भारत की राष्ट्रीय आय से संबंधित प्रश्न | rashtriya aay gk question

भारत की राष्ट्रीय आय से संबंधित प्रश्न | rashtriya aay gk question
भारत की राष्ट्रीय आय से संबंधित प्रश्न

 

आज की इस article में हम बात करेंगे भारत की राष्ट्रीय आय से संबंधित प्रश्न | rashtriya aay gk question के बारे में.
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि govt exam में gk जरूर पूछा जाता है. इसलिए आज हम आपके लिए नई article राष्ट्रीय आय से संबंधित प्रश्न | rashtriya aay se sambandhit prashn लेकर आए हैं.
इस article में हम भारतीय अर्थव्यवस्था GK Questions | राष्ट्रीय आय MCQ से संबंधित बात करेंगे.
दोस्तों हमने आपके लिए 10000 GK & GS Questions की एक PDF तैयार की है. इस PDF में हमने नीचे दिए गए सभी Topic को cover किया गया है:—
1. भारतीय राजव्यवस्था
2. भारतीय इतिहास
3. भारत और विश्व का भूगोल
4. भारतीय अर्थशास्त्र
5. कला एवं संस्कृति
6. सामान्य विज्ञान और
7. कंप्यूटर

Download GK Q&A PDF

 

भारत की राष्ट्रीय आय से संबंधित प्रश्न | rashtriya aay gk question

 

Q 1. भारत की राष्ट्रीय आय में सर्वाधिक योगदान है —
(a) कृषि क्षेत्र का
(b) विनिर्माण क्षेत्र का
(c) व्यापार क्षेत्र का
(d) बैंकिंग क्षेत्र का [ b ]

Q 2. भारत की राष्ट्रीय आय का प्रमुख स्रोत है—
(a) कृषि क्षेत्र
(b) सेवा क्षेत्र
(c) उद्योग क्षेत्र
(d) व्यापार क्षेत्र [ b ]
(BPSC 2005)


Q 3. योजनाकाल में राष्ट्रीय आय में किस क्षेत्र का योगदान घटा है?
(a) कृषि
(b) विनिर्माण
(c) परिवहन
(d) बैंकिंग [ a ]

Q 4. वर्तमान में भारत की राष्ट्रीय आय में किस क्षेत्र का सर्वाधिक योगदान है?
(a) कृषि
(b) उद्योग
(c) अवस्थापना
(d) सेवाएँ [ d ]

Q 5. जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था विकसित होती है राष्ट्रीय आय में तृतीयकक्षेत्र का अंश—
(a) घटता है तत्पश्चात बढ़ता है
(b) बढ़ता है तत्पश्चात घटता है
(c) बढ़ता जाता है
(d) घटता जाता है [ c ]
(BPSC 2005)

Q 7. देश में राष्ट्रीय न्यादर्श (N.S.S.) की स्थापना कब हुई?
(a) 1949 ई.
(b) 1950 ई.
(c) 1951 ई.
(d) 1956 ई. [ b ]

economics GK Question Answer in hindi 

Q 7. केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन (C.S.O.) की स्थापना कब हुई?
(a) 1950 ई
(b) 1951 ई.
(c) 1952 ई.
(d) 1956 ई. [ b ]

Q 8. राष्ट्रीय आय है—
(a) बाजार मूल्य पर निवल राष्ट्रीय उत्पाद
(b) उत्पादन लागत पर निबल राष्ट्रीय उत्पाद
(c) बाजार मूल्य पर निबल देशीय उत्पाद
(d) उत्पादन लागत पर निबल देशीय उत्पाद
[ b ]
(UPSC 1997; SSC 2010)

Also read 

1. GK Questions in hindi

2. भारतीय अर्थव्यवस्था वस्तुनिष्ठ प्रश्न pdf

3. चंद्रयान-3 से संबंधित प्रश्न उत्तर

4. सड़क परिवहन से संबंधित प्रश्न

5. भारत की जनजातियों से संबंधित प्रश्न

Q 9. भारत की राष्ट्रीय आय अनुमानित होती है—
(a) योजना आयोग द्वारा
(b) वित्त मंत्रालय द्वारा
(c) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन द्वारा
(d) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा [ c ]
(UPPCS 1995, 2010)

Q 10. निम्न में से किस राज्य की प्रति व्यक्ति आय सबसे अधिक है?
(a) गोवा
(b) पंजाब
(c) महाराष्ट्र
(d) गुजरात [ a ]
(UPPCS 1995)

भारत की राष्ट्रीय आय से संबंधित प्रश्न | rashtriya aay gk question
भारत की राष्ट्रीय आय से संबंधित प्रश्न

Q 11. भारत में चालू मूल्यों पर प्रति व्यक्ति न्यूनतम आय वाला राज्य है—
(a) बिहार
(b) ओडिशा
(c) राजस्थान
(d) गुजरात [ a ]
(BPSC 2005)

Q 12. 1867-68 में भारत में प्रति व्यक्ति आय 20 रुपए थी, यह सर्वप्रथम अभिनिश्चित किया—
(a) एम. जी. रानाडे ने
(b) सर डब्ल्यू. हण्टर ने
(c) आर. सी. दत्त ने
(d) दादा भाई नौरोजी ने [ d ]
(UPSC 2000)

Q 13. ”ड्रेन का सिद्धान्त” (The theory of Drain) किसने प्रतिपादित किया था?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) दादा भाई नौरोजी
(c) गोपालकृष्ण गोखले
(d) गोविन्द राणाडे [ b ]
(SSC 2010)

 

भारतीय अर्थव्यवस्था GK Questions

 

Q 14. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना में किस विधि का प्रयोग किया जाता है?
(a) उत्पत्ति गणना विधि
(b) आय विधि
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं [ c ]

Q 15. हिन्दू वृद्धि दर किससे सम्बन्धित है?
(a) प्रति व्यक्ति आय से
(b) राष्ट्रीय आय से
(c) साक्षरता से
(d) जनसंख्या से [ b ]
(UPPCS 1996)

Download 10k GK Q&A PDF

Q 16. भारत में सर्वप्रथम राष्ट्रीय आय का किसने आकलन किया था?
(a) दादा भाई नौरोजी ने
(b) आर. सी. वी. राव ने
(c) वी. के. आर. वी. राव ने
(d) डी. आर. गाडगिल ने [ a ]
(UPPCS 2013)

Q 17. दादा भाई नौरोजी ने अपने ”धन का पलायन” सिद्धांत का किस पुस्तक में वर्णन किया है?
(a) नेचर ऑफ ब्रिटिश कॉलोनियल रूल.
(b) पॉवर्टी एण्ड अन-ब्रिटिश रूल इन इण्डिया.
(c) एक्सप्लॉयटेटिव नेचर ऑफ ब्रिटिश रूल इन इण्डिया
(d) ब्रिटिश रूल एण्ड इट्स कान्सीक्वेन्सेज
[ b ]
(SSC 2015)

Q 18. भारत की राष्ट्रीय आय में सर्वाधिक योगदान किसका है?
(a) प्राथमिक क्षेत्र
(b) द्वितीयक क्षेत्र
(c) तृतीयक क्षेत्र
(d) सभी का बराबर [ c ]

Economics GK Questions in hindi 

Q 19. भारत की राष्ट्रीय आय में किस क्षेत्र का सबसे कम योगदान है?
(a) प्राथमिक क्षेत्र
(b) द्वितीयक क्षेत्र
(c) तृतीयक क्षेत्र
(d) इनमें से कोई नहीं [ a ]

Q 20. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना निम्नलिखित में से किसके द्वारा की जाती है?
(a) योजना आयोग
(b) वित्त मंत्रालय
(c) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
(d) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया [ c ]
(MPPSC 2012; SSC 2007, 2011, 2013; UPPCS 2013)

भारत की राष्ट्रीय आय से संबंधित प्रश्न | rashtriya aay gk question
rashtriya aay gk question

Q 21. किसी देश की आर्थिक वृद्धि की सर्वाधिक उपयुक्त माप है—
(a) सकल घरेलू उत्पाद (GDP)
(b) शुद्ध घरेलू उत्पाद (NDP)
(c) शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद (NNP)
(d) प्रति व्यक्ति उत्पाद [ a ]
(UPPCS 2013)

Q 22. राष्ट्रीय आय का परिकलन निम्नलिखित में से किस एक को छोड़कर अन्य सभी तरीकों से किया जा सकता है?
(a) सभी प्रकार की बचत का योग
(b) सभी प्रकार के निर्गतों का योग
(c) सभी व्ययों का योग
(d) सभी प्रकार की आय का योग [ a ]
(SSC 2015)

Q 23. निम्नलिखित में से किसको राष्ट्रीय आय में शामिल नहीं किया जाता है?
(a) मालिक के कब्जे में मकानों का आरोपित किराया
(b) नए पुलों के निर्माण पर किया गया सरकारी व्यय
(c) लॉटरी जीतना
(d) किसी मकान की बिक्री के लिए एजेंट को दिया गया कमीशन [ c ]
(SSC 2008)

Q 24. प्रति व्यक्ति आय निकालने के लिए राष्ट्रीय आय को भाग दिया जाता है—
(a) देश की कुल जनसंख्या से
(b) कुल कार्यशील जनसंख्या से
(c) प्रयुक्त पूँजी के परिमाण से
(d) देश के क्षेत्रफल से [ a ]
(SSC 2008)

Q 25. भारत की राष्ट्रीय आय के बारे में कौन-सा कथन सही है?
(a) सेवाओं की अपेक्षा कृषि का प्रतिशत हिस्सा अधिक है
(b) कृषि की अपेक्षा उद्योग का प्रतिशत हिस्सा अधिक है
(c) उद्योग की अपेक्षा सेवाओं का प्रतिशत हिस्सा अधिक है।
(d) संयुक्त रूप से कृषि और उद्योग की अपेक्षा सेवाओं का प्रतिशत हिस्सा अधिक है [ d ]
(SSC 2007)

Q 26. अमीरों की तुलना में गरीब बचत करते हैं—
(a) अपनी आय के अपेक्षाकृत बड़े हिस्से की
(b) अपनी आय के बराबर हिस्से की
(c) अपनी आय के अपेक्षाकृत छोटे हिस्से की
(d) अपनी पूरी आय की [ c ]
(SSC 2007)

 

राष्ट्रीय आय MCQ | rashtriya aay gk question

 

Q 27. भारत के सकल घरेलू उत्पाद में नीचे दिए गए विभिन्न क्षेत्रों के योगदान का कौन-सा एक सही ह्रासवान क्रम है?
(a) सेवा-उद्योग-कृषि
(b) सेवा-कृषि-उद्योग
(c) उद्योग-सेवा-कृषि
(d) उद्योग-कृषि-सेवा [ a ]
(IAS 2007)

Q 28. भारत में स्थिर मूल्यों पर सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के प्राक्कलन के लिए वर्तमान में आधार वर्ष है—
(a) 2004-2005
(b) 2005-2006
(c) 2006-2007
(d) 2011-2012 [ d ]

Q 29. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) को सर्वाधिक योगदान देता है?
(a) प्राथमिक क्षेत्र
(b) द्वितीयक क्षेत्र
(c) तृतीयक क्षेत्र
(d) सभी तीनों बराबर योगदान [ c ]
(MPPSC 2008)

Q 30. मूल्य ह्रास किसके बराबर होता है—
(a) सकल राष्ट्रीय उत्पाद-निबल राष्ट्रीय उत्पाद
(b) निबल राष्ट्रीय उत्पाद-सकल राष्ट्रीय उत्पाद
(c) सकल राष्ट्रीय उत्पाद — वैयक्तिक आय
(d) वैयक्तिक आय — वैयक्तिक कर [ a ]
(SSC 2009)

भारत की राष्ट्रीय आय से संबंधित प्रश्न | rashtriya aay gk question
राष्ट्रीय आय से संबंधित प्रश्न

Q 31. निम्नलिखित में से कौन-सी राष्ट्रीय आय के मापन की विधि नहीं है?
(a) मूल्य वर्द्धित विधि
(b) आय विधि
(c) निवेश विधि
(d) व्यय विधि [ c ]
(SSC 2011)

Q 32. निम्नलिखित में से कौन सी पद्धति राष्ट्रीय आय आकलन की पद्धति नहीं है?
(a) व्यय पद्धति
(b) उत्पाद पद्धति
(c) मैट्रिक्स पद्धति
(d) आय पद्धति [ c ]
(SSC 2010)

Also read 

1. Agriculture Objective Questions PDF in Hindi

2. 50000 gk question pdf in hindi

3. g.k questions and answers in hindi pdf

4. geography questions with answers in hindi

5. top 100 gk questions in hindi

Q 33. राष्ट्रीय आय निकालने के लिए NNP में से किसे घटाया जाता है?
(a) अप्रत्यक्ष कर
(b) पूँजी उपभोग छूट
(c) इमदाद (Subsidy)
(d) ब्याज [ a ]
(SSC 2011)

अर्थशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Q 34. GNP से NNP निकालने के लिए निम्न में से किसको घटाया जाता है?
(a) ह्रास
(b) व्याज
(c) कर
(d) इमदाद [ a ]
(SSC 2011)

Q 35. सकल राष्ट्रीय उत्पाद मूल्य ह्रास =?
(a) प्रति व्यक्ति आय
(b) निबल राष्ट्रीय उत्पाद
(c) वैयक्तिक आय
(d) सकल घरेलू उत्पाद [ b ]
(SSC 2015)

Download 10k GK Q&A PDF

Q 36. किसी देश का निबल राष्ट्रीय उत्पाद (NNP) होती है—
(a) सकल घरेलू उत्पाद में मूल्य हास भत्ते जोड़कर
(b) सकल घरेलू उत्पाद में विदेशों से निवल आय जोड़कर
(c) सकल घरेलू उत्पाद में विदेशों से निबल आय घटाकर
(d) सकल घरेलू उत्पाद में मूल्य ह्रास भत्ते घटाकर [ d ]
(SSC 2011)

Q 37. आर्थिक विकास का सर्वोत्तम सूचकांक उपलब्ध कराया जाता है—
(a) वर्ष-प्रति-वर्ष प्रति व्यक्ति वास्तविक आय में वृद्धि द्वारा
(b) वर्तमान कीमतों पर राष्ट्रीय आय में वृद्धि द्वारा
(c) बचत अनुपात में वृद्धि द्वारा
(d) भुगतान संतुलन की स्थिति में सुधार द्वारा
[ a ]
(SSC 2010)

Q 38. अन्तर्राष्ट्रीय समुद्र (पानी) में भारतीय मछुआरों द्वारा पकड़ी गई मछलियाँ निम्नलिखित में से किसकी जीडीपी (GDP) का हिस्सा है?
(a) भारत तथा इण्डोनेशिया
(b) भारत तथा श्रीलंका
(c) भारत
(d) श्रीलंका [ c ]
(SSC 2010)

Q 39. आय विधि से राष्ट्रीय आय का आकलन करते समय निम्नलिखित में से किसको शामिल नहीं किया जाता है?
(a) किराया
(b) मिश्रित आय
(c) पेंशन
(d) अवितरित आय [ d ]
(SSC 2011)

भारत की राष्ट्रीय आय से संबंधित प्रश्न | rashtriya aay gk question
rashtriya aay se sambandhit prashn

Q 40. राष्ट्रीय आय अनुमान की गणना करते समय निम्न में से किसको ध्यान में रखना अपेक्षित होता है?
(a) निर्यात मूल्य को जोड़ा जाना और आयात मूल्य को घटाया जाना
(b) निर्यात मूल्य को घटाया जाना और आयात मूल्य को जोड़ा जाना
(c) निर्यात और आयात दोनों के मूल्यों को जोड़ा जाना
(d) निर्यात और आयात दोनों के मूल्यों को घटाया जाना [ a ]
(SSC 2011)

 

rashtriya aay se sambandhit prashn | भारत की राष्ट्रीय आय से संबंधित प्रश्न

 

Q 41. सकल घरेलू उत्पाद इसका मुद्रा मूल्य है—
(a) वस्तुओं और सेवाओं के स्टॉक का
(b) एक वर्ष में उत्पादित सभी अंतिम वस्तुओं और सेवाओं का
(c) केवल बाजार के लिए उत्पादित वस्तुओं का
(d) बाजार के लिए और अपने उपयोग के लिए उत्पादित वस्तुओं का [ b ]
(SSC 2012)

Q 42. किसी राष्ट्र की राष्ट्रीय आय होती है—
(a) सरकार का वार्षिक राजस्व
(b) उत्पादन कार्यों का योगफल
(c) सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों का अधिशेष
(d) निर्यात में से आयात घटाकर [ b ]
(SSC 2012)

Q 43. व्यय विधि के माध्यम से GNP की गणना में क्या शामिल नहीं किया जाता?
(a) सकल घरेलू निजी निवेश
(b) निबल विदेशी निवेश
(c) मूल्यह्रास व्यय
(d) निजी उपभोग व्यय [ c ]
(SSC 2012)

Q 44. निम्न में से किस क्षेत्र से भारत में सकल राष्ट्रीय उत्पाद (GDP) का सबसे बड़ा भाग प्राप्त होता है?
(a) कृषि तथा संबंधित क्षेत्रों से
(b) रक्षा तथा लोक प्रशासन से
(c) सेवा क्षेत्र से
(d) विनिर्माण, निर्माण, बिजली तथा गैस से
[ c ]
(UPPCS 2012)

Q 45. भारत के GDP में अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र की हिस्सेदारी सबसे अधिक है?
(a) विनिर्माण
(b) औद्योगिक
(c) कृषि
(d) सेवा [ d ]
(SSC 2000)

दोस्तों में करता हूं आज की हमारी यह post भारत की राष्ट्रीय आय से संबंधित प्रश्न | राष्ट्रीय आय से संबंधित प्रश्न आपको पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारी यह post rashtriya aay gk question | rashtriya aay se sambandhit prashn पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.
दोस्तों कमेंट करके बताएं आपको हमारी यह post भारतीय अर्थव्यवस्था GK Questions | राष्ट्रीय आय MCQ कैसी लगी और
अगर आप 10000 GK & GS Q&A की PDF Download करना चाहते हो तो नीचे दिए गए बटन पर CLICK करके डाउनलोड कर सकते हो.

Download 10k GK Q&A PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *