
बादलों से संबंधित प्रश्न | वर्षा से संबंधित प्रश्न उत्तर. नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे मेघ और वर्षण के बारे में.
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हो किसी भी सरकारी परीक्षा में सामान्य ज्ञान जरूर पूछा जाता है,
इसलिए आज हम आपके लिए यह post बादलों से संबंधित प्रश्न उत्तर | मेघ और वर्षण से संबंधित प्रश्न | बादलों से संबंधित प्रश्न लेकर आए हैं.
दोस्तों आज की हमारी post varsha se sambandhit prashn | मेघ और वर्षण प्रश्न उत्तर | वर्षा से संबंधित प्रश्न pdf वर्षा से संबंधित प्रश्न | बादलों से संबंधित प्रश्न उत्तर pdf परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है.
दोस्तों हमने आपके लिए 10k GK के प्रश्न उत्तर की एक PDF तैयार की हैं. अगर आप किसी भी govt exam की तैयारी कर रहे हो तो,
आप इस PDF को जरुर Download करें. इस PDF में हमने आपको नीचे दिए गए इन Topics से संबंधित प्रश्न और उत्तर उपलब्ध करवाए हैं:—
1. भारतीय इतिहास
2. भारतीय राजव्यवस्था
3. भारत एवं विश्व का भूगोल
4. अर्थशास्त्र
5. कला एवं संस्कृति
6. सामान्य विज्ञान
7. कंप्यूटर
बादलों से संबंधित प्रश्न | वर्षा से संबंधित प्रश्न उत्तर
Q 1. रेशेदार दिखाई देने वाले मेघ को क्या कहते हैं?
(a) कपासी
(b) स्तरी
(c) पक्षाभ
(d) स्तरी मध्य मेघ [ c ]
Q 2. निम्नलिखित में से किस मेघ का शीर्ष ”गोभी के फूल” के समान प्रतीत होता है?
(a) स्तरी मेघ
(b) पक्षाभ मेघ
(c) कपासी मेघ
(d) वर्षा स्तरी मेघ [ c ]
Q 3. विषुवतीय प्रदेश में सामान्यतः कौन-सा मेघ देखने को मिलता है?
(a) पक्षाभ
(b) कपासी वर्षा
(c) पक्षाभ स्तरी
(d) स्तरी [ b ]
Q 4. तड़ित झंझा एवं मूसलाधार वर्षा किस मेघ की महत्वपूर्ण विशेषता है?
(a) कपासी वर्षा मेघ
(b) वर्षा स्तरी मेघ
(c) कपासी मेघ
(d) पक्षाभ कपासी मेघ [ a ]
Q 5. निम्नलिखित में से कौन-सा मेघ सूर्य एवं चन्द्रमा के चारों ओर प्रभामंडल का निर्माण करता है?
(a) स्तरी कपासी
(b) कपासी वर्षा
(c) पक्षाभ कपासी
(d) पक्षाभ स्तरी [ d ]
Q 6. रेगिस्तानों में बादल बरसते नहीं हैं—
(a) उच्च वायु वेग के कारण
(b) निम्न ताप के कारण
(c) अल्प वायु वेग के कारण
(d) निम्न आर्द्रता के कारण [ d ]
Q 7. निम्नलिखित में से किस मेघ को ”मोती का माता” कहा जाता है?
(a) पक्षाभ मेघ
(b) कपासी मेघ
(c) वर्षा स्तरी मेघ
(d) स्तरी मेघ [ a ]
Q 8. ऐसे घने धूसरी बादलों को क्या कहते हैं, जो वर्षा करते हैं?
(a) प्रभा मंडल वर्षा मेघ
(b) वर्षा स्तरी मेघ
(c) कपासी मेघ
(d) पक्षाभ मेघ [ b ]
(SSC 2015)
Q 9. ओक्टास मापनी का प्रयोग निम्न में से किसके मापने के लिये किया जाता है?
(a) वायुमण्डलीय आर्द्रता
(b) ओस जमाव का स्तर
(c) मेघाच्छादन की मात्रा
(d) सौर प्रकाश की मात्रा [ c ]
Q 10. नेफोमीटर (Nephometre) से किसका मापन किया जाता है?
(a) वर्षा की मात्रा
(b) बादलों की दिशा एवं गति
(c) सागरीय लवणता
(d) उपर्युक्त सभी [ b ]
यह भी पढ़ें
1. ज्वालामुखी से संबंधित प्रश्न उत्तर
2. वायुमंडल से संबंधित प्रश्न उत्तर
4. पर्वत से संबंधित प्रश्न उत्तर
5. चट्टानों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
Q 11. कौन-सा मेघ वायुमण्डल सर्वाधिक ऊँचाई पर निर्मित होता है?
(a) पक्षाभ मेघ
(b) स्तरी मेघ
(c) कपासी मध्य मेघ
(d) वर्षा स्तरी मेघ [ a ]
Q 12. समान वर्षा की मात्रा वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा को क्या कहा जाता है?
(a) आइसोबाथ
(b) आइसोहाइट
(c) आइसोराइम
(d) आइसोनेफ [ b ]
Q 13. किस प्रकार की वर्षा बिजली की चमक एवं बादलों की गरज के साथ होती है?
(a) पर्वतीय वर्षा
(b) चक्रवातीय वर्षा
(c) संवहनीय वर्षा
(d) इनमें से कोई नहीं [ c ]
badalo se sambandhit question | वर्षा से संबंधित प्रश्न pdf
Q 14. विश्व में सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान है—
(a) रीयूनियन द्वीप
(b) अमेजन घाटी
(c) मासिनराम
(d) चेरापूंजी [ c ]
Q 15. विश्व का सर्वाधिक शुष्क स्थल कौन है?
(a) पेटागोनिया
(b) सहारा
(c) अटाकामा
(d) थार [ c ]
Q 16. बादल फटने (Cloud brust) का क्या अर्थ है?
(a) मेघाच्छादित मौसम में फसल के बीजों का बोना
(b) कृत्रिम वर्षा का निर्माण
(c) भारी तूफान के साथ आसाधारण रूप से भारी बरसात
(d) आकाश में बादलों के बिखरे हुए टुकडों की मौजूदगी [ c ]
(SSC 2015)
Q 17. रेगिस्तान में बादल अवक्षेप होकर क्यों नहीं बरसते?
(a) हवा की द्रुतगति
(b) कम दबाव
(c) कम तापमान
(d) कम आर्द्रता [ d ]
(RRB 2004)
Q 18. विश्व में वार्षिक वर्षा का औसत कितना है?
(a) 70 सेमी
(b) 100 सेमी
(c) 130 सेमी
(d) 160 सेमी [ b ]
Q 19. निम्नलिखित में से किस प्रकार के मेघ में सतत वर्षण के गुण होते हैं?
(a) पक्षाभ कपासी मेघ
(b) कपासी मेघ
(c) वर्षास्तरी मेघ
(d) कपासी वर्षी मेघ [ c ]
(NDA 2018)
Q 20. निम्नलिखित मेघों में से कौन-सा वर्षाधारी मेघ है?
(a) कपासी मेघ
(b) स्तरी मेघ
(c) वर्षा मेघ
(d) पक्षाभ मेघ [ c ]
(NDA 2021)
Q 21. किसी स्थान विशेष की वर्षा निर्भर करती है—
(a) पर्वतों की दिशा पर
(b) समुद्र तल के वाष्पीकरण पर
(c) ग्रीष्म की कठोरता पर
(d) इनमें से कोई नहीं [ a ]
Q 22. भूमध्यरेखीय प्रदेश में किस प्रकार की वर्षा होती है?
(a) पर्वतीय वर्षा
(b) चक्रवातीय वर्षा
(c) संवहनीय वर्षा
(d) मानसूनी वर्षा [ c ]
Q 23. शीतोष्ण कटिबन्धीय क्षेत्रों में सामान्यतः किस प्रकार की वर्षा होती है?
(a) संवाहनिक
(b) चक्रवातीय
(c) पर्वतीय
(d) मानसूनी [ b ]
Q 24. पवन विमुख ढालों की अपेक्षा पवनाभिमुख ढालों पर दृष्टि अधिक होती है, यह किस वर्षा की विशेषता है?
(a) चक्रवातीय
(b) प्रतिचक्रवातीय
(c) संवहनीय
(d) पर्वतकृत [ d ]
Q 25. संसार की अधिकांश वर्षा निम्न में से किस रूप में होती है?
(a) संवहनीय वर्षा
(b) पर्वतीय वर्षा
(c) चक्रवातीय वर्षा
(d) मानसूनी वर्षा [ b ]
मेघ और वर्षण से संबंधित प्रश्न | varsha se sambandhit prashn
Q 26. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में सालोंभर वर्षा होती है?
(a) टुण्ड्रा
(b) मानसूनी
(c) भूमध्यसागरीय
(d) भूमध्यरेखीय [ d ]
Q 27. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में जाड़े की ऋतु में ही वर्षा होती है?
(a) टुण्ड्रा
(b) मानसूनी
(c) भूमध्यसागरीय
(d) भूमध्यरेखीय [ c ]
Q 28. वृष्टि छाया प्रदेश किसे कहते हैं?
(a) पर्वतों के पवानामुख ढाल को
(b) पर्वतों के पवनाविमुख ढाल को
(c) पर्वतों के गिरिपाद को
(d) वर्षा विहीन क्षेत्र को [ b ]
तो मेरे दोस्तों मैं आपसे उम्मीद करता हूं आपको हमारी आज की यह post badalo se sambandhit question |
varsha se sambandhit prashn | मेघ और वर्षण प्रश्न उत्तर | वर्षा से संबंधित प्रश्न pdf |वर्षा से संबंधित प्रश्न उत्तर | वर्षा से संबंधित प्रश्न पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट clouds question answer in hindi | बादलों से संबंधित प्रश्न उत्तर pdf | बादलों से संबंधित प्रश्न pdf पसंद आई हो तो,
इसे एक बार व्हाट्सएप पर और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कर दें. ताकि जो दोस्तों आपकी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके सहायता हो सके.
और अगर आप हमारी इस पोस्ट बादलों से संबंधित प्रश्न उत्तर | मेघ और वर्षण से संबंधित प्रश्न | बादलों से संबंधित प्रश्न से संबंधित कोई भी सुझाव या शिकायत करना चाहते हो तो जरूर कमेंट करें.
और दोस्तों 10 हजार GK की प्रश्नोत्तरी की PDF आप नीचे Download GK PDF बटन पर क्लिक करके जरूर डाउनलोड करें.