स. [ d ]
(SSC 2019)

Q 30. इन्दिरा प्वाइण्ट किसकी दक्षिणी नोक है?
(a) अंडमान और निकोबार द्वी. स.
(b) धनुष्कोडी
(c) मालदीव
(d) लक्षद्वीप [ a ]
(SSC 2013)

 

Bharat ka bhugol ke question | भारत का भूगोल का सामान्य ज्ञान pdf

 

Q 31. राम सेतु निम्नलिखित में से कहाँ पर स्थित है?
(a) जिब्राल्टर जलडमरुमध्य
(b) कील नहर
(c) बेरिंग जलडमरुमध्य
(d) पाक जलडमरुमध्य [ d ]
(RRB 2018)

Q 32. भारत की सबसे बड़ी सुरंग जवाहार सुरंग किस राज्य/ केन्द्रशासित प्रदेश में अवस्थित है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) पश्चिम बंगाल
(d) जम्मू और कश्मीर [ d ]

Q 33. ओडिशा में ए. पी. जे. अब्दुल कलाम के नाम पर किस द्वीप का नाम रखा गया है?
(a) अंडमान
(b) दीव
(c) लक्षद्वीप
(d) व्हीलर द्वीप [ d ]
(RRB 2018)

Q 34. पश्चिमी घाट है—
(a) पर्वत
(b) पठार
(c) पठारों की ढलान
(d) पहाड़ियाँ [ c ]
(UPPCS 2015)

Q 35. विश्व में सबसे बड़ा नदी द्वीप माजुली………. में स्थित है।
(a) असम
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) नगालैंड [ a ]
(SSC 2019)

भारत का भूगोल प्रश्नोत्तरी PDF | Indian Geography Questions in Hindi
भारत का भूगोल प्रश्नोत्तरी PDF

Q 36. शिवसमुद्रम किस नदी द्वारा बनाया गया द्वीप है?
(a) गंगा
(b) गोदावरी
(c) कृष्णा
(d) कावेरी [ d ]
(SSC 2010)

Q 37. भारतीय मानक समय का याम्योत्तर नहीं गुजरती है—
(a) आन्ध्र प्रदेश से
(b) छत्तीसगढ़ से
(c) महाराष्ट्र से
(d) उत्तर प्रदेश से [ c ]
(UPPCS 2010)

Q 38. भारतीय मानक समय की गणना …….के क्लॉक टावर से की जाती है।
(a) हमीरपुर
(b) रामपुर
(c) मिर्जापुर
(d) संबलपुर [ c ]
(SSC 2019)

Q 39. प्रायद्वीपीय पठार का सबसे दक्षिणी बिन्दु निम्नलिखित में से किस पहाड़ी से चिन्हित है?
(a) वेलीकोंडा
(b) गिरनार
(c) नीलगिरि
(d) एनाकोंडा [ c ]
(SSC 2019)

Q 40. तमिलनाडु व आन्ध्र प्रदेश के तट का नाम है—
(a) कोरोमण्डल
(b) मालाबार
(c) उत्तरी सरकार
(d) कोंकण [ a ]
(RAS/RTS 2010)

Also read

1. चक्रवात और प्रतिचक्रवात के प्रश्न

2. महासागर से संबंधित प्रश्न उत्तर

3. वायुमंडल से संबंधित प्रश्न उत्तर

4. भूकंप से संबंधित प्रश्न

5. पर्वत से संबंधित प्रश्न उत्तर

Q 41. भारत प्रमुखतः एक उष्णकटिबंधीय देश कहलाता है, निम्नलिखित के कारण—
(a) अक्षांशीय विस्तार
(b) देशान्तरीय विस्तार
(c) क्षेत्रीय आकार
(d) उष्णकटिबंधीय मानसूनी जलवायु [ a ]
(MPPSC 2009)

Q 42. भारत वर्ष आकार में विश्व का—
(a) पाँचवाँ सबसे बड़ा देश है
(b) छठा सबसे बड़ा देश है
(c) सातवाँ सबसे बड़ा देश है
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं [ c ]
(MPPSC 2010)

Q 43. भारत के लिए समुद्र मार्ग की खोज का श्रेय जाता है—
(a) फ्रांसीसियों को
(b) डचों को
(c) पुर्तगालियों को
(d) अंग्रेजों को [ c ]
(SSC 2010)

Download karo GK PDF

Q 44. पूर्वी तटीय मैदान का एक अन्य नाम है—
(a) कोंकण तटीय मैदान
(b) मालाबार तटीय मैदान
(c) कोरोमण्डल तटीय मैदान
(d) गुजरात मैदान [ c ]
(SSC 2011)

Q 45. भारत के भौगोलिक मानचित्र कौन तैयार करता है?
(a) भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण
(b) भारतीय भौगोलिक सर्वेक्षण
(c) रक्षा मंत्रालय
(d) भारतीय सर्वेक्षण [ d ]
(SSC 2011)

 

geography questions in hindi | भारत का भूगोल प्रश्नोत्तरी PDF

 

Q 46. भारत का अपने पड़ोसी देशों के मध्य अंतर्राष्ट्रीय सीमा के विस्तार का आरोही क्रम है—
(a) चीन, बांग्लादेश, पाकिस्तान, नेपाल
(b) नेपाल, पाकिस्तान, चीन, बांग्लादेश
(c) नेपाल, पाकिस्तान, बांग्लादेश, चीन
(d) पाकिस्तान, नेपाल, चीन, बांग्लादेश [ b ] (MPPSC 2019)

Q 47. 8° चैनल निम्नलिखित में से किसको पृथक करता है?
(a) भारत को श्रीलंका से
(b) लक्षद्वीप को मालदीव से
(c) अंडमान को निकोबार से
(d) इन्दिरा प्वॉइण्ट को इण्डोनेशिया से [ b ]
(CDS 2018)

Q 48. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य नेपाल के साथ अपनी सीमा साझा नहीं करता है?
(a) बिहार
(b) उ. प्र.
(c) प. बंगाल
(d) असम [ d ]
(SSC 2020)

Q 49. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य की कोई अंतर्राष्ट्रीय सीमा नहीं है?
(a) बिहार
(b) छत्तीसगढ़
(c) उत्तराखंड
(d) मेघालय [ b ]
(CDS 2019)

Q 50. भारत का सुदूर पूर्वी बिंदु है—
(a) वोखा
(b) मोकोकचंग
(c) दाउलचारा
(d) किबिथु [ d ]
(SSC 2019)

Q 51. भारत के किस भाग में बैरन ज्वालामुखी द्वीप स्थित है?
(a) अंडमान द्वीप समूह
(b) निकोबार द्वीप समूह
(c) लक्षद्वीप
(d) इनमें कोई नहीं [ a ]
(UPPCS 2013)

Q 52. दिसंबर 2018 में हैवलॉक द्वीप का नया नाम ……… किया गया।
(a) शहीद द्वीप
(b) नेताजी सुभाष बोस द्वीप
(c) स्वराज द्वीप
(d) वीर सावरकर द्वीप [ c ]
(SSC 2019)

Q 53. निम्नलिखित में से कौन-से भारतीय राज्य में प्रातःकाल में सूर्य की किरणें सबसे पहले पड़ती है?
(a) त्रिपुरा
(b) मेघालय
(c) सिक्किम
(d) अरुणाचल प्र. [ d ]
(SSC 2015, 2019)

Q 54. क्षेत्रफल के क्रम में भारत के तीन बड़े राज्य हैं—
(a) राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र
(c) महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान [ a ]
(BPSC 2008)

Q 55. कौन सा राज्य उत्तरी-पूर्वी राज्य की ”सात बहनों” का भाग नहीं है?
(a) मेघालय
(b) पश्चिम बंगाल
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) त्रिपुरा [ b ]
(RAS/ RTS 2008)

Q 56. भारत का सबसे अधिक विस्तृत भू-आकृतिक प्रदेश है—
(a) उत्तरी मैदान
(b) उत्तरी पर्वत
(c) तटीय मैदान
(d) दक्षिण का पठार [ d ]
(RAS/ RTS 2013)

Q 57. भारत के किस राज्य की सीमा नेपाल, भूटान और चीन तीन देशों से मिलती है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) मेघालय
(c) पश्चिम बंगाल
(d) सिक्किम [ d ]
(MPPSC 2015)

Download karo GK PDF

Q 58. कौन-सा महत्वपूर्ण अक्षांश भारत को दो लगभग बराबर भागों में विभाजित करता है?
(a) 23°30′ दक्षिण
(b) 23°30′ उत्तर
(c) 0°
(d) 33° 30′ उत्तर [ b ]
(MPPSC 2008)

Q 59. भारत का सुदूर पश्चिम का बिन्दु है—
(a) 23°7′ पश्चिम, गुजरात में
(b) 68°7′ पश्चिम, राजस्थान में
(c) 68°7′ पूर्व, गुजरात में
(d) 68°7′ पूर्व, राजस्थान में [ c ]
(MPPSC 2008)

Q 60. अरावली एवं विन्ध्य शृंखलाओं के मध्य कौन-सा पठार स्थित है?
(a) मालवा का पठार
(b) छोटानागपुर का पठार
(c) दक्कन का पठार
(d) प्रायद्वीपीय पठार [ a ]
(MPPSC 2008)

 

Indian Geography Questions in Hindi | भारत का भूगोल GK

 

Q 61. भारत के पश्चिमी बिंदु का नाम बताइए—
(a) अमरेली
(b) दाहोद
(c) भरूच
(d) गुहार मोता [ d ]
(SSC 2019)

Q 62. आन्ध्र प्रदेश की नई राजधानी है—
(a) अमरावती
(b) सिकंदराबाद
(c) हैदराबाद
(d) तिरुपति [ a ]
(RRB 2018)

Q 63. उत्तर भारत में उप हिमालय क्षेत्र के सहारे फैले समतल मैदान को क्या कहा जाता है?
(a) तराई
(b) दून
(c) खादर
(d) भावर [ d ]
(UPPCS 2007)

Q 64. कोरी निवेशिका (Kori creek) जिस पर स्थित है वह है—
(a) कच्छ की खाड़ी
(b) खम्भात की खाड़ी
(c) कच्छ का लिटिल रन
(d) कच्छ का रन [ c ]
(UPPCS 2008)

Q 65. भारत में कितने राज्यों/ संघ राज्य क्षेत्रों की दो से अधिक अंतर्राष्ट्रीय सीमाएँ हैं?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4 [ d ]
(CDS 2020)

Q 66. पटकई वुम पहाड़ियाँ भारत के किस भाग में स्थित है?
(a) भारत के उत्तरी भाग
(b) भारत के पश्चिमी भाग
(c) भारत के दक्षिणी भाग
(d) भारत के पूर्वी भाग [ d ]
(SSC 2020)

Q 67. पणजी किस राज्य की राजधानी है?
(a) दादर नगर हवेली
(b) अंडमान निकोबार द्वीप समूह
(c) लक्षद्वीप
(d) गोवा [ d ]
(BSSC 2018)

Q 68. बुग्याल हिमालय की ढलानों में ऊँचाई वाले घास के मैदान और चारागाह हैं। यह अधिकत्तर किस राज्य में पाए जाते हैं?
(a) तमिलनाडु
(b) असम
(c) सिक्किम
(d) उत्तराखंड [ d ]
(SSC 2019)

Q 69. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का ”जुडवां शहर” नहीं है?
(a) अहमदाबाद और गाँधीनगर
(b) हुबली और धारवाड़
(c) त्रिशुर और तिरूवल्ला
(d) कटक और भुवनेश्वर [ c ]
(SSC 2020)

Q 70. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में प्रवाल भित्ति नहीं पाई जाती है?
(a) लक्षद्वीप
(b) कच्छ की खाड़ी
(c) बंगाल की खाड़ी
(d) कैम्बे की खाड़ी [ d ]
(CDS 2019)

Q 71. लाखों वर्ष पहले, भारतीय उपमहाद्वीप मुख्य भूमि से अलग हो गया था, इसे किस महासागर के नाम से जाना जाता है?
(a) एजीना
(b) प्रोमिथियस
(c) टाइफॉन
(d) टेथिज [ d ]
(SSC 2020)

Q 72. कर्क रेखा….के सिवाय निम्नलिखित सभी राज्यों से होकर गुजरती है।
(a) गुजरात
(b) मध्य प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) मिजोरम [ c ]
(SSC 2020)

Q 73. पूर्व में भारत की सीमा किन-किन देशों से लगती है?
(a) पाकिस्तान और अफगानिस्तान
(b) चीन, नेपाल और भूटान
(c) भूटान और अफगानिस्तान
(d) म्यांमार और बांग्लादेश [ d ]
(SSC 2020)

Download karo GK PDF

Q 74. गुजरात की सीमा किस पड़ोसी देश के साथ लगती है?
(a) पाकिस्तान
(b) बांग्लादेश
(c) भूटान
(d) नेपाल [ a ]
(SSC 2020)

Q 75. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय राज्य, दो अथवा अधिक देशों के साथ अन्तर्राष्ट्रीय सीमा को साझा नहीं करता है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) असम
(c) मिजोरम
(d) त्रिपुरा [ d ]
(NDA 2020)

 

भारत का भूगोल प्रश्नोत्तरी PDF download | भारत का भूगोल हिंदी PDF

 

Q 76. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का दूसरा सबसे बड़ा राज्य निम्न में से कौन-सा है?
(a) कर्नाटक
(b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश [ c ]
(SSC 2020)

Q 77. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का एक संघ राज्यक्षेत्र भौगोलिक क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा है?
(a) चण्डीगढ़
(b) पुदुचेरी
(c) दा. न. ह. तथा दमन और दीव
(d) लक्षद्वीप [ d ]
(CDS 2020)

Q 78. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भारत का प्रवाल द्वीपसमूह है?
(a) अण्डमान
(b) निकोबार
(c) मिनिकॉय
(d) लक्षद्वीप [ d ]
(NDA/ NA 2014)

Q 79. भारत के राज्यों का निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सबसे पूर्वी और सबसे पश्चिमी राज्य को इंगित करता है?
(a) असम और राजस्थान
(b) अरुणाचल प्रदेश और राजस्थान
(c) असम और गुजरात
(d) अरुणाचल प्रदेश और गुजरात [ d ]
(UPSC 2015)

Q 80. भारत के पश्चिमी तटीय मैदान के उत्तरी भाग को जिस अन्य नाम से भी जाना जाता है, वह है—
(a) कर्नाटक तट
(b) मालाबार
(c) कोंकण
(d) कोरोमंडल [ c ]
(UPPCS 2016)

दोस्तों मैं आपसे उम्मीद करता हूं आपको हमारी आज की यह post भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न | भूगोल के 300 प्रश्न | भारत का भूगोल हिंदी PDF | भारत का भूगोल वस्तुनिष्ठ प्रश्न | भारत का भूगोल प्रश्नोत्तरी PDF पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट Indian Geography Questions in Hindi | भूगोल वस्तुनिष्ठ प्रश्न PDF | भारत का भूगोल GK | मानव भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर पसंद आई हो तो इसे एक बार व्हाट्सएप पर और
और अगर आप हमारी इस पोस्ट geography questions in hindi | Bharat ka bhugol ke question | भारत का भूगोल प्रश्नोत्तरी PDF download से संबंधित कोई भी सुझाव या शिकायत करना चाहते हो तो जरूर कमेंट करें.
और दोस्तों 10 हजार GK की Q&A की PDF आप नीचे Download GK PDF बटन पर Click करके जरूर Download करें.

Download karo GK PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *