भारत की मिट्टी से संबंधित प्रश्न | soil related questions in hindi

भारत की मिट्टी से संबंधित प्रश्न | soil related questions in hindi
भारत की मिट्टी से संबंधित प्रश्न | soil related questions in hindi

भारत की मिट्टी से संबंधित प्रश्न | soil related questions in hindi. नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी website all the best gk पर.
आज की इस post में हम बात करेंगे भारत की मिट्टियाँ PDF | मृदा के प्रश्न उत्तर के बारे में.
हम आप आज आपके लिए soil related questions | मृदा कितने प्रकार की होती हैं लेकर आए हैं.
दोस्तों हमने आपके लिए 10000 objective Q&A की एक PDF तैयार की है, इस PDF में हमने नीचे दिए गए सभी Topics को cover किया गया है—
1. भारतीय राजव्यवस्था
2. भारतीय इतिहास
3. भारत और विश्व का भूगोल
4. भारतीय अर्थशास्त्र
5. कला एवं संस्कृति
6. सामान्य विज्ञान और
7. कंप्यूटर

Download GK PDF

 

भारत की मिट्टी से संबंधित प्रश्न | soil related questions in hindi

 

Q 1. भारत में सबसे अधिक उपजाऊ मृदा कौन-सी है?
(a) लाल मृदा
(b) काली मृदा
(c) जलोढ़ मृदा
(d) चूनेदार मृदा [ c ]
(UPPCS 2014)

Q 2. भारत के सर्वाधिक क्षेत्र पर किस प्रकार की मिट्टी का विस्तार पाया जाता है?
(a) जलोढ़
(b) काली
(c) लाल
(d) लैटेराइट [ a ]
(RRB 2004)

Q 3. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कितने प्रकार की मिट्टियाँ पायी जाती है?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 8 [ d ]

Q 4. क्षेत्रीय विस्तार और कृषि में महत्व की दृष्टि से भारतीय मिट्टियों के कितने प्रमुख वर्ग हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 6 [ c ]

Q 5. काली मिट्टी के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) काली मिट्टी कपास की वृद्धि के लिए आदर्श होती है
(b) इसमें आर्द्रता को अधिक समय तक धारण करने की क्षमता होती है
(c) सूखने पर काली मिट्टी में दरारें पड़ जाती है।
(d) इसकी जुताई अधिक करनी पड़ती है [ d ]

Q 6. भारत की निम्नलिखित मृदाओं में से कौन-सी बेसाल्ट लावा के अपक्षय के कारण निर्मित हुई है?
(a) लैटेराइट मृदा
(b) रेगुर मृदा
(c) लाल मृदा
(d) जलोढ़ मृदा [ b ]
(UPPCS 2015)

Q 7. किस मिट्टी में कृषि के लिए सिंचाई की आवश्यकता नहीं होती है?
(a) लाल मिट्टी
(b) काली मिट्टी
(c) जलोढ़ मिट्टी
(d) लैटेराइट मिट्टी [ b ]

Also read 

1. प्राकृतिक वनस्पति के प्रश्न

2. forest gk question in hindi

3. भारत की जलवायु से संबंधित प्रश्न

4. भारत की झीलों से संबंधित प्रश्न

5. भारत के जलप्रपात से संबंधित प्रश्न

6. GK Questions in hindi

Q 8. निम्नलिखित में से किस प्रकार की मिट्टी को ”रेगुर मिट्टी” के नाम से भी जाना जाता है?
(a) लैटेराइट मिट्टी
(b) जलोढ़ मिट्टी
(c) काली मिट्टी
(d) लाल मिट्टी [ c ]
(SSC 2020)

Q 9. निम्नलिखित में से किस मिट्टी के बारे में यह कहा जा सकता है इसकी जुताई स्वतः होती रहती है?
(a) लाल मिट्टी
(b) काली मिट्टी
(c) लैटेराइट मिट्टी
(d) जलोढ़ मिट्टी [ b ]

Q 10. भारत में लाल मिट्टी का सर्वाधिक विस्तार पाया जाता है—
(a) म. प्र. एवं छत्तीसगढ़ में
(b) ओडिशा एवं प. बंगाल में
(c) आ. प्र. एवं तमिलनाडु में
(d) राजस्थान एवं गुजरात में [ c ]

Q 11. प्रायद्वीपीय भारत में क्षेत्रीय मृदा के निम्न प्रकारों में से कौन-सा है?
(a) जलोढ़ मृदा
(b) लाल और पीली मृदा
(c) वन मृदा
(d) खारी मृदा [ b ]
(SSC 2012)

Q 12. तमिलनाडु के दो-तिहाई क्षेत्र पर किस मिट्टी का विस्तार पाया जाता है?
(a) लाल मिट्टी
(b) काली मिट्टी
(c) लैटेराइट मिट्टी
(d) जलोढ़ मिट्टी [ a ]

Download GK PDF

Q 13. लाल मिट्टी के सम्बन्ध में कौन-सा कथन असत्य है?
(a) लौह ऑक्साइड की उपस्थिति के कारण इसका रंग लाल होता है
(b) ये शुष्क और आर्द्र क्षेत्रों में पायी जाती है
(c) ये अधिकांशतः तमिलनाडु और आन्ध्र प्रदेश में पायी जाती है
(d) यह मिट्टी नदी घाटियों में पायी जाती है
[ d ]

Q 14. लैटेराइट मिट्टी महत्वपूर्ण रूप से पायी जाती है—
(a) मालाबार तटीय क्षेत्र में
(b) कोरोमण्डल तटीय क्षेत्र में
(c) बुन्देलखण्ड में
(d) बघेलखण्ड में [ a ]
(MPPSC 2009)

Q 15. किस मिट्टी में लोहे और ऐलुमिनियम की ग्रन्थियाँ पायी जाती है?
(a) काली
(b) जलोढ़
(c) लाल
(d) लैटेराइट [ d ]

 

soil related questions in hindi | भारत की मिट्टियाँ PDF

 

Q 16. लैटेराइट मिट्टी का प्रधान्य है—
(a) मालाबार तटीय प्रदेश में
(b) कोरोमण्डल तटीय प्रदेश में
(c) बुन्देलखण्ड में
(d) बघेलखण्ड में [ a ]
(UPPCS 1998)

Q 17. भारत में निम्नलिखित में से कौन मृदा समूह लोहे का अतिरेक होने के कारण अनुर्वर होता जा रहा है?
(a) मरुस्थलीय बालू
(b) जलोढ़क
(c) पॉडजोलिक
(d) लैटेराइट [ d ]
(UPSC 1993)

Q 18. निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी सूख जाने पर ईंट की तरह कठोर एवं गीली होने पर दही की तरह लिपलिपी हो जाती है?
(a) लैटेराइट
(b) काली
(c) लाल
(d) जलोढ़ [ a ]

Q 19. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) लैटेराइट मिट्टी सामान्यतः अधिक वर्षा वाले क्षेत्रों में पायी जाती है
(b) यह एक क्षारीय मिट्टी है
(c) इस मिट्टी में मुख्यतः मोटे अनाज की खेती की जाती है।
(d) इस मिट्टी में चाय की भी कृषि की जाती है
[ b ]

Q 20. क्षेत्रफल के आधार पर भारत की मिट्टियों का सही अदरोही क्रम क्या है?
(a) जलोढ़, काली, लाल, लैटेराइट
(b) जलोढ़, लाल, काली, लैटेराइट
(c) लाल, जलोढ़, काली, लैटेराइट
(d) काली, जलोढ़, लाल, लैटेराइट [ b ]

Q 21. भारत के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की मिट्टियाँ पायी जाती है। इसका प्रमुख कारण है—
(a) जलवायु एवं संरचना की विविधता
(b) संरचना एवं उच्चावच की विविधता
(c) जलवायु एवं उच्चावच की विविधता
(d) जलवायु, संरचना एवं उच्चावच की विविधता [ d ]

Q 22. तटीय मैदानों और उत्तर भारत के मैदानों में उत्कृष्ट मृदा है—
(a) जलोढ़
(b) रूक्ष (शुष्क)
(c) काली
(d) लाल [ a ]
(SSC 2013)

Q 23. नवीन जलोढ़ मिट्टी को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(a) खादर
(b) बांगर
(c) कल्लर
(d) रेगुर [ a ]

Q 24. पुरानी जलोढ़ मिट्टी को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(a) खादर
(b) बांगर
(c) कल्लर
(d) रेगुर [ b ]

Q 25. भारत का सम्पूर्ण उत्तरी मैदान किस प्रकार की मृदा से बना है?
(a) काली मृदा
(b) जलोढ़ मृदा
(c) लैटेराइट मृदा
(d) शुष्क मृदा [ b ]
(SSC 2017)

Q 26. गंगा के जलोढ़ मिट्टी की भूमि सतह के नीचे है, लगभग—
(a) 600 मी.
(b) 6000 मी.
(c) 800 मी.
(d) 100 मी. [ a ]
(BPSC 1994)

Download GK PDF

Q 27. गंगा के मैदानों की पुरानी कछारी मिट्टी कहलाती है—
(a) बांगर
(b) खादर
(c) कल्लर
(d) रेगुर [ a ]
(BPSC 1996)

Q 28. निम्नलिखित में से किस प्रकार की मिट्टी के लिए न्यूनतम उर्वरक की आवश्यकता होती है?
(a) काली मिट्टी
(b) लाल मिट्टी
(c) जलोढ़ मिट्टी
(d) लैटेराइट मिट्टी [ c ]

Q 29. गंगा के मैदान की पुरानी कछारी मिट्टी कहलाती है—
(a) भांवर
(b) बांगर
(c) खादर
(d) तराई [ b ]
(BPSC 1998)

Q 30. भारत के समस्त स्थल भाग का कितना प्रतिशत जलोढ़ मिट्टी से ढँका है?
(a) 20 %
(b) 24 %
(c) 29 %
(d) 33 % [ b ]

 

soil questions and answers pdf | मृदा के प्रश्न उत्तर

 

Q 31. जलोढ़ मिट्टी में जब बालू के कणों और चीका की मात्रा लगभग बराबर होती है। तो उसे क्या नाम दिया जाता है?
(a) रेह
(b) कल्लर
(c) रेगुर
(d) दोमट [ d ]

Q 32. भारत में पायी जाने वाली कौन-सी मिट्टी क्रेस्टेशियस युग में दरारी उद्भेदन से निक्षेपित पदार्थों से बनी है?
(a) लैटेराइट मिट्टी
(b) काली मिट्टी
(c) क्षारीय मिट्टी
(d) बलुई मिट्टी [ b ]

Q 33. निम्न में से कौन-सी मिट्टी प्रायद्वीपीय भारत में अधिकतम क्षेत्र पर विस्तृत है?
(a) काली मिट्टी
(b) लैटेराइट मिट्टी
(c) लाल मिट्टी
(d) जलोढ़ मिट्टी [ a ]

Q 34. कपास की खेती के लिए सर्वोत्तम मिट्टी होती है—
(a) काली मिट्टी
(b) लाल मिट्टी
(c) चिकनी मिट्टी
(d) लैटेराइट मिट्टी [ a ]

Q 35. लावा के प्रवाह से किस मिट्टी का निर्माण होता है?
(a) काली मिट्टी
(b) जलोढ़ मिट्टी
(c) लैटेराइट मिट्टी
(d) लाल मिट्टी [ a ]

Q 36. काली मिट्टी का विस्तार पाया जाता है—
(a) महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश
(c) गुजरात
(d) इन सभी में [ d ]

Also read 

1. भारत के प्रमुख बांध MCQ

2. दर्रा से संबंधित प्रश्न

3. भारत की नदियों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

4. 10000 GK Question in Hindi PDF Download

5. विश्व भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF

Q 37. रेगुड़ मृदा किसकी कृषि के लिए सर्वाधिक उपयुक्त होती है?
(a) मूँगफली
(b) कपास
(c) तम्बाकू
(d) गन्ना [ b ]
(APFC 2015)

Q 38. निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी जैव पदार्थों से भरपूर होती है?
(a) काली मिट्टी
(b) मखरली मिट्टी
(c) लाल मिट्टी
(d) जलोढ़ मिट्टी [ a ]

Q 39. निक्षालन और ऑक्सीकरण द्वारा निर्मित मृदा कौन-सी होती है?
(a) पहाड़ी मिट्टी
(b) काली मिट्टी
(c) मखरला मिट्टी
(d) लाल मिट्टी [ c ]
(SSC 2013)

Q 40. निम्नांकित अपरदन के प्रकारों में से किसके कारण चम्बल के खड्ड बने हैं?
(a) आस्फालन (स्प्लैश)
(b) आस्टर (शीट)
(c) क्षुद्र सरिता (रिल)
(d) अवनालिका (गली) [ d ]
(SSC 2000)

Q 41. मृदा अपरदन क्षेत्र के उपचार हैं—
1. समोच्च क्षेत्र की किनारा बंदी
2. भू-उपयोग का विनियमन
3. वृक्षों की कटाई
4. पशुओं को चरने की छूट देना
कूट:
(a) 1 व 3
(b) 1 व 2
(c) 2 व 3
(d) 3 व 4 [ b ]
(SSC 2015)

Q 42. किस प्रकार की मिट्टी में कार्बनिक पदार्थों की अधिकता होती है?
(a) पीट
(b) काली
(c) लैटेराइट
(d) लाल [ b ]
(RRB 2003)

Download GK PDF

Q 43. महाराष्ट्र में सर्वाधिक मात्रा में पायी जाने वाली उपलब्ध मृदा का प्रकार है—
(a) जलोढ़ मिट्टी
(b) काली मिट्टी
(c) मरुस्थलीय मिट्टी
(d) लाल मिट्टी [ b ]
(RRB 2003)

Q 44. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें भारत की सबसे बड़ी अन्तर्देशीय लवणीय आर्द्र भूमि है?
(a) गुजरात
(b) हरियाणा
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान [ d ]
(UPSC 2009)

Q 45. निम्नलिखित में से किसका संबंध सफेद नमक से जो शुष्क मौसम के दौरान कुछ क्षेत्रों में भूमि को आच्छादित कर लेता है?
(a) अर्ग
(b) रेह
(c) रेग
(d) ऊसर [ d ]
(SSC 2016)

 

indian soil questions and answers | भारत की मिट्टी से संबंधित प्रश्न

 

Q 46. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) लैटेराइट मिट्टी में सिलिका की अधिकता होती है
(b) सूख जाने पर यह मिट्टी ईंट की भाँति कठोर हो जाती है
(c) इस मिट्टी में लोहा एवं ऐलुमिनियम की अधिकता होती है
(d) इस मिट्टी की उर्वरा शक्ति कम होती है [ a ]

Q 47. भारतीय कृषि एवं अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत की लगभग कितनी प्रतिशत भूमि मृदा अपरदन की समस्या से प्रभावित है?
(a) 30 %
(b) 40 %
(c) 50 %
(d) 60 % [ d ]

Q 48. उपजाऊ जलोढ़ मृदा………. का उत्पादन करने के लिए सबसे उपयुक्त है।
(a) चावल
(b) चाय
(c) कपास
(d) मक्का [ a ]
(SSC 2019)

Q 49. निम्नलिखित में से किस राज्य में लैटेराइट मिट्टी पायी जाती है?
(a) महाराष्ट्र
(b) राजस्थान
(c) केरल
(d) उत्तर प्रदेश [ c ]
(SSC 2015)

Q 50. मृदा अपरदन रोका जा सकता है—
(a) अति चराई द्वारा
(b) वनस्पति उन्मूलन द्वारा
(c) वन रोपण द्वारा
(d) पक्षी संख्या में वृद्धि द्वारा [ c ]
(BPSC 1995)

Q 51. रेगुर मिट्टी का दूसरा नाम है—
(a) लाल मिट्टी
(b) काली मिट्टी
(c) ऊसर मिट्टी
(d) मिश्रित लाल-पीली मिट्टी [ b ]
(MPPCS 2014)

Q 52. रेगुर मिट्टी सबसे ज्यादा है—
(a) महाराष्ट्र में
(b) तमिलनाडु में
(c) आन्ध प्रदेश में
(d) झारखण्ड में [ a ]
(BPSC 2001)

दोस्तों मैं आपसे उम्मीद करता हूं आपको हमारी आज की यह post भारत की मिट्टियाँ PDF | मृदा के प्रश्न उत्तर | भारत की मिट्टी से संबंधित प्रश्न पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट soil related questions | मृदा कितने प्रकार की होती हैं | भारत की सर्वाधिक महत्वपूर्ण मिट्टी कौन-सी है पसंद आई हो तो इसे एक बार व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करें.
और अगर आप हमारी इस पोस्ट indian soil questions and answers | soil questions and answers pdf | soil questions and answers | soil related questions in hindi से संबंधित कोई भी सुझाव या शिकायत करना चाहते हो तो जरूर कमेंट करें.
और दोस्तों 10 हजार GK की Q&A की PDF आप नीचे Download GK PDF बटन पर क्लिक करके जरूर डाउनलोड करें.

Download GK PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *