भारत के पर्वत से संबंधित प्रश्न उत्तर | parbat se sambandhit prashn Uttar

भारत के पर्वत से संबंधित प्रश्न उत्तर | parbat se sambandhit prashn Uttar
भारत के पर्वत से संबंधित प्रश्न उत्तर | parbat se sambandhit prashn Uttar

भारत के पर्वत से संबंधित प्रश्न उत्तर | parbat se sambandhit prashn Uttar. नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी website all the best gk पर दिल से.

आज की इस post में हम बात करेंगे Questions Murari krishna , parvat se sambandhit prashn uttar | भारत के पर्वत MCQ के बारे में.
हम आप आज आपके लिए भारत के पर्वत MCQ | हिमालय पर्वत से सम्बंधित प्रश्न | भारत के पर्वत PDF Download लेकर आए हैं.
दोस्तों हमने आपके लिए 10000 objective Q&A की एक PDF तैयार की है, इस PDF में हमने नीचे दिए गए सभी टॉपिक को cover किया गया है—
1. भारतीय राजव्यवस्था
2. भारतीय इतिहास
3. भारत और विश्व का भूगोल
4. भारतीय अर्थशास्त्र
5. कला एवं संस्कृति
6. सामान्य विज्ञान और
7. कंप्यूटर

Download GK PDF

 

भारत के पर्वत से संबंधित प्रश्न उत्तर | parbat se sambandhit prashn Uttar

 

Q 1. पर्वतों की निम्नलिखित श्रेणियों में से किस श्रेणी से हिमालय संबंधित है?
(a) भ्रंशोन्थ पहाड़
(b) पठार पहाड़
(c) गुम्बदनुमा पहाड़
(d) वलित पहाड़ [ d ]
(SSC 2019)

Q 2. भारत की उत्तरी सीमा पर स्थित पर्वत है—
(a) अरावली
(b) हिमालय
(c) नीलगिरि
(d) मैकाल [ b ]

Q 3. भारत की सर्वोच्च पर्वत श्रेणी कौन-सी है?
(a) गाडविन आस्टिन (K2)
(b) कंचनजंगा
(c) नन्दा देवी
(d) एवरेस्ट [ a ]
(UPPCS 1990)

Q 4. भारत में हिमालय की सर्वोच्च पर्वत चोटी है—
(a) नन्दा देवी
(b) नंगा पर्वत
(c) कंचनजंगा
(d) धौलागिरि [ c ]

Q 5. भारत की कौन-सी पर्वत श्रेणी नवीनतम है?
(a) सहयाद्रि
(b) अरावली
(c) हिमालय
(d) सतपुड़ा [ c ]

Q 6. निम्नलिखित में से कौन भारत का सर्वोच्च पर्वत शिखर है?
(a) एवरेस्ट
(b) नंगा पर्वत
(c) नन्दा देवी
(d) कंचनजंगा [ d ]
(BPSC 1998)

Q 7. निम्नलिखित में कौन-सी हिमालय की पर्वत चोटी असम राज्य में स्थित है?
(a) नन्दा देवी
(b) नाम्चाबारवे
(c) धौलागिरि
(d) कंचनजंगा [ c ]

Q 8. हिमालय की उत्पत्ति किस भू-सन्नति से हुई है?
(a) टेथीज
(b) इण्डोब्रह्मा
(c) शिवालिक
(d) गोदावरी [ a ]

Q 9. हिमालय का पाद प्रदेश निम्न में से किस नाम से जाना जाता है?
(a) ट्रान्स हिमालय
(b) महान् हिमालय
(c) पीरपंजाल
(d) शिवालिक [ d ]
(BPSC 1999)

यह भी पढ़ें

1. 10000 GK Question in Hindi PDF Download

2. विश्व भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF

3. mineral resources of world gk questions in hindi

4. प्राकृतिक वनस्पति से सम्बन्धित प्रश्न

5. विश्व की नदियों से संबंधित प्रश्न

Q 10. ”नंदा देवी” चोटी किस राज्य/ केन्द्रशासित प्रदेश में स्थित है?
(a) सिक्किम
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) उत्तराखंड
(d) असम [ c ]
(SSC 2019)

Q 11. ”बद्रीनाथ” अवस्थित है—
(a) कुमाऊँ हिमालय में
(b) मध्य हिमालय में
(c) हिमाद्री में
(d) ट्रांस हिमालय में [ a ]
(UPPCS 2015)

Q 12. हिमालय में हिम रेखा (Snow line) निम्न के बीच होती है—
(a) 5400 से 6000 मी. पूर्व में
(b) 4000 से 5800 मी. पश्चिम में
(c) 4500 से 6000 मी. पूर्व में
(d) 4500 से 6000 मी. पश्चिम में [ d ]
(BPSC 1994)

Q 13. निम्न में से कौन-सी पर्वत चोटी संसार की दूसरी सर्वोच्च पर्वत चोटी है?
(a) गाडविन आस्टिन (K2)
(b) कंचनजंगा
(c) नन्दादेवी
(d) नंगा पर्वत [ a ]

Download GK PDF

Q 14. ”काराकोरम” पर्वत श्रेणी का पूर्व नाम है—
(a) K-2 श्रेणी
(b) कृष्णागिरि
(c) सागरमाथा
(d) राकापोशी [ b ]

Q 15. हिमालय श्रेणी क्षेत्र में मिलने वाली संकीर्ण तथा अनुदैर्घ्य (लम्बी) घाटियों को किस नाम से जाना जाता है?
(a) दुन
(b) चोस
(c) दुआर
(d) मर्ग [ a ]

 

questions on mountains of india | भारत के पर्वत PDF Download

 

Q 16. लघु हिमालय श्रेणी के ढालों पर मिलने वाले छोटे-छोटे घास के मैदानों को जम्मू-कश्मीर में क्या कहा जाता है?
(a) मर्ग
(b) बुग्याल
(c) पयार
(d) दुआर [ a ]

Q 17. लघु हिमालय श्रेणी के ढालों पर मिलने वाले छोटे-छोटे घास के मैदानों को उत्तराखण्ड में क्या कहा जाता है?
(a) दून
(b) मर्ग
(c) चोस
(d) बुग्याल एवं पयार [ d ]

Q 18. ”कुमायूँ हिमालय” निम्नलिखित में किन नदियों के बीच स्थित है?
(a) सिन्धु और सतलज
(b) काली और तिस्ता
(c) सतलज और काली
(d) तिस्ता और ब्रह्मपुत्र [ c ]
(UP RO/ ARO 2020)

Q 19. काली एवं तिस्ता नदियों के बीच हिमालय का कौन-सा प्रादेशिक विभाग स्थित है?
(a) पंजाब हिमालय
(b) नेपाल हिमालय
(c) असम हिमालय
(d) कुमायूं हिमालय [ b ]

Q 20. किस हिमालय चोटी को ”सागरमाथा” कहते हैं?
(a) नंगा पर्वत
(b) धौलागिरि
(c) माउण्ट एवरेस्ट
(d) कंचनजंगा [ c ]
(SSC 2013)

Q 21. एडमण्ड हिलेरी तथा तेनजिंग नोर्गे द्वारा विश्व की सर्वोच्च पर्वत चोटी माउण्ट एवरेस्ट पर सबसे पहले किस वर्ष विजय प्राप्त की गई?
(a) 1898 ई. में
(b) 1953 ई. में
(c) 1957 ई. में
(d) 1969 ई. में [ b ]

Also read

1. एग्रीकल्चर के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF

2. ज्वार भाटा से संबंधित प्रश्न

3. वायुमंडल से संबंधित प्रश्न उत्तर

4. महासागर से संबंधित प्रश्न उत्तर

5. भारत का भूगोल प्रश्न उत्तर

Q 22. ”नन्दा देवी” चोटी है—
(a) असम हिमालय का भाग
(b) कुमायूं हिमालय भाग
(c) नेपाल हिमालय का भाग
(d) पंजाब हिमालय का भाग [ b ]
(IAS 2003)

Q 23. हिमालय पर्वत की एक श्रेणी ”अराकानयोमा” कहाँ स्थित है?
(a) बलूचिस्तान
(b) म्यान्मार
(c) नेपाल
(d) थाईलैंड [ b ]
(IAS 1995)

Q 24. उत्तराखंड का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर है—
(a) बद्रीनाथ
(b) केदारनाथ
(c) कामेत
(d) नन्दादेवी [ d ]
(Utt. PCS 2002)

Q 25. निम्नलिखित में से किस हिमालयी क्षेत्र को “शिवालिक” के नाम से जाना जाता है?
(a) आन्तरिक हिमालय
(b) बाह्य हिमालय
(c) मध्य हिमालय
(d) महान हिमालय [ b ]
(SSC 2020)

Q 26. कुल्लू घाटी निम्नलिखित पर्वत श्रेणियों के बीच अवस्थित है—
(a) धौलाधर तथा पीरपंजाल
(b) रणज्योति तथा नागटिब्बा
(c) लद्दाख तथा पीरपंजाल
(d) मध्य हिमालय तथा शिवालिक [ a ]
(SSC 2011)

Q 27. जम्मू-कश्मीर में स्थित निम्नलिखित पर्वत श्रेणियों का पूर्व से पश्चिम की ओर क्रम होगा—
1. जास्कर श्रेणी 2. पीरपंजाल श्रेणी
3. काराकोरम श्रेणी 4. लद्दाख श्रेणी
कूट
(a) 4,3,1, 2
(b) 2, 1, 3, 4
(c) 3, 4, 1, 2
(d) 1, 2, 3, 4 [ c ]
(UPSC 1995)

Download GK PDF

Q 28. शिवालिक श्रेणी का निर्माण हुआ—
(a) इयोजोइक
(b) पैल्योजोइक
(c) मेसोजोइक
(d) सेनोजोइक [ d ]
(BPSC 1998)

Q 29. हिमालय का दूसरा सबसे ऊँचा पर्वत शिखर कंचनजंगा भारत के किस राज्य में स्थित है?
(a) असम
(b) उत्तराखंड
(c) सिक्किम
(d) हि. प्रदेश [ c ]

Q 30. निम्नलिखित में से सबसे प्राचीन पर्वत श्रेणी कौन-सी है?
(a) हिमालय
(b) अरावली
(c) विन्ध्य
(d) सतपुड़ा [ b ]
(UPPCS 1991, MPPSC 1993, 1995, 2009)

 

mountain questions and answers in hindi | हिमालय पर्वत से सम्बंधित प्रश्न

 

Q 31. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी पर्वत श्रेणी केवल एक राज्य में फैली हुई है?
(a) अरावली
(b) सतपुड़ा
(c) अजन्ता
(d) सह्याद्रि [ c ]

Q 32. भारत में सबसे प्राचीन वलित पर्वतमाला कौन-सी है?
(a) विन्ध्याचल
(b) सतपुड़ा
(c) अरावली
(d) नीलगिरि [ c ]

Q 33. ”गुरु शिखर” निम्नलिखित पर्वत शृंखलाओं में से किसका सर्वोच्च शिखर है?
(a) अरावली पर्वत श्रृंखला
(b) विन्ध्य पर्वत श्रृंखला
(c) दक्कन का पठार
(d) सतपुड़ा पर्वत शृंखला [ a ]
(SSC 2019)

Q 34. पश्चिमी घाट क्या है?
(a) एक अवशिष्ट पर्वत
(b) एक ज्वालामुखी पर्वत
(c) एक भ्रंश कगार
(d) एक मोड़दार पर्वत [ c ]
(MPPSC 2009)

Q 35. निम्नलिखित में से किस राज्य में सबरीमाला स्थित है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) कर्नाटक [ c ]
(MPPSC 2015)

भारत के पर्वत से संबंधित प्रश्न उत्तर | parbat se sambandhit prashn Uttar
भारत के पर्वत से संबंधित प्रश्न उत्तर | parbat se sambandhit prashn Uttar

Q 36. उत्तर-पश्चिम में स्थित पर्वत है—
(a) अरावली
(b) विन्ध्याचल
(c) हिन्दूकुश
(d) सतपुड़ा [ a ]

Q 37. दुनियो की सबसे ऊँची चोटी ”माउण्ट ऐवरेस्ट” का नेपाल में एक लोकप्रिय नाम क्या है?
(a) महालँगूर
(b) सागरमाथा
(c) चोमोलंगमा
(d) खुमबुत्से [ b ]
(SSC 2017)

Q 38. गुरुशिखर चोटी किस राज्य में स्थित है?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र [ a ]
(SSC 2013)

Q 39. शेवराय पहाड़ियाँ कहाँ अवस्थित हैं?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) तमिलनाडु [ d ]
(IAS 2007)

Q 40. मध्य भारत में स्थित पहाड़ियों का पश्चिम से पूर्व निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही क्रम है?
(a) मैकाल, सतपुड़ा, महादेव और छोटानागपुर
(b) सतपुड़ा, महादेव, मैकाल और छोटानागपुर
(c) मैकाल, महादेव, सतपुड़ा और छोटानागपुर
(d) सतपुड़ा, महादेव, छोटा नागपुर और मैकाल [ b ]
(UPPCS 2019)

Q 41. नर्मदा एवं तापी नदियों के मध्य स्थित है—
(a) अरावली पहाड़ियाँ
(b) सतपुड़ा पहाड़ियाँ
(c) राजमहल पहाड़ियाँ
(d) विन्ध्य पर्वत [ b ]
(UPPCS 2007)

Q 42. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सबसे अधिक ऊँचाई वाली चोटी कौन है?
(a) सैडल पीक
(b) माउण्ट थुइल्लर
(c) माउण्ट दियावालो
(d) माउण्ट कोयल [ a ]
(UPPCS 2009)

Q 43. हिमालय की सबसे पूर्वी चोटी कौन-सी है?
(a) नामचाबारवा
(b) अन्नपूर्णा
(c) कंचनजंगा
(d) एवरेस्ट [ a ]
(SSC 2014)

Download GK PDF

Q 44. हिमालय पर्वत श्रेणी निम्नलिखित में से किस राज्य का हिसा नहीं है?
(a) उत्तराखण्ड
(b) उत्तर प्रदेश
(c) सिक्किम
(d) हिमाचल प्रदेश [ b ]
(MPPSC 2012)

Q 45. माउण्ट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने के लिए पर्वतारोहियों को जाने की आवश्यकता होती है—
(a) म्यांमार
(b) अफगानिस्तान
(c) भूटान
(d) नेपाल [ d ]
(SSC 2019)

 

parbat se sambandhit prashn uttar | भारत के पर्वत से संबंधित प्रश्न उत्तर

 

Q 46. ”कश्मीर घाटी” स्थित है—
(a) काँगड़ा और धौलाधर पर्वत श्रेणियों के मध्य
(b) पीर पंजाल और हिमाद्री पर्वत श्रेणियों के मध्य
(c) महाभारत और धौलाधर पर्वत श्रेणियों के मध्य
(d) पीर पंजाल और महाभारत पर्वत श्रेणियों के मध्य [ b ]
(UPPCS 2020)

Q 47. निम्नलिखित में से किस पर्वतमाला को ”सह्याद्रि” के नाम से भी जाना जाता है?
(a) सतपुड़ा
(b) पश्चिमी घाट
(c) पूर्वी घाट
(d) अरावली [ b ]

Q 48. प्रायद्वीपीय भारत में उच्चतम पर्वत चोटी है—
(a) अनाइमुडी
(b) डोडावेश
(c) महेन्यगरि
(d) नीलगिरि [ a ]
(SSC 2013)

Q 49. पूर्वी घाट एवं पश्चिमी घाट पर्वत श्रेणियों का सम्मिलन स्थल है—
(a) पालनी पहाड़ी
(b) नीलगिरि पहाड़ी
(c) अन्नामलाई पहाड़ी
(d) शेवराय पहाड़ी [ b ]
(BPSC 1999)

Q 50. भारत के सबसे दक्षिणी भाग में स्थित पहाड़ियाँ निम्न में से कौन-सी है?
(a) नीलगिरि
(b) कार्डेमम
(c) पालनी
(d) अन्नामलाई [ b ]

Also read

1. चक्रवात और प्रतिचक्रवात के प्रश्न

2. महाद्वीपों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

3. वर्षा से संबंधित प्रश्न उत्तर

4. विश्व की झीलों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

5. भारतीय भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Q 51. पूर्वी घाट पर्वत श्रेणी का सर्वोच्च शिखर है—
(a) पंचमढ़ी
(b) महेन्द्रगिरि
(c) दोदाबेट्टा
(d) अनामुदी [ b ]

