भारत की जनजातियों से संबंधित प्रश्न | Bhartiya janjati MCQ Questions In Hindi

Bhartiya janjati MCQ Questions In Hindi ,भारत की जनजातियाँ pdf , भारत की जनजातियों से संबंधित प्रश्न उत्तर ,भारत की जनजातियों से संबंधित प्रश्न pdf ,भारत की जनजातियों से संबंधित प्रश्न
भारत की जनजातियों से संबंधित प्रश्न

 

भारत की जनजातियों से संबंधित प्रश्न | Bhartiya janjati MCQ Questions In Hindi. दोस्तों स्वागत है आपका हमारी website all the best gk पर.
आज की इस article में हम बात करेंगे भारत की जनजातियों से संबंधित प्रश्न उत्तर के बारे में.
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि govt exam में gk जरूर पूछा जाता है. इसलिए आज हम आपके लिए नई article Bhartiya janjati MCQ Questions In Hindi | भारत की जनजातियाँ pdf लेकर आए हैं.
इस article में हम भारत की जनजातियों से संबंधित प्रश्न से संबंधित बात करेंगे.
दोस्तों हमने आपके लिए 10k GK के प्रश्न उत्तर की एक PDF तैयार की है. इस PDF में हमने नीचे दिए गए सभी Topic को cover किया गया है:—
1. भारतीय राजव्यवस्था
2. भारतीय इतिहास
3. भारतीय भूगोल
4. भारतीय अर्थशास्त्र
5. कला एवं संस्कृति
6. सामान्य विज्ञान और
7. कंप्यूटर

Download GK Q&A PDF

 

भारत की जनजातियों से संबंधित प्रश्न | Bhartiya janjati MCQ Questions In Hindi

 

Q 1. पनियान तथा इरूला जनजातियाँ किस राज्य में निवास करती है?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) महाराष्ट्र [ c ]


Q 2. दफला तथा सिंहपो जनजातियाँ किस प्रदेश में पायी जाती है?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) अरुणाचल प्रदेश [ d ]

Q 3. लेप्चा तथा भूटिया जनजातियाँ का निवास क्षेत्र कहाँ है?
(a) सिक्किम
(b) ओडिशा
(c) मेघालय
(d) मिजोरम [ a ]

Q 4. निम्नलिखित जनजातियों में से कौन-सा भारत के अण्डमान और निकोबार द्वीप समूहों की मूल निवासी नहीं है?
(a) हालचू
(b) रेंगमा
(c) ओन्जे
(d) शोम्पेन [ b ]
(UPPCS 2020)

Q 5. आदिवासी समूह सहारिया का सम्बन्ध किस राज्य से है?
(a) गुजरात
(b) ओडिशा
(c) राजस्थान
(d) महाराष्ट्र [ c ]

Q 6. निम्नलिखित में कौन-सी एक राजस्थान की जनजाति नहीं है?
(a) भील
(b) मीणा
(c) डोगरी
(d) सहारिया [ c ]

Bhartiya janjati MCQ Questions In Hindi ,भारत की जनजातियाँ pdf , भारत की जनजातियों से संबंधित प्रश्न उत्तर ,भारत की जनजातियों से संबंधित प्रश्न pdf ,भारत की जनजातियों से संबंधित प्रश्न
Bhartiya janjati MCQ Questions In Hindi

Q 7. मुण्डा जनजाति कहाँ निवास करती है?
(a) बिहार
(b) झारखण्ड
(c) मध्य प्रदेश
(d) ओडिशा [ b ]

Q 8. भील जनजाति मुख्य रूप से निवास करती है—
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश
(d) तीनों के सीमावर्ती क्षेत्रों में [ d ]

Q 9. कुकी जनजाति के लोग रहते हैं—
(a) मणिपुर में
(b) असम में
(c) मिजोरम में
(d) मेघालय में [ a ]

Also read 

1. ऊर्जा संसाधन से संबंधित प्रश्न

2. खनिज संसाधन के प्रश्न उत्तर

3. ऊर्जा संसाधन से संबंधित प्रश्न

4. Agriculture Objective Questions PDF in Hindi

5. 50000 gk question pdf in hindi

6. GK Questions in hindi

Q 10. गारो, खासी तथा जयन्तिया जनजातियाँ किस राज्य में निवास करती है?
(a) मिजोरम
(b) मणिपुर
(c) असम
(d) मेघालय [ d ]
(SSC 1999, 2012)

Q 11. आवो जनजाति सम्बन्धित है —
(a) मेघालय से
(b) असम से
(c) नगालैंड से
(d) त्रिपुरा से [ b ]

Q 12. गोंड जनजाति का निवास क्षेत्र है—
(a) केरल
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) त्रिपुरा [ c ]

Q 13. निम्न में से किस राज्य में मुख्यतः कुकी जनजाति मुख्यतः निवास करती है?
(a) मणिपुर
(b) नगालैंड
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) मिजोरम [ a ]

Download GK Q&A PDF

Q 15. भारत की सबसे बड़ी जनजाति कौन-सी है?
(a) गोंड
(b) इरूला
(c) पनियान
(d) राजी [ a ]
(SSC 2010, 2013; MPPSC 2014)

Q 15. निम्नलिखित में से कौन जनजाति मौसमी प्रवास से सम्बन्धित है?
(a) थारू
(b) भोटिया
(c) जौनसारी
(d) भोक्सा [ b ]

Q 16. चेन्चू जनजाति किस प्रदेश के निवासी हैं?
(a) मध्य प्रदेश
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) झारखण्ड
(d) राजस्थान [ b ]

Bhartiya janjati MCQ Questions In Hindi ,भारत की जनजातियाँ pdf , भारत की जनजातियों से संबंधित प्रश्न उत्तर ,भारत की जनजातियों से संबंधित प्रश्न pdf ,भारत की जनजातियों से संबंधित प्रश्न
भारत की जनजातियाँ pdf

Q 17. ओरांव जनजाति किस राज्य से सम्बन्धित है?
(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) झारखण्ड
(d) नगालैंड [ c ]

Q 18. टोडा जनजाति कहाँ पायी जाती है?
(a) नगालैंड में
(b) झारखण्ड में
(c) गुजरात में
(d) नीलगिरि पहाड़ियों में [ d ]

 

Bhartiya janjati MCQ Questions In Hindi | भारत की जनजातियाँ pdf

 

Q 19. झारखण्ड राज्य की सबसे बड़ी जनजाति है —
(a) उरांव
(b) मुण्डा
(c) हो
(d) संथाल [ d ]

Q 20. गारो जनजाति है—
(a) असम की
(b) मणिपुर की
(c) मिजोरम की
(d) मेघालय की [ d ]
(BPSC 1998)

Q 21. बोडो निवासी हैं—
(a) गारो पहाड़ी के
(b) संथाल परगना के
(c) अमेजन बेसिन के
(d) मध्य प्रदेश के [ a ]
(BPSC 1999)

Q 22. गद्दी (Gaddi) लोक निवासी है—
(a) मध्य प्रदेश की
(b) हिमाचल प्रदेश की
(c) अरुणाचल प्रदेश की
(d) मेघालय की [ b ]
(BPSC 2001)

Q 23. निम्नलिखित स्थानों में से कहाँ शोम्पेन जनजाति पायी जाती है?
(a) नीलगिरि पहाड़ियाँ
(b) निकोबार द्वीप समूह
(c) स्पिति घाटी
(d) लक्षद्वीप द्वीप समूह [ b ]
(IAS 2009)

Q 24. सहरिया जनजाति मुख्यतः निवास करती है—
(a) छत्तीसगढ़
(b) झारखण्ड
(c) राजस्थान
(d) बिहार [ c ]
(BSSC 2018)

Q 25. भील जनजाति कहाँ पायी जाती है?
(a) असम
(b) झारखण्ड
(c) पश्चिम बंगाल
(d) महाराष्ट्र [ d ]
(BPSC 2008)

Bhartiya janjati MCQ Questions In Hindi ,भारत की जनजातियाँ pdf , भारत की जनजातियों से संबंधित प्रश्न उत्तर ,भारत की जनजातियों से संबंधित प्रश्न pdf ,भारत की जनजातियों से संबंधित प्रश्न
भारत की जनजातियों से संबंधित प्रश्न उत्तर

Q 26. भारत की निम्नलिखित जनजातियों में से कौन बहुपतित्व की प्रथा मानती है?
1. गोंड 2. नागा 3. जौनसारी 4. टोडा
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए—
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 3 और 4
(d) 1 और 4 [ c ]
[UPPCS 2009]

Q 27. निम्नलिखित राज्य/ केन्द्रशासित राज्यों ‘जारवा’ जनजाति का निवास स्थान है—
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) अंडमान और निकोबार
(c) छत्तीसगढ़
(d) लक्षद्वीप [ b ]
(UP RO/ ARO 2020)

Q 28. ”बिरहोर” का शाब्दिक अर्थ है—
(a) जंगल का आदमी
(b) प्रकृति प्रेमी आदमी
(c) पवित्र आदमी
(d) आम आदमी [ a ]
(JPSC 2013)

Q 29. धुमकुरिया किस जनजाति की सामाजिक संस्था है?
(a) ओरांव
(b) कुडुख
(c) मुण्डा
(d) संथाल [ a ]
(JPSC 2013)

Also read 

1. भारत की मिट्टी से संबंधित प्रश्न

2. g.k questions and answers in hindi pdf

3. प्राकृतिक वनस्पति के प्रश्न

4. भारत का भूगोल प्रश्नोत्तरी PDF

5. भारत के पर्वत से संबंधित प्रश्न उत्तर

Q 30. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें अधिसूचित जनजाति नहीं पायी जाती है?
(a) केरल
(b) हरियाणा
(c) जम्मू-कश्मीर
(d) गोवा [ b ]
(UPPCS 2013)

Q 31. निम्नलिखित जनजातियों में से कौन सी केरल में पायी जाती है?
(a) चेंचू
(b) लेप्चा
(c) डफला
(d) डाफर [ a ]
(UPPCS 2013)

Q 32. निम्न में से किस राज्य में जनजातीय समुदाय की पहचान नहीं की गई है?
(a) महाराष्ट्र
(b) छत्तीसगढ़
(c) हरियाणा
(d) कर्नाटक [ c ]
(BPSC 2014)

Q 33. थारू जनजातियाँ पायी जाती है—
(a) तराई प्रदेश में
(b) अरावली की पहाड़ियों में
(c) छोटानागपुर पठार में
(d) पश्चिमी घाट में [ a ]
(SSC 2014)

Download GK Q&A PDF

Q 34. निम्नलिखित में से कौन सा जनजातीय समूह मणिपुर में पाया जाता है?
(a) भील
(b) खोंड
(c) कूकी
(d) मुण्डा [ c ]
(SSC 2014)

Q 35. अहोम जनजाति भारत के किस राज्य से सम्बन्धित है?
(a) असम
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) झारखण्ड [ a ]
(SSC 2017)

Q 36. नाच-गाकर अपनी जीविका कमाने वाली दक्षिणी राजस्थान की जनजाति कौन-सी है?
(a) गरासिया
(b) मूर
(c) माया
(d) खासी [ a ]
(SSC 2015)

Bhartiya janjati MCQ Questions In Hindi ,भारत की जनजातियाँ pdf , भारत की जनजातियों से संबंधित प्रश्न उत्तर ,भारत की जनजातियों से संबंधित प्रश्न pdf ,भारत की जनजातियों से संबंधित प्रश्न
भारत की जनजातियों से संबंधित प्रश्न pdf

 

भारत की जनजातियों से संबंधित प्रश्न pdf | भारत की जनजातियों से संबंधित प्रश्न

 

Q 37. भील जनजाति भारत में सर्वाधिक पायी जाती है—
(a) राजस्थान में
(b) गुजरात में
(c) मध्य प्रदेश में
(d) महाराष्ट्र में [ c ]
(MPPSC 2015)

Q 38. निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति नीलगिरि पहाड़ियों से संबंधित है?
(a) मारिया
(b) असुर
(c) बदगा
(d) सहरिया [ c ]
(UPPCS 2015)

Q 39. उत्तर प्रदेश की सर्वाधिक जनसंख्या वाली जनजाति निम्न में से कौन-सी है?
(a) थारू
(b) बुक्सा
(c) खरवार
(d) बनरावत [ a ]
(UPPCS 2015)

Q 40. निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से संबंधित है?
(a) इतनार
(b) थारू
(c) भील
(d) मुण्डा [ b ]
(UPPCS 2015)

Q 41. निशी जनजाति मुख्यतः कहां पायी जाती है?
(a) अण्डमान और निकोबार
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) नीलगिरी (केरल)
(d) कश्मीर घाटी [ b ]
(CDS 2020)

Q 42. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
     जनजाति — अवस्थिति
(a) अंगामी — नगालैण्ड
(b) बिरहोर — झारखंड
(c) खस — अरुणाचल प्रदेश
(d) टोडा — तमिलनाडु [ c ]
(UPPCS 2020)

तो दोस्तों में करता हूं आज की हमारी यह post भारत की जनजातियों से संबंधित प्रश्न pdf | भारत की जनजातियों से संबंधित प्रश्न आपको पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारी यह post भारत की जनजातियाँ pdf | भारत की जनजातियों से संबंधित प्रश्न उत्तर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और
और इस post Bhartiya janjati MCQ Questions In Hindi से संबंधित अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं.
अगर आप 10000 gk questions in hindi pdf Download करना चाहते हो तो नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके Download कर सकते हो.

Download GK Q&A PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *