भारत की नदियों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | nadiyon se sambandhit prashn

भारत की नदियों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | nadiyon se sambandhit prashn
भारत की नदियों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | nadiyon se sambandhit prashn

भारत की नदियों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | nadiyon se sambandhit prashn. नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी website all the best gk पर तहे दिल से.
आज की इस post में हम बात करेंगे नदी से संबंधित प्रश्न PDF | गंगा नदी पर प्रश्न उत्तर | राजस्थान की नदियों से संबंधित प्रश्न | भारत की नदियों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में.
हम आप आज आपके लिए nadiyon se sambandhit prashn | bharat ki nadiyon se sambandhit question | nadiyon se sambandhit question | भारत की नदियाँ प्रश्न, भारत की प्रमुख नदियाँ PDF लेकर आए हैं.
दोस्तों हमने आपके लिए 10000 objective Q&A की एक PDF तैयार की है, इस PDF में हमने नीचे दिए गए सभी Topics को cover किया गया है—
1. भारतीय राजव्यवस्था
2. भारतीय इतिहास
3. भारत और विश्व का भूगोल
4. भारतीय अर्थशास्त्र
5. कला एवं संस्कृति
6. सामान्य विज्ञान और
7. कंप्यूटर

Download GK PDF

 

भारत की नदियों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | nadiyon se sambandhit prashn

 

Q 1. वे दो प्रमुख नदियां कौन-सी है जो अमरकंटक पठार से निकलती है परन्तु वे अलग-अलग दिशाओं में बहती है?
(a) चम्बल और येतवा
(b) चम्बल और सोन
(c) नर्मदा और सोन
(d) नर्मदा और बेतवा [ c ]

Q 2. तवा किसकी सहायक नदी है?
(a) नर्मदा
(b) तापी
(c) महानदी
(d) गोदावरी [ a ]

Q 3. निम्नलिखित में से कौन सी नदी प्रारम्भ में अरुण नदी के नाम से जानी जाती है?
(a) सोन
(b) कोसी
(c) चम्बल
(d) यमुना [ b ]

Q 4. निम्नलिखित में से किस नदी को ”ओडिशा का शोक” कहा जाता है?
(a) महानदी
(b) ब्राह्मणी
(c) वैतरणी
(d) दामोदर [ a ]

Q 5. इन्दौर के समीप स्थित जनापाव पहाड़ी स्रोत है—
(a) तापी नदी का
(b) चम्बल नदी का
(c) माही नदी का
(d) महानदी का [ b ]
(UPPCS 2013)

Q 6. भारत की लवण नदी के नाम से जानी जाती है—
(a) माही
(b) लूनी
(c) बनास
(d) साबरमती [ b ]

Q 7. कौन-सी नदी भेड़ाघाट के समीप कपिलधारा जलप्रपात का निर्माण करती है?
(a) नर्मदा
(b) तापी
(c) गोकक
(d) शरावती [ a ]

Q 8. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी ज्वारनदमुख का निर्माण करती है?
(a) राप्ती
(b) महानदी
(c) नर्मदा
(d) स्वर्णरेखा [ c ]

Q 9. प्रायद्वीपीय भारत की निम्न नदियों में से कौन शेष तीन से विशिष्ट रूप से भिन्न है?
(a) नर्मदा
(b) कावेरी
(c) कृष्णा
(d) गोदावरी [ a ]

Also read

1. भारत का भूगोल प्रश्नोत्तरी PDF

2. भारत के पर्वत से संबंधित प्रश्न उत्तर

3. भारत आकार और स्थिति प्रश्न उत्तर PDF

4. 10000 GK Question in Hindi PDF Download

5. विश्व भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF

Q 10. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी एश्चुअरी नहीं बनाती है?
(a) नर्मदा
(b) तापी
(c) माण्डवी
(d) महानदी [ d ]

Q 11. भारत की निम्न नदियों में से कौन-सी डेल्टा नहीं बनाती है?
(a) गंगा
(b) गोदावरी
(c) महानदी
(d) ताप्ती [ d ]
(SSC 2011)

river related questions pdf

Q 12. क्षिप्रा नदी निम्नलिखित में से किसकी सहायक नदी है?
(a) गोदावरी
(b) चम्बल
(c) महानदी
(d) नर्मदा [ b ]

Q 13. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी अमरकंटक के पठार से नहीं निकलती है?
(a) गोदावरी
(b) नर्मदा
(c) तवा
(d) सोन [ a ]

Download GK PDF

Q 14. महानदी, नर्मदा तथा सोन नदियाँ कहाँ से निकलती है?
(a) रामगढ़ गुम्बद से
(b) पंचमढ़ी पहाड़ी से
(c) ग्वाल पहाड़ी से
(d) अमरकंटक पहाड़ी से [ d ]

Q 15. निम्नलिखित नदी युग्मों में से कौन ज्यारनदमुख का निर्माण करती है?
(a) नर्मदा एवं तापी
(b) गंगा एवं ब्रह्मपुत्र
(c) कृष्णा एवं कावेरी
(d) कृष्णा एवं गोदावरी [ a ]

Q 16. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी भ्रंश घाटी से होकर बहती है?
(a) चम्बल
(b) नर्मदा
(c) कावेरी
(d) गोदावरी [ b ]
(UPPCS 2013)

Q 17. निम्नलिखित में से किस नदी के मुहाने पर डेल्टा नहीं बनता है?
(a) कावेरी
(b) महानदी
(c) गोदावरी
(d) तापी [ d ]
(RRB 2005)

Q 18. दक्षिण भारत के पठारी प्रदेश को कौन-सी नदी दो भागों में विभाजित करती है?
(a) तापी
(b) नर्मदा
(c) माही
(d) साबरमती [ b ]

Q 19. दक्षिण भारत की नदियों में सबसे लम्बी नदी है—
(a) गोदावरी
(b) कृष्णा
(c) कावेरी
(d) नर्मदा [ a ]
(RRB 2005)

Q 20. निम्नलिखित में से किस नदी को ”वृद्ध गंगा” के नाम से जाना जाता है?
(a) गोदावरी
(b) महानदी
(c) कृष्णा
(d) कावेरी [ a ]

 

river related questions pdf | nadiyon se sambandhit question

 

Q 21. गोदावरी नदी का उद्गम स्थल है—
(a) मुल्ताई नगर
(b) त्र्यंबक गाँव
(c) ब्रह्मगिरि पहाड़ी
(d) जनापाव पहाड़ी [ b ]

Q 22. हिमालय पार की नदियाँ हैं—
(a) सतलज, सिन्धु, गंगा
(b) ब्रह्मपुत्र, सिन्धु, सतलज
(c) ब्रह्मपुत्र, सिन्धु, गंगा
(d) ब्रह्मपुत्र, सतलज, गंगा [ b ]

Q 23. निम्नलिखित में से नदियों की लम्बाई का सही अवरोही क्रम कौन-सा है?
(a) ब्रह्मपुत्र-गंगा-गोदावरी-नर्मदा
(b) गंगा-गोदावरी ब्रह्मपुत्र नर्मदा
(c) ब्रह्मपुत्र नर्मदा-गोदावरी-गंगा
(d) गंगा-ब्रह्मपुत्र गोदावरी नर्मदा [ a ]

Q 24. भारत की सबसे लंबी नदी कौन-सी है?
(a) कावेरी
(b) गंगा
(c) गोदावरी
(d) ब्रह्मपुत्र [ b ]
(SSC 2019)

Q 25. किस नदी की सहायक नदी बांग्लादेश में ”पद्मा” के नाम से जानी जाती है?
(a) झेलम
(b) गंगा
(c) ब्रह्मपुत्र
(d) सिंधु [ b ]
(SSC 2019)

Q 26. गंगा एवं ब्रह्मपुत्र की संयुक्त जलधारा किस नाम से जानी जाती है?
(a) पद्मा
(b) जमुना
(c) मेघना
(d) सांगपो [ c ]

Q 27. भारत की सबसे अधिक नौगम्य दो नदियाँ हैं—
(a) कावेरी और गोदावरी
(b) गंगा और ब्रह्मपुत्र
(c) गंगा और सिन्धु
(d) ब्रह्मपुत्र और यमुना [ b ]

Download GK PDF

Q 28. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी सीधे गंगा में आकर मिलती है?
(a) चंबल
(b) सोन
(c) बेतवा
(d) केन [ b ]
(CDS 2020)

Q 29. सुन्दर वन का डेल्टा कौन-सी नदी बनाती है?
(a) गंगा
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) गंगा-ब्रह्मपुत्र
(d) नर्मदा-तापी [ c ]

Q 30. गंगा और ब्रह्मपुत्र नदियों का उद्गम स्थान क्रमशः स्थित है?
(a) नेपाल तथा तिब्बत में
(b) तिब्बत तथा सिक्किम में
(c) उत्तर प्रदेश तथा तिब्बत में
(d) उत्तराखंड तथा तिब्बत में [ d ]

Q 31. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी का उद्गम भारत में नहीं है?
(a) कावेरी
(b) नर्मदा
(c) ब्रह्मपुत्र
(d) गंगा [ c ]

Q 32. तिब्बत में बहने वाली नदी सांगपो निम्नलिखित में से किससे होकर भारत में प्रवेश करती है?
(a) असम
(b) सिक्किम
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) मणिपुर [ c ]

river se related question in hindi

Q 33. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी नामचाबारवा में U- टर्न लेती है और भारत में प्रविष्ट होती है?
(a) गंगा
(b) तिस्ता
(c) बराक
(d) ब्रह्मपुत्र [ d ]
(CDS 2019)

Q 34. तिब्बत में मानसरोवर झील के पास किस नदी का उद्गम स्रोत स्थित है?
(a) सिन्धु
(b) सतलज
(c) ब्रह्मपुत्र
(d) इनमें से सभी [ d ]
(BPSC 1994)

Q 35. माजुली नदी द्वीप निम्नलिखित में से किस नदी में स्थित है?
(a) ब्रह्मपुत्र
(b) महानदी
(c) तोरसा
(d) तीस्ता [ a ]
(SSC 2020)

Q 36. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी दक्षिण से उत्तर की ओर प्रवाहित होती है?
(a) गोदावरी
(b) कावेरी
(c) कृष्णा
(d) बेतवा [ d ]

Q 37. किसे बिहार का दुःख (Sorrow of Bihar) कहा जाता है?
(a) नर्मदा
(b) महानदी
(c) चंबल
(d) कोसी [ d ]
(SSC 2019)

Q 38. निम्नलिखित में से कौन-सा एक नदी हिमालय पार नदी है?
(a) झेलम
(b) सतलज
(c) गंगा
(d) रावी [ b ]
(SSC 2012; UPPCS 2020)

Q 39. निम्नलिखित नदियों में से कौन एक ”विनाशक नदी” कहलाती है?
(a) नर्मदा
(b) तापी
(c) कोसी
(d) गंडक [ c ]

Q 40. निम्नलिखित में से कौन नदी ”बंगाल का शोक” कहलाती है?
(a) सोन
(b) गंडक
(c) हुगली
(d) दामोदर [ d ]

 

river se related question in hindi | नदी से संबंधित प्रश्न PDF

 

Q 41. निम्नलिखित नदियों में से कौन-सा अपने भ्रंश घाटी प्रवाह के लिए प्रसिद्ध है?
(a) चंबल
(b) दामोदर
(c) गंडक
(d) रामगंगा [ b ]
(UPPCS 2019)

Q 42. निम्नलिखित में वह नदी कौन-सी है जो एक विभ्रंश-घाटी (Rift Valley) से होकर बहती है?
(a) गोदावरी
(b) नर्मदा
(c) कृष्णा
(d) महानदी [ b ]
(SSC 2003)

Q 43. निम्नलिखित में से कौन भारत की सबसे बड़ी प्रायद्वीपीय नदी है?
(a) गोदावरी
(b) नर्मदा
(c) कृष्णा
(d) महानदी [ a ]
(SSC 2019)

Download GK PDF

Q 44. निम्न में से वह नदी कौन-सी है जिसका उद्गम भारतीय राज्य क्षेत्र में नहीं है?
(a) गोदावरी
(b) झेलम
(c) रावी
(d) घाघरा [ d ]
(SSC 2004)

Q 45. निम्नलिखित में से वह नदी कौन-सी है जिसका उद्गम भारतीय क्षेत्र में नहीं है?
(a) महानदी
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) रावी
(d) चिनाब [ b ]
(SSC 2004)

Q 46. निम्नलिखित नदियों में से किसका उद्गम भारत में नहीं है?
(a) सतलज
(b) रावी
(c) चेनाब
(d) व्यास [ a ]
(BSSC 2016)

भारत की नदियों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | nadiyon se sambandhit prashn
भारत की नदियों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Q 47. निम्नलिखित में नर्मदा नदी के सम्बन्ध में सभी सही है, सिवाय—
(a) यह अमरकंटक के निकट से निकली है
(b) इसके किनारे प्रसिद्ध महाकालेश्वर मन्दिर है
(c) वह मार्बल रॉक्स के समूह के बीच से बहती है
(d) इस नदी पर प्रसिद्ध सरदार सरोवर बांध बनाया जा रहा है [ b ]
(RRB 2003)

Q 48. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी कृष्णा नदी की सहायक नहीं है?
(a) तुंगभद्रा
(b) मालप्रभा
(c) घाटप्रभा
(d) अमरावती [ d ]
(RRB 2002)

Q 49. इनमें से कौन सी नदी कच्छ के रण में समाहित होती है?
(a) साबरमती
(b) लूनी
(c) बेतवा
(d) इनमें से कोई नहीं [ b ]
(BSSC 2014)

Also read

1. एग्रीकल्चर के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF

2. विश्व की नदियों से संबंधित प्रश्न

3. geography questions with answers in hindi

4. ज्वार भाटा से संबंधित प्रश्न

5. जलधारा से संबंधित प्रश्न

Q 50. गंगा की सहायक नदियाँ जो नीचे वर्णित हैं, कौन उत्तर की ओर प्रवाहित है?
(a) कोसी
(b) घाघरा
(c) सोन
(d) गंडक [ c ]
(BSSC 2016)

Q 51. भारत में डेल्टा बनाने वाली नदियाँ है—
(a) गंगा, महानदी, नर्मदा
(b) कृष्णा, गंगा, तापी
(c) कावेरी, गंगा, महानदी
(d) नर्मदा, तापी, कृष्णा [ c ]
(DMRC 2002)

Q 52. भागीरथी और अलकनंदा गंगा में कहाँ पर मिलती है?
(a) कर्ण प्रयाग
(b) रुद्रप्रयाग
(c) गंगोत्री
(d) देव प्रयाग [ d ]
(SSC 2015)

Q 53. सुंदरवन डेल्टा का निर्माण करने वाली नदियाँ हैं—
(a) गंगा और ब्रह्मपुत्र
(b) गंगा और झेलम
(c) सिन्धु और झेलम
(d) गंगा और सिन्धु [ a ]
(MPPSC 2014)

river related questions in hindi

Q 54. सिन्धु नदी का उद्गम स्थल है—
(a) रोहतांग दर्रा
(b) शेषनाग झील
(c) मानसरोवर झील
(d) मप्सातुंग हिमानी [ c ]
(RRB 2003)

Q 55. गोदावरी नदी कहाँ से होकर बहती है?
(a) महाराष्ट्र, तेलंगाना व आन्ध्र प्रदेश
(b) महाराष्ट्र, ओडिशा व आन्ध्र प्रदेश
(c) महाराष्ट्र, कर्नाटक व आन्ध्र प्रदेश
(d) महाराष्ट्र, कर्नाटक, ओडिशा व आन्ध्र प्रदेश
[ a ]
(RRB 2003)

Q 56. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी प्रायद्वीपीय पठार उपांत से नहीं निकली है?
(a) यमुना
(b) दामोदर
(c) चम्बल
(d) सोन [ a ]
(RRB 2003)

Q 57. इन पश्चिम वाहिनी नदियों में कौन दो पर्वत श्रेणियों के बीच बहती है?
(a) नर्मदा
(b) माही
(c) साबरमती
(d) शरावती [ a ]
(UPPCS 2012)

Download GK PDF

Q 58. वैनगंगा तथा पैनगंगा किसकी सहायक नदी है?
(a) गोदावरी
(b) कृष्णा
(c) गंगा
(d) झेलम [ a ]

Q 59. भारत की सबसे लम्बी नदी जिसका उद्गम तथा मुहाना दोनों भारतीय क्षेत्र में स्थित है—
(a) गंगा
(b) गोदावरी
(c) ब्रह्मपुत्र
(d) नर्मदा [ b ]

Q 60. कावेरी नदी का उद्गम स्रोत है—
(a) ब्रह्मगिरि पहाड़ियाँ
(b) सहयाद्रि पहाड़ियाँ
(c) गवालीगढ़ पहाड़ियाँ
(d) अमरकंटक पहाड़ियों [ a ]
(UPPCS 2013)

 

river related questions in hindi | nadiyon se sambandhit prashn

 

Q 61. कावेरी नदी गिरती है—
(a) बंगाल की खाड़ी में
(b) अरब सागर में
(c) पाक जलडमरूमध्य में
(d) खम्भात की खाड़ी में [ a ]
(RRB 2002)

Q 62. कावेरी नदी जल विवाद मुख्यतः किन दो राज्यों के मध्य है?
(a) आ. प्र. तथा तमिलनाडु
(b) केरल तथा कर्नाटक
(c) केरल तथा तमिलनाडु
(d) कर्नाटक तथा तमिलनाडु [ d ]
(BPSC 1998)

Q 63. निम्न में से किस नदी को उसकी पवित्रता के कारण ”दक्षिणी भारत की गंगा” कहा जाता है?
(a) महानदी
(b) गोदावरी
(c) कृष्णा
(d) कावेरी [ d ]

Q 64. कृष्णा नदी का उद्गम स्थल किसके समीप है?
(a) महाबलेश्वर
(b) उदगमंडलम
(c) खण्डाला
(d) पंचमढ़ी [ a ]

Q 65. पंचगंगा तथा दूधगंगा किसकी सहायक नदी है?
(a) कृष्णा
(b) गोदावरी
(c) गंगा
(d) झेलम [ a ]

Q 66. निम्नलिखित में से कौन-सी दो नदियाँ अमरकंटक से उद्गमित हैं?
(a) तापी व नर्मदा
(b) नर्मदा व सोन
(c) सोन व बेतवा
(d) चंबल व बेतवा [ b ]
(BPSC 2016)

Q 67. दामोदर नदी निकलती है—
(a) तिब्बत से
(b) छोटानागपुर पठार से
(c) नैनीताल के पास से
(d) सोमेश्वर पहाड़ी से [ b ]
(BPSC 1994)

Q 68. निम्नलिखित में से कौन भूमिबन्धित नदी है?
(a) तापी
(b) कृष्णा
(c) लूनी
(d) नर्मदा [ c ]
(BPSC 1995)

Q 69. भारत की सबसे बड़ी वाह नदी है—
(a) महानदी
(b) गोदावरी
(c) गंगा
(d) नर्मदा [ c ]
(BPSC 1995)

Also read 

1. भारत का भूगोल प्रश्न उत्तर

2. महाद्वीपों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

3. चक्रवात और प्रतिचक्रवात के प्रश्न

4. विश्व के जलप्रपात से संबंधित प्रश्न

5. पर्वत से संबंधित प्रश्न उत्तर

Q 70. विश्व का वृहत्तम डेल्टा निर्मित होता है—
(a) गंगा एवं ब्रह्मपुत्र द्वारा
(b) मिसिसीपी मिसौरी द्वारा
(c) यांगसी कियांग द्वारा
(d) ह्वांगहों द्वारा [ a ]
(BPSC 1996)

Q 71. बिहार में बहने वाली नदियों में किसका उद्गम अमरकंटक में है?
(a) कोयल
(b) सोन
(c) पुनपुन
(d) कारो [ b ]
(BPSC 2015)

Q 72. मानस किस नदी की उपनदी है?
(a) गोदावरी
(b) महानदी
(c) कृष्णा
(d) ब्रह्मपुत्र [ d ]
(BPSC 2001)

भारत की नदियों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Q 73. कौन-सी नदी भ्रंश द्रोणी से होकर बहती है?
(a) नर्मदा
(b) सोन
(c) गोदावरी
(d) कावेरी [ a ]
(BSSC 2001)

Download GK PDF

Q 74. निम्नलिखित नदियों में से कौन-सी नदी जबलपुर के निकट धुआँधार जलप्रपात का निर्माण करती है?
(a) तापी
(b) लूणी
(c) नर्मदा
(d) तुंगभद्रा [ c ]
(SSC 2020)

Q 75. निम्न नदियों में से सबसे अधिक पथ परिवर्तन किया है—
(a) सोन नदी
(b) गंडक नदी
(c) कोसी नदी
(d) गंगा नदी [ c ]
(BSSC 2001)

Q 76. नदियों तथा सहायक नदियों का निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) गोदावरी-इन्द्रावती
(b) गंगा-पेनगंगा
(c) कृष्णा-भीमा
(d) लूनी-सुकरी [ b ]
(NDA 2017)

Q 77. निम्नलिखित में से कौन सी सिन्धु नदी की सहायक नदी नहीं है?
(a) व्यास
(b) रावी
(c) चेनाब
(d) तवी [ d ]
(NDA 2018)

Q 78. सतलज नदी का उद्गम है—
(a) भारत में
(b) चीन में
(c) पाकिस्तान में
(d) इनमें से कहीं भी नहीं [ d ]
(SSC 2011)

Q 79. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?
(a) महानदी का उद्गम छतीसगढ़ में है
(b) गोदावरी का उद्गम महाराष्ट्र में है।
(c) कावेरी का उद्गम आन्ध्र प्रदेश में है
(d) ताप्ती का उद्गम मध्य प्रदेश में है [ c ]
(BSSC 2011)

भारत की नदियों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | nadiyon se sambandhit prashn
भारत की नदियों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Q 80. सिन्धु नदी का उद्गम होता है—
(a) हिन्दुकुश पर्वतमाला से
(b) हिमालय पर्वतमाला से
(c) कराकोरम पर्वतमाला से
(d) कैलाश पर्वतमाला से [ d ]
(SSC 2011)

 

bharat ki nadiyon se sambandhit question | भारत की नदियाँ प्रश्न

 

Q 81. निम्न में से कौन-सी नदी मध्य प्रदेश से निकलती है और खम्भात की खाड़ी में गिरती है?
(a) पार्वती नदी
(b) लूनी नदी
(c) माही नदी
(d) जवाई नदी [ c ]
(RAS/ RTS 2012)

Q 82. भागीरथी नदी निकलती है—
(a) गंगोत्री से
(b) गोमुख से
(c) मानसरोवर से
(d) तपोवन से [ b ]
(CGPSC 2012)

Q 83. गंगा और ब्रह्मपुत्र की संयुक्त जलधारा किस नाम से जानी जाती है?
(a) पदमा
(b) जमुना
(c) मेघना
(d) सांगपो [ c ]
(SSC 2017)

Q 84. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी चम्बल में नहीं मिलती है?
(a) क्षिप्रा
(b) काली सिन्ध
(c) बेतवा
(d) पार्वती [ c ]
(MPPSC 2018)

Q 85. निम्नलिखित नदियों में से किसको ”दक्षिण भारत की गंगा” कहा जाता है?
(a) कावेरी
(b) कृष्णा
(c) गोदावरी
(d) नर्मदा [ c ]
(UPPCS 2014)

Q 86. भारत की “गण्डक” नामक नदी को नेपाल में किस नाम से जाना जाता है?
(a) विष्णुप्रिया
(b) शिवनंदिनी
(c) नारायणी
(d) बूढ़ी गण्डक [ c ]
(SSC 2017)

Q 87. निम्नलिखित में से कौन-सी पूर्व दिशा में बहने वाली नदी है?
(a) ब्राह्मणी
(b) साबरमती
(c) शरावती
(d) माही [ a ]
(SSC 2020)

Download GK PDF

Q 88. कौन-सी नदी ओडिशा में अपना डेल्टा बनाती है?
(a) गोदावरी
(b) महानदी
(c) नर्मदा
(d) ताप्ती [ b ]
(UPPCS 2014)

Q 89. दूधगंगा नदी निम्न में से किस राज्य में अवस्थित है?
(a) जम्मू एवं कश्मीर
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) उत्तराखण्ड
(d) पश्चिम बंगाल [ a ]
(UPPCS 2015)

Q 90. अंतःस्थलीय अपवहन नदी का उदाहरण है—
(a) माही
(b) घग्घर
(c) नर्मदा
(d) कृष्णा [ b ]
(MPPSC 2014)

Also read 

1. वर्षा से संबंधित प्रश्न उत्तर

2. 1000 GK Questions and answers in Hindi PDF

3. ब्रह्मांड से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

4. सौर मंडल से संबंधित प्रश्न उत्तर

5. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा से संबंधित प्रश्न

Q 91. भारत में निम्नलिखित में से कौन सी सबसे लंबी नदी है?
(a) गोदावरी
(b) नर्मदा
(c) कृष्णा
(d) यमुना [ a ]
(UPPCS 2015)

Q 92. बिहार में बहने वाली नदियों में किसका उद्गम अमरकंटक में है?
(a) कोयल
(b) सोन
(c) पुनपुन
(d) कारी [ b ]
(BSSC 2014)

भारत की नदियों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न pdf

Q 93. भारत में सबसे ऊँची ज्वारीय ज्वारभित्ति वाली नदी कौन सी है?
(a) कावेरी
(b) महानदी
(c) हुगली
(d) कृष्णा [ c ]
(NDA 2011)

Q 94. बेतवा नदी मिलती है—
(a) गंगा से
(b) यमुना से
(c) ब्रह्मपुत्र से
(d) सोन से [ b ]
(UPPCS 2014)

Q 95. निम्नलिखित नदियों में से कौन अपने मार्ग में परिवर्तन करने के लिए कुख्यात है?
(a) गंगा
(b) कोसी
(c) दामोदर
(d) गोमती [ b ]
(UPPCS 2013)

Q 96. भारत में सबसे बड़ा नदी मुख किस नदी के मुख पर है?
(a) गोदावरी
(b) कृष्णा
(c) भागीरथी
(d) हुगली [ d ]
(RRB 2004)

Q 97. निम्नलिखित में से किस नदी का उद्गम मध्य प्रदेश से होता है?
(a) महानदी
(b) तापी
(c) कृष्णा
(d) गोदावरी [ b ]
(SSC 2019)

Q 98. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी हिमालय अपवाह तंत्र का हिस्सा नहीं है?
(a) गोदावरी
(b) सिंधु
(c) ब्रह्मपुत्र
(d) गंगा [ a ]
(SSC 2019)

Q 99. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी अंततः अरब सागर में गिरती है?
(a) कावेरी
(b) नर्मदा
(c) गंगा
(d) यमुना [ b ]
(SSC 2014)

Q 100. निम्नलिखित नदियों में से कौन समुद्र में नहीं बहती है?
(a) गोदावरी
(b) नर्मदा
(c) बनास
(d) गंगा [ c ]
(SSC 2019)

 

भारत की नदियों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न pdf | भारत की नदियों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

 

Q 101. निम्नलिखित नदियों में से किस नदी का उद्गम नेपाल में है और वह गंगा नदी में आकर मिलती है?
(a) कोसी
(b) झेलम
(c) चेनाब
(d) रावी [ a ]
(SSC 2017)

Q 102. निम्नलिखित में कौन-सी नदी मध्य प्रदेश में अमरकंटक पहाड़ियों से निकलती है?
(a) पेरियार
(b) रावी
(c) नर्मदा
(d) गोमती [ c ]
(SSC 2019)

Q 103. भारत में ”यरलूंग जंगबो नदी” को किस नाम से जाना जाता है?
(a) गंगा
(b) सिन्धु
(c) ब्रह्मपुत्र
(d) महानदी [ c ]
(BPSC 2014)

Download GK PDF

Q 104. निम्नलिखित में से कौन-सी नदियाँ बंगाल की खाड़ी में गिरती है?
(a) गंगा, ब्रह्मपुत्र तथा गोदवरी
(b) महानदी, कृष्णा तथा कावेरी
(c) लूनी, नर्मदा तथा ताप्ती
(d) दोनों a और b [ d ]
(BPSC 2014)

Q 105. मुसी तथा भीमा ………..नदी की सहायक नदियाँ हैं।
(a) महानदी
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) कृष्णा
(d) कावेरी [ c ]
(SSC 2019)

Q 106. भारत की निम्नलिखित नदियों में से किसे ”जैविक मरुस्थल” कहते हैं?
(a) नोयाल
(b) दामोदर
(c) भिवानी
(d) भदार [ b ]
(UPPCS 2014)

Q 107. गंगा नदी का उद्गम गंगोत्री ग्लेशियर से होता है और यह …….. में जाकर समाप्त हो जाती है।
(a) अरब सागर
(b) हिंद महासागर
(c) बंगाल की खाड़ी
(d) प्रशांत महासागर [ c ]
(SSC 2019)

Download GK PDF

Q 108. निम्न में से कौन-सी नदी यमुना नदी में नहीं मिलती है?
(a) केन
(b) बेतवा
(c) सोन
(d) चम्बल [ c ]
(MPPSC 2008)

Q 109. अलकनंदा के साथ वह नदी कौन-सी है, जिसके संगम पर रूद्रप्रयाग स्थित है?
(a) भागीरथी
(b) मन्दाकिनी
(c) नंदाकिनी
(d) धौलीगंगा [ b ]
(NDA 2017)

Also read 

1. GK Questions In Hindi

2. hindi question

3. Top 100 Gk questions In Hindi

4. question answer in hindi

5. samanya gyan ke prashn Uttar

Q 110. निम्न नदियों में से किसका सर्वाधिक बड़ा जल ग्रहण क्षेत्र है?
(a) नर्मदा
(b) महानदी
(c) गोदावरी
(d) कृष्णा [ c ]
(UPPCS 2009)

Q 111. निम्नलिखित में से कौन-सी एक नदी कावेरी नदी की सहायक नदी नहीं है?
(a) हेमावती
(b) अर्कावती
(c) इन्द्रावती
(d) अमरावती [ c ]
(NDA 2018)

भारत की नदियों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Q 112. तिब्बत से निकलने वाली वह कौन – सी नदी है, जो अरुणाचल प्रदेश से होकर भारत में प्रवेश करती है?
(a) चम्बल नदी
(b) कावेरी नदी
(c) ब्रह्मपुत्र नदी
(d) गोदावरी नदी [ c ]
(SSC 2020)

Q 113. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी ब्रह्मपुत्र नदी की सहायक नदी नहीं है?
(a) मानस नदी
(b) कामेंग नदी
(c) महानंदा नदी
(d) सुबनसिरी नदी [ c ]
(NDA 2021)

Q 114. व्यास नदी जो हिमाचल और पंजाब से होकर बहती है, किस नदी से मिलती है?
(a) सिन्धु
(b) सतलज
(c) चिनाब
(d) रावी [ b ]
(NDA 2021)

Q 115. सतलज नदी किस दर्रे से होकर भारत में प्रवेश करती है?
(a) लिपुलेख
(b) शिपकी ला
(c) नाथुला
(d) जोजी ला [ b ]
(SSC 2020)

Q 116. पूर्वोत्तर भारत से निकलने वाली सबसे लम्बी नदी ”सुरमा” निम्नलिखित में से किस देश में बहती है?
(a) बांग्लादेश
(b) म्यांमार
(c) श्रीलंका
(d) भूटान [ a ]
(SSC 2020)

Q 117. तापी नदी निम्नलिखित में से किस राज्य में प्रवाहित नहीं होती है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) मध्य प्रदेश [ c ]
(SSC 2020)

Q 118. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी पश्चिम में बहने वाली नदी नहीं है?
(a) वैतरणी
(b) काली नदी
(c) धांधर
(d) साबरमती [ a ]
(SSC 2020)

Q 119. ”बेतवा” नदी निकलती है—
(a) अरावली पहाड़ियों से
(b) सतपुड़ा पहाड़ियों से
(c) विन्ध्यन पहाड़ियों से
(d) पश्चिमी घाट से [ c ]
(MPPSC 2020)

Q 120. निम्नलिखित भारत की नदियों में कौन कर्क रेखा को दो बार पार करती है?
(a) माही
(b) चम्बल
(c) नर्मदा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं [ a ]
(UP RO/ARO 2020)

भारत की नदियों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | गंगा नदी से संबंधित प्रश्न

Q 21. यमुना नदी की निम्नलिखित सहायक नदियों पर विचार कीजिए और उन्हें पश्चिम से पूर्व की ओर क्रम से व्यवस्थित कीजिए
1. बेतवा 2. केन 3. सिन्ध 4. चम्बल
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए—
(a) 4, 3, 1 और 2
(b) 1, 2, 3 और 4
(c) 3, 2, 1 और 4
(d) 2, 3, 1 और 4 [ a ]
(UPPCS 2020)

Q 122. निम्न में से कौन-सी नदी विन्ध्य-सतपुड़ा पर्वत श्रेणियों के बीच बहती है?
(a) चम्बल
(b) केन
(c) बेतवा
(d) नर्मदा [ d ]
(SSC 2014)

Q 123. निम्नलिखित में से कौन-सा एक पश्चिम की ओर बहने वाली नदियों का उनके नदी-बेसिन के घटते आकार के आधार पर सही अनुक्रम है?
(a) नर्मदा-तापी-साबरमती माही
(b) तापी-नर्मदा-माही साबरमती
(c) साबरमती-नर्मदा-तापी-माही
(d) नर्मदा-तापी-माही-साबरमती [ d ]

Download GK PDF

Q 124. भारत और नेपाल के मध्य कौन-सी नदी सीमा बनाती है?
(a) सरयू
(b) राम गंगा
(c) काली
(d) पिन्डर [ c ]
(UKPCS 2016)

Q 125. निम्न में से कौन-सा कथन भारतीय नदियों के विषय में सत्य नहीं है?
(a) हिमालयी नदियाँ सदाबहार हैं।
(b) प्रायद्वीपीय नदियाँ मौसमी होती हैं
(c) हिमालयी नदियाँ बहुत छोटे डेल्टा का गठन करती हैं
(d) प्रायद्वीपीय नदियों में पानी की मात्रा कम होती है [ c ]
(RRB NTPC 2016)

Q 126. निम्नलिखित में से कौन-सी, बह्मपुत्र की सहायक नदी है/ नदियाँ हैं?
1. दिबांग 2. कमेंग 3. लोहित
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए—
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3 [ d ]
(UPSC 2016)

Q 127. कालिंदी……नदी का दूसरा नाम है।
(a) गंगा
(b) भागीरथी
(c) यमुना
(d) ब्रह्मपुत्र [ c ]
(RRB 2016)

Q 128. केन नदी निम्नलिखित में से किसकी सहायक नदी है?
(a) बेतवा
(b) चम्बल
(c) यमुना
(d) ताप्ती [ c ]
(SSC 2017)

Q 129. भारत और बांग्लादेश के बीच एक जिस नदी को लेकर विवाद है, उस नदी का नाम क्या है?
(a) तिस्ता
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) गंगा
(d) इनमें कोई नहीं [ a ]
(SSC 2017)

Q 130. किस नदी की घाटी गहरी खड्डभूमि (Ravines) के लिए विख्यात है?
(a) नर्मदा
(b) सोन
(c) चंबल
(d) तापी [ c ]
(MPPSC 2019)

Q 131. निम्नलिखित में से किस नदी के ऊपरी मार्ग में मीठा पानी परंतु नीचले भाग में खारे जल का प्रवाह मिलता है?
(a) बराक
(b) लूणी
(c) घग्घर
(d) इनमें कोई नहीं [ b ]
(UPPCS 2019)

दोस्तों मैं आपसे उम्मीद करता हूं आपको हमारी आज की यह post भारत की नदियों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | नदी से संबंधित प्रश्न PDF | भारत की नदियों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न pdf | भारत की नदियों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट nadiyon se sambandhit prashn | bharat ki nadiyon se sambandhit question | nadiyon se sambandhit question | भारत की नदियाँ प्रश्न, भारत की प्रमुख नदियाँ PDF | सिंधु नदी से संबंधित प्रश्न पसंद आई हो तो इसे एक बार व्हाट्सएप पर share kare.
और अगर आप हमारी इस पोस्ट river related questions pdf | river se related question in hindi | river related questions in hindi | भारत की प्रमुख नदियाँ और उनके उद्गम स्थल Trick | गंगा नदी पर प्रश्न उत्तर से संबंधित कोई भी सुझाव या शिकायत करना चाहते हो तो जरूर कमेंट करें.
और दोस्तों 10 हजार GK की Q&A की PDF आप नीचे Download GK PDF बटन पर क्लिक करके जरूर डाउनलोड करें.

Download GK PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *