पहली बार कब मनाया गया फादर्स डे: Father’s Day 2023

पहली बार कब मनाया गया फादर्स डे: Father's Day 2023
पहली बार कब मनाया गया फादर्स डे: Father’s Day 2023

दोस्तों आज है Father’s Day 2023:
हम सबके लिए पिता बहुत मायने रखता है. पिताजी (Father) के बिना जीवन अधूरा लगता है. हर कोई अपने पिता में सहारा संबल और प्रेरणा ढूंढता है. कोई अपने पिता से प्रेम करता है, लेकिन कई बार इसे जाहिर नहीं कर पता है. इसीलिए Father’s Day मनाया जाता है. ऐसे में इस बार यानी आज 18 जून को Father’s Day मनाया जा रहा है. यह दिन पिता के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए समर्पित हैं.

पहली बार कब मनाया गया फादर्स डे: Father’s Day 2023

फादर्स डे का आयोजन पहली बार अमेरिका में 1910 में 19 जून को मनाया गया था. सोनोरा स्मार्ट डोड ने पहली बार फादर्स डे का आयोजन किया था. उनकी माता की मृत्यु बचपन में हो गई थी और उनके पिता ने उन्हें प्यार से पाल और बड़ा किया, इसीलिए उन्होंने Mother’s Day से प्रेरणा लेते हुए Father’s Day की शुरुआत की थी. इसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति केल्विन कोली ने 1924 में फादर्स डे को मान्यता दी. 1966 में अमेरिका के राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने यह घोषणा कर दी थी कि हर वर्ष जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाएगा.

क्यों मनाया जाता है फादर्स डे: Fathers Day 2023

दुनिया भर में लोग फादर्स डे के दिन पिता को धन्यवाद देने के लिए फादर्स डे मनाते हैं. उन्हें सम्मानित करने और उन्हें श्रद्धांजलि देने के अवसर के रूप में मनाते हैं. इस दिन बच्चे अपने पिता को सबसे लोकप्रिय गिफ्ट देते हैं. और उन्हें प्यार जताने की कोशिश करते हैं.

 

फादर्स डे का महत्व: Father’s day 2023

अलग-अलग देश में अलग-अलग तारीखों को फादर्स डे मनाया जाता है. यह दिन पिता के प्रति मान-सम्मान, उनके प्यार और उनके बलिदान को दिखाने का दिन है. यह दिन बच्चों के पालन पोषण मैं पिता के योगदान को सेलिब्रेट करने का दिन है जिसे अक्सर अनदेखा कर दिया जाता है. आप भी इस Father’s Day 2023 अपने पिता को याद दिलाए की उनके होने के लिए आप कितनी आभारी है.

Download GK PDF

उम्मीद करता हूं दोस्तों आपको इस आर्टिकल में इन सभी सवालों पहली बार कब मनाया गया फादर्स डे: Father’s Day 2023, क्यों मनाया जाता है, फादर्स डे फादर्स डे मनाने के महत्व के जवाब मिल गया होंगे.

मध्यकालीन भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *