नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं विश्व के खनिज संसाधन से संबंधित प्रश्न उत्तर | यानी कि mineral resources of world gk questions in hindi के बारे में बात करेंगे.
जैसा कि आप जानते हो competitive exam में GK & GS जरूर पूछा जाता है, इसलिए आप इस टॉपिक विश्व के प्रमुख खनिज संसाधन से संबंधित प्रश्न जरूर याद कर लीजिए.
और अगर आपको students या आप किसी भी competitive exam की तैयारी कर रहे हो तो आपको 10k GK & GS के प्रश्न उत्तर किया PDF Download कर सकते हो.
mineral resources of world gk questions in hindi
Q 1. संसार में ताँबा का अग्रणी उत्पादक है—
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) चीन
(c) चिली
(d) अमेरिका [ c ]
(UPPCS 1998)
Q 2. निम्नलिखित में कौन-सा देश ताँबे का मुख्य निर्यातक है?
(a) घाना
(b) मोरक्को
(c) जाम्बिया
(d) चिली [ d ]
Q 3. विश्व का सर्वाधिक स्वर्ण उत्पादक देश निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) सं.रा.अ.
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) चीन [ d ]
Q 4. ऑस्ट्रेलिया में स्थित ”कालगुर्ली” किसके लिए विख्यात है?
(a) स्वर्ण उत्पादन
(b) उत्तम जलवायु
(c) शिक्षा केन्द्र
(d) मुर्गी पालन [ a ]
(UPPCS 1991)
Q 5. ”जोहान्सबर्ग” निम्नलिखित में से किसलिए प्रसिद्ध है?
(a) पत्थर
(b) लोहा
(c) सोने की खान
(d) अभ्रक [ c ]
Q 6. संयुक्त राज्य अमेरिका की सबसे बड़ी स्वर्ण उत्खनन खान ”होम स्टेक” निम्न मेंसे किस राज्य में स्थित है?
(a) नेवादा
(b) अलास्का
(c) द. डकोटा
(d) टेनेसी [ c ]
Q 7. ऑस्ट्रेलिया का ”कुलगार्डी” तथा ”कालगुर्ली” क्षेत्र निम्नलिखित में से किस खनिज के उत्खनन के लिए प्रसिद्ध है?
(a) लौह-अयस्क
(b) सोना
(c) कोयला
(d) खनिज तेल [ b ]
Q 8. विश्व के विशालतम स्वर्ण क्षेत्र दक्षिण अफ्रीका की निम्नलिखित में से कौन-सी पर्वत श्रेणियों में अवस्थित है?
(a) रोगेवेल्डबर्ग
(b) ग्रूट स्वार्टबर्ग
(c) विट्वाटर्सरेण्ड
(d) ड्रेकेन्सबर्ग [ c ]
(BPSC 2004)
Q 9. विश्व में चाँदी का सबसे बड़ा उत्पादक है—
(a) कनाडा
(b) पेरू
(c) मेक्सिको
(d) चीन [ c ]
(UPPCS 1993)
Q 10. निम्नलिखित में से किस एक देश को यूरेनियम सिटी स्थापित करने का श्रेय दिया जाता है?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) कनाडा
(c) रूस
(d) स.रा.अ. [ b ]
(UPPCS 2009)
Q 11. निम्नलिखित देशों में से किसके पास दुनिया का सबसे बड़ा यूरेनियम भंडार है?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) कनाडा
(c) रूस
(d) सं.रा.अ. [ a ]
(UPPCS 2009)
Q 12. निम्नलिखित में से कौन-सा देश मुख्य तांबा उत्पादक देश है?
(a) रूस
(b) श्रीलंका
(c) चिली
(d) इंडोनेशिया [ c ]
(SSC 2015)
Q 13. दक्षिण अमेरिका में खनिजों का भण्डार जो क्षेत्र है, वह हैं—
(a) ब्राजील का पठार
(b) बोलीविया का पठार
(c) पेंटागोनिया का पठार
(d) ओरीनोडा बेसिन [ a ]
(RAS/ RTS 2010)
Q 14. निम्न में से कौन सा देश हीरा का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) वेनेजुएला
(c) रूस
(d) बोत्सवाना [ c ]
(UPPCS 2012)
Q 15. विश्व में बॉक्साइट का बृहत्तम उत्पादक है—
(a) आस्ट्रेलिया
(b) ब्राजील
(c) चीन
(d) भारत [ a ]
(UPPCS 2013)
विश्व के खनिज संसाधन से संबंधित प्रश्न उत्तर
Q 16. निम्न में से किस रेगिस्तान में अत्यधिक मात्रा में स्वर्ण भंडार पाया जाता है?
(a) अरब
(b) थार
(c) मंगोलिया
(d) अटाकामा [ c ]
(SSC 2016)
Q 17. विश्व में एस्बेस्टॉस का अग्रणी उत्पादक देश है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) रूस
(c) कनाडा
(d) आर्मेनिया [ b ]
(SSC 2016)
Q 18. निम्नलिखित में से कौन-सा एक अधात्विक खनिज है?
(a) तांबा
(b) लौह
(c) अभ्रक
(d) बॉक्साइट [ c ]
(NDA 2019)
Q 19. मॉलिब्डेनम का सर्वाधिक उत्पादन करने वाली क्लाइमेक्स खान कहाँ स्थित है?
(a) कनाडा
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) दक्षिण अफ्रीका [ b ]
(CDS 2020)
यह भी पढ़ें
1. geography questions with answers in hindi
2. ssc gk previous year question in hindi
3. विश्व के जलप्रपात से संबंधित प्रश्न
4. पर्वत से संबंधित प्रश्न उत्तर
5. अक्षांश और देशांतर प्रश्न उत्तर
Q 20. दक्षिणी अफ्रीका का पोस्टमास्बुर्ग और उसका समीपवर्ती क्षेत्र निम्नलिखित में से किस खनिज का प्रमुख उत्पादक है?
(a) यूरेनियम
(b) बॉक्साइट
(c) मैंगनीज
(d) अभ्रक [ c ]
(UPPCS 2020)
Q 21. मलेशिया में ”किण्टा घाटी” प्रसिद्ध है—
(a) रबर उत्पादन के लिए
(b) चाय उत्पादन के लिए
(c) टिन उत्पादन के लिए
(d) कहवा उत्पादन के लिए [ c ]
(UPPCS 2020)
Q 22. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) चिआतुरा — मैंगनीज
(b) क्रिवायरॉग — लौह-अयस्क
(c) निकोपोल — निकेल
(d) किरूना — लौह-अयस्क [ c ]
Q 23. ”जोहान्सबर्ग” विख्यात है—
(a) स्वर्ण खनन हेतु
(b) लौह-अयस्क खनन हेतु
(c) अभ्रक खनन हेतु
(d) टिन खनन हेतु [ a ]
(BPSC 1998)
Q 24. ”किम्बरले” प्रसिद्ध है—
(a) स्वर्ण खनन के लिए
(b) हीरा के खनन के लिए
(c) इस्पात उद्योग के लिए
(d) ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए [ b ]
(UPPCS 2007)
Q 25. ”डोनबास क्षेत्र” प्रसिद्ध है—
(a) लौह अयस्क के लिए
(b) कोयला के लिए
(c) ताम्र अयस्क के लिए
(d) सोने के लिए [ b ]
(UPPCS 2007)
तो दोस्तों में करता हूं आज की हमारी यहां पोस्ट विश्व के खनिज संसाधन से संबंधित प्रश्न उत्तर | mineral resources of world gk questions in hindi आपको पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारी यह post विश्व के प्रमुख खनिज संसाधन | mineral resources in hindi | natural resources quiz questions and answers pdf पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अपनी राय कमेंट में जरूर दें.