विश्व की झीलों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | विश्व की झीलें [PDF Download]

विश्व की झीलों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | विश्व की झीलें [PDF Download]
विश्व की झीलों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे विश्व की झीलों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में.

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हो किसी भी सरकारी परीक्षा में सामान्य ज्ञान जरूर पूछा जाता है, इसलिए आज हम आपके लिए यह post विश्व की झीलों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न pdf | विश्व की प्रमुख झीलें PDF Download लेकर आए हैं.
दोस्तों आज की हमारी post विश्व की झीलें प्रश्न | विश्व की झीलें pdf | विश्व की प्रमुख झीलें GK परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है.
दोस्तों हमने आपके लिए 10k GK के Q&A की एक PDF तैयार की हैं. अगर आप किसी भी govt exam की तैयारी कर रहे हो तो, आप इस PDF को जरुर Download करें. इस PDF में हमने आपको नीचे दिए गए इन Topics से संबंधित प्रश्न और उत्तर उपलब्ध करवाए हैं:—
1. भारतीय इतिहास
2. भारतीय राजव्यवस्था
3. भारत एवं विश्व का भूगोल
4. अर्थशास्त्र
5. कला एवं संस्कृति
6. सामान्य विज्ञान
7. कंप्यूटर

Download GK PDF

 

विश्व की झीलों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | विश्व की झीलें [PDF Download]

 

Q 1. विश्व की सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित झील है—
(a) टिटिकाका
(b) टिसीसिकरू
(c) रूडोल्फ
(d) एडवर्ड [ a ]

Q 2. निम्नलिखित में से कौन सा देश युग्म अरल सागर के किनारे है?
(a) कजाख्स्तान- उजबेकिस्तान
(b) कजाख्स्तान तुर्कमेनिस्तान
(c) अजरबैजान उजबेकिस्तान
(d) कजाख्स्तान-रूस [ a ]
(UPPCS 2012)

Q 3. अमरीका के झील प्रदेश में सम्मिलित पाँच झीलों में कौन-सी पूर्णतः संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है?
(a) सुपीरियर
(b) मिशीगन
(c) ईरी
(d) ओण्टेरियो [ b ]

Q 4. ”विक्टोरिया झील” अवस्थित है—
(a) संयुक्त राज्य अमरीका में
(b) बोलीविया में
(c) पश्चिम ऑस्ट्रेलिया में
(d) पूर्वी अफ्रीका में [ d ]

Q 5. निम्नलिखित में किस एक की सीमा कैस्पियन सागर से नहीं लगी है?
(a) आर्मेनिया
(b) अजरबैजान
(c) कजाकिस्तान
(d) तुर्कमेनिस्तान [ a ]
(UPSC 2003)

Q 6. निम्नलिखित में कौन-सी एक झील तंजानिया एवं यूगाण्डा के बीच अन्तर्राष्ट्रीय सीमा बनाती है?
(a) चाड
(b) मलावी
(c) विक्टोरिया
(d) जेम्बेजी [ c ]
(UPSC 2000)

Download GK PDF

Q 7. ”कैस्पियन सागर” स्थित है—
(a) रूस और ईरान के बीच
(b) सऊदी अरब और मिस्र के बीच
(c) मिस्र और लीबिया के बीच
(d) लीबिया और इजरायल के बीच [ a ]

Q 8. निम्नलिखित में कौन विश्व की सबसे बड़ी झील है?
(a) कैस्पियन सागर
(b) अरल सागर
(c) सुपीरियर झील
(d) विक्टोरिया न्यान्जा [ a ]

Q 9. विश्व की सबसे बड़ी मीठे जल की झील है—
(a) विक्टोरिया
(b) सुपीरियर
(c) बैकाल
(d) मिशीगन [ b ]

Q 10. कौन-सी विश्व की सर्वाधिक गहरी झील है?
(a) टिटिकाका
(b) विक्टोरिया
(c) बैकाल
(d) मृत सागर [ c ]
(UPPCS 2002)

यह भी पढ़ें

1. ज्वालामुखी से संबंधित प्रश्न उत्तर

2. वायुमंडल से संबंधित प्रश्न उत्तर

3. भूकंप से संबंधित प्रश्न

4. पर्वत से संबंधित प्रश्न उत्तर

5. चट्टानों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Q 11.विश्व की सर्वाधिक लवणीय झील है—
(a) कैस्पियन सागर
(b) अरल सागर
(c) वॉन झील
(d) मृत सागर [ c ]

Q 12.समुद्रतल से सर्वाधिक नीची झील है—
(a) अरल सागर
(b) कैस्पियन सागर
(c) बैकाल
(d) मृत सागर [ d ]

Q 13. सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित नौकायन झील है—
(a) टिटिकाका
(b) माराकाइबो
(c) अथावास्का
(d) लैडोगा [ a ]

Q 14. विश्व की सबसे बड़ी खारे जल की झील है—
(a) मृत सागर
(b) कैस्पियन सागर
(c) वॉन झील
(d) अरल सागर [ b ]

Q 15. किस देश की सीमा कैस्पियन झील से नहीं मिलती है?
(a) अजरबैजान
(b) रूस
(c) यूक्रेन
(d) तुर्कमेनिस्तान [ c ]

Q 16. ”टान्ले सेप” नामक झील निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है?
(a) थाईलैंड
(b) कम्बोडिया
(c) इण्डोनेशिया
(d) लाओस [ b ]

Q 17. पृथ्वी पर सबसे गहरा स्थल है—
(a) कैस्पियन सागर
(b) काला सागर
(c) मृत सागर
(d) एजियन सागर [ c ]
(RRB 2003)

Download GK PDF

Q 18. संयुक्त राज्य अमेरिका की वृहत झीलों का पूर्व से पश्चिम की ओर सही क्रम क्या है ?
(a) ह्यूरन-मिशिगन-ऑन्टेरिओ -सुपीरियर- ईरी
(b) सुपीरियर-ऑन्टेरियो-ईरी-मिशिगन यूरन
(c) ऑन्टेरिओ-ईरी-ह्यूरन-मिशिगन सुपीरियर
(d) ईरी ह्यूरन मिशिगन-ऑन्टेरिओ-सुपीरियर
[ c ]
(JPSC 2013)

Q 19. प्रसिद्ध ”अंगुलियोंनुमा झील क्षेत्र” कहाँ स्थित है?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) आस्ट्रिया में
(c) सं.रा. अ.
(d) ब्रिटेन में [ c ]
(RAS/ RTS 2008)

Q 20. टिटीकाका झील कहाँ अवस्थित है?
(a) बोलीविया एवं पेरू
(b) इक्वाडोर एवं कोलम्बिया
(c) बोलीविया एवं पराग्वे
(d) बोलीविया एवं चिली [ a ]
(BSSC 2018)

Q 21. निम्नलिखित में से कौन-सी झील ”हनीमून लेक” कहलाती है?
(a) टोबा
(b) न्यासा
(c) चाड
(d) टिटिकाका [ d ]
(SSC 2014)

Q 22. नीचे दिए गए कुट से निम्नलिखित झीलों को क्षेत्रफल की दृष्टि से सही अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए—
1. ग्रेट बियर 2. बैकाल
3. विक्टोरिया 4. सुपीरियर
कूट:
(a) 4, 3, 2, 1
(b) 3, 2, 1, 4
(c) 4, 2, 1, 3
(d) 3, 1, 4, 2 [ a ]
(UPPCS 2016)

Q 23. निम्नलिखित में कौन-सी झील खारे पानी की झील नहीं है?
(a) कैस्पियन सागर
(b) बैकाल झील
(c) ग्रेट साल्ट लेक
(d) वॉन झील [ b ]

Q 24. ”विक्टोरिया झील” (Victoria Lake) किन अफ्रीकी देशों के मध्य में स्थित है?
(a) तंजानिया – कीनिया – युगांडा
(b) कीनिया – इथीयोपिया-सूडान
(c) तंजानिया — जाम्बिया — जायरे
(d) कीनिया — तंजानिया — मोजाम्बिक [ a ]

Q 25. निम्नलिखित में से किस देश को ”हजार झीलों की भूमि” कहा जाता है?
(a) फिनलैंड
(b) थाईलैंड
(c) नीदरलैंड
(d) आयरलैंड [ a ]

Q 26. अफ्रीका महाद्वीप में निम्न में से कौन-सी झील भूमध्य रेखा पर स्थित है?
(a) टंगानिका
(b) विक्टोरिया
(c) न्यासा
(d) करीबा [ b ]

Q 27. विश्व की सर्वाधिक खारे जल की झील ”वॉन झील” किस देश में स्थित है?
(a) ईरान
(b) इराक
(c) तुर्की
(d) आर्मेनिया [ c ]

Q 28. निम्नलिखित में से वह सागर कौन-सा है, जो भू-बद्ध है?
(a) लाल सागर
(b) तिमोर सागर
(c) उत्तरी सागर
(d) अरल सागर [ d ]
(SSC 2011)

Q 29. अफ्रीका महाद्वीप की सबसे बड़ी झील है—
(a) विक्टोरिया
(b) न्यासा
(c) टंगानिका
(d) चाड [ a ]

Q 30. निम्नलिखित में से कौन-सी विश्व की सबसे खारे पानी की झीलों में से एक है?
(a) अरल सागर
(b) कैस्पियन सागर
(c) मृत सागर
(d) लाल सागर [ c ]
(RRB 2018)

Q 31. निम्नलिखित में कौन-सा युग्म गलत है?
(a) ग्रेट बीयर – कनाडा
(b) मिशीगन – यू. एस. ए.
(c) ओनेगा – ऑस्ट्रेलिया
(d) टिटिकाका – पेरू – बोलीविया [ c ]

Q 32. निम्नलिखित में से कौन ईरान की सीमा को स्पर्श करता है?
(a) कैस्पियन सागर
(b) अरल सागर
(c) बाल्खश झील
(d) बैकाल झील [ a ]

Q 33. निम्नलिखित में से किसको ”पर्ल ऑफ साइबेरिया” कहा जाता है?
(a) बैकाल झील
(b) ग्रेट’ बीयर झील
(c) करदा झील
(d) लिंकनबर झील [ a ]
(UPPCS 2015)

तो मेरे दोस्तों मैं आपसे उम्मीद करता हूं आपको हमारी आज की यह post भारत की झीलों से संबंधित प्रश्न | विश्व की झीलों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट विश्व की झीलों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न pdf | विश्व की प्रमुख झीलें PDF Download पसंद आई हो तो,

इसे एक बार व्हाट्सएप पर और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कर दें. ताकि जो दोस्तों आपकी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके सहायता हो सके.
और अगर आप हमारी इस पोस्ट jilo se sambandhit question | विश्व की झीलें प्रश्न | विश्व की झीलें pdf | विश्व की प्रमुख झीलें GK से संबंधित कोई भी सुझाव या शिकायत करना चाहते हो तो जरूर कमेंट करें.
और दोस्तों 10 हजार GK की Q&A की PDF आप नीचे Download GK PDF बटन पर क्लिक करके जरूर डाउनलोड करें.

Download GK PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *