नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है दोस्तों आशा करता हूं आप सब लोग ठीक होंगे दोस्तों आज की इस वीडियो में हम बात करेंगे वह बोल कर महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर के बारे में जो दोस्तों परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है और हमने परीक्षा को ध्यान में रखकर इन को सेलेक्ट किया है तो दोस्तो बिना देर किए चलिए शुरू करते हैं
भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
( geography important question answer )
प्रश्न 1. धरातलीय और भोम जल का सर्वाधिक उपयोग किसमें होता है?
उत्तर – कृषि मे ।
प्रश्न 2 बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में असहाय पीड़ितों का पता लगाने के लिए उपयोग किया जाता है ।
उत्तर – ब्रायो रडार का ।
प्रश्न 3. प्राकृतिक आपदा से जूजने का दायित्व है ।
उत्तर – राज्य सरकार का ।
प्रश्न 4. ‘सहत और पुनर्वास विभाग’ आपदा प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । उत्तर – राज्य स्तर पर ।
प्रश्न 5. सभी सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन और गतिविधियों का केंद्र बिंदु होता है ।
प्रश्न 66. भारत और बांग्लादेश की सीमा रेखा को क्या कहा जाता है
उत्तर – जीरो लाइन
प्रश्न 67. बांगर किसे कहते हैं ?
उत्तर – प्राचीन जलोटा बांगर कहलाते हैं
प्रश्न 68. खादर किसे कहते हैं
उत्तर – नदियों द्वारा नई जलोढ़ से निर्मित बाढ़ का मैदान खादर कहलाता है
प्रश्न 69. गंगा नदी की सबसे लंबी सहायक नदी कौन सी है ?
उत्तर – यमुना नदी ( 1370 ) किलोमीटर
प्रश्न 70. गंगा नदी का उद्गम कहां से होता है
उत्तर – गंगा नदी का उद्गम हिमालय से भागीरथी के रूप में गंगोत्री हिमनद से उत्तराखंड से होता है
प्रश्न 71. आगरा नगर किस नदी पर स्थित है
उत्तर – यमुना नदी पर
प्रश्न 72 अहमदाबाद नगर किस नदी पर स्थित है ?
उत्तर – साबरमती नदी पर
प्रश्न 73. सूरत नगर किस नदी पर स्थित है
उत्तर – ताप्ती नदी पर
प्रश्न 74 औरंगाबाद नगर किस नदी पर स्थित है
उत्तर – गांव ना नदी पर
प्रश्न 75. उज्जैन नगर किस नदी पर स्थित है ?
उत्तर – शिप्रा नदी पर प्रश्न 76. हरित क्रांति के जन्मदाता थे । उत्तर – नॉर्मन बोरलॉग प्रश्न – 77. राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना की शुरुआत कब हुई है उत्तर – 1979 ईसवी में प्रश्न 78. किस पादप के बीज का पाउडर मधुमेह के इलाज में सहायक होता है । उत्तर – तुलसी प्रश्न 79. पंचवती जीवन मंडल किस राज्य में स्थित है । उत्तर – मध्य प्रदेश में प्रश्न 80. गरीबों का नाभिकीय बम है । उत्तर – जैविक आयुध प्रश्न 81. राष्ट्रीय नागरिक सेवा केंद्र का प्रमुख कार्य क्या होता है । उत्तर – राहत समन्वय प्रश्न 82. लोगों की संख्या और भूमि के आकार के बीच अनुपात को क्या कहते हैं उत्तर – जनसंख्या घनत्व प्रश्न 83. जनसंख्या वृद्धि किसे कहते हैं । उत्तर – समय के दोनों के बीच एक क्षेत्र विशेष में होने वाली जनसंख्या में परिवर्तन को जनसंख्या वृद्धि कहते है प्रश्न 84. आयु वर्ग से क्या तात्पर्य है । उत्तर – 15 से 60 वर्ष प्रश्न 85. और जलवायु पाई जाती है । उत्तर – मानसूनी क्षेत्रों में प्रश्न उत्तर ज्वार भाटा के संतुलन सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया । उत्तर – सर आइजक न्यूटन प्रश्न 86. ज्वार भाटा के गतिक सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया । उत्तर – लाप्लास प्रश्न 87. ज्वार भाटा के प्रगामी तरंग सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया । उत्तर – विलियम प्रवासी प्रश्न 88. ज्वार भाटा के तरंग सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया ।
प्रश्न 89. विश्व की सर्वाधिक चोड़ी जल संधि है । उत्तर – डेविस जल संधि प्रश्न 90. किस महासागर में द्वीपों की संख्या सर्वाधिक है । उत्तर प्रशांत महासागर में प्रश्न 91. ज्वार भाटा आने का कारण है । उत्तर – चंद्रमा का ग्रुप प्रश्न 92. विश्व का सर्वाधिक ऊंचा ज्वार किस खाड़ी में उत्पन्न होता है । उत्तर – फंडी की खाड़ी प्रश्न 94. भूमध्य रेखा को दो बार काटने वाली नदी का नाम है । उत्तर कांगो नदी प्रश्न 95. विश्व की सर्वाधिक विश्वासघाती नदी कहा जाता है । उत्तर – मांगों को नदी प्रश्न 96. विश्व का सबसे ऊंचा जलप्रपात है । उत्तर – एंजिल जलप्रपात प्रश्न 97. सत्याग्रह जलप्रपात किन देशों की सीमा पर स्थित है । उत्तर – यूएसए कनाडा प्रश्न 98. जकार्ता किस द्वीप पर स्थित है । उत्तर – बाली द्वीप प्रश्न 99. सर्वाधिक गतिशील रहने वाली जलधारा कौन सी है । उत्तर – गल्फ स्ट्रीम जलधारा प्रश्न 100. अल नीनो जलधारा का अन्य नाम है । उत्तर – क्रिसमिस के बच्चे की धारा
दोस्तों आशा करता हूं आपको यह प्रश्न भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर बहुत ही पसंद आए होंगे और अगर आपको करना है तो अपने दोस्तों के साथ में शेयर करें ताकि उनकी भी थोड़ी बहुत फाइल पहुंच सके
20.59368478.96288
Related
1 thought on “geography important question answer , allthebestgk”
Nice