विश्व की नदियों से संबंधित प्रश्न | vishva ki nadiyo se sambandhit prashan PDF. नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे नदियों के बारे में.
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हो किसी भी सरकारी परीक्षा में सामान्य ज्ञान जरूर पूछा जाता है, इसलिए आज हम आपके लिए
यह post विश्व की नदियों से संबंधित प्रश्न pdf | विश्व की प्रमुख नदियाँ PDF Download | नदी से संबंधित प्रश्न PDF लेकर आए हैं.
दोस्तों आज की हमारी post विश्व की सबसे लंबी नदी | विश्व की प्रमुख नदियाँ Trick | river related question answer | विश्व की प्रमुख नदियाँ PDF परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है.
दोस्तों हमने आपके लिए 10k GK के Q&A की एक PDF तैयार की हैं. अगर आप किसी भी govt exam की तैयारी कर रहे हो तो, आप इस PDF को जरुर Download करें.
विश्व की नदियों से संबंधित प्रश्न | vishva ki nadiyo se sambandhit prashan PDF
Q 1. एशिया की सबसे लम्बी नदी का नाम है—
(a) यांगत्जे
(b) अमेजन
(c) येनिसी
(d) नील [ a ]
(SSC 2019)
Q 2. निम्नलिखित में से किस नदी को ”तेल नदी” के नाम से जाना जाता है?
(a) राइन
(b) नाइजर
(c) टेम्स
(d) अमेजन [ b ]
Q 3. रूस की सर्वाधिक महत्वपूर्ण नदी है—
(a) नीपर
(b) नीस्टर
(c) डॉन
(d) वोल्गा [ d ]
Q 4. लाल नदी (Red River) किस देश में बहती है?
(a) थाईलैंड
(b) मलेशिया
(c) म्यान्मार
(d) वियतनाम [ d ]
Q 5. एशिया की विशाल नदी मेकांग निम्नलिखित देशों में से किसमें नहीं बहती है?
(a) चीन
(b) मलेशिया
(c) कम्बोडिया
(d) लाओस [ b ]
(JPSC 2011)
Q 6. सीन नदी कहाँ बहती है?
(a) मिस्र में
(b) फ्रांस में
(c) जर्मनी में
(d) पोलैंड में [ b ]
Q 7. मर्रे-डार्लिंग नदी कहाँ बहती है?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) आस्ट्रिया
(d) ऑस्ट्रेलिया [ d ]
Q 8. नदी जो समुद्र में मिलने से पूर्व एक विस्तृत मरुस्थल से गुजरती है, वह है—
(a) मिसीसिपी
(b) अमेजन
(c) ह्वांगहो
(d) कोलोरेडो [ d ]
यह भी पढ़ें
1. geography questions with answers in hindi
2. ssc gk previous year question in hindi
3. महासागरीय लवणता से संबंधित प्रश्न
4. ज्वार भाटा से संबंधित प्रश्न
5. महासागर से संबंधित प्रश्न उत्तर
Q 9. नील नदी कहाँ गिरती है?
(a) काला सागर में
(b) भूमध्य सागर में
(c) लाल सागर में
(d) कैस्पियन सागर में [ b ]
Q 10. जॉर्डन नदी कहाँ गिरती है?
(a) कैस्पियन सागर में
(b) मृत सागर में
(c) भूमध्य सागर में
(d) लाल सागर में [ b ]
Q 11. ह्वांगहो नदी किसमें गिरती है?
(a) पूर्वी चीन सागर में
(b) पीला सागर में
(c) दक्षिणी चीन सागर में
(d) जापान सागर में [ b ]
Q 12. कौन-सी यूरोपीय नदी ब्लैक फोरेस्ट से निकलकर काला सागर में गिरती है?
(a) राइन
(b) वोल्गा
(c) डेन्यूब
(d) ओडर [ c ]
Q 13. ओब (Ob) नदी किसमें गिरती है?
(a) कैस्पियन सागर में
(b) काला सागर में
(c) बाल्टिक सागर में
(d) आर्कटिक सागर में [ d ]
Q 14. मिसीसिपी और मिसौरी है—
(a) दो नदियाँ
(b) दो राज्य
(c) दो नदियाँ और दो राज्य
(d) इनमें से कोई नहीं [ c ]
Q 15. जल के आयतन के आधार पर विश्व की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है?
(a) नील
(b) मिसीसिपी
(c) यांग्स-क्यांग
(d) अमेजन [ d ]
river related question answer | विश्व की नदियों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
Q 16. निम्न में से कौन-सी नदी भ्रंश घाटी से होकर बहती है?
(a) अमेजन
(b) सिन्धु
(c) वोल्गा
(d) राइन [ d ]
(UPPCS 1998)
Q 17. वोल्गा नदी कहाँ गिरती है?
(a) लाल सागर
(b) कैस्पियन सागर
(c) काला सागर
(d) भूमध्य सागर [ b ]
(UPPCS 1992)
Q 18. किस सभ्यता को नील नदी का वरदान कहा जाता है?
(a) असीरिया की सभ्यता
(b) मेसोपोटामिया की सभ्यता
(c) बेबीलोनिया की सभ्यता
(d) मिस्र की सभ्यता [ d ]
Q 19. यूरोप की कौन-सी नदी ”कोयला नदी” के नाम से जानी जाती है?
(a) टेम्स
(b) राइन
(c) रोन
(d) एल्ब [ b ]
Q 20. विश्व की सबसे व्यस्त व्यापारिक नदी है—
(a) नील
(b) मिसीसिपी
(c) राइन
(d) रोन [ c ]
Q 21. यूरोप की सबसे लम्बी नदी है—
(a) राइन
(b) रोन
(c) डेन्यूब
(d) वोल्गा [ d ]
(SSC 2013)
Q 22. निम्नलिखित नदियों में से कौन सी विषुवत रेखा को दो बार पार करती है?
(a) जायरे
(b) नाइजर
(c) नील
(d) अमेजन [ a ]
(UPPCS 2015)
Q 23. पराना तथा पराग्वे नदियों के संगम के पश्चात् इसका सम्मिलित नाम हो जाता है—
(a) उरूग्वे
(b) कम्बाइन
(c) पराग्वे
(d) लाप्लाटा [ d ]
Q 24. निम्नलिखित में से किस नदी का उद्गम भूमध्य रेखा के समीप से होता है?
(a) अमेजन
(b) नील
(c) जेम्बेजी
(d) इरावदी [ b ]
Q 25. विश्व की सर्वाधिक विश्वासघाती नदी किसको कहा जाता है?
(a) नील
(b) अमेजन
(c) मिसीसिपी
(d) ह्वांगहो [ d ]
Q 26. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी मकर रेखा से दो बार गुजरती है?
(a) वाआल
(b) लिम्पोपो
(c) नाइजर
(d) जाम्बेजी [ b ]
(SSC 2014)
Q 27. किस नदी को ”यूरोपीय व्यापार की जीवन रेखा” कहा जाता है?
(a) टेम्स
(b) राइन
(c) वोल्गा
(d) सीने [ b ]
Q 28. महाबली गंगा किस देश की सबसे बड़ी नदी है?
(a) श्रीलंका
(b) थाईलैंड
(c) म्यान्मार
(d) इण्डोनेशिया [ a ]
Q 29. बांग्लादेश में किस नदी को पद्मा के नाम से पुकारा जाता है?
(a) ब्रह्मपुत्र
(b) गंगा
(c) तिस्ता
(d) कोसी [ b ]
Q 30. विश्व की सबसे चौड़ी नदी है—
(a) मिसीसिपी
(b) अमेजन
(c) नील
(d) डेन्यूब [ b ]
(RRB 2002)
river related questions in hindi | विश्व की सबसे लंबी नदी
Q 31. विश्व की सबसे लम्बी नदी है?
(a) अमूर
(b) वांगहो
(c) अमेजन
(d) नील [ d ]
(MPPSC 2010)
Q 32. निम्नलिखित में से किस देश में से यूफ्रेटस व टिगरिस नदियाँ बहती है?
(a) ईरान
(b) जार्डन
(c) कुवैत
(d) इराक [ d ]
(RRB 2003)
Q 33. निम्नलिखित में से कौन सा देश नील नदी द्वारा अपवाहित नहीं होता है?
(a) चाड
(b) इथोपिया
(c) सूडान
(d) यूगाण्डा [ a ]
(UPPCS 2013)
Q 34. कौन-सी नदी अधिकतम देशों से होकर गुजरती है?
(a) अमेजन
(b) डेन्यूब
(c) वोल्गा
(d) राइन [ b ]
(SSC 2019)
Q 35. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी काला सागर में नहीं गिरती है?
(a) वोल्गा
(b) नीपर
(c) डॉन
(d) डेन्यूब [ a ]
(CDS 2020)
Q 36. उस देश को इंगित करें जहाँ से ब्रह्मपुत्र नदी नहीं गुजरती है?
(a) म्यान्मार
(b) चीन
(c) बांग्लादेश
(d) भारत [ a ]
(BSSC 2015)
Also read
1. desert gk question answer in hindi pdf
4. विश्व के जलप्रपात से संबंधित प्रश्न
5. चट्टानों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
Q 37. निम्नलिखित में से किस देश में से अमेजन नदी बहती है?
(a) यू. एस. ए
(b) फ्रांस
(c) ब्राजील
(d) कनाडा [ c ]
(SSC 2017)
Q 38. किस नदी को ”चीन का शोक” कहा जाता है?
(a) यांग्स-क्यांग
(b) ह्वांगहो
(c) आमुर
(d) साल्वीन [ b ]
(RRB 2004)
Q 39. कैस्पियन सागर में कौन-सी नदी गिरती है?
(a) दजला
(b) जॉर्डन
(c) वोल्गा
(d) डेन्यूब [ c ]
Q 40. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी मुख्य रूप से दक्षिण अफ्रीका में बहती है?
(a) नाइजर नदी
(b) ओरेंज नदी
(c) कांगो नदी
(d) नील नदी [ b ]
(RRB 2018)
Q 41. सर (Syr) और आमू (Amu) नदियाँ गिरती हैं—
(a) कैस्पियन सागर में
(b) काला सागर में
(c) बाल्टिक सागर में
(d) अरल सागर में [ d ]
(RAS/ RTS 2012)
Q 42. लम्बाई के घटते क्रम में विश्व की तीन सबसे लम्बी नदियाँ है—
(a) मिसौरी-मिसीसिपी, अमेजन, नील
(b) नील, मिसौरी-मिसीसिपी, अमेजन
(c) अमेजन, नील, मिसौरी-मिसीसिपी
(d) नील, अमेजन, मिसौरी-मिसीसिपी [ d ]
Q 43. निम्नलिखित में से पाकिस्तान की सबसे लम्बी नदी कौन-सी है, जो मानसरोवर झील से निकलती है?
(a) काबुल
(b) सिन्धु
(c) सतलज
(d) चिनाब [ b ]
(SSC 2019)
Q 44. एशिया की निम्नलिखित में से कौन-सी नदी दक्षिण को प्रवाहित होती है?
(a) अमूर
(b) लीना
(c) ओब
(d) सालवीन [ d ]
(UPPCS 2010)
Q 45. अफ्रीका का सबसे ऊँचा बाँध नील नदी पर बना है। इसका नाम है—
(a) करीबा
(b) आस्वान
(c) कैंजी
(d) अकोसोम्बो [ b ]
विश्व की प्रमुख नदियाँ Trick | विश्व की प्रमुख नदियाँ PDF
Q 46. ”थ्री गार्जेज डैम” किस नदी पर निर्मित है?
(a) नील
(b) जेम्बेजी
(c) नाइजर
(d) यांगटीसीक्यांग [ d ]
Q 47. ”बॉन-विले बाँध” निम्नलिखित में से किस नदी पर स्थित है?
(a) कोलम्बिया नदी
(b) कोलोरेडो नदी
(c) मिसीसिपी नदी
(d) सेक्रामेन्टो नदी [ a ]
Q 48. विश्व में सबसे ऊँचा बाँध कौन-सा है?
(a) इनगुरी (रूस)
(b) रोगवन्स्की (ताजिकिस्तान)
(c) भाखड़ा (भारत)
(d) नोटेड्रम (फ्रांस) [ b ]
(RRB 2002)
Q 49. आस्वान उच्च बांध स्थित है—
(a) सूडान में
(b) मिस्र में
(c) जायरे में
(d) नाइजीरिया में [ b ]
(JPSC 2013)
Q 50. नर्मदा और तापी किस प्रकार के डेल्टा का निर्माण करती है?
(a) चापाकार
(b) पक्षीपाद
(c) ज्वारनदमुखी
(d) परित्यक्त [ c ]
Q 51. कौन-सी नदी पंजाकार डेल्टा का सुन्दर उदाहरण प्रस्तुत करता है?
(a) नील
(b) गंगा
(c) मिसीसिपी
(d) हांगहो [ c ]
Q 52. निम्नलिखित में से किस नदी का डेल्टा चिड़िया के पर जैसा है?
(a) नील
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) अमेजन
(d) मिसीसिपी [ d ]
Q 53. गंगा नदी का डेल्टा किस प्रकार का है?
(a) चापाकार
(b) पंजाकार
(c) क्षीणाकार
(d) नौकाकार [ a ]
Q 54. गंगा नदी अपने मुहाने पर डेल्टा का निर्माण करती है। यह डेल्टा कहाँ से प्रारम्भ होता है?
(a) कोलकाता से
(b) गौर से
(c) बजबज से
(d) सुन्दर वन से [ b ]
Q 55. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी ज्वारनदमुख का निर्माण करती है?
(a) मेनाम
(b) नील
(c) यांग्टिसीक्यांग
(d) नर्मदा [ d ]
Also read
1. geography important question answer
2. भारतीय भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न
3. ब्रह्मांड से संबंधित प्रश्न उत्तर
4. Top 100 Gk questions In Hindi
5. Gk question answer in hindi 2023
Q 56. नदी द्वारा वृद्धावस्था में किस महत्वपूर्ण स्थलाकृति की रचना होती है?
(a) जलप्रपात
(b) छाड़न झील
(c) जलोढ़ शंकु
(d) डेल्टा [ d ]
Q 57. शुष्क डेल्टा का निर्माण किन क्षेत्रों में कैसे होता है?
(a) समुद्रतटीय क्षेत्रों में नदियों द्वारा पुराने डेल्टा को छोड़ देने से
(b) पर्वतपाद प्रदेश में जहाँ नदियाँ पर्वतीय भाग को छोड़कर मैदानी भाग में प्रवेश करती है।
(c) नदियों के संगम क्षेत्र में उनके सम्मिलन से
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं [ b ]
Q 58. रेड रिवर (लाल नदी) के डेल्टा क्षेत्र में कौन-सा नगर स्थित है?
(a) वियन्तियान
(b) सिओल
(c) हनोई
(d) हैंकाऊ [ c ]
Q 59. नदी की विभिन्न शाखाओं के बीच स्थित त्रिभुजाकार निक्षेपात्मक आकृति को क्या कहा जाता है?
(a) जलोढ़ पंख
(b) नदी विसर्प
(c) प्राकृतिक तटबंध
(d) डेल्टा [ d ]
vishva ki nadiyo se sambandhit question | विश्व की नदियों से संबंधित प्रश्न उत्तर
Q 60. डेल्टा का नामकरणकर्ता किसे माना जाता है?
(a) पोलीडोनियस
(b) इरेटॉस्थनीज
(c) हिकेटियस
(d) हेरोडोटस [ d ]
Q 61. सामान्यतया डेल्टा की आकृति किस प्रकार की होती है?
(a) वर्गाकार
(b) आयताकार
(c) त्रिभुजाकार
(d) अनिश्चित आकृति [ c ]
Q 62. निम्नलिखित में कौन-सी परिस्थितियाँ डेल्टा के निर्माण के लिए आवश्यक है?
(a) नदी में बोझ की अधिक मात्रा
(b) मुहाने का ज्वार-भाटे से मुक्त होना
(c) मुहाने के निकट नदी का वेग कम होना
(d) उपर्युक्त सभी [ d ]
Q 63. क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा नदी डेल्टा कौन-सा है?
(a) नील नदी का डेल्टा
(b) सुन्दर वन डेल्टा
(c) अमेजन नदी का डेल्टा
(d) मिसीसिपी नदी का डेल्टा [ b ]
Q 64. गंगा तथा मिसीसिपी नदियों का डेल्टा किस प्रकार का डेल्टा माना जाता है?
(a) चापाकार डेल्टा
(b) ज्वारनदमुखी डेल्टा
(c) पक्षीपाद डेल्टा
(d) प्रगतिशील डेल्टा [ d ]
Q 65. परित्यक्त (Abandoned) डेल्टा का उदाहरण निम्न में से किस नदी द्वारा प्रस्तुत किया जाता है?
(a) ह्वांगहो
(b) नील
(c) गंगा
(d) अमेजन [ a ]
दोस्तों मैं आपसे उम्मीद करता हूं आपको हमारी आज की यह post विश्व की प्रमुख नदियाँ PDF Download | नदी से संबंधित प्रश्न PDF | नदियों से संबंधित प्रश्न | नदी से संबंधित प्रश्न | विश्व की नदियों से संबंधित प्रश्न पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट vishva ki nadiyo se sambandhit question | विश्व की नदियों से संबंधित प्रश्न उत्तर | विश्व की नदियों से संबंधित प्रश्न pdf पसंद आई हो तो इसे एक बार व्हाट्सएप पर और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कर दें. ताकि जो दोस्तों आपकी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके सहायता हो सके.
और अगर आप हमारी इस पोस्ट river related question answer | भारत की नदियों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | river related questions in hindi 2023, river related questions in hindi से संबंधित कोई भी सुझाव या शिकायत करना चाहते हो तो जरूर कमेंट करें.
और दोस्तों 10 हजार GK की Q&A की PDF आप नीचे Download GK PDF बटन पर क्लिक करके जरूर डाउनलोड करें.