Q 52. कार्डेमम पहाड़ी कहाँ अवस्थित है?
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) केरल
(d) महाराष्ट्र [ c ]

Q 53. गिरनार पहाड़ियाँ कहाँ स्थित है?
(a) बिहार
(b) गुजरात
(c) कर्नाटक
(d) राजस्थान [ b ]

Q 54. भारत के किस राज्य में गारो-खासी पर्वत श्रेणी स्थित है?
(a) ओडिशा
(b) मेघालय
(c) मिजोरम
(d) सिक्किम [ b ]
(SSC 2020)

Q 55. दक्षिण भारत में सर्वोच्च पर्वत शिखर कौन-सा है?
(a) अनाईमुडी
(b) डोडाबेट्टा
(c) महेन्द्रगिरि
(d) धूपगढ़ [ a ]
(SSC 2015)

Q 56. निम्नलिखित पर विचार कीजिए—
1. महादेव पहाडियाँ 2. सह्याद्रि पर्वत
3. सतपुड़ा पर्वत
उपर्युक्त का उत्तर से दक्षिण की ओर सही अनुक्रम कौन-सा है?
(a) 1, 2, 3
(b) 2, 1, 3
(c) 1, 3, 2
(d) 2, 3, 1 [ c ]
(UPSC 2004)

Q 57. छोटानागपुर पठार की सबसे ऊँची पर्वत चोटी है—
(a) धूपगढ़
(b) पंचमढ़ी
(c) पारसनाथ
(d) महाबलेश्वर [ c ]

Download GK PDF

Q 58. धूपगढ़ चोटी स्थित है—
(a) मैकाल रेंज में
(b) सतपुड़ा रेंज में
(c) विन्ध्य रेंज में
(d) इनमें से किसी में नहीं [ b ]
(MPPSC 2015)

Q 59. अरावली श्रेणियाँ किस राज्य में स्थित है?
(a) राजस्थान
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) ओडिशा
(d) आन्ध्र प्रदेश [ a ]
(UPPCS 2014)

Q 60. नन्दा देवी शिखर स्थित है—
(a) हि. प्र. में
(b) उत्तराखण्ड में
(c) उ. प्र. में
(d) सिक्किम में [ b ]
(MPPSC 2014)

 

parvat se sambandhit prashn uttar | भारत के पर्वत MCQ

 

Q 61. हिमालय की ऊँची चोटी कंचनजंगा कहाँ स्थित है?
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) नेपाल
(c) सिक्किम
(d) हि प्रदेश [ c ]
(MPPSC 2014)

Q 62. K-2 के बाद भारत में निम्नलिखित में से कौन द्वितीय सर्वोच्च पर्वत शिखर है?
(a) कामेत
(b) नंदादेवी
(c) कंचनजंगा
(d) शूडू थेम्पा [ c ]
(UPPCS 2015)

Q 63. हिमालय के सर्वोच्च शिखर माउन्ट एवरेस्ट की ऊँचाई कितनी है?
(a) 8200 मीटर
(b) 8850 मीटर
(c) 8500 मीटर
(d) 9000 मीटर [ b ]
(RRB 2002)

Q 64. कोडाईकनाल किस पर्वत श्रृंखला पर स्थित है?
(a) पालनी
(b) नीलगिरि
(c) विन्ध्याचल
(d) अरावली [ a ]
(RRB 2002)

दोस्तों मैं आपसे उम्मीद करता हूं आपको हमारी आज की यह post भारत के पर्वत MCQ | हिमालय पर्वत से सम्बंधित प्रश्न | भारत के पर्वत PDF Download | भारत के पर्वत से संबंधित प्रश्न उत्तर पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट भारत के पर्वतों से संबंधित Questions Murari krishna | parvat se sambandhit prashn uttar पसंद आई हो तो इसे एक बार व्हाट्सएप पर और
और अगर आप हमारी इस पोस्ट mountain questions and answers in hindi | parbat se sambandhit prashn uttar | हिमालय पर्वत GK से संबंधित कोई भी सुझाव या शिकायत करना चाहते हो तो जरूर कमेंट करें.
और दोस्तों 10 हजार GK की Q&A की PDF आप नीचे Download GK PDF बटन पर क्लिक करके जरूर डाउनलोड करें.

Download GK PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *