दर्रा से संबंधित प्रश्न | दर्रा से संबंधित प्रश्न PDF. नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी website all the best gk पर.
आज की इस post में हम बात करेंगे भारत के पर्वतीय दर्रे के बारे में.
हम आप आज आपके लिए भारत के प्रमुख दर्रे PDF | भारत के दर्रे Quiz लेकर आए हैं.
दोस्तों हमने आपके लिए 10000 objective Q&A की एक PDF तैयार की है, इस PDF में हमने नीचे दिए गए सभी Topics को cover किया गया है—
1. भारतीय राजव्यवस्था
2. भारतीय इतिहास
3. भारत और विश्व का भूगोल
4. भारतीय अर्थशास्त्र
5. कला एवं संस्कृति
6. सामान्य विज्ञान और
7. कंप्यूटर
दर्रा से संबंधित प्रश्न | दर्रा से संबंधित प्रश्न PDF
Q 1. आर्यों ने भारत में किस दर्रे से होकर प्रवेश किया था?
(a) खैबर
(b) बोलन
(c) काराकोरम
(d) शिपकी [ a ]
Q 2. हिमाचल प्रदेश में स्थित दर्रा है—
(a) शिपकी ला
(b) जोजिला
(c) नाथुला
(d) जेलेप्ला [ a ]
(SSC 2011)
Q 3. ”जवाहर सुरंग” नाम किस प्राकृतिक पर्वतीय दरें को दिया गया है?
(a) पीरपंजाल दर्रा
(b) बुन्दिल पीर दर्रा
(c) बनिहाल दर्रा
(d) शिपकी ला दर्रा [ c ]
Q 4. निम्नलिखित में से कौन-सा दर्रा पश्चिमी घाट पर्वतमाला में स्थित नहीं है?
(a) थाल घाट
(b) भोर घाट
(c) पाल घाट
(d) पीपली घाट [ d ]
Q 5. पीपली घाट दर्रा किस पर्वतीय भाग में स्थित है?
(a) पश्चिमी घाट
(b) पूर्वी घाट
(c) विन्ध्याचल श्रेणी
(d) अरावली [ d ]
Q 6. जोजिला दर्रा जोड़ता है—
(a) श्रीनगर और लेह को
(b) कलिम्पोंग और ल्हासा को
(c) चम्बा और स्पीति को
(d) अरुणाचल प्रदेश और ल्हासा का [ a ]
(SSC 2010)
Q 7. पाल घाट दर्रा निम्नलिखित में से किन दो राज्यों को जोड़ता है?
(a) केरल — तमिलनाडु
(b) कर्नाटक — तमिलनाडु
(c) आन्ध्र प्रदेश – तमिलनाडु
(d) कर्नाटक — केरल [ a ]
Q 8. तुजू दर्रा भारत को किस देश से जोड़ता है?
(a) चीन
(b) म्यान्मार
(c) नेपाल
(d) भूटान [ b ]
Also read
1. भारत के पर्वत से संबंधित प्रश्न उत्तर
2. भारत का भूगोल प्रश्नोत्तरी PDF
3. भारत आकार और स्थिति प्रश्न उत्तर PDF
4. 10000 GK Question in Hindi PDF Download
5. एग्रीकल्चर के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF
Q 9. नाथूला दर्रा किस राज्य में स्थित है?
(a) उत्तराखंड
(b) हि. प्र.
(c) सिक्किम
(d) मणिपुर [ c ]
Q 10. बोम-डि-ला दर्रा भारत के किस राज्य में स्थित है?
(a) सिक्किम
(b) मणिपुर
(c) उत्तराखंड
(d) अरुणाचल प्रदेश [ d ]
Q 11. जोजिला दर्रा किस राज्य/ केन्द्रशासित प्रदेश में स्थित है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) उत्तराखंड
(d) सिक्किम [ b ]
Q 12. निम्नलिखित में कौन-सा दर्रा सिक्किम राज्य में स्थित है?
(a) माना दर्रा एवं नीति दर्रा
(b) नाथूला एवं जैलेप्ला दर्रा
(c) शिपकी ला एवं यांग्याप दर्रा
(d) बुर्जिल एवं जोजिला दर्रा [ b ]
भारत के प्रमुख दर्रे PDF | भारत के दर्रे Quiz
Q 13. जम्मू से श्रीनगर का मार्ग किस दर्रे से होकर गुजरता है?
(a) जोजिला
(b) बुर्जिल
(c) बनिहाल
(d) पीरपंजाल [ c ]
Q 14. उस दर्रे का नाम बताएँ जिसे उत्तराखंड में तीर्थ यात्रियों द्वारा कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए प्रयोग किया जाता है?
(a) पेन्सीला
(b) खारदुंग ला
(c) बनिहाल ला
(d) लिपुलेख [ d ]
(SSC 2019)
Q 15. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) लिपुलेख — उत्तराखण्ड
(b) नाथुला — अरुणाचल प्रदेश
(c) रोहताग — हिमाचल प्रदेश
(d) पालघाट — केरल [ b ]
(UPPCS 2014)
Q 16. टौगुप दर्रा भारत को किस देश के साथ जोड़ने वाला पर्वतीय मार्ग है?
(a) अफगानिस्तान
(b) चीन
(c) पाकिस्तान
(d) म्यान्मार [ d ]
(NDA 2014)
Q 17. खैबर का दर्रा कहाँ है?
(a) भूटान
(b) बांग्लादेश
(c) भारत
(d) पाकिस्तान [ d ]
(SSC 2002)
Q 18. पाल घाट निम्नलिखित में से किनके मध्य स्थित है?
(a) नीलगिरि और कार्डामोम पहाड़ियां
(b) नीलगिरि और अन्नामलाई पहाड़ियां
(c) अन्नामलाई और कार्डामोम पहाड़ियां
(d) कार्डामोम पहाड़ियां और पालिनी पहाड़ियां [ b ]
(RAS/RTS 2013)
Q 19. निम्नलिखित में से कौन-सा दर्रा हिमाचल प्रदेश में स्थित नहीं है?
(a) बारा ला
(b) पाचा ला
(c) शिपकी ला
(d) जैलेप्ला [ d ]
Q 20. बुर्जिल तथा जोजिला दर्रा निम्नलिखित में से किस राज्य/ केन्द्रशासित प्रदेश में स्थित है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) सिक्किम
(d) उत्तराखंड [ b ]
Q 21. निम्नलिखित में से किस दर्रे को जम्मू और श्रीनगर को जोड़ने वाले गेटवे के रूप में जाना जाता है?
(a) चांगला दर्रा
(b) अग्हिल दर्रा
(c) लानक ला दर्रा
(d) बनिहाल दर्रा [ d ]
(SSC 2019)
Q 22. निम्नलिखित दर्रों में से किससे होकर लेह जाने का रास्ता है?
(a) जोजिला
(b) शिपकी ला
(c) चुम्बी घाटी
(d) बनिहाल [ a ]
(UPPCS 2016; SSC 2016)
Q 23. ……… हिमाचल प्रदेश में एक बड़ा आकर्षण स्थल है।
(a) अग्हिल दर्रा
(b) रोहतांग दर्रा
(c) चांगला दर्रा
(d) मिटका दर्रा [ b ]
(SSC 2019)
Q 24. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा युग्म पहाड़ी दर्रा के संदर्भ में सही है?
(a) रोहतांग-सिक्किम
(b) लिपुलेख-उत्तराखंड
(c) बोमडिला-हि. प्र.
(d) नाथूला-अरुणाचल प्रदेश [ b ]
(SSC 2020)
दोस्तों मैं आपसे उम्मीद करता हूं आपको हमारी आज की यह post दर्रा से संबंधित प्रश्न PDF | भारत के पर्वतीय दर्रे पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट भारत के प्रमुख दर्रे PDF | दर्रा से संबंधित प्रश्न पसंद आई हो तो इसे एक बार व्हाट्सएप पर और
और अगर आप हमारी इस पोस्ट भारत के प्रमुख दर्रे PDF | भारत के दर्रे Quiz से संबंधित कोई भी सुझाव या शिकायत करना चाहते हो तो जरूर कमेंट करें.
और दोस्तों 10 हजार GK की Q&A की PDF आप नीचे Download GK PDF बटन पर क्लिक करके जरूर डाउनलोड करें.