भारतीय संस्कृति के प्रश्न उत्तर, भारतीय कला एवं संस्कृति प्रश्न उत्तर PDF

भारतीय संस्कृति के प्रश्न उत्तर | भारतीय कला एवं संस्कृति प्रश्न उत्तर PDF

भारतीय संस्कृति के प्रश्न उत्तर, भारतीय कला एवं संस्कृति प्रश्न उत्तर PDF
भारतीय संस्कृति के प्रश्न उत्तर

नमस्कार दोस्तों उम्मीद करता हूं आप सब ठीक होंगे आज हम बात करेंगे भारतीय संस्कृति के प्रश्न उत्तर , भारतीय कला एवं संस्कृति प्रश्न उत्तर PDF के बारे में.
दोस्तों Art And Culture का यह Topic परीक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए आज हम लेकर आए हैं 1000 भारतीय संस्कृति प्रश्नोत्तरी , भारतीय संस्कृति के प्रश्न उत्तर , भारतीय कला एवं संस्कृति PDF , भारतीय कला एवं संस्कृति प्रश्न उत्तर PDF और
दोस्तों अगर आपको 10k GK & GS Q&A की PDF Download करना चाहते हो तो नीचे Download बटन पर CLICK करके Download कर सकते हो.
इस PDF में हमने नीचे दिए गए सभी Topic को cover किया गया है:—
1. भारतीय राजव्यवस्था
2. भारतीय इतिहास
3. भारत और विश्व का भूगोल
4. भारतीय अर्थशास्त्र
5. कला एवं संस्कृति
6. सामान्य विज्ञान और
7. कंप्यूटर

Download GK Q&A PDF

 

भारतीय संस्कृति के प्रश्न उत्तर | भारतीय कला एवं संस्कृति प्रश्न उत्तर PDF

 

Q 1. कश्मीर का मार्त्तण्ड “सूर्य मन्दिर” का निर्माण किस शासक द्वारा कराया गया?
(a) बालादित्य
(b) हर्ष
(c) ललितादित्य
(d) दिद्दा [ c ]

Q 2. हम्पी के “विट्ठलस्वामी मन्दिर” का निर्माण किसने कराया?
(a) हरिहर प्रथम ने
(b) देवराय प्रथम ने
(c) कृष्णदेव राय ने
(d) विजयराय द्वितीय ने [ c ]

Q 3. निम्नलिखित में किस मन्दिर का निर्माण चन्देल शासकों ने कराया?
(a) खजुराहो
(b) मीनाक्षी
(c) सूर्य
(d) तिरुपति [ a ]

art and culture questions in hindi

Q 4. ”कोणार्क मन्दिर” का निर्माण किस वंश के शासकों द्वारा कराया गया था?
(a) चालुक्य
(b) होयसल
(c) पूर्वी गंग
(d) शुंग [ c ]

Q 5. अजंता के चित्र क्या चित्रित करते हैं?
(a) राष्ट्रकूट कहानियाँ
(b) रासलीला
(c) जातक कथाएँ
(d) महाभारत [ c ]
(RRB 2018)

Q 6. अमृतसर स्थित “स्वर्ण मन्दिर” किसने बनाया?
(a) अर्जुन देव
(b) रामदास
(c) हरगोविन्द
(d) तेग बहादुर [ a ]

Q 7. किस मन्दिर को द्रविड़-चोल कला शैली का उत्कृष्टतम उदाहरण माना जाता है?
(a) वृहदेश्वर मन्दिर
(b) चोलेश्वर मन्दिर
(c) कोरंगनाथ मन्दिर
(d) उपर्युक्त सभी [ a ]

Q 8. मन्दिरों की उत्तरी शैली किस नाम से जानी जाती है?
(a) द्रविड़
(b) नागर
(c) बेसर
(d) इनमें से कोई नहीं [ b ]
(RRB 2008)

Q 9. ”चामुण्डा माता मन्दिर” कहाँ स्थित है?
(a) हिमाचल प्र.
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) राजस्थान
(d) उत्तर प्रदेश [ c ]
(RRB 2008)

Q 10. “बद्रीनाथ धाम” किस शहर में स्थित है?
(a) देहरादून
(b) रूद्रप्रयाग
(c) पौड़ी
(d) चमोली [ d ]

Q 11. हरिद्वार स्थित ”हर की पौड़ी” का निर्माण कराया था—
(a) राजा मंगलसेन ने
(b) राजा विक्रमादित्य ने
(c) राजा अशोकं ने
(d) राजा हरपाल ने [ b ]

Q 12. कोणार्क के “सूर्य मन्दिर” का निर्माता कौन है?
(a) राजेन्द्र चोल
(b) राजराज प्रथम
(c) नरसिंह देव द्वितीय
(d) कृष्णदेव राय [ c ]

indian art and culture gk questions

Q 13. ”नागर” एवं “द्रविड़” हैं—
(a) भारत में प्रचलित दो प्रमुख संगीत घराने
(b) भारतीय मंदिर स्थापत्य की दो प्रमुख शैलियाँ
(c) भारत के दो प्रमुख भाषा वैज्ञानिक प्रभाग
(d) भारतीय उपमहाद्वीप के दो मुख्य जातीय समूह [ b ]

Download GK Q&A PDF

Q 14. भारत में सबसे पहले निर्मित ‘सिनागॉग’ किस राज्य में स्थित है?
(a) महाराष्ट्र
(b) प. बंगाल
(c) तमिलनाडु
(d) केरल [ a ]
(SSC 2005)

Q 15. एलोरा में गुफाएँ और शैलकृत मन्दिर है—
(a) बौद्ध और हिन्दू
(b) बौद्ध और जैन
(c) हिन्दू और जैन
(d) हिन्दू, बौद्ध और जैन [ d ]
(SSC 2008)

Also read 

1. भारतीय कला पाठ के प्रश्न उत्तर

2. Art And Culture Questions And Answers In Hindi

3. भारतीय कला एवं संस्कृति प्रश्न उत्तर PDF

4. Economics Important Question in Hindi

5. भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रश्न उत्तर

Q 16. बेलूर और हेलविड में निर्मित मन्दिर …… के है।
(a) 8 वीं शताब्दी
(b) 12 वीं शताब्दी
(c) 13 वीं शताब्दी
(d) 16 वीं शताब्दी [ b ]
(RRB 2003)

Q 17. भगवान नटराज का प्रसिद्ध मन्दिर जिसमें भरत नाट्य शिल्पकला है ……. में स्थित है।
(a) तिरूवण्णामलै
(b) मदुरै
(c) चिदम्बरम
(d) मैसूर [ c ]
(RRB 2005)

Q 18. ”दक्षिणेश्वर मन्दिर” कहाँ स्थित है?
(a) कोलकाता
(b) हैदराबाद
(c) चेन्नई
(d) मैसूर [ a ]
(RRB 2005)

Q 19. ”लिंगराज मन्दिर” की नींव डाली थी—
(a) जजाति केसरी ने
(b) लालातेन्दु केसरी ने
(c) नरसिंहदेव द्वितीय ने
(d) प्रताप रूद्रदेव ने [ a ]
(RRB 2006)

Q 20. माउण्ट आबू का ”दिलवाड़ा मन्दिर” किसको समर्पित है?
(a) भगवान विष्णु
(b) भगवान शिव
(c) भगवान बुद्ध
(d) जैन तीर्थकर [ d ]
(RRB 2006)

 

indian art and culture gk questions | art and culture questions in hindi

 

Q 21. बोधगया स्थित प्रसिद्ध ”महाबोधि मन्दिर” का निर्माण किस शासक ने कराया था?
(a) अजातशत्रु
(b) अशोक
(c) देवपाल
(d) धर्मपाल [ b ]
(RRB 2006)

Q 22. दिल्ली स्थित ”जामा मस्जिद” का निर्माण किसने कराया था?
(a) अकबर
(b) शाहजहाँ
(c) शेरशाह
(d) हुमायूँ [ b ]
(RRB 2006)

art and culture questions and answers

Q 23. दिल्ली स्थित ”लोटस टेम्पल” किस धर्म से सम्बन्धित है?
(a) यहूदी
(b) पारसी
(c) बहाई
(d) हिन्दू [ c ]

Q 24. प्रसिद्ध ”तिरुपाल मन्दिर” कहाँ अवस्थित है?
(a) भद्राचलम
(b) चिदम्बरम
(c) हम्पी
(d) श्रीकालहस्ती [ c ]
(IAS 2009)

Q 25. साँची का महान स्तूप है—
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) अरुणाचल प्र.
(d) आन्ध्र प्रदेश [ b ]
(SSC 2009)

Q 26. तंजावूर में ”वृहदेश्वर मन्दिर” के विषय में कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) मन्दिर चोल वास्तुकला का उत्कृष्ट उदाहरण है
(b) इसे सम्राट राजराज द्वारा बनवाया गया था
(c) मन्दिर ग्रेनाइट से निर्मित है।
(d) मन्दिर भगवान विष्णु को समर्पित स्मारक है [ d ]
(CDS 2009)

Q 27. राष्ट्रकूटों द्वारा एलोरा पहाड़ियों में निर्मित ”गुफा मन्दिर” कहाँ स्थित है?
(a) औरंगाबाद
(b) नासिक
(c) ग्वालियर
(d) गोलकुण्डा [ a ]
(UPPCS 2009)

Download GK Q&A PDF

Q 28. निम्नलिखित में से किसे शैलकृत्य स्थापत्य का आश्चर्य माना जाता है?
(a) वृहदेश्वर मंदिर — तंजावूर
(b) लिंगराज मंदिर — भुवनेश्वर
(c) कैलाश मंदिर — एलोरा
(d) कन्दारिया महादेव मंदिर — खजुराहो [ c ]

(UPPCS 2007)

Q 29. निम्नलिखित नगरों में से किस एक के निकट ”पालिताणा मंदिर” स्थित है?
(a) भावनगर
(b) माउण्ट आबू
(c) नासिक
(d) उज्जैन [ a ]
(IAS 2008, SSC 2011)

Q 30. प्रसिद्ध “विजय विट्ठल मन्दिर” , जिसके 56 तक्षित स्तम्भ संगीतमय स्बर निकालते हैं, कहाँ अवस्थित है?
(a) बेलूर
(b) भद्राचलम
(c) हम्पी
(d) श्रीरंगम [ c ]
(IAS 2007)

Q 31. कौन-सा वृहद मन्दिर के प्रारम्भिक अभिकल्पना तथा निर्माण सूर्यवर्मन के राज्यकाल के दौरान हुए?
(a) श्री मरियम्मन मंदिर
(b) अंगकोरवाट मंदिर
(c) बाटुकेज मंदिर
(d) कामख्या मंदिर [ b ]
(IAS 2006)

Q 32. श्रवणबेलगोला में गोमतेश्वर की मूर्ति का निर्माण किसने कराया था?
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) खारवेल
(c) अमोघवर्ष
(d) चामुण्ड राय [ d ]
(IAS 1994)

list of art and culture of india

Q 33. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) धंकर मठ — हिमाचल प्रदेश
(b) रुमटेक मठ — सिक्किम
(c) ताबो मठ — हिमाचल प्रदेश
(d) काई मठ — अरुणाचल प्रदेश [ d ]
(IAS 2008)

Q 34. “मामा-भाँजा का मन्दिर” कहाँ स्थित है?
(a) बारसूर
(b) ताला
(c) औरंग
(d) रतनपुर [ a ]
(CGPCS 2005)

Q 35. “ढाई दिन का झोपड़ा” क्या है?
(a) मस्जिद
(b) मंदिर
(c) संत की झोपड़ी
(d) मीनार [ a ]
(BPSC 2014)

Q 36. प्रसिद्ध ”सिंहेश्वर मंदिर” बिहार राज्य में कहाँ स्थित है?
(a) मधेपुरा
(b) रोहतास
(c) सहरसा
(d) गया [ a ]
(BSSC 2018)

Q 37. ”नागर”, ”द्रविड़” और ”बेसर” है —
(a) भारतीय उपमहाद्वीप के तीन मुख्य जातीय समूह
(b) तीन मुख्य भाषा वर्ग जिनमें भारत की भाषाओं को विषाक्त किया जा सकता है।
(c) भारतीय मंदिर वास्तु की तीन मुख्य शैलियाँ
(d) भारत में प्रचलित तीन मुख्य संगीत घराने
[ c ]
(IAS 1995)

Download GK Q&A PDF

Q 38. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) वृन्दावन मन्दिर — मथुरा
(b) जे. के. मन्दिर — लखनऊ
(c) विश्वनाथ मन्दिर — वाराणसी
(d) देवी पाटन मन्दिर — तुलसीपुर [ b ]
(UPPCS 2011)

Q 39. “मोढरा का सूर्य मंदिर” किस राज्य में स्थित है?
(a) बिहार
(b) गुजरात
(c) ओडिशा
(d) बंगाल [ b ]
(CGPCS 2012)

Q 40. भगवान शिव की प्रतिष्ठा में कितने ज्योतिर्लिंग स्थापित हैं?
(a) 8
(b) 12
(c) 24
(d) 18 [ b ]
(CGPCS 2012)

 

भारतीय कला एवं संस्कृति PDF | भारतीय कला एवं संस्कृति प्रश्न उत्तर PDF

 

Q 41. कश्मीर के ”मार्त्तण्ड मन्दिर” का निर्माण किसने कराया था?
(a) चन्द्रापीड
(b) ललितादित्य
(c) अवन्तिवर्मन
(d) दिद्दा [ b ]
(UPPCS 2013)

Q 42. निम्नलिखित में कहां स्तूप नहीं है?
(a) सांची
(b) भरहुत
(c) धमेख
(d) रांची [ d ]
(SSC 2014)

art and culture gk questions

Q 43. “हजारा राम मंदिर” किस राज्य में था?
(a) अवध
(b) त्रावणकोर
(c) विजयनगर
(d) अहोम [ c ]

Q 44. बिहार में प्रसिद्ध ”मन्दार गिरि मंदिर” कहाँ अवस्थित है?
(a) रोहतास
(b) गया
(c) बक्सर
(d) बाँका [ d ]
(BSSC 2018)

Q 45. निम्नलिखित मंदिरों में से कौन-सा मंदिर 8 वीं शताब्दी ईस्वी के दौरान नहीं बनाया गया था?
(a) कैलाशनाथ मंदिर, कांचीपुरम
(b) वृहदेश्वर मंदिर, तंजापुर
(c) शोर मंदिर, मामल्लापुरम
(d) विरुपाक्ष मंदिर, पट्टडकल [ b ]
(SSC 2019)

Also read 

1. संविधान में कुल संशोधन (2023)

2. ब्रह्मांड से संबंधित प्रश्न उत्तर

3. GK Questions In Hindi

4. Top 100 Gk questions In Hindi

5. gk question answer in hindi

Q 46. ‘पंचायतन शैली’ किससे संबंधित है?
(a) चित्रकला का एक रूप
(b) दक्षिण भारत की एक नृत्य शैली
(c) टाउन प्लानिंग का एक तरीका
(d) मंदिर की वास्तुकला [ d ]
(SSC 2019)

Q 47. गुप्तकाल का प्रसिद्ध दशावतार मंदिर, जिसे उत्तर भारत के प्राचीनतम पंचायतन मंदिरों में से एक माना जाता है, …… में स्थित है।
(a) नचना-कुठारा
(b) भीतरगाँव
(c) देवगढ़
(d) तिगवा [ c ]
(SSC 2019)

Q 48. ”गांधार कला शैली” निम्न में से किस यूरोपीय देश की कला से प्रभावित थी?
(a) यूनान
(b) इटली
(c) हंगरी
(d) बेल्जियम [ a ]
(SSC 2020)

Q 49. ईंटों और काले संगमरमर से बनी ”कदम रसूल मस्जिद” कहाँ स्थित है?
(a) मांडू
(b) अलवर
(c) गौर
(d) पूर्णिया [ c ]
(SSC 2020)

Q 50. निम्नलिखित में से कौन-सा मंदिर वास्तुकला की पंचायतन शैली में निर्मित है?
(a) सूर्य मंदिर
(b) काशी विश्वनाथ मंदिर
(c) बृहदेश्वर मंदिर
(d) दशावतार मंदिर [ d ]
(SSC 2019)

Q 51. निम्नलिखित में से किस शहर/ केन्द्रशासित प्रदेश में हजरत निजामुद्दीन औलिया महबूब-ए-इलाही दरगाह स्थित है?
(a) बिहार
(b) महाराष्ट्र
(c) नई दिल्ली
(d) पुदुचेरी [ c ]
(SSC 2020)

Q 52. ”सालारजंग संग्रहालय” कहाँ स्थित है?
(a) पटना
(b) लखनऊ
(c) हैदराबाद
(d) नई दिल्ली [ c ]

bhartiya kala evam sanskriti prashn uttar pdf

Q 53. ”जलियांवाला बाग” कहाँ स्थित है?
(a) चण्डीगढ़
(b) अमृतसर
(c) जालंधर
(d) अम्बाला [ b ]

Download GK Q&A PDF

Q 54. ”गेटवे ऑफ इण्डिया” कहाँ अवस्थित है?
(a) बंगलौर
(b) कोलकाता
(c) मुम्बई
(d) नई दिल्ली [ c ]

Q 55. विश्वविख्यात ”रॉक गार्डेन” कहाँ स्थित है?
(a) कोलकाता
(b) जयपुर
(c) चण्डीगढ़
(d) बंगलुरु [ c ]

Q 56. प्रसिद्ध ”पिंजोर गार्डन” कहाँ स्थित है?
(a) चण्डीगढ़
(b) बंगलौर
(c) श्रीनगर
(d) नई दिल्ली [ a ]
(RRB 2018)

Q 57. “खुदाबख्श ओरिएण्टल पब्लिक लाइब्रेरी” स्थित है—
(a) कोलकाता में
(b) दिल्ली में
(c) लखनऊ में
(d) पटना में [ d ]

Q 58. विनोबा भावे द्वारा स्थापित “पवनार आश्रम” किस राज्य में स्थित है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान [ a ]

Q 59. ”आनन्द भवन” स्थित है —
(a) इलाहाबाद में
(b) दिल्ली में
(c) लखनऊ में
(d) आगरा में [ a ]

Q 60. शालीमार बाग और निशात बाग स्थित है—
(a) जम्मू में
(b) श्रीनगर में
(c) गुलमर्ग में
(d) लद्दाख में [ b ]

 

1000 भारतीय संस्कृति प्रश्नोत्तरी | भारतीय संस्कृति के प्रश्न उत्तर

 

Q 61. विवेकानंद रॉक मेमोरियल कहाँ स्थित है?
(a) लद्दाख
(b) कन्याकुमारी
(c) अंडमान
(d) श्रीनगर [ b ]
(SSC 2019)

Q 62. प्रिन्स ऑफ वेल्स म्यूजियम स्थित है—
(a) नई दिल्ली में
(b) कोलकाता में
(c) मुम्बई में
(d) चेन्नई में [ c ]

bhartiya kala avam sanskriti prashn uttar pdf

Q 63. “गोलकुंडा किला” स्थित है —
(a) अहमदाबाद में
(b) औरंगाबाद
(c) हैदराबाद में
(d) चेन्नई में [ c ]

Q 64. हवा महल स्थित है—
(a) उदयपुर में
(b) जयपुर में
(c) चित्तौड़गढ़ में
(d) जैसलमेर में [ b ]

Q 65. ”गोलघर” अवस्थित है —
(a) इलाहाबाद में
(b) लखनऊ में
(c) आगरा में
(d) पटना में [ d ]

Q 66. “बैलूर मठ” अवस्थित है —
(a) कोलकाता में
(b) रामेश्वरम् में
(c) पुरी में
(d) मदुरै में [ a ]

Q 67. “हौजखास” अवस्थित है—
(a) दिल्ली में
(b) आगरा में
(c) लखनऊ में
(d) इलाहाबाद में [ a ]

Download GK Q&A PDF

Q 68. “वृन्दावन गार्डेन” स्थित है—
(a) मथुरा में
(b) मनाली में
(c) मैसूर में
(d) मोहाली में [ c ]
(Bihar SSC 2011)

Q 69. कुतुबमीनार स्थित है —
(a) आगरा में
(b) उखनऊ में
(c) दिल्ली में
(d) मुम्बई में [ c ]

Q 70. ”माथेरान” नामक हिल स्टेशन कहाँ पर स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) मणिपुर
(c) केरल
(d) महाराष्ट्र [ d ]
(SSC 2019)

Q 71. विजयनगर की राजधानी, प्राचीन शहर हम्पी के खण्डहर किस वर्तमान भारतीय राज्य में स्थित है?
(a) तेलंगाना
(b) कर्नाटक
(c) हरियाणा
(d) बिहार [ b ]
(SSC 2019)

Q 72. निम्नलिखित में से कौन सा मध्य प्रदेश का एक विरासत स्थल है?
(a) हम्पी
(b) लेपाक्षी
(c) भीमबेटका
(d) सासाराम [ c ]
(SSC 2020)

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के प्रश्न उत्तर

Q 73. “परमाणु परीक्षण पोखरण” किस राज्य में स्थित है?
(a) राजस्थान
(a) गुजरात
(c) हरियाणा
(d) महाराष्ट्र [ a ]

Q 74.जावाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) कहाँ स्थित है?
(a) आगरा
(b) पुणे
(c) नई दिल्ली
(d) देहरादून [ c ]

Q 75. ”दरिंगबाड़ी हिल स्टेशन” किस राज्य में स्थित है?
(a) केरल
(b) ओडिशा
(c) प. बंगाल
(d) महाराष्ट्र [ b ]
(SSC 2019)

Q 76. ”राजगीर” किस राज्य में है?
(a) असम
(b) बिहार
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश [ b ]

Q 77. ”गोलकुण्डा किला” किस राज्य में है?
(a) तेलंगाना
(b) गुजरात
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) कर्नाटक [ a ]
(IB 2015)

Q 78. ”कपिलवस्तु” कहाँ स्थित है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) प. बंगाल
(c) बिहार
(d) नेपाल [ d ]

Q 79. ”मैरीना बीच” कहाँ स्थित है?
(a) चेन्नई
(b) मुम्बई
(c) णजी
(d) कोलकाता [ a ]

Q 80. ”शाहजहाँबाद” कहाँ स्थित है?
(a) दिल्ली
(b) आगरा
(c) अजमेर
(d) लाहौर [ a ]

 

bhartiya kala avam sanskriti prashn uttar pdf | भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के प्रश्न उत्तर

 

Q 81. ”मुसम्मन बुर्ज” स्थित है—
(a) आगरा में
(b) दिल्ली में
(c) मथुरा में
(d) दिल्ली में [ a ]

Q 82. ”बाघ की गुफाएँ” किस राज्य में हैं?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) मध्य प्रदेश [ d ]

Q 83. ”झारखंड का शिमला” किसे कहा जाता है?
(a) हजारीबाग
(b) नेतरहाट
(c) बोकारो
(d) राँची [ d ]
(JPSC 2011)

भारतीय कला पाठ के प्रश्न उत्तर

Q 84. ”राष्ट्रपति भवन” अवस्थित है—
(a) नीलगिरि पहाड़ियों पर
(b) रायलसीना पहाड़ियों पर
(c) अरावली पहाड़ियों पर
(d) मैकाल पहाड़ियों पर [ b ]

Q 85. ”जवाहर सुरंग” किस राज्य/ केन्द्रशासित प्रदेश में है?
(a) हिमाचल प्र.
(b) जम्मू कश्मीर
(c) उत्तराखंड
(d) गोवा [ b ]

Download GK Q&A PDF

Q 86. ”महरौली लौह स्तम्भ” कहाँ स्थित है?
(c) उदयपुर
(d) नई दिल्ली
(a) जबलपुर
(b) अमृतसर [ d ]

Q 87. ”अजन्ता की गुफाएँ” कहाँ स्थित है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश
(d) बिहार में [ a ]

Q 88. ”भीमबेटका गुफा” किस राज्य में है?
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) मध्य प्रदेश [ d ]

Q 89. ”शक्ति स्थल” कहाँ स्थित है?
(a) इलाहाबाद
(b) लखनऊ
(c) दिल्ली
(d) पटना [ c ]

Q 90. ”डायमण्ड हार्बर” और ”साल्ट लेक सिटी” कहाँ स्थित है?
(a) कोलकाता
(b) मुम्बई
(c) चेन्नई
(d) कैलिफोर्निया [ a ]
(UPPCS 1997)

Q 91. भारत का राष्ट्रीय युद्ध स्मारक कहाँ स्थित है?
(a) राजकोट
(b) कोच्चि
(c) अंडमान
(d) नई दिल्ली [ d ]
(SSC 2019)

Q 92. बहमनी सुल्तानों का ”गोल गुम्बज” कहाँ स्थित है?
(a) गुलबर्गा
(b) गोलकुण्डा
(c) रानीपुर
(d) बीजापुर [ d ]

कला प्रश्न और उत्तर pdf

Q 93. कन्हेरी और कार्ले गुफाएँ किस राज्य में है?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) ओडिशा [ c ]

Also read

1. भारतीय संविधान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

2. भारत का भूगोल प्रश्नोत्तरी PDF

3. Top 100 gk questions in hindi

4. विश्व की नदियों से संबंधित प्रश्न

5. ज्वार भाटा से संबंधित प्रश्न

Q 94. भारत के दक्षिणी छोर को क्या कहा जाता है?
(a) कन्याकुमारी
(b) इन्दिरा प्वॉइण्ट
(c) रामेश्वरम
(d) केप कैमोरिन [ b ]
(SSC 2014)

Q 95. दक्षिण भारत का प्रसिद्ध पहाड़ी स्थान है—
(a) त्रिवेन्द्रम
(b) तिरुपति
(c) तिरुचिरापल्ली
(d) उडकमंडलम् [ d ]

Q 96. भारत में अज्ञात सैनिकों का स्मारक है—
(a) गेटवे ऑफ इण्डिया
(b) इण्डिया गेट
(c) जालियांवाला बाग
(d) सप्तमूर्ति [ b ]

Q 97. प्रसिद्ध “गोल गुम्बज” किस जिले में है?
(a) बेलारी
(b) बीदर
(c) बीजापुर
(d) बागलकोट [ c ]
(SSC 2014)

Q 98. “बीबी का मकबरा” कहाँ स्थित है?
(a) फतेहपुर सीकरी
(b) औरंगाबाद
(c) हैदराबाद
(d) जौनपुर [ b ]
(SSC 2013)

Q 99. विक्रम भाई साराभाई अन्तरिक्ष केन्द्र स्थित है?
(a) श्रीहरिकोटा
(b) त्रिवेन्द्रम
(c) ट्राम्बे
(d) बंगलुरू [ b ]

1000 भारतीय संस्कृति प्रश्नोत्तरी

Q 100. बुद्ध को प्रबोध कहाँ प्राप्त हुआ था?
(a) सारनाथ
(b) बोधगया
(c) कपिलवस्तु
(d) राजगृह [ b ]
(SSC 2011)

उम्मीद करता हूं आज की हमारी post भारतीय संस्कृति के प्रश्न उत्तर , भारतीय कला एवं संस्कृति PDF , भारतीय कला एवं संस्कृति प्रश्न उत्तर PDF आपको पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारी यह post indian art and culture gk questions , art and culture questions and answers पसंद आए अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और
इस article bhartiya kala avam sanskriti prashn uttar pdf ,भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के प्रश्न उत्तर , भारतीय कला पाठ के प्रश्न उत्तर से संबंधित कोई भी सवाल हो तो कमेंट जरुर करें और.
अगर आप 10000 GK & GS Q&A कि PDF Download करना चाहते हो तो नीचे Download बटन पर क्लिक करिए डाउनलोड कर सकते हो.

Download GK Q&A PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *