भारत के प्रमुख बांध MCQ | gk questions on dams in india

भारत के प्रमुख बांध MCQ | gk questions on dams in india
भारत के प्रमुख बांध MCQ | gk questions on dams in india

भारत के प्रमुख बांध MCQ | gk questions on dams in india. नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी website all the best gk पर दिल से.

 आज की इस post में हम बात करेंगे भारत के प्रमुख बांध और नदियाँ PDF | भारत के प्रमुख बांध परियोजना के बारे में.

 हम आप आज आपके लिए dam related questions in hindi | भारत के प्रमुख नदी बांध से संबंधित प्रश्न लेकर आए हैं.

दोस्तों हमने आपके लिए 10000 objective Q&A की एक PDF तैयार की है, इस PDF में हमने नीचे दिए गए सभी Topics को cover किया गया है—

1. भारतीय राजव्यवस्था 

2. भारतीय इतिहास 

3. भारत और विश्व का भूगोल 

4. भारतीय अर्थशास्त्र

5. कला एवं संस्कृति

6. सामान्य विज्ञान और 

7. कंप्यूटर 

Download GK PDF

 

भारत के प्रमुख बांध MCQ | gk questions on dams in india

 

Q 1. ”मेत्तूर बांध” निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?

(a) आंध्र प्रदेश

(b) तेलंगाना

(c) कर्नाटक

(d) तमिलनाडु [ d ]

(SSC 2020)

Q 2. कोयना बाँध किस राज्य में अवस्थित है?

(a) गुजरात

(b) महाराष्ट्र

(c) कर्नाटक

(d) मध्य प्रदेश [ b ]

Q 3. अलमट्टी बांध किस नदी पर निर्मित है?

(a) कावेरी

(b) सिलेरू

(c) तुंगभद्रा

(d) कृष्णा [ d ]

(SSC 2014)

Q 4. हीराकुड बांध किस नदी पर अवस्थित है?

(a) दामोदर

(b) बराकर

(c) हुगली

(d) महानदी [ d ]

(BSSC 2014)

Q 5. थीन बाँध किस नदी पर बनाया गया है?

(a) रावी नदी

(b) व्यास नदी

(c) झेलम नदी

(d) चिनाब नदी [ a ]

(RRB 2003)

Q 6. गाँधी सागर, जवाहर सागर तथा राणा प्रताप सागर बाँध किस नदी पर निर्मित है?

(a) नर्मदा

(b) तापी

(c) चम्बल

(d) कृष्णा [ c ]

Q 7. मैथान, बाल पहाड़ी एवं तिलैया बाँध किस नदी पर बनाये गये हैं?

(b) बराकर

(a) दामोदर

(c) कोनार

(d) बोकारो [ a ]

(BPSC 2002)

Q 8. भारत का सबसे ऊँचा नदी बाँध कौन-सा है?

(a) हीराकुड बाँध

(b) भाखड़ा बाँध

(c) सरदार सरोवर बाँध

(d) टिहरी बाँध [ d ]

Q 9. भारत का सबसे लम्बा बांध है—

(a) भाखड़ा बांध

(b) नागार्जुन सागर बांध

(c) हीराकुड बांध

(d) कोसी बांध [ c ]

(UPPCS 2014)

Also read 

1. भारत का भूगोल प्रश्नोत्तरी PDF

2. भारत के पर्वत से संबंधित प्रश्न उत्तर

3. भारत आकार और स्थिति प्रश्न उत्तर PDF

4. 10000 GK Question in Hindi PDF Download

5. विश्व भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF

Q 10. टिहरी बाँध निम्नलिखित में से किन दो नदियों के संगम पर स्थित है?

(a) गंगा व यमुना

(b) भागीरथी व अलकनन्दा

(c) भागीरथी व भीलांगना

(d) अलकनन्दा व मन्दाकिनी [ c ]

Q 11. सलाल बाँध निम्नलिखित नदियों में से किस पर बनाया गया है?

(a) कृष्णा

(b) महानदी

(c) चेनाब

(d) सतलज [ c ]

(SSC 2017)

 

dam related questions in hindi | भारत के प्रमुख नदी बांध से संबंधित प्रश्न

 

Q 12. हीराकुड बाँध किस राज्य में स्थित है?

(a) ओडिशा

(b) झारखण्ड

(c) उत्तराखंड

(d) प. बंगाल [ a ]

Q 13. रानी लक्ष्मी बाई बांध किस नदी पर अवस्थित है?

(a) बेतवा

(b) केन

(c) रिहन्द

(d) टोंस [ a ]

(UPPCS 2009)

Q 14. मेटूर बाँध किस नदी पर बाँधा गया है?

(a) गावनी

(b) कावेरी

(c) हेमवती

(d) पालार [ b ]

(RRB 2002, 2004)

Q 15. अलमाटी बाँध किस नदी व राज्य में बनाया जा रहा है?

(a) कृष्णा — कर्नाटक

(b) भागीरथी — उत्तराखंड

(c) महानदी — आन्ध्र प्रदेश

(d) यमुना — उत्तर प्रदेश [ a ]

(RRB 2003)

Download GK PDF

Q 16. नागार्जुन सागर बांध भारत के किस राज्य में स्थित है?

(a) तमिलनाडु

(b) आन्ध्र प्रदेश

(c) कर्नाटक

(d) ओडिशा [ b ]

(MPPSC 2012)

Q 17. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

(a) सरदार सरोवर बाँध — नर्मदा नदी

(b) तिलैया बाँध — कोनार नदी

(c) गाँधी सागर बाँध — चम्बल नदी

(d) नागार्जुनसागर बाँध — कृष्णा नदी [ b ]

(UPPCS 2016)

Q 18. भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में इंदिरा सागर बांध स्थित है, जो कंक्रीट गुरुत्व बांध है?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) महाराष्ट्र

(c) छत्तीसगढ़

(d) मध्य प्रदेश [ d ]

(SSC 2019)

Q 19. बगलिहार बांध किस नदी पर निर्मित किया जा रहा है?

(a) सिंधु

(b) चिनाब

(c) सतलज

(d) रावी [ b ]

(SSC 2019)

Q 20. किस नदी और किस राज्य में जायकवाड़ी बाँध अवस्थित है?

(a) पेरियार नदी, केरल

(b) बनास नदी, राजस्थान

(c) गोदावरी नदी, महाराष्ट्र

(d) रावी नदी, पंजाब [ c ]

(SSC 2019)

Q 21. निम्नलिखित में से कौन-सा बाँध झारखण्ड में स्थित है?

(a) कोयना

(b) सरदार सरोवर

(c) मैथन

(d) मेट्टूर [ c ]

(SSC 2020)

Q 22. ”कृष्ण राज सागर बाँध/ जलाशय” किस नदी पर बनाया गया है?

(a) कृष्णा नदी

(b) तुंगभद्रा नदी

(c) गोदावरी नदी

(d) कावेरी नदी [ d ]

(SSC 2020)

 

दोस्तों मैं आपसे उम्मीद करता हूं आपको हमारी आज की यह post भारत के प्रमुख बांध और नदियाँ PDF | भारत के प्रमुख बांध परियोजना | भारत के प्रमुख बांध MCQ पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट gk questions on dams in india | भारत के प्रमुख नदी बांध से संबंधित प्रश्न पसंद आई हो तो इसे एक बार व्हाट्सएप पर और

 और अगर आप हमारी इस पोस्ट hirakud dam gk questions | dam related questions in hindi | कौन सा बांध किस नदी पर स्थित है PDF से संबंधित कोई भी सुझाव या शिकायत करना चाहते हो तो जरूर कमेंट करें.

और दोस्तों 10 हजार GK की Q&A की PDF आप नीचे Download GK PDF बटन पर क्लिक करके जरूर डाउनलोड करें.

Download GK PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *