सामाजिक धार्मिक आंदोलन से संबंधित प्रश्न pdf | samajik aur dharmik sudhar andolan. नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी website all the best gk पर तहे दिल से.
आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे सामाजिक और धार्मिक सुधार आंदोलन से संबंधित प्रश्न | सामाजिक और धार्मिक सुधार आंदोलन pdf के बारे में.
हम आज आपके लिए सामाजिक और धार्मिक सुधार आंदोलन PDF | सामाजिक धार्मिक आंदोलन से संबंधित प्रश्न pdf लेकर आए हैं.
दोस्तों हमने आपके लिए 10k Q&A की एक PDF तैयार की है, इस PDF में हमने नीचे दिए गए सभी टॉपिक को cover किया गया है—
1. भारतीय राजव्यवस्था
2. भारतीय इतिहास
3. भारतीय भूगोल
4. भारतीय अर्थशास्त्र
5. कला एवं संस्कृति
6. सामान्य विज्ञान और
7. कंप्यूटर
सामाजिक धार्मिक आंदोलन से संबंधित प्रश्न pdf | samajik aur dharmik sudhar andolan
Q 1. आधुनिक भारत में हिन्दू धर्म में पहला सुधार आंदोलन था?
(a) ब्रह्म समाज
(b) आर्य समाज
(c) थियोसोफिकल सोसाइटी
(d) रामकृष्ण मिशन [ a ]
Q 2. ”ब्रह्म समाज” का उद्देश्य था–
(a) हिन्दू धर्म की बुराइयों पर प्रहार करना
(b) एकेश्वरवाद का प्रचार करना
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं [ c ]
Q 3. ”ब्रह्म समाज” का विरोधी संगठन कौन था जिसका उद्देश्य सती प्रथा समेत अन्य सुधारों का विरोध करना था?
(a) धर्म सभा
(b) तत्वबोधिनी सभा
(c) आर्य समाज
(d) प्रार्थना समाज [ a ]
Q 4. ”धर्म सभा” (1829-30) के संस्थापक थे—
(a) राधाकांत देव
(b) देवेन्द्रनाथ टैगोर
(c) केशवचन्द्र सेन
(d) दयानंद सरस्वती [ a ]
Q 5. वर्ष 1829 ई. में सती प्रथा का उन्मूलन किसके द्वारा किया गया था?
(a) लॉर्ड कर्जन
(b) लॉर्ड वेलेस्ली
(c) लॉर्ड लिटन
(d) लॉर्ड विलियम बैंटिक [ d ]
( SSC 2002; RRB 2004, 2005, UPPCS 2012; MPPSC 2015 )
Q 6. स्वामी विवेकानंद का मूल नाम था—
(a) नरेन्द्रनाथ दत्त
(b) बटुकेश्वर दत्त
(c) कृष्ण दत्त
(d) सुरेन्द्र दत्त [ a ]
( SSC 2002; UPSC 2003 )
Q 7. मुख्यतः किसके प्रयास से सती प्रथा का उन्मूलन हुआ?
(a) ब्रिटिश
(b) राजा राममोहन राय
(c) धर्म प्रचारक
(d) महर्षि कर्वे [ b ]
( SSC 2000 )
Q 8. अलीगढ़ में स्थित मुहम्मडन एंग्लो – ओरिएण्टल कॉलेज को किसने स्थापित किया?
(a) सैय्यद अहमद खाँ
(b) बदरुद्दीन तैयबजी
(c) अबुल कलाम आजाद
(d) मुहम्मद अली जिन्ना [ a ]
( SSC 2000 )
Q 9. आर्य समाज किसके विरुद्ध है?
(a) ईश्वर के अस्तित्व
(b) धार्मिक अनुष्ठान व मूर्ति पूजा
(c) हिन्दुत्व
(d) इस्लाम [ b ]
( SSC 2000 )
Q 10. ”युवा बंगाल आन्दोलन” (Young Bengal Movement) के नेता कौन थे?
(a) राजा राममोहन राय
(b) देवेन्द्रनाथ टैगोर
(c) हेनरी विवियन डेरोजियो
(d) डेविड हेयर [ c ]
( SSC 2000 )
यह भी पढ़ें
1. इतिहास से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
2. ब्रिटिश सत्ता का विस्तार प्रश्न उत्तर
3. यूरोपियों का आगमन से संबंधित प्रश्न pdf
4. मध्यकालीन भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी
5. विजयनगर साम्राज्य से संबंधित प्रश्न
Q 11. ”थियोसोफिकल सोसाइटी” ने भारत में कब और कहाँ अपना मुख्य कार्यालय संस्थापित किया?
(a) 1882, अडयार
(b) 1885, बेलूर
(c) 1890, आवडी
(d) 1895, वेल्लूर [ a ]
( SSC 2000 )
Q 12. किसी समय महात्मा गांधी के सहयोगी रह चुके, पर उनसे अलग होकर एक आमूल परिवर्तन वादी आंदोलन जिसका नाम “आत्मसम्मान आंदोलन” था चलाने वाले कौन थे?
(a) पी. त्यागराज शेट्टी
(b) छत्रपति महाराज
(c) ई.वी. रामास्वामी नायकर
(d) ज्योतिबा फूले [ c ]
( SSC 2000 )
Q 13. ”संवाद कौमुदी पत्र” के संपादक थे?
(a) राजा राममोहन राय
(b) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
(c) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(d) बंकिम चन्द्र चटर्जी [ a ]
Q 14. “ब्रह्म समाज” का प्रारंभिक नाम था—
(a) ब्रह्म सभा
(b) आत्मीय सभा
(c) a और b दोनों
(d) धर्म सभा [ c ]
samajik aur dharmik sudhar andolan | सामाजिक और धार्मिक सुधार आंदोलन pdf
Q 15.”तत्व रंजिनी सभा”, “तत्वबोधिनी सभा” एवं “तत्व बोधिनी पत्रिका” से संबंधित है—
(a) देवेन्द्रनाथ टैगोर
(b) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
(c) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(d) बंकिम चन्द्र चटर्जी [ a ]
Q 16. राजा राममोहन राय से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए—
i. उन्होंने विधवा पुनर्विवाह का समर्थन किया
ii. उन्होंने सती प्रथा के उन्मूलन का जोरदार समर्थन किया
iii. उन्होंने अंग्रेजी शिक्षा के प्रवर्तन का समर्थन किया
इनमें से कौन-सा/ से कथन सही है/ हैं?
(a) केवल 1
(b) i और ii
(c) ii और iii
(d) i, ii और iii [ d ]
(SSC 2003 )
Q 17. स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम था—
(a) अभिशंकर
(b) गौरी शंकर
(c) दया शंकर
(d) मूल शंकर [ d ]
( SSC 2003 )
Q 18. भारत में 19 वीं सदी का पुनर्जागरण निम्नलिखित में से किस वर्ग तक सीमित था?
(a) राजसी वर्ग
(b) उच्च मध्य वर्ग
(c) धनी किसान
(d) शहरी भूस्वामी [ b ]
( SSC 2003 )
Q 19. ”प्रार्थना समाज” की स्थापना किसकी प्रेरणा के फलस्वरूप हुई?
(a) केशवचन्द्र सेन
(b) देवेन्द्रनाथ टैगोर
(c) गोपाल हरि देशमुख
(d) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर [ a ]
( NDA 1991 )
Q 20. राजा राममोहन राय के इंग्लैण्ड जाने के पश्चात् किसने ब्रह्म समाज की बागडोर संभाली?
(a) केशवचन्द्र सेन
(b) देवेन्द्रनाथ टैगोर
(c) गोपाल हरि देशमुख
(d) रामचन्द्र विद्यावागीश [ d ]
( ACO 1999 )
Q 21. राजा राममोहन राय और डेविड हेयर निम्नलिखित की स्थापना से जुड़े हुए थे—
(a) हिन्दू कॉलेज
(b) रिपन कॉलेज
(c) एम. ए. ओ. कॉलेज
(d) संस्कृत कॉलेज [ a ]
( NDA 2003 )
Q 22. 1815 ई. में निम्नलिखित में से किसने कलकत्ता में “आत्मीय सभा” की स्थापना की?
(a) राधाकांत देव
(b) राममोहन राय
(c) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
(d) देवेन्द्रनाथ टैगोर [ b ]
(NDA 2002; BPSC 1996]
Q 23. किसके प्रयासों के कारण ब्रह्म समाज की शाखाएँ उत्तर प्रदेश, पंजाब व मद्रास में खोली गयी?
(a) देवेन्द्रनाथ टैगोर
(b) केशवचन्द्र सेन
(c) आनंद मोहन बोस
(d) इनमें से कोई नहीं [ b ]
Q 24. किसने महिलाओं के लिए ”वामा बोधिनी” पत्रिका निकाली?
(a) केशवचन्द्र सेन
(b) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
(c) राजा राममोहन राय
(d) देवेन्द्रनाथ टैगोर [ a ]
Q 25. किस धर्म सुधारक की मृत्यु भारत के बाहर हुई थी?
(a) ज्योतिबा फुले
(b) राजा राममोहन राय
(c) दयानंद सरस्वती
(d) रामकृष्ण परमहंस [ b ]
(RRB 2005)
Q 26. किन मुद्दों पर विवाद होने के चलते 1866 में समाज का विभाजन हो गया तथा केशव चन्द्र सेन ने ”भारतीय ब्रह्म समाज” व ”नव विधान” की स्थापना की?
( A ) सामाजिक सुधार विशेषतः जाति प्रथा संबंधी सुधार
( B ) हिन्दूवाद एवं ब्रह्मवाद में संबंध
( C ) a और b दोनों
( D ) न ही a एवं न ही b [ c ]
Q 27. देवबंद आंदोलन से जुड़े उस विद्वान का नाम बताइए जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई?
( A ) अबुल कलाम आजाद
( B ) मोहम्मद अली जिन्ना
( C ) बदरुद्दीन तैयदजी
( D ) चिराग अली [ a ]
(47 वीं BPSC 2005 )
Q 28. शारदामणी कौन थी?
( A ) राजा राममोहन राय की पत्नी
( B ) रामकृष्ण परमहंस की पत्नी
( C ) विवेकानंद की माँ
( D ) केशवचन्द्र सेन की पुत्री [ b ]
( BPSC 2005 )
samajik dharmik andolan se sambandhit questions | सामाजिक और धार्मिक सुधार आंदोलन से संबंधित प्रश्न
Q 29. राजा राममोहन राय द्वारा ”ब्रह्म समाज” की स्थापना की गई—
( A ) 1816 में
( B ) 1820 में
( C ) 1828 में
( D ) 1830 में [ c ]
( BPSC 1996, 2005 )
Q 30. कूका आंदोलन को किसने संगठित किया?
( A ) गुरु रामदास
( B ) गुरु नानक
( C ) गुरु राम सिंह
( D ) गुरु गोविंद सिंह [ C ]
( BPSC 2002 )
Q 31. दयानंद सरस्वती द्वारा स्थापित है—
( A ) ब्रह्म समाज
( B ) आर्य समाज
( C ) प्रार्थना समाज
( D ) बहुजन समाज [ B ]
( BPSC 1999 )
Q 32. 19 वीं सदी के उत्तरार्द्ध में “नव हिन्दूवाद” (Neo Hinduism) के सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि थे—
( A ) रामकृष्ण परमहंस
( B ) स्वामी विवेकानन्द
( C ) बंकिमचन्द्र चटर्जी
( D ) राजा राममोहन राय [ B ]
(BPSC 1996 )
Q 33. स्वामी विवेकानन्द ने रामकृष्ण मिशन की स्थापना की वर्ष—
( A ) 1861 में
( B ) 1891 में
( C ) 1893 में
( D ) 1896 में [ D ]
Q 34. ”तुहफात उठ-मोहवद्दीन” के रचनाकार हैं—
( A ) स्वामी विवेकानन्द
( B ) राजा राममोहन राय
( C ) काजी नजरूल इस्लाम
( D ) दयानंद सरस्वती [ B ]
( BPSC 1995 )
Q 35. 1856 में निम्नलिखित कानून पारित हुआ—
1. धार्मिक अयोग्यता कानून 2. सती निषेध रेगुलेशन XVII
3. हिन्दू विधवा पुनर्विवाह कानून 4. राज्य हड़पने का सिद्धांत
उत्तर कूट में दें—
( A ) 1 एवं 3
( B ) 1 एवं 4
( C ) 3 एवं 4
( D ) 1, 2 एवं 4 [ A ]
Q 36. महाराष्ट्र के किस सुधारक को “लोकहितवादी” कहा जाता है?
( A ) एम. जी. राणाडे
( B ) गोपाल कृष्ण गोखले
( C ) पंडिता रमाबाई
( D ) गोपाल हरिदेशमुख [ D ]
( BPSC 1995 )
Q 37. 19 वीं सदी धर्म एवं समाज सुधार आंदोलनों ने जनसंख्या के किस वर्ग को मुख्यतया आकर्षित किया?
1. बुद्धिजीवी 2. नगरीय उच्च जातियां
3. निर्धन सर्वसाधारण वर्ग 4. उदार रजवाड़े
उत्तर कूट में दें
( A ) केवल 1
( B ) 1 एवं 2
( C ) 1, 2 एवं 3
( D ) 1, 2 एवं 4 [ B ]
( BPSC 1995 )
Q 38. “ब्रह्म समाज” किस सिद्धांत पर आधारित है?
( A ) एकेश्वरवाद
( B ) बहुदेववाद
( C ) अनीश्वरवाद
( D ) अद्वैतवाद [ A ]
( UPPCS 2005, 1999 )
Q 39. ”देव समाज” का संस्थापक निम्न में से कौन था?
( A ) वल्लभ भाई पटेल
( B ) दादाभाई नौरोजी
( C ) शिवनारायण अग्निहोत्री
( D ) रामकृष्ण परमहंस [ C ]
( UPPCS 2002 )
Q 40. राधा स्वामी सत्संग के संस्थापक कौन थे?
( A ) हरिदास स्वामी
( B ) शिवदासाहब
( C ) शिव नारायण अग्निहोत्री
( D ) स्वामी श्रद्धानंद [ B ]
Q 41. फारसी साताहिक मिरात-उल- अखबार को प्रकाशित करते थे—
( A ) लाला लाजपत राय
( B ) राजा राममोहन राय
( C ) सैयद अहमद खां
( D ) मौलाना शिवली नोमानी [ B ]
( UPPCS 2000 )
Q 42. बाल विवाह प्रथा को नियंत्रित करने हेतु 1872 के सिविल मैरिज एक्ट ने लड़कियों के विवाह की न्यूनतम उम्र निर्धारित किया—
(a) 14 वर्ष
(b) 16 वर्ष
(c) 18 वर्ष
(d) इनमें से कोई नहीं [ a ]
( LPPCS 2000 )
samajik dharmik andolan se sambandhit prashn uttar | सामाजिक धार्मिक आंदोलन से संबंधित प्रश्न pdf
Q 43. ”तडजीब-उल-एखलाक” के रचनाकार है—
(a) जाकिर हुसैन
(b) अबुल कलाम आजाद
(c) सैयद अहमद खाँ
(d) राजा राममोहन राय [ c ]
( UPPCS 2000)
Q 44. निम्नलिखित में से कौन फरायजी विद्रोह का नेता था?
(a) आगा मुहम्मद रजा
(b) दादू मियां
(c) शमशेर गाजी
(d) वजीर अली [ b ]
(UPPCS 1999)
Q 45. निम्नलिखित में कौन-सा सुमेलित नहीं है?
(a) ए. पांडुरंग — प्रार्थना समाज
(b) दयानंद सरस्वती — आर्य समाज
(c) राजा राममोहन राय — आदि ब्रह्म समाज
(d) स्वामी विवेकानंद — रामकृष्ण मिशन [ c ]
(UPPCS 1997)
Q 46. निम्न में से किसने कहा था: “अच्छा शासन स्वशासन का स्थानापन्न नहीं है”?
(a) लोकमान्य तिलक
(b) स्वामी विवेकानंद
(c) स्वामी दयानंद सरस्वती
(d) रवीन्द्रनाथ टैगोर [ c ]
( LUIt.PSC 2005 )
Q 47. ”वेदों की ओर लौटो’ यह नारा किसने दिया था?
(a) राजा राममोहन राय
( b) दयानंद सरस्वती
(c) विवेकानंद
(d) रामकृष्ण परमहंस [ b ]
( MPPSC 1997 )
Q 48. इनमें से कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) वर्ष 1829 में विलियम बैटिक ने सती प्रथा को कानून द्वारा अपराध घोषित कर दिया
(b) वर्ष 1856 में सरकार ने कानून बनाया जिसके अनुसार हिन्दू विधवाएँ पुनर्विवाह कर सकती थी
(c) वर्ष 1875 में स्वामी दयानंद सरस्वती के द्वारा आर्य समाज की स्थापना की गई
(d) राजा राममोहन राय सती प्रथा के समर्थक थे। [ d ]
( MPPSC 1994 )
Q 49. सुमेल कीजिए—
सूची -l (संस्था) सूची- II (संस्थापक)
A. प्रार्थना समाज 1. स्वामी विवेकानंद
B. रामकृष्ण मिशन 2. आत्माराम पांडुरंग
C. सत्यशोधक समाज 3. सर सैयद अहमद खाँ
D. मोहम्मडन एंग्लो-ओरिएण्टल 4. ज्योतिबा फूले
कूट:
A B C D
(a) 3 4 1 2
(b) 3 4 2 1
(c) 2 1 4 3
(d) 1 2 3 4 [ c ]
(MPPSC 1994)
Q 50. “प्रार्थना समाज” के संस्थापक कौन थे?
(a) दयानंद सरस्वती
(b) राजा राममोहन राय
(c) स्वामी सहजानंद
(d) आत्माराम पांडुरंग [ d ]
( CGPSC 2005; BPSC 2010 )
Q 51. निम्न में से किस व्यक्ति ने सर्वप्रथम “स्वराज्य” शब्द का प्रयोग किया और हिन्दी को राष्ट्रभाषा माना?
(a) राजा राममोहन राय
(b) स्वामी दयानंद सरस्वती
(c) स्वामी विवेकानंद
(d) बाल गंगाधर तिलक [ b ]
( RAS/ RIS 1999-2000 )
Q 52. निम्न में से किस वर्ग को सर्वप्रथम पश्चिमी सभ्यता ने प्रभावित किया?
(a) कुलीन जमींदार
(b) नवीन धनाढ्य व्यापारी
(c) शिक्षित हिन्दू मध्यम वर्ग
(d) शिक्षित मुसलमान [ c ]
( RAS/ RTS 1996 )
Q 53. अलीगढ़ आंदोलन का उद्देश्य था—
(a) भारतीय इस्लाम का उदारीकरण व धार्मिक पुनर्व्याख्या
(b) समाज सुधार व आधुनिक शिक्षा के जरिए भारतीय मुसलमानों का आधुनिकीकरण
(c) a एवं b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं [ c ]
Q 54. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का समर्थन एवं ब्रिटिश पक्षधर अलीगढ़ आंदोलन का विरोध करनेवाला आंदोलन था—
(a) देवबंद आंदोलन
(b) अहल ए-हदीस
(c) अहल-ए-कुरान
(d) बरेलवी [ a ]
Q 55. 20 वीं सदी के आरंभिक दशक में आरंभ होनेवाला आंदोलन था—
(a) वहावी
(b) देवबंद
(c) अलीगढ़
(d) अहरार [ d ]
Q 56. निम्न में से कौन फेबियन आंदोलन का प्रस्तावक था?
(a) एनी बेसेंट
(b) ए ओ. ह्यूम
(c) माइकेल मधुसूदन दत्त
(d) आर. पाम दत्त [ a ]
( UPSC 2005 )
सामाजिक और धार्मिक आंदोलन से संबंधित प्रश्न
Q 57. एम. सी. शीतलवाड, वी. एन. राव तथा अल्लादि कृष्णस्वामी अय्यर प्रख्यात सदस्य थे—
(a) स्वराज पार्टी के
(b) ऑल इंडियन नेशनल लिवरल फेडरेशन के
(c) मद्रास लेबर युनियन के
(d) सर्वेन्ट्स ऑफ इंडिया सोसाइटी के [ c ]
( UPSC 1997 )
Q 58. अहमदिया/ कादियानी आंदोलन (1889-90) किसने आरंभ किया था?
(a) मिर्जा गुलाम अहमद
(b) सर सैयद अहमद
(c) रशीद अहमद
(d) हुसैन अहमद [ a ]
Q 59. कूका/ नामधारी आंदोलन के नेता थे—
1. जवाहर मल 2. भाई बालक सिंह 3. बाबा राम सिंह कूका भगत
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 और 3 [ d ]
Q 60. पारसी समुदाय के सामाजिक पुनरुद्धार के लिए बंबई में 1851 में स्थापित किया गया एक सामाजिक धार्मिक संगठन “रहनुमाई मजदाइन सभा” के सदस्य थे—
1. एस. एस. बंगाली 2. नौरोजी फुरदोन जी 3. जे. वी. वाचा
4. दादाभाई नौरोजी 5. आर. के. कामा
(a) 1, 2, 3 एवं 4
(b) 1, 2, 3, 4 एवं 5
(c) 1, 2, 4 एवं 5
(d) 1, 3, 4 एवं 5 [ b ]
Q 61. वर्ष 1870 ई. में कलकत्ता में “भारतीय सुधार संघ” (Indian Reform Association) की स्थापना किसने की?
(a) केशवचन्द्र सेन
(b) राधाकांत देव
(c) राजा राममोहन राय
(d) रवीन्द्र नाथ टैगोर [ a ]
यह भी पढ़ें
1. महाराणा प्रताप से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
2. भक्ति और सूफी आंदोलन के प्रश्न
3. मगध साम्राज्य से सम्बंधित प्रश्न उत्तर
5. गुप्त काल पर वस्तुनिष्ठ प्रश्न PDF
Q 62. “आर्य समाज” से जुड़े व्यक्तित्व थे—
1. दयानंद सरस्वती 2. महात्मा हंसराज 3. पंडित गुरुदत्त 4. स्वामी श्रद्धानंद
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 1, 2 एवं 4
(c) 1, 2, 3 एवं 4
(d) 1, 3 एवं 4 [ c ]
Q 63. वर्ष 1905 में बंबई में “भारत सेवक समाज” (The Servants of India Society) की स्थापना किसने की?
(a) गोपाल कृष्ण गोखले
(b) मदन मोहन मालवीय
(c) महात्मा गाँधी
(d) बाल गंगाधर तिलक [ a ]
Q 64. विवेकानंद के बारे में नीचे दिये गये कथनों में से कौन-कौन से कथन सही हैं?
1. उन्होंने वेद को अमोध माना
2. उनका विश्वास था कि वेदांत पूर्ण रूप से संगत है
3. उन्होंने जाति व्यवस्था की निंदा की
4. उन्होंने अपने देशवासियों की इस बात के लिए आलोचना की कि उन्होंने बाहरी विश्व से संपर्क छोड़ दिया है।
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए—
(a) 2, 3 और 4
(b) 1, 3 और 4
(c) 1, 2 और 3
(d) केवल 2 और 4 [ c ]
( CDS 2001 )
Q 65. भारतीय पुनर्जागरण आंदोलन के पिता कौन थे?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) दयानन्द सरस्वती
(c) श्रद्धानन्द
(d) राजा राममोहन राय [ d ]
( 53-55 वीं BPSC 2010 )
Q 66. निम्नलिखित संगठनों में से किसने शुद्धि आंदोलन का समर्थन किया?
(a) आर्य समाज
(b) ब्रह्म समाज
(c) देव समाज
(d) प्रार्थना समाज [ a ]
( UP PSC 2010 )
Q 67. 19 वीं सदी की महानतम पारसी समाज सुधारक थे—
(a) सर जमशेदजी
(b) सर रुस्तम बहरामजी
(c) नवलजी टाटा
(d) बहरामजी एम. मालाबारी [ d ]
( RAS/ RTS 2010 )
Q 68. निम्नलिखित में किस समाज सुधारक ने 1826 के जूरी विधेयक (Jury Bill of 1826) का घोर विरोध किया?
(a) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
(b) राजा राम मोहन राय
(c) महादेव गोविन्द रानाडे
(d) राज नारायण बसु [ b ]
( UPPCS 2017 )
Q 69. शारदा अधिनियम (1929) के अन्तर्गत लड़कियों एवं लड़कों के विवाह की न्यूनतम आयु क्रमशः कितनी निर्धारित की गई थी?
(a) 12 एवं 16
(b) 14 एवं 18
(c) 15 एवं 21
(d) 16 एवं 22 [ b ]
( UPPCS 2012 )
Q 70. किसे ”भारत का प्रथम आधुनिक व्यक्ति” माना जाता है?
(a) नाना साहेब
(b) स्वामी विवेकानंद
(c) राजा राममोहन राय
(d) ए. ओ. ह्यूम [ c ]
(RAS/ RTS 2012)
samajik dharmik andolan se sambandhit question | सामाजिक और धार्मिक सुधार आंदोलन PDF
Q 71. ब्रह्म समाज के बारे में, निम्नलिखित में से कौन-सा/ से कथन सही है/ हैं?
1. इसने मूर्ति पूजा का विरोध किया।
2. धार्मिक ग्रंथों की व्याख्या के लिए इसने पुरोहित वर्ग को अस्वीकारा।
3. इसने इस सिद्धांत का प्रचार किया कि वेद त्रुटिहीन हैं।
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3 [ b ]
( UPSC 2012 )
Q 72. इनमें किस प्रख्यात समाज सुधारक ने ”ज्ञान योग”, ”कर्म योग” तथा ”राज योग” नामक पुस्तिकायें लिखीं?
(a) स्वामी विवेकानंद
(b) राणाडे
(c) राजा राममोहन राय
(d) रामकृष्ण परमहंस [ a ]
( UPPCS 2015 )
Q 73. अलीगढ़ आंदोलन किसके द्वारा शुरू किया गया था?
(a) मौलाना मजूर एहसान
(b) मौलाना मगफूर अहमद अज्जी
(c) मुहम्मद अली जिन्ना
(d) सैयद अहमद खान [ d ]
( SSC CGL 2018 )
Q 74. शिकागो विश्व धर्म पार्लियामेंट जिसमें विवेकानंद ने भाग लिया था का आयोजन हुआ—
(a) सितंबर 1890 में
(b) सितंबर 1891
(c) सितंबर 1812
(d) सितंबर 1893 [ d ]
(RAS/RTS 2007; UPPCS 2015)
उम्मीद करता हूं हमारी यह post सामाजिक और धार्मिक सुधार आंदोलन PDF | सामाजिक धार्मिक आंदोलन से संबंधित प्रश्न pdf | सामाजिक और धार्मिक सुधार आंदोलन से संबंधित प्रश्न पसंद आई होगी।
अगर आपको हमारी यह post samajik dharmik andolan se sambandhit prashn uttar | samajik dharmik andolan se sambandhit question | सामाजिक और धार्मिक आंदोलन से संबंधित प्रश्न पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर share करें.
और comment करके बताएं कि आपके यह post samajik dharmik andolan se sambandhit questions कैसी लगी.
और दोस्तों अगर आप 10 हजार GK के प्रश्न उत्तर की PDF डाउनलोड करना चाहते हो तो, नीचे बटन पर क्लिक करके Download कर सकते हो.