प्रवाल भित्ति से संबंधित प्रश्न | praval bhitti se sambandhit prashn uttar

प्रवाल भित्ति से संबंधित प्रश्न | praval bhitti se sambandhit prashn uttar

प्रवाल भित्ति से संबंधित प्रश्ननमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे प्रवाल भित्ति से संबंधित प्रश्न | praval bhitti se sambandhit prashn uttar के बारे में.

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हो किसी भी सरकारी परीक्षा में सामान्य ज्ञान जरूर पूछा जाता है, इसलिए आज हम आपके लिए यह post praval bhitti se aap kya samajhte hain | प्रवाल भित्ति लेकर आए हैं.
दोस्तों आज की हमारी post praval bhitti se aap kya samajhte hain | प्रवाल भित्ति से संबंधित प्रश्न pdf | प्रवाल भित्ति से संबंधित प्रश्न उत्तर परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है.
दोस्तों हमने आपके लिए 10k GK के Q&A की एक PDF तैयार की हैं. अगर आप किसी भी govt exam की तैयारी कर रहे हो तो, आप इस PDF को जरुर Download करें.

Download GK PDF

प्रवाल भित्ति से संबंधित प्रश्न | praval bhitti se sambandhit prashn uttar

Q 1. प्रवाल भित्तियाँ मुख्य रूप से पायी जाती है—
(a) 30° N से 30° S अक्षांश के मध्य
(b) 20° N से 20° S अक्षांश के मध्य
(c) 15° N से 30° N तथा 15° S से 30° S अक्षांश के मध्य
(d) 20° N से 35° N तथा 20° S से 35° S अक्षांश के मध्य [ a ]

Q 2. जो प्रवाल भित्ति समुद्री तट से कुछ दूर हटकर बनी होती है, कहलाती है—
(a) वलयाकार प्रवाल भित्ति
(b) अवरोधक प्रवाल भित्ति
(c) तटीय प्रवाल भित्ति
(d) इनमें से कोई नहीं [ b ]

Q 3. किस प्रवाल भित्ति का आकार घोड़े के नाल या मुद्रिका के समान होता है?
(a) तटीय प्रवाल भित्ति
(b) अवरोधक प्रवाल भित्ति
(c) एटॉल
(d) इनमें से सभी [ c ]

Q 4. तटीय प्रवाल भित्ति एवं स्थल खण्ड के बीच विकसित होने वाले लैगून को क्या कहा जाता है?
(a) एटॉल
(b) कयाल
(c) कारवाँ
(d) बोट चैनल [ d ]

Q 5. प्रवाल भित्तियों की उत्पत्ति से सम्बन्धित भू-अवतलन सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया है?
(a) गार्डिनर
(b) डार्विन
(c) मर्रे
(d) डेली [ b ]

Q 6. प्रवाल भित्तियों की उत्पत्ति से सम्बन्धित हिमानी नियन्त्रण सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया है?
(a) डाना
(b) डेविस
(c) डेली
(d) जॉली [ c ]

Q 7. प्रवाल (Corals) क्या है?
(a) एक वन काष्ठ
(b) एक समुद्री जीव
(c) एक जड़ी-बुटी
(d) एक स्थलीय जीव [ b ]

Download GK PDF

Q 8. प्रवाल भित्ति (Coral reef) है—
(a) जीवों द्वारा निर्मित एक समूह
(b) समुद्री जीवों द्वारा निर्मित भित्ति
(c) ऑस्ट्रेलिया के निकट स्थित एक गर्त
(d) ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर पाया जाने वाला एक घास [ b ]

Q 9. प्रवाल के निक्षेपण के लिये महत्व की दृष्टि से उपयुक्त दशा होती है—
(a) गहरा सागर, अवसाद युक्त जल, कम तापक्रम
(b) उथला सागर, अवसाद युक्त जल, सामान्य तापक्रम
(c) उथला सागर, अवसाद युक्त जल, अधिक तापक्रम
(d) गहरा सागर, अवसाद युक्त जल, सामान्य तापक्रम [ b ]

Q 10. कौन-सा सागर प्रवाल की उत्पत्ति के लिए उपयुक्त है?
(a) उष्ण कटिबंधीय महासागर
(b) शीत कटिबंधीय महासागर
(c) शीतोष्ण कटिबंधीय महासागर
(d) इनमें से कोई नहीं [ a ]

यह भी पढ़ें

1. महासागर से संबंधित प्रश्न उत्तर

2. desert gk question answer in hindi pdf

3. जलधारा से संबंधित प्रश्न

4. भारत का भूगोल प्रश्न उत्तर

5. महाद्वीपों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Q 11. कौन-सा तापमान प्रवाल जीवों के विकास के लिए उपयुक्त होता है?
(a) 70° F से 80° F
(b) 65° F से 70° F
(c) 50° F से 60° F
(d) 60° F से 80° F [ b ]

Q 12. प्रवालों के विकास के लिए औसत सागरीय लवणता होनी चाहिए—
(a) 22% से 27%
(b) 27% से 32%
(c) 32% से 37%
(d) 37% से 42% [ b ]

Q 13. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए—
1. विश्व की सर्वाधिक प्रवाल भित्तियाँ उष्णकटिबंधीय सागर जलों में मिलती है
2. विश्व की एक-तिहाई से अधिक प्रवाल भित्तियाँ ऑस्ट्रेलिया, इण्डोनेशिया और फिलीपींस के राज्य क्षेत्रों में स्थित है।
3. उष्णकटिबंधीय वर्षा वनों की अपेक्षा प्रवाल भित्तियाँ कहीं अधिक संख्या में जन्तु संघों का परपोषण करती हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सही है/ हैं?
(a) 1 और 2
(b) केवल 3
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 और 3 [ d ]
(UPSC 2018)

Q 14. प्रवाल भित्तियों की वृद्धि के विषय में निम्न कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?
(a) प्रवाल अलवणीय जल में प्रचुरता से उग सकता है
(b) इसे 23° C – 25° C के बीच के उष्ण जल की आवश्यकता होती है।
(c) इसे छिछले लवणीय जल की आवश्यकता होती है, जो 50m से अधिक गहरा न हो
(d) इसे प्रकाश संश्लेषण में सहायता के लिए प्रचुर मात्रा में सूर्य के प्रकाश की आवश्यकता होती है [ a ]
(CDS 2018)

Q 15. विश्व की विशालतम बैरियर रीफ प्रणाली कहाँ स्थित है?
(a) दक्षिणी ऑस्ट्रेलियाई तट
(b) पश्चिमी ऑस्ट्रेलियाई तट
(c) उत्तरी ऑस्ट्रेलियाई तट
(d) पूर्वी ऑस्ट्रेलियाई तट [ d ]
(CDS 2020)

 

praval bhitti se aap kya samajhte hain | प्रवाल भित्ति से संबंधित प्रश्न pdf

 

Q 16. ग्रेट बैरियर रीफ की लम्बाई और चौड़ाई क्रमशः कितनी है?
(a) 600km व 200km
(b) 1000km व 300 km (b)
(c) 1200km व 100km
(d) 1900km व 160km [ d ]

Q 17. ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर स्थित ग्रेट बैरियर रीफ निम्नलिखित में से किस प्रवाल भित्ति का उदाहरण है?
(a) वलयाकार प्रवाल भित्ति
(b) अवरोधक प्रवाल भित्ति
(c) तटीय प्रवाल भित्ति
(d) इनमें से कोई नहीं [ b ]

Q 18. विश्व की सबसे बड़ी प्रवाल भित्ति (Coral reef) निम्नलिखित देशों में से किस एक के तट के निकट पायी जाती है?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) क्यूबा
(c) घाना
(d) फिलीपिन्स [ a ]
(UPSC 2007)

Q 19. कोरलरीफ या जीवाश्म पट्टी प्रायः कहाँ पायी जाती है?
(a) 18 ° C से ऊपर शीतोष्ण जलवायु क्षेत्र में
(b) कर्क रेखा व मकर रेखा के बीच तटीय क्षेत्रों में
(c) महाद्वीपों व द्वीपों के पूर्वी व पश्चिमी तटों पर
(d) ठंडे समुद्री तटों पर [ c ]
(RAS/ RTS 2008)

दोस्तों मैं आपसे उम्मीद करता हूं आपको हमारी आज की यह post प्रवाल भित्ति से संबंधित प्रश्न उत्तर | प्रवाल भित्ति से संबंधित प्रश्न पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट praval bhitti se aap kya samajhte hain | प्रवाल भित्ति से संबंधित प्रश्न pdf पसंद आई हो तो इसे एक बार व्हाट्सएप पर और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कर दें. ताकि जो दोस्तों आपकी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके सहायता हो सके.
और अगर आप हमारी इस पोस्ट praval bhitti se sambandhit prashn uttar | praval bhitti se aap kya samajhte hain | प्रवाल भित्ति से संबंधित प्रश्न pdf | प्रवाल भित्ति से संबंधित प्रश्न उत्तर से संबंधित कोई भी सुझाव या शिकायत करना चाहते हो तो जरूर कमेंट करें.
और दोस्तों 10 हजार GK की Q&A की PDF आप नीचे Download GK PDF बटन पर क्लिक करके जरूर डाउनलोड करें.

Download GK PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *