खनिज संसाधन के प्रश्न उत्तर | भारत के खनिज से संबंधित प्रश्न. नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप उम्मीद करता हूं, आप सब ठीक होंगे.
आज हम आपके लिए khanij se related question | भारत के खनिज से संबंधित प्रश्न उत्तर लेकर आए हैं.
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो, या तैयारी करना चाहते हो तो सरकारी परीक्षा में general knowledge जरूर पूछा जाता है.
इसलिए आज हम एक नई article राजस्थान के खनिज से संबंधित प्रश्न pdf | खनिज संसाधन के प्रश्न उत्तर लेकर आए हैं.
तो दोस्तों चलिए शुरू करते हैं आज की हमारी यह article भारत के खनिज, भारत के खनिज से संबंधित प्रश्न pdf | खनिज और शक्ति संसाधन के प्रश्न उत्तर.
और दोस्तों अगर आप 10k जीके के प्रश्न उत्तर की पीडीएफ डाउनलोड (10000 gk question in hindi pdf download) चाहते हो तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Download कर सकते हो.
आपको इस PDF में नीचे दिए गए इन सभी टॉपिक से संबंधित GK & GS के प्रश्न उत्तर मिल जाएंगे:—
1. भारतीय राजव्यवस्था
2. भारतीय इतिहास
3. भारत और विश्व का भूगोल
4. भारतीय अर्थशास्त्र
5. कला एवं संस्कृति
6. सामान्य विज्ञान और
7. कंप्यूटर
खनिज संसाधन के प्रश्न उत्तर | भारत के खनिज से संबंधित प्रश्न
Q 1. भारत का सर्वाधिक जस्ता उत्पादक राज्य है—
(a) महाराष्ट्र
(b) राजस्थान
(c) झारखण्ड
(d) ओडिशा [ b ]
Q 2. निम्नलिखित में से किस खनिज में भारत आत्मनिर्भर नहीं है?
(a) लौह-अयस्क
(b) मैंगनीज
(c) अभ्रक
(d) ताँबा [ d ]
Q 3. निम्न में से कौन-सा स्थान कॉपर खनन से संबंधित है?
(a) कोलार
(b) खेतड़ी
(c) गया
(d) मयूरभंज [ b ]
(SSC 2011)
Q 4. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य भारत में बॉक्साइट का सबसे बड़ा उत्पादक प्रदेश है?
(a) राजस्थान
(b) ओडिशा
(c) झारखण्ड
(d) गुजरात [ b ]
(UPPCS 2015; SSC 2020)
Q 5. निम्नलिखित में से कौन बॉक्साइट का एक प्रमुख खान है?
(a) जावर
(b) खेतड़ी
(c) लोहरदगा
(d) कलोल [ c ]
Q 6. पलामू एवं लोहरदगा निम्नलिखित में से किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है?
(a) ताँबा
(b) बॉक्साइट
(c) लौह-अयस्क
(d) मैंगनीज [ b ]
Q 7. जिप्सम प्रचुर मात्रा में कहाँ उपलब्ध है?
(a) बिहार
(b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान [ d ]
Also read
1. 50000 gk question pdf in hindi
2. भारत की मिट्टी से संबंधित प्रश्न
3. g.k questions and answers in hindi pdf
4. प्राकृतिक वनस्पति के प्रश्न
5. forest gk question in hindi
Q 8. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य भारत में मैंगनीज का सर्वाधिक उत्पादन करता है?
(a) महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) ओडिशा [ b ]
(UPPCS 2012)
multiple choice questions on minerals
Q 9. कोडरमा किस खनिज के उत्खनन के लिए प्रसिद्ध है?
(a) ताँबा
(b) लौह-अयस्क
(c) बॉक्साइट
(d) अभ्रक [ d ]
Q 10. अभ्रक शीट के संचित भंडार में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ [ a ]
Q 11. खनिज पदार्थों की दृष्टि से कौन-सा भारतीय क्षेत्र अधिक समृद्ध है?
(a) मालवा का पठार
(b) दक्कन का पठार
(c) लद्दाख का पठार
(d) छोटानागपुर का पठार [ d ]
Q 12. “भारतीय खनिज पदार्थों का भंडार” किसे कहा जाता है?
(a) छोटानागपुर का पठार
(b) बुन्देलखण्ड का पठार
(c) मालवा का पठार
(d) बघेलखण्ड पठार [ a ]
(MPPSC 2020)
Q 13. निम्नलिखित में से कहाँ से उत्तम किस्म के लौह-अयस्क की प्राप्ति होती है?
(a) जादूगोड़ा से
(b) बैलाडीला से
(c) लोहरदगा से
(d) अभ्रकी पहाड़ी से [ b ]
Q 14. कुद्रेमुख लौह खनिज परियोजना निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) झारखण्ड
(c) छत्तीसगढ़
(d) आ. प्रदेश [ a ]
Q 15. कर्नाटक राज्य में स्थित बाबा बूदन की पहाड़ियाँ निम्नलिखित में से किस खनिज के उत्खनन के लिए प्रसिद्ध है?
(a) यूरेनियम
(b) लौह-अयस्क
(c) बॉक्साइट
(d) मैंगनीज [ b ]
Q 16. भारत में सर्वाधिक लोहा उत्पादन करने वाला राज्य है—
(a) ओडिशा
(b) झारखण्ड
(c) छत्तीसगढ़
(d) मध्य प्रदेश [ a ]
multiple choice questions on minerals | khanij se related question
Q 17. भारत में पाया जाने वाला अधिकांश लौह-अयस्क किस प्रकार का है?
(a) हेमेटाइट
(b) मैग्नेटाइट
(c) सीडेराइट
(d) लिमोनाइट [ a ]
Q 18. जावर एवं रामपुरा-आगुचा खनन क्षेत्र किस खनिज से सम्बन्धित है?
(a) बॉक्साइट
(b) यूरेनियम
(c) सीसा-जस्ता
(d) ताँबा [ c ]
Q 19. निम्नलिखित कोयला क्षेत्रों में किसके कोयला भण्डार सर्वाधिक हैं?
(a) झरिया
(b) रानीगंज
(c) कोरबा
(d) सिंगरौली [ a ]
(UPPCS 1999)
Q 20. भारत में सर्वाधिक कोयला भण्डार पाये जाते हैं—
(a) छत्तीसगढ़
(b) झारखण्ड
(c) मध्य प्रदेश
(d) ओडिशा [ b ]
(UPPCS 2002; SSC 2002)
Q 21. झरिया कोयला क्षेत्र झारखण्ड के किस जिले में स्थित है?
(a) रांची
(b) धनबाद
(c) हजारीबाग
(d) चाईबासा [ b ]
(SSC 2013)
Q 22. निम्नलिखित में से किस नदी घाटी को ”भारत का रूर” कहा जाता है?
(a) गोदावरी घाटी
(b) महानदी घाटी
(c) दामोदर घाटी
(d) नर्मदा घाटी [ c ]
Q 23. संचित भण्डार एवं उत्पादन की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र है—
(a) दामोदर घाटी कोयला क्षेत्र
(b) महानदी घाटी कोयला क्षेत्र
(c) गोदावरी घाटी कोयला क्षेत्र
(d) राजमहल कोयला क्षेत्र [ a ]
Q 24. भारत में खनिज तेल के भण्डार मुख्यतः किस प्रकार की चट्टानों में पाये जाते हैं?
(a) आग्नेय
(b) अवसादी
(c) कायान्तरित
(d) इनमें से सभी [ b ]
(RRB 2003)
khanij se related question
Q 25. भारत में खनिज तेल का उत्पादन सर्वप्रथम प्रारम्भ किया गया था—
(a) मुम्बई हाई में
(b) अंकलेश्वर में
(c) नहरकटिया में
(d) डिग्बोई में [ d ]
(RRB 2004)
Q 26. तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग (ONGC) की स्थापना कब हुई?
(a) 1856 ई.
(b) 1914 ई.
(c) 1936 ई.
(d) 1956 ई. [ d ]
Q 27. काइकालूर खनिज तेल क्षेत्र किस नदी घाटी क्षेत्र में स्थित है?
(a) कृष्णा — गोदावरी
(b) नर्मदा — तापी
(c) गंगा — ब्रह्मपुत्र
(d) कृष्णा — कावेरी [ a ]
Q 28. निम्नलिखित में कौन-सा खनिज तेल क्षेत्र गुजरात राज्य में स्थित नहीं है?
(a) अंकलेश्वर
(b) कलोल
(c) मेहसाना
(d) बदरपुर [ d ]
Q 29. मुम्बई हाई किससे संबंधित है?
(a) इस्पात
(b) पेट्रोलियम
(c) मकबरा
(d) जूट [ b ]
(SSC 2014)
Q 30. गुजरात का सर्वाधिक महत्वपूर्ण तेल क्षेत्र है—
(a) अंकलेश्वर
(b) लुनेज
(c) कलोल
(d) मेहसाना [ a ]
Q 31. भारत में सर्वोत्तम श्रेणी का संगमरमर किस स्थान में पाया जाता है?
(a) जबलपुर
(b) भरतपुर
(c) मकराना
(d) जैसलमेर [ c ]
Q 32. मध्य प्रदेश का पन्ना जिला किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है?
(a) मैंगनीज
(b) संगमरमर
(c) अभ्रक
(d) हीरा [ d ]
(MPPSC 2020; SSC 2010)
multiple choice questions on minerals | भारत के खनिज से संबंधित प्रश्न
Q 33. निम्नलिखित में से सोने की सर्वाधिक मात्रा उत्पादित करने वाला राज्य कौन-सा है?
(a) कर्नाटक
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) झारखण्ड
(d) छत्तीसगढ़ [ a ]
Q 34. कोलार स्वर्ण खदान निम्न में से किस राज्य में स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) मध्य प्रदेश [ a ]
Q 35. भारत के किस राज्य में विश्व का सबसे बड़ा थोरियम का भण्डार है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) असम [ a ]
(JPSC 2011)
Q 36. भारत में अभ्रक का सर्वाधिक उत्पादक राज्य है—
(a) झारखंड
(b) राजस्थान
(c) ओडिशा
(d) आंध्र प्रदेश [ d ]
(MPPSC 2015)
Q 37. टंगस्टन उत्पादन के लिए प्रसिद्ध डेगाना खान किस राज्य में स्थित है?
(a) झारखण्ड
(b) ओडिशा
(c) राजस्थान
(d) छत्तीसगढ़ [ c ]
Q 38. देश के कुल कोयला उत्पादन में झारखण्ड की भागीदारी है—
(a) 20 %
(b) 45 %
(c) 47 %
(d) 49 % [ a ]
Q 39. झारखण्ड में कोयला की खानें स्थित हैं—
(a) झरिया में
(b) जमशेदपुर में
(c) राँची में
(d) लोहरदगा में [ a ]
(BPSC 2011)
Also read
1. भारत की जलवायु से संबंधित प्रश्न
2. भारत की झीलों से संबंधित प्रश्न
3. भारत का भूगोल प्रश्नोत्तरी PDF
5. महाद्वीपों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
Q 40. निम्नलिखित में शैल समूहों में कौन भारत में अधिकतम मात्रा में कोयला प्रदान करता है?
(a) धारवाड़ समूह
(b) गोंडवाना समूह
(c) विन्ध्यन समूह
(d) टर्शियरी समूह [ b ]
(UP RO/ ARO 2020)
भारत के खनिज से संबंधित प्रश्न उत्तर
Q 41. भारत में सर्वप्रथम 1774 ई. में कोयला का उत्खनन किस स्थान पर किया गया?
(a) झरिया
(b) रानीगंज
(c) गिरिडीह
(d) कर्णपुरा [ b ]
Q 42. न्येवेली में खनन किया जाने वाला प्रमुख खनिज है—
(a) लिग्नाइट
(b) यूरेनियम
(c) सीसा-जस्ता
(d) बॉक्साइट [ a ]
Q 43. भारत में सबसे अधिक कोयले के भण्डार हैं —
(a) गोदावरी की घाटी में
(b) सतपुड़ा की घाटी में
(c) गंगा की घाटी में
(d) दामोदर की घाटी में [ d ]
Q 44. पश्चिम बंगाल में रानीगंज का संबंध है—
(a) कोयला क्षेत्रों से
(b) लौह-अयस्क से
(c) मैंगनीज से
(d) कॉपर से [ a ]
(SSC 2010)
Q 45. निम्न में से किस राज्य में टिन अयस्क का प्रमुख भंडार है?
(a) असम
(b) जम्मू एवं कश्मीर
(c) छत्तीसगढ़
(d) पश्चिम बंगाल [ c ]
(UPPCS 2015)
Q 46. सिंहभूम (झारखण्ड) किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) कोयला
(b) लोहा
(c) ताँबा
(d) ऐलुमिनियम [ c ]
(SSC 2003)
Q 47. भारत का वह राज्य कौन-सा है जो गंधक (सल्फर) के उत्पादन में आगे हैं?
(a) असम
(b) हरियाणा
(c) पंजाब
(d) तमिलनाडु [ b ]
(SSC 2003)
Q 48. बैलाडिला किसके उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
(a) लौह अयस्क
(b) बॉक्साइट
(c) कोयला
(d) अभ्रक [ a ]
(MPPSC 2015)
khanij se related question | भारत के खनिज से संबंधित प्रश्न उत्तर
Q 49. कौन-सा भारतीय राज्य कोयले की बड़ी-बड़ी खानों के लिए मशहूर है?
(a) झारखण्ड
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) बिहार [ a ]
(RRB 2002)
Q 50. खेतड़ी किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) सोना
(b) ताँबा
(c) ऐलुमिनियम
(d) उर्वरक [ b ]
(RRB 2002, 2004)
Q 51. निम्न में से कौन-सा राज्य प्रमुख कोयला उत्पादक नहीं है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) पश्चिम बंगाल
(c) महाराष्ट्र
(d) राजस्थान [ d ]
(RRB 2003)
Q 52. भारत के कौन-से दो राज्य सबसे बड़े पैमाने पर लौह अयस्क से सम्पन्न हैं?
(a) बिहार और पश्चिम बंगाल
(b) कर्नाटक और ओडिशा
(c) बिहार और ओडिशा
(d) मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल [ b ]
Q 53. भारत में ”अंकलेश्वर” किसके उत्पादन के लिए जाना जाता है?
(a) पेट्रोलियम
(b) यूरेनियम
(c) लौह-अयस्क
(d) कोयला [ a ]
(RRB 2004)
Q 54. निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज सिर्फ मध्य प्रदेश में पाया जाता है?
(a) लोहा
(b) अभ्रक
(c) हीरा
(d) ताँबा [ c ]
(MPPSC 2020; UPSC 2007)
Q 55. विश्व का सर्वोत्तम किस्म का अभ्रक प्राप्त होता है—
(a) धनबाद से
(b) हजारीबाग से
(c) झरिया से
(d) कुल्टी से [ b ]
(BPSC 1995)
Q 56. भारत में ताम्र-स्वर्ण-लौह-कोयला निम्नलिखित में से किस वर्ग के स्थानों से क्रमबद्ध है?
(a) क्षेत्री-कोलर-कुद्रेमुख-झरिया
(b) कोलार-क्षेत्री-कुद्रेमुख-झरिया
(c) झरिया-कोलार-कुद्रेमुख-क्षेत्री
(d) क्षेत्री-कुद्रेमुख-कोलार-झरिया [ a ]
(BPSC 2004)
भारत के खनिज से संबंधित प्रश्न pdf
Q 57. भारत की सबसे महत्वपूर्ण यूरेनियम खान कहाँ स्थित है?
(a) मनावलकुरिची
(b) गौरीविदनूर
(c) वाशी
(d) जादूगोड़ा [ d ]
(SSC 1999)
Also read
2. 1000 GK Questions and answers in Hindi PDF
3. ब्रह्मांड से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
5. Gk question answer in hindi 2023
Q 58. ”तलचर” प्रसिद्ध कोयला क्षेत्र कहाँ स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) बिहार
(d) ओडिशा [ d ]
(MPPSC 2015)
Q 59. निम्नलिखित में से कौन धातु खनिज नहीं है?
(a) हेमेटाइट
(b) बॉक्साइट
(c) जिप्सम
(d) लिमोनाइट [ c ]
(JPSC 2011)
Q 60. स्वर्ण मुख्यतया कहाँ पाया जाता है?
(a) पन्ना
(b) कटनी
(c) कोलार
(d) खेतड़ी [ c ]
(SSC 2014)
Q 61. निम्न में से किसको ”भूरा कोयला” कहा जाता है?
(a) एन्थ्रासाइट
(b) बिटुमिनस
(c) कोक
(d) लिग्नाइट [ d ]
(SSC 2011)
Q 62. उत्तर प्रदेश में यूरेनियम पाए जाने वाला जिला है—
(a) झाँसी
(b) चंदोली
(c) हमीरपुर
(d) ललितपुर [ d ]
(UPPCS 2015)
Q 63. निम्नलिखित में से किस राज्य में ताँबा खनिज का सबसे बड़ा भण्डार है?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) झारखण्ड
(d) राजस्थान [ d ]
(UPPCS 2013)
Q 64. लौह अयस्क खनन क्षेत्र नहीं है—
(a) डाबला
(b) नीभला
(c) तलवाड़ा
(d) मोरिजा [ c ]
(RAS/ RTS 2013)
भारत के खनिज से संबंधित प्रश्न pdf | खनिज संसाधन के प्रश्न उत्तर
Q 65. निम्नलिखित में से किसका सही मेल नहीं किया गया है?
(a) कोयला — सिंगरेनी
(b) लौह — अयस्क कुद्रेमुख
(c) तांबा — खेतड़ी
(d) मैंगनीज — कोरापुट [ d ]
(SSC 2017)
Q 66. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
खनिज — उत्खनन शहर
1. ताँबा — चित्रदुर्ग
2. लौह अयस्क — बेल्लारी
3. मैंगनीज — भीलवाड़ा
4. बॉक्साइट — कटनी
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए—
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 2 और 4 [ c ]
(UPPCS 2020)
Q 67. भारत में कौन-सा राज्य महत्वपूर्ण ताम्र उत्पादक राज्य है?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश
(d) झारखंड [ c ]
Q 68. निम्नलिखित में से कौन देश की महत्वपूर्ण स्वर्ण खदान नहीं है?
(a) कोलार
(b) हॉस्पेट
(c) रामगिरि
(d) हट्टी [ b ]
(SSC 2013)
Q 69. निम्नलिखित राज्यों में से किस एक में ”नामचिक-नामफुक” कोयला क्षेत्र अवस्थित है?
(a) अरुणाचल प्र.
(b) मेघालय
(c) मणिपुर
(d) मिजोरम [ a ]
(UPSC 2008)
Q 70. निम्नलिखित शैल तंत्रों में से कौन -सा धात्विक खनिजों में सर्वाधिक संपन्न है?
(a) निम्न विन्ध्य क्षेत्र
(b) ऊपरी विन्ध्य क्षेत्र
(c) कुडप्पा क्षेत्र
(d) धारवाड़ क्षेत्र [ d ]
(UPPCS 2013)
Q 71. ”भारत डाइनामाइट लिमिटेड केन्द्र” कहाँ स्थित है?
(a) कोलकाता
(b) हैदराबाद
(c) चेन्नई
(d) दिल्ली [ b ]
(BPSC 2008)
Q 72. ”जादूगुड़ा” निम्न में से किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) लौह अयस्क
(b) मैंगनीज
(c) सोना
(d) यूरेनियम [ d ]
(UPPCS 2007)
खनिज और शक्ति संसाधन के प्रश्न उत्तर
Q 73. कोयला के तीन अग्रगण्य उत्पादक अवरोही क्रम में हैं—
(a) छत्तीसगढ़, ओडिशा व झारखण्ड
(b) झारखण्ड, छत्तीसगढ़ व ओडिशा
(c) ओडिशा, छत्तीसगढ़ व झारखण्ड
(d) छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश व आ. प्र. [ c ]
Q 74. भारत में निम्नलिखित राज्यों में से कौन-सा एक पेट्रोलियम (अशोधित) का अग्रणी उत्पादक है?
(a) असम
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) आंध्र प्रदेश [ b ]
दोस्तों उम्मीद करता हूं आज का हमारा यह article राजस्थान के खनिज से संबंधित प्रश्न pdf | खनिज संसाधन के प्रश्न उत्तर | भारत के खनिज से संबंधित प्रश्न आपको पसंद आया होगा.
अगर दोस्तों आपको हमारा यह article khanij se related question | भारत के खनिज से संबंधित प्रश्न उत्तर | भारत के खनिज से संबंधित प्रश्न pdf पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.
और दोस्तों इस article multiple choice questions on minerals | खनिज और शक्ति संसाधन के प्रश्न उत्तर | खनिज और ऊर्जा संसाधन के प्रश्न उत्तर से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप कमेंट जरुर करें
और आप 10k जीके के प्रश्न उत्तर की PDF (10000 gk question in hindi pdf ) जरूर डाउनलोड करें.