forest gk question in hindi | वनों के प्रश्न उत्तर

forest gk question in hindi | वनों के प्रश्न उत्तर
forest gk question in hindi | वनों के प्रश्न उत्तर

forest gk question in hindi | वनों के प्रश्न उत्तर. नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी website all the best gk पर.

 आज की इस post में हम बात करेंगे भारत के वन से संबंधित प्रश्न | भारत के वनों के प्रश्न उत्तर के बारे में.

 हम आप आज आपके लिए General Knowledge about forest in Indian PDF |वनों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर | वनरक्षक के प्रश्न उत्तर लेकर आए हैं.

दोस्तों हमने आपके लिए 10000 objective Q&A की एक PDF तैयार की है, इस PDF में हमने नीचे दिए गए सभी Topics को cover किया गया है—

1. भारतीय राजव्यवस्था 

2. भारतीय इतिहास 

3. भारत और विश्व का भूगोल 

4. भारतीय अर्थशास्त्र

5. कला एवं संस्कृति

6. सामान्य विज्ञान और 

7. कंप्यूटर 

Download GK PDF

 

forest gk question in hindi | वनों के प्रश्न उत्तर

 

Q 1. राष्ट्रीय वन नीति के अनुसार पर्यावरण की दृष्टि से देश के कम-से-कम कितने प्रतिशत क्षेत्र पर वनों का आवरण आवश्यक है?

(a) 23 %

(b) 25 %

(c) 33 %

(d) 40 % [ c ]

Q 2. केन्द्र सरकार द्वारा नई वन नीति की घोषणा किस वर्ष की गई?

(a) 1970 ई. में

(b) 1981 ई. में

(c) 1988 ई. में

(d) 1991 ई. में [ c ]

Q 3. भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(a) नई दिल्ली

(b) देहरादून

(c) नागपुर

(d) भोपाल [ b ]

Q 4. ”वन अनुसंधान संस्थान” स्थित है—

(a) देहरादून में

(b) भोपाल में

(c) नई दिल्ली में

(d) नागपुर में [ a ]

(SSC 2011, 2013; UP RO/ ARO 2020)

Q 5. राष्ट्रीय पर्यावरण शोध संस्थान (NERI) कहाँ स्थित है?

(a) भोपाल

(b) नागपुर

(c) देहरादून

(d) जोधपुर [ b ]

Q 6. भारत में वृक्षारोपण उत्सव जिसे ”वन महोत्सव” के नाम से जाना जाता है, के जन्मदाता कौन हैं?

(a) महात्मा गाँधी

(b) विनोबा भावे

(c) के. एम. मुंशी

(d) जवाहर लाल नेहरू [ c ]

Q 7. भारत में वनों की ताजा स्थिति के सम्बन्ध में रिपोर्ट कौन जारी करता है?

(a) वन अनुसन्धान संस्थान, देहरादून

(b) भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग, देहरादून

(c) राष्ट्रीय पर्यावरण शोध संस्थान, नागपुर

(d) केन्द्रीय शुष्क भूमि अनुसंधान संस्थान, जोधपुर [ b ]

Q 8. देहरादून स्थित फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इण्डिया द्वारा कितने वर्षों के अन्तराल पर वन सम्बन्धी रिपोर्ट जारी किये जाते हैं?

(a) दो वर्ष

(b) तीन वर्ष

(c) पाँच वर्ष

(d) छह वर्ष [ a ]

Q 9. शुष्क वन अनुसंधान संस्थान …… में स्थित है।

(a) देहरादून

(b) जयपुर

(c) अहमदाबाद

(d) जोधपुर [ d ]

(SSC 2020)

Also read 

1. दर्रा से संबंधित प्रश्न

2. भारत के प्रमुख बांध MCQ

3. भारत की नदियों के किनारे बसे प्रमुख नगर 

4. भारत का भूगोल प्रश्नोत्तरी PDF

5. 10000 GK Question in Hindi PDF Download

6. GK Questions in hindi

Q 10. भारत में कुल वन एवं वृक्ष आच्छादित क्षेत्र है—

(a) 6, 78,333 वर्ग किमी

(b) 7, 89,164 वर्ग किमी

(c) 8,02,088 वर्ग किमी

(d) 8,07,276 वर्ग किमी [ d ]

Q 11. इंडिया स्टेट फॉरेस्ट रिपोर्ट, 2019 के अनुसार देश के कुल क्षेत्रफल में से कितना भौगोलिक क्षेत्र वनों और वृक्षों द्वारा आच्छादित है?

(a) 21.30 %

(b) 24.56 %

(c) 34.56 %

(d) 42.56 % [ b ]

(SSC 2020)

Q 12. देश के कुल क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भू-भाग पर वनों का आवरण है?

(a) 20.55 %

(b) 21.67 %

(c) 23.03 %

(d) 23.68 % [ b ]

Q 13. पश्चिमी हिमालय संसाधन प्रदेश के प्रमुख संसाधन हैं—

(a) वन

(b) धात्विक खनिज

(c) कार्बनिक खनिज

(d) आण्विक खनिज [ a ]

(RAS/ RTS 2011)

Download GK PDF

Q 14. देश में सर्वाधिक वन क्षेत्र किस राज्य में है?

(a) मध्य प्रदेश

(b) अरुणाचल प्रदेश

(c) छत्तीसगढ़

(d) मिजोरम [ a ]

Q 15. कुल वन क्षेत्र की दृष्टि से भारत के प्रथम तीन राज्यों का सही अवरोही क्रम है—

(a) मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ अरुणाचल प्रदेश

(b) मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़

(c) छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश

(d) अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश    [ b ]

 

General Knowledge about forest in Indian PDF | भारत के वनों के प्रश्न उत्तर

 

Q 16. भारत के निम्नलिखित राज्यों को उनके वनों के क्षेत्रफल के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए—

1. आन्ध्र प्रदेश 2. अरुणाचल प्रदेश 

3. छत्तीसगढ़ 4. ओडिशा

कूट:

(a) 1, 3, 4, 2

(b) 1, 2, 3, 4

(c) 4, 3, 1, 2

(d) 2, 3, 4, 1 [ d ]

(UPPCS 2011)

Q 17. निम्नलिखित में से किस राज्य के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल के सबसे कम भाग पर वनों का विस्तार पाया जाता है?

(a) गुजरात

(b) राजस्थान

(c) पंजाब

(d) हरियाणा [ d ]

Q 18. निम्नलिखित राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में से प्राकृतिक वनों से आच्छादित उच्चतम प्रतिशत का भौगोलिक क्षेत्र कहाँ पर है?

(a) अंडमान निकोबार द्वीप समूह

(b) मेघालय

(c) अरुणाचल प्रदेश

(d) मध्य प्रदेश [ a ]

Q 19. पारिस्थितिक सन्तुलन बनाये रखने के लिए न्यूनतम वन आवरण अनिवार्य है—

(a) सम्पूर्ण भूमि का 25 %

(b) सम्पूर्ण भूमि का 50 %

(c) सम्पूर्ण भूमि का 40 %

(d) सम्पूर्ण भूमि का 33 % [ d ]

(BPSC 1995)

Q 20. किस राज्य में वनों का सर्वोच्च प्रतिशत है?

(a) अरुणाचल प्र

(b) उत्तर प्रदेश

(c) मिजोरम

(d) असम [ c ]

(SSC 2015)

Q 21. वनों की सुरक्षा के लिए स्वतन्त्रता प्राप्ति के पश्चात् सर्वप्रथम किस वर्ष सरकार द्वारा वन नीति की घोषणा की गई?

(a) 1950 ई.

(b) 1952 ई.

(c) 1956 ई.

(d) 1981 ई [ b ]

Q 22. भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग की स्थापना कब की गई थी?

(a) 1981 ई में

(b) 1983 ई. में

(c) 1985 ई. में

(d) 1988 ई. में [ a ]

Q 23. वृक्षाच्छादित क्षेत्र सर्वाधिक है—

(a) पूर्वी डेक्कन में

(b) उत्तरी मैदानी क्षेत्र में

(c) पश्चिमी तट में

(d) पूर्वी तट में [ a ]

(UPPCS 2009)

Q 24. भारत में किस वर्ष पर्यावरण संरक्षण अधिनियम पारित किया गया था?

(a) 2004

(b) 2014

(c) 1996

(d) 1986 [ d ]

(SSC 2015)

Q 25. नीलगिरि पहाड़ियों में पेड़ की सामान्य जाति है—

(a) साल

(b) चीड़

(c) यूकेलिप्टस

(d) सागौन [ d ]

(SSC 2011)

Q 26. भारत में अति सघन वनों का सर्वाधिक क्षेत्र जिस राज्य में पाया जाता है, वह है—

(a) अरुणाचल प्र.

(b) मध्य प्रदेश

(c) महाराष्ट्र

(d) ओडिशा [ a ]

(UPPCS 2011)

Q 27. निम्न में से किसे वैश्विक विरासत का वन माना जाता है?

(a) ओडिशा में नंदन कानन

(b) असम में काजीरंगा

(c) पश्चिम बंगाल में सुन्दर वन

(d) पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय वनस्पति उद्यान, शिवपुर [ c ]

(SSC 2012)

Q 28. भारत के किस राज्य में सागौन के वन का क्षेत्र सर्वाधिक है?

(a) झारखण्ड

(b) आन्ध्र प्रदेश

(c) उत्तराखंड

(d) मध्य प्रदेश [ d ]

(UPPCS 2012; MPPSC 2020)

Q 29. भारत में मैंग्रोव वनस्पति मुख्यता पाई जाती हैं—

(a) मालाबार तट

(b) सुंदरवन

(c) कच्छ का रण

(d) दंडकारण्य [ b ]

दोस्तों मैं आपसे उम्मीद करता हूं आपको हमारी आज की यह post वनों के प्रश्न उत्तर pdf | वनों के प्रश्न उत्तर पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट भारत के वन से संबंधित प्रश्न | भारत के वनों के प्रश्न उत्तर | forest gk question in hindi पसंद आई हो तो इसे एक बार व्हाट्सएप पर और

 और अगर आप हमारी इस पोस्ट भारत के वनों से संबंधित प्रश्न | वनों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर | वनरक्षक के प्रश्न उत्तर से संबंधित कोई भी सुझाव या शिकायत करना चाहते हो तो जरूर कमेंट करें.

और दोस्तों 10 हजार GK की Q&A की PDF आप नीचे Download GK PDF बटन पर क्लिक करके जरूर डाउनलोड करें.

Download GK PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *