उद्योग GK Question | industry gk questions in hindi

भारत के उद्योग MCQ , उद्योग से संबंधित प्रश्न , उद्योग से संबंधित प्रश्न उत्तर , industry related gk questions in hindi ,industry gk questions in hindi , उद्योग GK Question
भारत के उद्योग MCQ

 

उद्योग GK Question | industry gk questions in hindi. नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप उम्मीद करता हूं, आप सब ठीक होंगे.
आज हम आपके लिए उद्योग से संबंधित प्रश्न लेकर आए हैं.
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो, या तैयारी करना चाहते हो तो सरकारी परीक्षा में जीके (general knowledge) जरूर पूछा जाता है.
इसलिए आज हम एक नई article उद्योग से संबंधित प्रश्न उत्तर | industry related gk questions in hindi लेकर आए हैं.
तो दोस्तों चलिए शुरू करते हैं आज की हमारी यह article industry related gk questions in hindi | industry gk questions in hindi.
और दोस्तों अगर आप 10 हजार GK के प्रश्न उत्तर की PDF डाउनलोड (10000 gk question in hindi pdf ) चाहते हो तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Download कर सकते हो.
आपको इस PDF में नीचे दिए गए इन सभी टॉपिक से संबंधित GK & GS के प्रश्न उत्तर मिल जाएंगे:—
1. भारतीय राजव्यवस्था
2. भारतीय इतिहास
3. भारत और विश्व का भूगोल
4. भारतीय अर्थशास्त्र
5. कला एवं संस्कृति
6. सामान्य विज्ञान और
7. कंप्यूटर

Download GK Q&A PDF

 

उद्योग GK Question | industry gk questions in hindi

 

Q 1. आधुनिक लौह-इस्पात उद्योग का वास्तविक प्रारम्भ किस स्थान पर स्थापित कारखाने के साथ हुआ?
(a) कुल्टी
(b) बर्नपुर
(c) जमशेदपुर
(d) गोपालपुर [ a ]

Q 2. भारत में निम्नलिखित उद्योगों में से किस उद्योग में सार्वजनिक क्षेत्र में सबसे अधिक पूँजी निवेश हुआ है?
(a) उर्वरक उद्योग
(b) लौह-इस्पात उद्योग
(c) दवा व रसायन उद्योग
(d) रंग-रोगन उद्योग [ b ]

Q 3. सीमेंट उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चीया [ b ]

Q 4. भारत में प्रथम सीमेंट संयंत्र 1904 ई. में कहाँ स्थापित किया गया था?
(a) चेन्नई
(b) रानीपेट
(c) झींकपानी
(d) पोटोनोवा [ a ]

Q 5. भारत में प्रथम उर्वरक संयंत्र 1906 ई. में कहाँ स्थापित किया गया था?
(a) चेन्नई
(b) सिन्दरी
(c) रानीपेट
(d) पोरबन्दर [ c ]

Q 6. भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के अन्तर्गत सर्वप्रथम उर्वरक संयंत्र स्थापित किया गया था?
(a) नांगल में
(b) द्राम्चे में
(c) सिन्दरी में
(d) अल्याये में [ c ]

Q 7. भारत में कागज उद्योग का प्रथम सफल कारखाना सन् 1879 में निम्न में से किस स्थान पर लगाया गया?
(a) कुवार
(b) बालीगंज
(c) लखनऊ
(d) सीरामपुर [ c ]

Also read 

1. 50000 gk question pdf in hindi

2. भारत की मिट्टी से संबंधित प्रश्न

3. g.k questions and answers in hindi pdf

4. भारत की जलवायु से संबंधित प्रश्न

5. भारत का भूगोल प्रश्नोत्तरी PDF

6. GK Questions in hindi

Q 8. भारत में अधिकांश कागज कारखानें प. बंगाल राज्य में स्थित होने का कारण है—
(a) कच्चे माल की पर्याप्त मात्रा में प्राप्ति
(b) कोलकाता की विशाल जनसंख्या द्वारा देश के सबसे बड़े कागज बाजार की उपलब्धता
(c) रानीगंज एवं झरिया से शक्ति के साधन के रूप में कोयले की प्राप्ति
(d) उपर्युक्त सभी [ d ]
भारत के उद्योग MCQ

Q 9. नेपानगर में स्थित सबसे महत्वपूर्ण उद्योग है—
(a) मशीनी औजार
(b) सीमेंट उद्योग
(c) चीनी उद्योग
(d) अखबारी कागज [ d ]

भारत के उद्योग MCQ , उद्योग से संबंधित प्रश्न , उद्योग से संबंधित प्रश्न उत्तर , industry related gk questions in hindi ,industry gk questions in hindi , उद्योग GK Question
उद्योग से संबंधित प्रश्न

Q 10. भारी मशीन प्लाण्ट कहाँ स्थित है?
(a) बरौनी
(b) धनबाद
(c) जमशेदपुर
(d) राँची [ d ]

Q 11. बरौनी निम्न में से किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
(a) तेलशोधन उद्योग
(b) चमड़ा उद्योग
(c) लौह-इस्पात उद्योग
(d) कागज उद्योग [ a ]

Q 12. डीजल लोकोमोटिव कारखाना कहाँ स्थित है?
(a) चित्तरंजन
(b) पेरम्बूर
(c) वाराणसी
(d) कपूरथला [ c ]

Q 13. कानपुर किसलिए प्रसिद्ध है?
(a) कोयला खान
(b) चमड़ा उद्योग
(c) चीनी उद्योग
(d) लीह-इस्पात उद्योग [ b ]

Download GK Q&A PDF

Q 14. महाराष्ट्र स्थित पिम्परी किसलिए प्रसिद्ध है?
(a) घड़ी निर्माण के लिए
(b) कागज उद्योग के लिए
(c) सीमेंट उद्योग के लिए
(d) एण्टीबायोटिक उद्योग के लिए [ d ]

Q 15. देश की प्रमुख मोटर निर्माता कम्पनी मारुति उद्योग लिमिटेड कहाँ स्थापित है?
(a) चेन्नई
(b) गुड़गाँव
(c) कोलकाता
(d) पुणे [ b ]

Q 16. देश की प्रमुख जीप निर्माता कम्पनी महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा कम्पनी लिमिटेड किस स्थान पर स्थित है?
(a) जमशेदपुर
(b) गुडगाँव
(c) पुणे
(d) चेन्नई [ c ]

Q 17. तट आधारित इस्पात संयंत्र कहाँ स्थित है?
(a) तूतीकोरिन
(b) सलेम
(c) विशाखापट्टनम
(d) मंगलुरु [ c ]
(SSC 2013)

 

भारत के उद्योग MCQ | उद्योग से संबंधित प्रश्न

 

Q 18. दुर्गापुर लौह-इस्पात संयंत्र किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया?
(a) ब्रिटेन
(b) जर्मनी
(c) फ्रांस
(d) रूस [ a ]

भारत के उद्योग MCQ , उद्योग से संबंधित प्रश्न , उद्योग से संबंधित प्रश्न उत्तर , industry related gk questions in hindi ,industry gk questions in hindi , उद्योग GK Question
उद्योग GK Question

Q 19. राउरकेला इस्ताप संयंत्र की स्थापना हुई थी—
(a) यूनाइटेड किंगडम के सहयोग से
(b) रूस के सहयोग से
(c) सं. रा. अ. के सहयोग से
(d) जर्मनी के सहयोग से [ d ]
(UPPCS 2013)

Q 20. भिलाई संयंत्र किसकी मदद से स्थापित किया गया है?
(a) यू. के.
(b) यू. एस. ए.
(c) रूस
(d) जर्मनी [ c ]

Q 21. रूस की सहायता से स्थापित लौह-इस्पात संयंत्र है—
(a) बोकारो
(b) भिलाई
(c) विशाखापत्तनम
(d) इनमें से सभी [ d ]

Q 22. भिलाई, दुर्गापुर और राउरकेला में लौह-इस्पात संयंत्र की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना के दौरान की गई?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ [ b ]

Q 23. भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (SAIL) की स्थापना कब की गई थी?
(a) 1974 ई.
(b) 1984 ई.
(c) 1964 ई
(d) 1869 ई. [ a ]

Q 24. कोयले की स्थानीय आपूर्ति उपलब्ध नहीं है?
(a) TISCO- जमशेदपुर को
(b) VISL भद्रावती को
(c) HSL- दुर्गापुर को
(d) HSL मिलाई को [ b ]
(UPSC 1996)

Q 25. भारत में इस्पात कारखानों का कौन-सा समूह स्वतंत्रता के पश्चात बनाये गये थे?
(a) जमशेदपुर, दुर्गापुर, भिलाई
(b) भिलाई, दुर्गापुर, भद्रावती
(c) भिलाई, दुर्गापुर, राउरकेला
(d) कुल्टी बर्नपुर, विशाखापट्टनम [ c ]
(RAS/RTS 2013)
उद्योग से संबंधित प्रश्न

Q 26. भारत में प्रथम कपास मिल (सूती वस्त्र उद्योग) की स्थापना किस शहर में हुई?
(a) बम्बई
(b) अहमदाबाद
(c) बड़ौदा
(d) कोलकाता [ d ]
(UPSC 2013)

Q 27. भारत का कौन सा उद्योग बड़ी संख्या में कार्यकर्ता नियुक्त करता है?
(a) लौह-इस्पात उद्योग
(b) वस्त्र उद्योग
(c) पटसन उद्योग
(d) चीनी उद्योग [ b ]
(SSC 2013)

Download GK Q&A PDF

Q 28. विभाजन के कारण भारत का कौन-सा उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ?
(a) रूई तथा शक्कर उद्योग
(b) इजीनियरिंग तथा सीमेण्ट उद्योग
(c) जूट तथा रूई उद्योग
(d) कागज तथा लोहा उद्योग [ c ]
(BPSC 1994)

भारत के उद्योग MCQ , उद्योग से संबंधित प्रश्न , उद्योग से संबंधित प्रश्न उत्तर , industry related gk questions in hindi ,industry gk questions in hindi , उद्योग GK Question
industry gk questions in hindi । उद्योग GK Question

Q 29. देश में आधुनिक तकनीक पर आधारित ऊनी कपड़े का प्रथम कारखाना कानपुर में लाल इमली के नाम से स्थापित किया गया था। इसकी स्थापना कब हुई थी?
(a) 1876 ई
(b) 1894 ई.
(c) 1926 ई.
(d) 1962 ई. [ a ]

Q 30. पंजाब में कौन-सा स्थान हौजरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
(a) गुरुदासपुर
(b) अमृतसर
(c) जालन्धर
(d) लुधियाना [ d ]

Q 31. देश में रेशम उद्योग का सर्वाधिक स्थानीयकरण किस राज्य में हुआ है?
(a) मणिपुर
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) जम्मू-कश्मीर [ b ]

Q 32. निम्नलिखित में से किस राज्य में पेट्रो रसायन उद्योग के लिए आदर्श दशायें पायी जाती है?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) उत्तर प्रदेश [ a ]
(UPPCS 2002)

Q 33. निम्नलिखित में से कौन-सा एक केंद्र लौह इस्पात उद्योग के लिए नहीं जाना जाता है?
(a) रेणुकूट
(b) सेलम
(c) विशाखापतनम
(d) भद्रावती [ a ]
(NDA 2018)

Q 34. जॉर्ज आकलैंड ने सर्वप्रथम भारत में 1855 ई. में किस स्थान पर जूट मिल की स्थापना की थी?
(a) रिसरा में
(b) बजबज में
(c) टीटागढ़ में
(d) शिवपुर में [ a ]

 

उद्योग से संबंधित प्रश्न उत्तर | industry related gk questions in hindi

 

Q 35. भारत का सबसे महत्वपूर्ण लघु उद्योग है—
(a) इलेक्ट्रॉनिकी उद्योग
(b) हथकरघा उद्योग
(c) शर्करा उद्योग
(d) इंजीनियरी उद्योग [ b ]
(SSC 2012)

Q 36. भारत के किस नगर को ”इलेक्ट्रॉ निक उद्योग की राजधानी” कहा जाता है?
(a) चेन्नई
(b) बंगलौर
(c) कानपुर
(d) कोयम्बटूर [ b ]

Q 37. निम्नलिखित में से किस उद्योग में सर्वाधिक संख्या में महिलाएँ कार्यरत है?
(a) चाय उद्योग
(b) जूट उद्योग
(c) वस्त्र उद्योग
(d) रबड़ उद्योग [ a ]

Q 38. निम्न में से कौन-सा तेलशोधनशाला खनिज तेल क्षेत्र के समीप ही स्थापित की गई है?
(a) विशाखापतनम
(b) नूनमाटी
(c) बरौनी खिला
(d) मथुरा [ b ]

भारत के उद्योग MCQ , उद्योग से संबंधित प्रश्न , उद्योग से संबंधित प्रश्न उत्तर , industry related gk questions in hindi ,industry gk questions in hindi , उद्योग GK Question
उद्योग GK Question

Q 39. बरौनी तेलशोधक कारखाने की स्थापना किस देश के सहयोग से की गई है?
(a) जर्मनी
(b) इंग्लैंड
(c) फ्रांस
(d) पूर्व सोवियत संघ [ d ]

Q 40. निम्नलिखित में से कौन-से स्थान कागज उद्योग के लिए प्रसिद्ध हैं?
1. यमुना नगर 2. गुवाहाटी
3. शाहाबाद 4. बल्लारपुर
उपर्युक्त दिये गये कूटों का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए—
(a) 1, 2 और 3
(b) 1, 2 और 4
(c) 1, 3 और 4
(d) 2, 3 और 4 [ b ]
(UPSC 1996)

Also read 

1. भारत का भूगोल प्रश्न उत्तर

2. ज्वार भाटा से संबंधित प्रश्न

3. भारत की झीलों से संबंधित प्रश्न

4. एग्रीकल्चर के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF

5. विश्व की नदियों से संबंधित प्रश्न

Q 41. मध्य प्रदेश में पीथमपुर को किसके लिए जाना जाता है?
(a) कागज
(b) एल्युमिनियम
(c) ऑटोमोबाइल
(d) जूट [ c ]
(UPPCS 2015)

Q 42. भारत के निम्नलिखित लौह-इस्पात उत्पादक केन्द्रों में कौन कोयला क्षेत्रों से काफी दूर स्थित है?
(a) बोकारो
(b) दुर्गापुर
(c) कुल्टी
(d) भद्रावती [ d ]
(UPPCS 2013)

Q 43. निम्नलिखित राज्य समूहों में वह कौन सा है, जहाँ यात्री रेल डिब्बों का बड़ी मात्रा में निर्माण होता है?
(a) पंजाब और तमिलनाडु
(b) ओडिशा और पश्चिम बंगाल
(c) तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल
(d) पश्चिम बंगाल और पंजाब [ a ]
(UPPCS 2008)
उद्योग से संबंधित प्रश्न उत्तर

Q 44. निम्नलिखित में से किस स्थान पर लौह-इस्पात उद्योग नहीं है?
(a) झरिया
(b) जमशेदपुर
(c) दुर्गापुर
(d) भिलाई [ a ]

Download GK Q&A PDF

Q 45. उत्तर प्रदेश में दियासलाई उद्योग का प्रमुख केन्द्र है—
(a) बरेली
(b) मुरादाबाद
(c) सहारनपुर
(d) मिर्जापुर [ a ]
(UPPCS 2008)

Q 46. झारखण्ड में आयरन और स्टील संयंत्र है—
(a) विजयनगर
(b) विशाखापतनम
(c) बोकारो
(d) बर्नपुर [ c ]
(SSC 2012)

Q 47. भारत में रासायनिक उर्वरकों के दो बड़े उपभोक्ता हैं—
(a) आन्ध्र प्रदेश एवं महाराष्ट्र
(b) पंजाब एवं हरियाणा
(c) पंजाब एवं उत्तर प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश एवं आन्ध्र प्रदेश [ b ]
(UPPCS 2009)

Q 48. पोत निर्माण यार्ड-मझगांव डाक कहाँ स्थित है?
(a) विशाखापतनम
(b) मुम्बई
(c) कोच्चि
(d) कोलकाता [ b ]
(SSC 2015)

भारत के उद्योग MCQ , उद्योग से संबंधित प्रश्न , उद्योग से संबंधित प्रश्न उत्तर , industry related gk questions in hindi ,industry gk questions in hindi , उद्योग GK Question
उद्योग से संबंधित प्रश्न

Q 49. भारत में निम्नलिखित राज्यों में से कौन-सा एक नमक का अग्रणी उत्पादक है?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) तमिलनाडु
(d) आंध्र प्रदेश [ b ]
(APFC 2015)

Q 50. इलेक्ट्रिक लोकोमोटिय का निर्माण किया जाता है—
(a) जमशेदपुर में
(b) वाराणसी में
(c) चित्तरंजन में
(d) गोरखपुर में [ c ]

Q 51. बिहार में पहली चीनी मिल स्थापित हुई—
(a) मरहौरा में
(b) बेतिया में
(c) मोतिहारी में
(d) पटना में [ a ]
(BPSC 1995)

 

उद्योग से संबंधित प्रश्न उत्तर | उद्योग GK Question

 

Q 52. कपास उद्योग जिन कच्चे माल पर आश्रित हैं, वे—
(a) भार ह्रास मूलक
(b) भार वृद्धि मूलक
(c) भार सम मूलक
(d) इनमें से कोई नहीं [ a ]
(BPSC 1996)

Q 53. बिहार में तेलशोधक कारखाना है—
(a) सिंहभूम में
(b) रूद्रसागर में
(c) बरौनी में
(d) राँची में [ c ]
(BPSC 2001)

Q 54. कौन-सा प्रमुख उद्योग मुरी में स्थापित है?
(a) ऐलुमिनियम उद्योग
(b) तौबा उद्योग
(c) इस्पात उद्योग
(d) रसायन उद्योग [ a ]
(BPSC 2002)

Q 55. तातीपाका तेलशोधनशाला किस राज्य में अवस्थित है?
(a) असम
(b) उत्तर प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) आंध्र प्रदेश [ d ]
(UPPCS 2016)

Q 56. भारत में तेल की पहली परिष्करणशाला स्थापित कहाँ की गई थी?
(b) विशाखापतनम
(a) बरौनी
(c) डिगबोई
(d) मुम्बई [ c ]
(SSC 2014)

Q 57. सबसे बड़ा तेलशोधक कारखाना पाया जाता है—
(a) पोरबन्दर
(b) जामनगर
(c) अहमदाबाद
(d) सूरत [ b ]
(RRB 2004)

Q 58. टिस्को (TISCO) संयंत्र किसके नजदीक स्थित है?
(a) पटना
(b) दरभंगा
(c) धनबाद
(d) टाटानगर [ d ]
(BPSC 2011)

भारत के उद्योग MCQ , उद्योग से संबंधित प्रश्न , उद्योग से संबंधित प्रश्न उत्तर , industry related gk questions in hindi ,industry gk questions in hindi , उद्योग GK Question
उद्योग से संबंधित प्रश्न उत्तर

Also read 

1. Top 100 Gk questions In Hindi

2. Hindi question answer

3. question answer in hindi

4. GK questions and answers in hindi

5. gk questions with answers in hindi

Q 59. निम्नांकित में कौन एक युग्म सुमेलित नहीं है?
इस्पात संयंत्र — सहयोगी देश
(a) राउरकेला — जर्मनी
(b) भिलाई पूर्व — यू. एस. एस. आर.
(c) दुर्गापुर — यू. के.
(d) बोकारो — यू. एस. ए. [ d ]
(CGPSC 2012)
industry related gk questions in hindi

Q 60. भारतीय जूट उद्योग के लिए प्रमुख प्रतिद्वन्द्वी कौन है?
(a) चीन
(b) नेपाल
(c) बांग्लादेश
(d) जापान [ c ]
(SSC 2011)

Q 61. उत्तर प्रदेश में तेलशोधक कारखाना स्थित है—
(a) मुरादाबाद में
(b) मिर्जापुर में
(c) कानपुर में
(d) मथुरा में [ d ]
(UPPCS 2015)

Q 62. बिहार में डालमियानगर किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) रेशम
(b) सीमेंट
(c) चमड़ा
(d) जूट [ b ]
(BPSC 2014)

Download GK Q&A PDF

Q 63. भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान निम्नलिखित उद्योगों में से कौन-से सर्वप्रथम स्थापित हुए थे?
(a) सूती वस्त्र उद्योग तथा पटसन उद्योग
(b) पटसन उद्योग तथा लौह-इस्पात उद्योग
(c) सूती वस्त्र उद्योग तथा रसायन उद्योग
(d) पटसन उद्योग तथा रसायन उद्योग [ a ]
(EPFO 2016)

Q 64. पेट्रो रसायन के उत्पादन का सबसे बड़ा केन्द्र कहाँ पर स्थित है?
(a) जामनगर
(b) अंकलेश्वर
(c) नूनामाटी
(d) ट्राम्बे [ a ]
(UPPCS 2013)

Q 65. भारत में रेल के डिब्बे कहाँ बनाये जाते हैं?
(a) जमशेदपुर तथा पेरम्बूर
(b) कपूरथला तथा पेरम्बूर
(c) हैदराबाद तथा पेरम्बूर
(d) वाराणसी तथा पेरम्बूर [ b ]
(SSC 2013)

Q 66. झारखण्ड में टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी (TISCO) की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1905
(b) 1906
(c) 1907
(d) 1908 [ c ]
(JPSC 2013)

Q 67. भारत में इस्पात उत्पादन उद्योग को निम्नलिखित में से किसके आयात की अपेक्षा होती है?
(a) शोरा
(b) रॉक फॉस्फेट
(c) कोकिंग कोयला
(d) उपर्युक्त सभी [ c ]
(UPPCS 2015)

Q 68. निम्नलिखित में से कौन-सा फुटलूज उद्योग का एक उदाहरण है?
(a) तेलशोधक
(b) चीनी
(c) सॉफ्टवेयर
(d) एल्युमिनियम [ c ]
(UPPCS 2013)

 

industry related gk questions in hindi | industry gk questions in hindi

 

Q 69. दक्षिण भारत का मैनचेस्टर है—
(a) कोयम्बटूर
(b) मदुरई
(c) बंगलुरु
(d) चेन्नई [ a ]
(UPPCS 2015)

Q 70. उर्वरक उद्योग के लिए कौन-सा कच्चा माल नहीं है?
(a) नेफ्था
(b) जिप्सम
(c) सल्फर
(d) कॉस्टिक सोडा [ d ]
(MPPSC 2020)

भारत के उद्योग MCQ , उद्योग से संबंधित प्रश्न , उद्योग से संबंधित प्रश्न उत्तर , industry related gk questions in hindi ,industry gk questions in hindi , उद्योग GK Question
उद्योग GK Question

Q 71. भारत में सबसे बड़ी तेल शोधनशाला है—
(a) जामनगर
(b) पाराद्वीप
(c) डिगबोई
(d) तातीपाका [ a ]
(UP RO/ ARO 2020)

Q 72. भारत के निम्नलिखित नगरों में से किसमें देश का प्रथम कृत्रिम रबर संयंत्र लगाया गया है?
(a) पानीपत
(b) सोनीपत
(c) चंडीगढ़
(d) लखनऊ [ a ]
(UP RO/ ARO 2020)

Q 73. भारत के किस राज्य को चीनी का कटोरा कहा जाता है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पंजाब
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) बिहार [ a ]
(SSC 2011)
उद्योग GK Question

Q 74. शर्करा फैक्टरियों की अधिकतम संख्या कहाँ पर है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) बिहार
(d) असम [ a ]

दोस्तों उम्मीद करता हूं आज का हमारा यह article उद्योग GK Question | industry gk questions in hindi आपको पसंद आया होगा.
अगर दोस्तों आपको हमारा यह article उद्योग से संबंधित प्रश्न उत्तर | industry related gk questions in hindi पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.
और दोस्तों इस article industry related gk questions in hindi | industry gk questions in hindi से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप कमेंट जरुर करें
और आप 10000 जीके के प्रश्न उत्तर की PDF (10000 gk question in hindi pdf download) जरूर डाउनलोड करें.

Download GK Q&A PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *