महासागरीय लवणता से संबंधित प्रश्न | महासागरीय लवणता से संबंधित प्रश्न pdf

महासागरीय लवणता से संबंधित प्रश्न | महासागरीय लवणता से संबंधित प्रश्न pdf
महासागरीय लवणता से संबंधित प्रश्न

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे महासागरीय लवणता से संबंधित प्रश्न pdf के बारे में.

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हो किसी भी सरकारी परीक्षा में सामान्य ज्ञान जरूर पूछा जाता है, इसलिए आज हम आपके लिए यह post लवणता से संबंधित प्रश्न pdf | लवणता से संबंधित प्रश्न लेकर आए हैं.
दोस्तों आज की हमारी post महासागरीय लवणता से संबंधित प्रश्न pdf | महासागरीय लवणता से संबंधित प्रश्न उत्तर | महासागरीय लवणता से संबंधित प्रश्न परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है.
दोस्तों हमने आपके लिए 10k GK के Q&A की एक PDF तैयार की हैं. अगर आप किसी भी govt exam की तैयारी कर रहे हो तो, आप इस PDF को जरुर Download करें.

Download GK PDF

 

महासागरीय लवणता से संबंधित प्रश्न | महासागरीय लवणता से संबंधित प्रश्न pdf

 

Q 1. विश्व में सर्वाधिक लवणता पायी जाती है—
(a) ग्रेट साल्ट लेक में
(b) मृत सागर में
(c) प्रशान्त महासागर में
(d) वान झील में [ d ]

Q 2. सागरीय जल में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला लवण है—
(a) कैल्शियम क्लोराइड
(b) सोडियम क्लोराइड
(c) कैल्शियम सल्फेट
(d) मैग्नेशियम सल्फेट [ b ]

Q 3. काला सागर में लवणता की मात्रा कम होने का कारण है—
(a) जल का स्थिर होना
(b) कम तापमान
(c) कम वाष्पीकरण
(d) नदियों द्वारा स्वच्छ जल की आपूर्ति [ d ]

Q 4. निम्नलिखित में से किस महासागर की लवणता सबसे अधिक है?
(a) अटलांटिक महासागर
(b) प्रशान्त महासागर
(c) हिन्द महासागर
(d) आर्कटिक महासागर [ a ]

Q 5. उत्तर सागर में अपेक्षाकृत अधिक लवणता का कारण है—
(a) अधिक वाष्पीकरण
(b) न्यून वर्षा
(c) उत्तरी अटलांटिक प्रवाह
(d) अधिक तापमान [ c ]

Q 6. ग्रीष्म ऋतु में उच्च अक्षांशों में महासागरीय जल की लवणता—
(a) घट जाती है
(b) बढ़ जाती है
(c) एकसमान रहती है
(d) इनमें से कोई नहीं [ a ]

Download GK PDF

Q 7. मृत सागर में लवणता की मात्रा काफी अधिक है, इसका कारण है—
1. जल निकासी का अभाव
2. स्वच्छ जल की आपूर्ति का अभाव
3. तीव्र वाष्पीकरण 4. अधिक घनत्व
कूट:
(a) केवल 1, 2 एवं 4
(b) केवल 1, 3 एवं 4
(c) केवल 1, 2 एवं 3
(d) उपर्युक्त सभी [ c ]

Q 8. सागरीय लवणता का स्रोत है—
(a) नदियाँ
(b) ज्वालामुखी से निसृप्त राख
(c) पवन
(d) भूमि [ a ]
(BPSC 2011)

Q 9. अरब सागर के पानी का औसत खारापन है—
(a) 25 ppt
(b) 35 ppt
(c) 45 ppt
(d) 55ppt [ b ]
(BPSC 2011)

Q 10. लवणता के अवरोही क्रम में निम्नलिखित सागरों का सही क्रम है—
(a) लाल सागर, काला सागर, आर्कटिक सागर
(b) लाल सागर, आर्कटिक सागर, काला सागर
(c) काला सागर, लाल सागर, आर्कटिक सागर
(d) काला सागर, आर्कटिक सागर, लाल सागर
[ b ]

यह भी पढ़ें

1. महासागर से संबंधित प्रश्न उत्तर

2. desert gk question answer in hindi pdf

3. जलधारा से संबंधित प्रश्न

4. भारत का भूगोल प्रश्न उत्तर

5. महाद्वीपों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Q 11. महासागरीय जल में लवणता की सर्वाधिक मात्रा किन अक्षांशों के मध्य पायी जाती है?
(a) 0 ° से 10 ° अक्षांश के मध्य
(b) 10 ° से 20 ° अक्षांश के मध्य
(c) 20 ° से 40 ° अक्षांश के मध्य
(d) 40 ° से 60 ° अक्षांश के मध्य [ c ]

Q 12. समुद्री जल की औसत लवणता है—
(a) 20 %
(b) 25 %
(c) 30 %
(d) 35 % [ d ]

Q 13. महासागरीय जल की सर्वाधिक लवणता पायी जाती है—
(a) 0 ° अक्षांश के निकट
(b) 25 ° अक्षांश के निकट
(c) 35 ° अक्षांश के निकट
(d) 45 ° अक्षांश के निकट [ c ]

Q 14. सामान्यतः महासागरीय जल की लवणता गहराई में वृद्धि के साथ-साथ—
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) समान रहता है।
(d) धीरे-धीरे बढ़ता है [ a ]

 

लवणता से संबंधित प्रश्न pdf | महासागरीय लवणता से संबंधित प्रश्न pdf

 

Q 15. सर्वाधिक लवणता किस सागर में पायी जाती है?
(a) मृत सागर
(b) लाल सागर
(c) हिन्द महासागर
(d) अरब सागर [ a ]
(MPPSC 2015)

Q 16. खारेपन की दृष्टि से जो समुद्र अन्य तीनों से भिन्न है, वह है—
(a) लाल सागर
(b) काला सागर
(c) मृत सागर
(d) भूमध्य सागर [ c ]

Q 17. मृत सागर में उच्च लवणता का कारण है—
(a) उच्च तापमान
(b) न्यून वर्षा
(c) स्थिर जल
(d) वाष्पीकरण का उच्चतम दर [ d ]

दोस्तों मैं आपसे उम्मीद करता हूं आपको हमारी आज की यह post महासागरीय लवणता से संबंधित प्रश्न पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट लवणता से संबंधित प्रश्न pdf | लवणता से संबंधित प्रश्न पसंद आई हो तो इसे एक बार व्हाट्सएप पर और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कर दें. ताकि जो दोस्तों आपकी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके सहायता हो सके.
और अगर आप हमारी इस पोस्ट महासागरीय लवणता से संबंधित प्रश्न pdf | महासागरीय लवणता से संबंधित प्रश्न उत्तर | महासागरीय लवणता से संबंधित प्रश्न से संबंधित कोई भी सुझाव या शिकायत करना चाहते हो तो जरूर कमेंट करें.
और दोस्तों 10 हजार GK की Q&A की PDF आप नीचे Download GK PDF बटन पर क्लिक करके जरूर डाउनलोड करें.Download GK PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *