दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है कि अमेरिका और रूस भारत पर इतना प्यार क्यों लुटा रहे हैं तो आइए हम आपको बताते हैं.
अमेरिका और रूस भारत पर इतना प्यार क्यों लुटा रहे हैं? यह 4 वज़ह आई सामने
दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता ही भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी हाल ही में अमेरिका के दौरे पर गए थे.
क्योंकि दोस्तों अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी को एक पत्र भेजा था दोस्तों पत्र तो एक बहाना था इस पत्र के जरिए पीएम मोदी को अपने घर बुलाना था
पत्र में लिखा था हम “आपको अपने यहां पर स्टेट विजिट पर आमंत्रित करते हैं”
स्टेट विजिट अमेरिका का सबसे बेहतरीन दौरा होता है और इसमें मेहमान की सबसे बेहतरीन खातिरदारी होती है. इस न्योते की खास बात यह है कि यह न्योता अमेरिका के राष्ट्रपति की कलम से लिखा जाता है.
यात्रा, रहने, खाने-पीने का सब बिल अमेरिका चुका है. एक आलीशान बंगला बना है अमेरिकी राष्ट्रपति के घर के बगल में. स्टेट विजिट वाले अतिथि को इसी बंगले में ठहराया जाता है.
बात करें दूसरे देश रूस की तो दोस्तों अमेरिका रूस का जानी दुश्मन है. रूस ने भी पीएम मोदी के अमेरिका से लौटने के बाद मोदी को बढ़िया बोला है.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने खुद को नरेंद्र मोदी का दोस्त बताते हुए पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है.
मास्को के एक कार्यक्रम में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कहते हैं
“भारत में हमारे मित्र और और रूस के दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ साल पहले ‘मेक इन इंडिया’ का कांसेप्ट लांच किया था. इसका भारतीय अर्थव्यवस्था पर स्पष्ट प्रभाव पड़ता है. हमारे अच्छे दोस्तों द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट अपनाए जाने चाहिए”
अमेरिका और रूस द्वारा भारत को इतना मान सम्मान देना अच्छी बात है लेकिन मन में यह सवाल जरूर होता है कि यह दोनों देश भारत को इतना मान सम्मान क्यों दे रहे हैं तो इसकी 4 वजहें निकल कर सामने आती है
#1. हथियार बेचने की होड़
भारत दोनों देशों से हथियार खरीदता है.
#2. भारत और रूस से तेल खरीदता है
रूस यूक्रेन युद्ध के बाद रूस पर प्रतिबंध लगने के कारण रूस यूरोप में तेल नहीं बेच सकता है और भारत कम दामों में रूस से कच्चा तेल खरीद रहा है.
#3. अमेरिका को अब पाकिस्तान की जरूरत नहीं
अमेरिका की दो दशकों से अफगानिस्तान में सेना है
और अफगानिस्तान जाने के लिए अमेरिका पहले पाकिस्तान के रास्ते का इस्तेमाल करता था लेकिन अब उसको इसकी जरूरत नहीं है.
यह भी पढ़ें
1. चक्रवात और प्रतिचक्रवात के प्रश्न
#4. चीन से भी है कनेक्शन
चीन को काबू में रखने के लिए और उस पर प्रेशर बनाने के लिए अमेरिका और भारत की रिश्ते मजबूत होना बहुत जरूरी है, इसीलिए अमेरिका और भारत के रिश्ते मजबूत हो रहे हैं.