भारत आकार और स्थिति प्रश्न उत्तर PDF | bharat aakar aur sthiti Question. नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी website all the best gk पर तहे दिल से.
आज की इस post में हम बात करेंगे पाठ 1 भारत आकार और स्थिति प्रश्न उत्तर | भारत की स्थिति आकार और विस्तार प्रश्न | भारत आकार और स्थिति प्रश्न उत्तर 2023 के बारे में.
हम आप आज आपके लिए भारत की स्थिति आकार और विस्तार प्रश्न | भारत आकार और स्थिति प्रश्न उत्तर | भारत आकार और स्थिति प्रश्न उत्तर MCQ लेकर आए हैं.
दोस्तों हमने आपके लिए 10000 objective Q&A की एक PDF तैयार की है, इस PDF में हमने नीचे दिए गए सभी टॉपिक को cover किया गया है—
1. भारतीय राजव्यवस्था
2. भारतीय इतिहास
3. भारत और विश्व का भूगोल
4. भारतीय अर्थशास्त्र
5. कला एवं संस्कृति
6. सामान्य विज्ञान और
7. कंप्यूटर
भारत आकार और स्थिति प्रश्न उत्तर PDF | bharat aakar aur sthiti Question
Q 1. भारत की स्थलीय सीमा की लम्बाई कितनी है?
(a) 6,100 किमी
(b) 7,516.5 किमी
(c) 1,200 किमी
(d) 15,200 किमी [ d ]
Q 2. द्वीपों सहित भारत के तट रेखा की लम्बाई कितनी है?
(a) 6,100 किमी
(b) 6,200 किमी
(c) 7,516.5 किमी
(d) 8,000 किमी [ c ]
Q 3. भारत की उत्तर से दक्षिण तक की लम्बाई है—
(a) 2,933 किमी
(b) 3,214 किमी
(c) 3,124 किमी
(d) 3,412 किमी [ b ]
Q 4. भारत की पूर्व से पश्चिम तक की लम्बाई है—
(a) 2,933 किमी
(b) 3,033 किमी
(c) 3,133 किमी
(d) 3,214 किमी [ a ]
Q 5. भारत की तट रेखा की लम्बाई है—
(a) 6,100 किमी
(b) 6,200 किमी
(c) 6, 175 किमी
(d) 6,500 किमी [ a ]
(BPSC 1994)
Q 6. भारत का क्षेत्रफल विश्व के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का कितना है?
(a) 2.2 %
(b) 2.4 %
(c) 2.8 %
(d) 3.2 % [ b ]
Q 7. भारत के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत भाग पर्वतीय क्षेत्र (माध्य समुद्र तल से 2135 मीटर या अधिक ऊँचाई) के अन्तर्गत आता है?
(a) 10.7 %
(b) 18.6 %
(c) 27.7 %
(d) 43.0 % [ a ]
Q 8. प्राचीन भारतीय भौगोलिक मान्यता के अनुसार भारतवर्ष किस द्वीप का अंग था?
(a) पुष्कर द्वीप
(b) जम्बू द्वीप
(c) कांच द्वीप
(d) कुश द्वीप [ b ]
Q 9. सर्वप्रथम “इण्डिया” शब्द का प्रयोग भारत के लिए किस भाषा में किया गया?
(a) उर्दू
(b) ग्रीक
(c) फारसी
(d) अरबी [ b ]
Also read
1. 10000 GK Question in Hindi PDF Download
2. विश्व भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF
3. विश्व की नदियों से संबंधित प्रश्न
4. geography questions with answers in hindi
5. महाद्वीपों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
Q 10. भारत की मुख्य भूमि की दक्षिणी सीमा है—
(a) 6°4′ उत्तरी अक्षांश
(b) 7°4′ उत्तरी अक्षांश
(c) 8°4 ‘ उत्तरी अक्षांश
(d) 6°8’ उत्तरी अक्षांश [ c ]
Q 11. निम्नलिखित में से कौन-सा देशांतर भारत की मानक मध्याह्न रेखा है—
(a) 52 अंश 30 पूर्व
(b) 82 अंश 50 पूर्व
(c) 72 अंश 30 पूर्व
(d) 82 अंश 30 पूर्व [ d ]
(SSC 2020)
Q 12. भारत का प्रमाणिक समय उस स्थान का स्थानीय समय है, जो स्थित है—
(a) दिल्ली के समीप
(b) कोलकाता के समीप
(c) इलाहाबाद के समीप
(d) भोपाल के समीप [ c ]
Q 13. इण्डियन स्टैंडर्ड टाइम और ग्रीन विच मीन टाइम में कितना का अंतर है?
(a) 5 घण्टे 10 मिनट
(b) 5 घण्टे 20 मिनट
(c) 5 घण्टे 30 मिनट
(d) 5 घण्टे 40 मिनट [ c ]
(JPSC 2011)
Q 14. भारत का धुर दक्षिणी भाग की भूमध्य रेखा से दूरी कितनी है?
(a) 776 किमी
(b) 867 किमी
(c) 876 किमी
(d) 916 किमी [ c ]
Q 15. आदम का पुल (Adam’s bridge) निम्नलिखित में से किन दो देशों के मध्य स्थित है?
(a) भारत एवं पाकिस्तान
(b) भारत एवं यांग्लादेश
(c) भारत एवं श्रीलंका
(d) भारत एवं म्यान्मार [ c ]
Q 16. निम्नलिखित द्वीपों के युग्मों में से कौन-सा एक दस अंश जलमार्ग (Ten Degree channel) द्वारा आपस में पृथक किया जाता है?
(a) अण्डमान एवं निकोबार
(b) निकोबार एवं सुमात्रा
(c) मालदीव एवं लक्षद्वीप
(d) सुमात्रा एवं जाया [ a ]
(UPPSC 2014)
geography gk questions in hindi pdf | bharat aakar aur sthiti ka question answer
Q 17. डंकन पास (Duncan Pass) किसके बीच स्थित है?
(a) उत्तरी अंडमान एवं मध्य अंडमान
(b) दक्षिणी अंडमान एवं मध्य अंडमान
(c) दक्षिणी अंडमान एवं छोटा अंडमान
(d) कार निकोबार एवं छोटा निकोबार [ c ]
(SSC 2003)
Q 18. ”दीव” (Div) एक द्वीप है—
(a) दमण के तट पर
(b) गोवा के तट पर
(c) गुजरात के तट पर
(d) महाराष्ट्र के तट पर [ c ]
(SSC 2011)
Q 19. भारत और श्रीलंका को अलग करने वाली जलराशि है—
(a) ग्रेट चैनल
(b) 8 डिग्री चैनल
(c) पाक जलसंधि
(d) 10 डिग्री चैनल [ c ]
(UPPCS 2015)
भारत आकार और स्थिति प्रश्न उत्तर PDF
Q 20. भारत तथा चीन के बीच सीमा बनाने वाली रेखा है—
(a) रेडक्लिफ रेखा
(b) मैकमहोन रेखा
(c) डुरण्ड रेखा
(d) स्टेटफोर्ड रेखा [ b ]
(USSC 2011)
Q 21. भारत और पाकिस्तान के बीच अन्तर्राष्ट्रीय सीमा किसके द्वारा सीमांकित की गई है?
(a) मैकमहोन लाइन
(b) डूरंड लाइन
(c) रेडक्लिफ लाइन
(d) मेगीनॉट लाइन [ c ]
(SSC 2012)
Q 22. भारत के सुदूर पूर्व में कौन-सा देश भारत के साथ सर्वाधिक लम्बी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा बनाता है?
(a) चीन
(b) म्यान्मार
(c) थाईलैंड
(d) वियतनाम [ b ]
Q 23. भारत एवं चीन के बीच सीमा निर्धारित करने वाली मैकमहोन रेखा निम्नलिखित में से किस प्रदेश के उत्तरी सीमा पर खींची गई है?
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) उत्तर प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) अरुणाचल प्रदेश [ d ]
Q 24. निम्नलिखित में से किस देश के साथ भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा नहीं लगती है?
(a) पाकिस्तान
(b) बांग्लादेश
(c) भूटान
(d) श्रीलंका [ d ]
Q 25. निम्नलिखित में से कौन सा देश भारतीय उपमहाद्वीप के अन्तर्गत शामिल नहीं किया जाता है?
(a) पाकिस्तान
(b) नेपाल
(c) श्रीलंका
(d) बांग्लादेश [ c ]
Q 26. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य की समुद्रतटीय सीमा सबसे छोटी है?
(a) गोवा
(b) केरल
(c) ओडिशा
(d) प. बंगाल [ a ]
Q 27. भारत की सबसे लम्बी अंतर्राष्ट्रीय सीमा किस देश के साथ है?
(a) नेपाल
(b) पाकिस्तान
(c) चीन
(d) बांग्लादेश [ d ]
(MPPSC 2014)
Q 28. सबसे छोटी स्थलीय सीमा भारत की किस देश के साथ है?
(a) अफगानिस्तान
(b) नेपाल
(c) म्यान्मार
(d) भूटान [ a ]
Q 29. भारत को निम्नलिखित भौतिक प्रदेशों में विभाजित किया जा सकता है—
(a) हिमालय, गंगा का मैदान, दक्षिणी पठार एवं राजस्थान का मैदान
(b) पर्वतीय प्रदेश, हिमानी प्रदेश, नदी घाटी प्रदेश एवं हिमालय प्रदेश
(c) दक्षिणी पठारी प्रदेश, सागरतटीय प्रदेश, द्वीपीय प्रदेश एवं हिमालय प्रदेश
(d) उत्तरी पर्वतीय प्रदेश, वृहत् मैदानी प्रदेश, दक्षिणी प्रायद्वीपीय प्रदेश तथा सागरतटीय प्रदेश [ d ]
Q 30. भारत का कौन-सा भू-आकृतिक विभाग प्राचीनतम है?
(a) उत्तरी पर्वतीय प्रदेश
(b) गंगा-ब्रह्मपुत्र का मैदान
(c) प्रायद्वीपीय पठार
(d) समुद्रतटीय मैदान [ c ]
Q 31. सम्पूर्ण भारत के कितने प्रतिशत भू-भाग पर पर्वत और पहाड़ियों का विस्तार पाया जाता है?
(a) 10.7 %
(b) 18.6 %
(c) 29.3 %
(d) 43.0 % [ c ]
Q 32. सम्पूर्ण भारत के कितने प्रतिशत भू-भाग पर पठार का विस्तार पाया जाता है?
(a) 10.7 %
(b) 18.6 %
(c) 27.7 %
(d) 29.3 [ c ]
bharat aakar aur sthiti question answer | भारत की स्थिति आकार और विस्तार प्रश्न
Q 33. सम्पूर्ण भारत के कितने प्रतिशत भू-भाग पर मैदान का विस्तार पाया जाता है?
(a) 10.7 %
(b) 18.6 %
(c) 27.7 %
(d) 43.0 % [ d ]
Q 34. भारत की प्रादेशिक जल सीमा समुद्र तट से कितने समुद्री मील की दूरी तक है?
(a) 12 मील
(b) 24 मील
(c) 111 मील
(d) 200 मील [ a ]
Q 35. भारत का संलग्न क्षेत्र प्रादेशिक जल सीमा के आगे कितने समुद्री मील की दूरी तक है?
(a) 12 मील
(b) 24 मील
(c) 100 मील
(d) 200 मील [ b ]
Q 36. भारत का एकान्तिक आर्थिक क्षेत्र संलग्न क्षेत्र के आगे कितने समुद्री मील की दूरी तक है?
(a) 100 मील
(b) 200 मील
(c) 300 मील
(d) 400 मील [ b ]
Q 37. भारत के कितने राज्य समुद्र के किनारे पर हैं?
(a) 7
(b) 8
(c) 9
(d) 10 [ c ]
(UPPCS 2014)
Q 38. निम्नलिखित में भारत का कौन-सा राज्य सर्वाधिक लम्बी तट रेखा वाला राज्य है?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) गुजरात
(c) तमिलनाडु
(d) केरल [ b ]
(SSC: 2019; UP RO/ ARO 2020)
Q 39. निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से किससे होकर कर्क रेखा नहीं गुजरती है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) गुजरात
(d) झारखण्ड [ a ]
(UPPCS 2013)
Q 40. कौन-सी अक्षांश रेखा भारत के मध्य से होकर गुजरती है?
(a) कर्क रेखा
(b) मकर रेखा
(c) विषुवत रेखा
(d) आर्कटिक रेखा [ a ]
Also read
2. विश्व के जलप्रपात से संबंधित प्रश्न
4. वायुदाब एवं पवने से सम्बन्धित प्रश्न
5. 1000 GK Questions and answers in Hindi PDF
Q 41. कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8 [ d ]
Q 42. निम्नलिखित में से किस राज्य से होकर कर्क रेखा नहीं गुजरती है?
(a) ओडिशा
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) पश्चिम बंगाल [ a ]
Q 43. भारत का वह राज्य जिससे होकर कर्क रेखा गुजरती है—
(a) उत्तर प्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) बिहार
(d) झारखण्ड [ d ]
Q 44. भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणी नोक (Point) है—
(a) केप केमोरिन
(b) कैलीमेयर प्वाइण्ट
(c) इन्दिरा प्वाइण्ट
(d) नॉरीमन प्वाइण्ट [ a ]
Q 45. भारत के दक्षिण में सबसे दूरस्थ स्थल कौन है?
(a) केप केमोरिन
(b) प्वॉइंट कैलीमियर
(c) इन्दिरा प्वॉइंट
(d) पोर्ट ब्लेयर [ c ]
(SSC 2013)
Q 46. इन्दिरा प्वाइण्ट का अन्य नाम है—
(a) पारसन प्वाइण्ट
(b) ला-हि-चिंग
(c) पिगमेलियन प्वाइण्ट
(d) इनमें से सभी [ d ]
Q 47. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान भूमध्य रेखा के निकटतम स्थित है?
(a) केप केमोरिन
(b) रामेश्वरम्
(c) इन्दिरा प्वाइण्ट
(d) इन्दिरा कॉल [ c ]
Q 48. भारतीय भूमि का सर्वाधिक उत्तरी भाग है—
(a) इन्दिरा प्वाइण्ट
(b) पारसन प्वाइण्ट
(c) पिगमेलियन प्वाइण्ट
(d) इन्दिरा कॉल [ d ]
भारत आकार और स्थिति प्रश्न उत्तर | भारत आकार और स्थिति प्रश्न उत्तर MCQ
Q 49. भारत का दक्षिणतम स्थान इन्दिरा प्वाइण्ट निम्नलिखित में से कहाँ स्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) लक्षद्वीप
(d) अंडमान-निकोबार द्वी. स. [ d ]
Q 50. भारत की मुख्य भूमि को रामेश्वरम् द्वीप से कौन अलग करता है?
(a) पाक जलसंधि
(b) पम्बन चैनल
(c) दस डिग्री चैनल
(d) नौ डिग्री चैनल [ b ]
Q 51. भारत का एकमात्र शीत मरूस्थल है—
(a) लद्दाख
(b) पूर्वी कामेंग
(c) लाथेन
(d) चम्बा [ a ]
Q 52. भारत का क्षेत्रफल कितना है?
(a) 32,57,405 वर्ग किमी
(b) 32,68,276 वर्ग किमी
(c) 32,87,263 वर्ग किमी
(d) 32,87,679 वर्ग किमी [ c ]
Q 53. भारतीय उपमहाद्वीप मूलतः एक विशाल भूखण्ड का भाग था, जिसे कहा जाता है—
(a) आर्यावर्त
(b) जुरेशिक भूखण्ड
(c) इण्डियाना
(d) गोंडवानालैंड [ d ]
(UPSC 1995)
Q 54. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय राज्य कर्क रेखा के उत्तर में स्थित है?
(a) मणिपुर
(b) मिजोरम
(c) झारखंड
(d) त्रिपुरा [ a ]
(RAS/ RTS 2013)
Q 55. निम्नलिखित में से किस राज्य से कर्क रेखा नहीं गुजरती है?
(a) त्रिपुरा
(b) छत्तीसगढ़
(c) मणिपुर
(d) मिज़ोरम [ c ]
(UP RO/ARO 2020)
Q 56. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) भारत पूर्णतया उत्तरी गोलार्द्ध में स्थित है
(b) भारत की आकृति चतुष्कोणीय है।
(c) क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत विश्व में सातवें तथा जनसंख्या की दृष्टि से दूसरे स्थान पर है
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं [ d ]
Q 57. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) भारत के क्षेत्रफल का 29.3 % भाग पर्वतीय है
(b) भारत के क्षेत्रफल का 27.7 % भाग पठारी है
(c) भारत के क्षेत्रफल का 48.0 % भाग मैदानी है
(d) भारत का अक्षांशीय विस्तार 8 ° 4 ‘ उ. से 37 ° 6’ उ. है [ c ]
Q 58. भारत के उत्तर के मैदान से सम्बन्धित निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) उत्तर का विशाल मैदान गंगा, ब्रह्मपुत्र और सतलज नदियों का मैदान है.
(b) यह नवनिर्मित मैदानी प्रदेश है
(c) इस मैदान की मिट्टी चरनोजम प्रकार की है
(d) इस मैदान में मिट्टी का निक्षेपण 400 मी. से 3000 मी. की गहराई तक है [ c ]
Q 59. भारत की भौगोलिक स्थिति के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) यह विषुवत रेखा के उत्तर में स्थित है
(b) यह 8°4′ उ. से 37°6′ उ. अक्षांश के बीच स्थित है
(c) यह 68° 7′ पू. से 97°25′ पू. देशान्तर के बीच स्थित है
(d) उपर्युक्त सभी सही है [ d ]
Q 60. किस भारतीय राज्य की सीमा सर्वाधिक राज्यों की सीमा को स्पर्श करती है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) असम
(c) उत्तर प्रदेश
(d) आन्ध्र प्रदेश [ c ]
Q 61. उत्तर प्रदेश की सीमाएँ कितने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ लगती है?
(a) 8
(b) 7
(c) 6
(d) 9 [ d ]
(SSC 2019)
Q 62. भारत में कितने राज्य एवं केन्द्रशासित प्रदेश हैं?
(a) 25 राज्य व 6 केन्द्रशासित प्रदेश
(b) 28 राज्य व 8 केन्द्रशासित प्रदेश
(c) 25 राज्य व 7 केन्द्रशासित प्रदेश
(d) 24 राज्य व 7 केन्द्रशासित प्रदेश [ b ]
भारत आकार और स्थिति प्रश्न उत्तर PDF
Q 63. न्यू मूर द्वीप किन दो देशों के मध्य विवाद का कारण है?
(a) भारत और श्रीलंका
(b) भारत और बांग्लादेश
(c) ब्रिटेन और अर्जेण्टीना
(d) इजराइल और सीरिया [ b ]
Q 64. विश्व के 2.4 % क्षेत्रफल में भारत विश्व की कितनी प्रतिशत जनसंख्या का पोषण करता है?
(a) 11 %
(b) 14 %
(c) 17.5 %
(d) 21 % [ c ]
भारत की स्थिति आकार और विस्तार प्रश्न | भारत आकार और स्थिति प्रश्न उत्तर PDF
Q 65. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) भारत के स्थल सीमा की लम्बाई 15200 किमी हैं
(b) भारत के मुख्य स्थलखण्ड के समुद्री सीमा की लम्बाई 6100 किमी है
(c) भारत का देशान्तरीय विस्तार 68°7′ पूर्वी देशान्तर से 97°25 ‘ पूर्वी देशान्तर तक है
(d) भारत के मुख्य स्थलखण्ड का अक्षांशीय विस्तार 6°4′ उत्तरी अक्षांश से 37°6’ उत्तरी अक्षांश तक है [ d ]
Q 66. गारो, खासी एवं जयन्तियाँ पहाड़ियाँ संरचना एवं उत्पत्ति की दृष्टि से निम्नलिखित में से किसका भाग है?
(a) हिमालय पर्वत श्रेणी का
(b) पूर्वांचल की पहाड़ी का
(c) अराकानयोमा पर्वत का
(d) प्रायद्वीपीय पठार का [ d ]
Q 67. निम्नलिखित में से कौन-सा तट पश्चिमी तट का भाग नहीं है?
(a) काठियावाड़ तट
(b) कोंकण तट
(c) मालाबार तट
(d) कोरोमंडल तट [ d ]
Q 68. भारत का पूर्वी समुद्री तट किस नाम से जाना जाता है?
(a) दीघा तट
(b) कोरोमण्डल तट
(c) कोंकण तट
(d) मालाबार तट [ b ]
Q 69. कोंकण तट कहाँ से कहाँ तक विस्तृत है?
(a) गोवा से कोच्चि
(b) गोवा से दीव
(c) गोवा से दमण
(d) गोवा से मुम्बई [ c ]
Q 70. लक्षद्वीप समूह के द्वीपों की उत्पत्ति निम्नलिखित में से किस प्रकार हुई है?
(a) ज्वालामुखी उत्पत्ति से
(b) मृदा निक्षेपण से
(c) प्रवाल उत्पत्ति से
(d) इनमें से कोई नहीं [ c ]
(BPSC 1994)
Also read
1. ब्रह्मांड से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
2. Gk question answer in hindi 2023
3. सौर मंडल से संबंधित प्रश्न उत्तर
4. Top 100 Gk questions In Hindi
5. gk questions with answers in hindi
Q 71. भारतीय क्षेत्र में स्थित दो ज्वालामुखी द्वीप हैं—
(a) कवारती एवं न्यू मूर
(b) पम्बन एवं बैरन
(c) बैरन एवं नारकोण्डम
(d) ग्रेट अंडमान व लिटिल निकोबार [ c ]
Q 72. न्यू मूर द्वीप कहाँ है?
(a) अरब सागर में
(b) मन्नार की खाड़ी में
(c) बंगाल की खाड़ी में
(d) अण्डमान सागर में [ c ]
Q 73. निम्नलिखित में से कौन एक द्वीप है?
(a) दमण
(b) दीव
(c) पुडुचेरी
(d) दादरा एवं नागर हवेली [ b ]
भारत आकार और स्थिति प्रश्न उत्तर PDF
Q 74. स्वतंत्रता से पूर्व कौन-सा भारतीय क्षेत्र ”काला पानी” के नाम से जाना जाता था?
(a) लक्षद्वीप समूह
(b) अंडमान-निकोबार द्वी. स
(c) दीव
(d) अलियाबेट व खदियाबेट [ b ]
Q 75. लक्षद्वीप द्वीप समूह कहाँ स्थित है?
(a) अरब सागर
(b) बंगाल की खाड़ी
(c) हिन्द महासागर
(d) इनमें से कोई नहीं [ a ]
(SSC 2015)
Q 76. दीव स्थित है—
(a) कच्छ की खाड़ी में
(b) खम्भात की खाड़ी में
(c) मन्नार की खाड़ी में
(d) बंगाल की खाड़ी में [ b ]
Q 77. निम्नलिखित में से कौन-सा द्वीप भारत और श्रीलंका के मध्य स्थित है?
(a) न्यू मूर
(b) लक्षद्वीप
(c) गंगासागर
(d) रामेश्वरम् [ d ]
Q 78. लक्षद्वीप में कितने द्वीप समूह हैं?
(a) 17
(b) 27
(c) 36
(d) 47 [ c ]
(SSC 2014)
Q 79. थार मरुभूमि कहाँ स्थित है?
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) पंजाब
(d) हरियाणा [ b ]
Q 80. दक्षिण गंगोत्री क्या है?
(a) प्रायद्वीपीय भारत की एक नदी
(b) भारतीय नौसेना का युद्धक जलपोत
(c) उत्तरी ध्रुव में स्थापित भारतीय वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र
(d) अंटार्कटिका में स्थापित भारतीय वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र [ d ]
भारत आकार और स्थिति Notes | पाठ 1 भारत आकार और स्थिति प्रश्न उत्तर
Q 81. गल्फ ऑफ मन्नार और पाक स्ट्रेट हिन्दुस्तान और किसके बीच है?
(a) मालदीव
(b) बांग्लादेश
(c) श्रीलंका
(d) म्यान्मार [ c ]
(BSSC 2018)
Q 82. निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा भूटान के साथ नहीं लगती है?
(a) सिक्किम
(b) मेघालय
(c) प. बंगाल
(d) अरुणाचल प्रदेश [ b ]
(SSC 2020)
भारत आकार और स्थिति प्रश्न उत्तर PDF
Q 83. मन्नार की खाड़ी किसके तट के साथ अवस्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) आंध्र प्रदेश [ a ]
(NDA/NA 2011)
Q 84. चेरापूँजी स्थित है—
(a) नागा पहाड़ियाँ
(b) गारो पहाड़ियाँ
(c) खासी पहाड़ियाँ
(d) मिकिर पहाड़ियाँ [ c ]
(CGPSC 2019)
Q 85. कोरोमंडल समुद्री तट किस राज्य में अवस्थित है?
(a) केरल
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) गुजरात [ c ]
(UPPCS 2015)
Q 86. संरचनात्मक रूप से मेघालय क्षेत्र किसका भाग है?
(a) शिवालिक पर्वतमाला
(b) दक्कन का पठार
(c) वृहत हिमालय
(d) अरावली पर्वतमाला [ b ]
(NDA 2016)
Q 87. ”अगरतला” किस भारतीय राज्य की राजधानी है?
(a) नगालैंड
(b) मिजोरम
(c) मणिपुर
(d) त्रिपुरा [ d ]
(RRB 2019)
Q 88. मिजोरम राज्य की राजधानी है—
(a) इम्फाल
(b) अगरतला
(c) आइजोल
(d) कोहिमा [ c ]
(BPSC 2018)
दोस्तों मैं आपसे उम्मीद करता हूं आपको हमारी आज की यह post bharat aakar aur sthiti question answer | भारत आकार और स्थिति Class 9 | भारत की स्थिति आकार और विस्तार प्रश्न पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट bharat aakar aur sthiti ka question answer | भारत आकार और स्थिति प्रश्न उत्तर | भारत आकार और स्थिति प्रश्न उत्तर MCQ पसंद आई हो तो इसे एक बार व्हाट्सएप पर और
और अगर आप हमारी इस पोस्ट geography gk questions in hindi pdf | भारत आकार और स्थिति Notes | भारत की स्थिति आकार और विस्तार प्रश्न | भारत आकार और स्थिति प्रश्न उत्तर PDF से संबंधित कोई भी सुझाव या शिकायत करना चाहते हो तो जरूर कमेंट करें.
और दोस्तों 10000 GK की Q&A की PDF आप नीचे Download GK PDF बटन पर क्लिक करके जरूर डाउनलोड करें.