Indian art and culture question answer in hindi [PDF DOWNLOAD]

Indian art and culture question answer in hindi, Indian art and culture question answer in hindi, art and culture question answer
Indian art and culture question answer in hindi

नमस्कार दोस्तों उम्मीद करता हूं आप सब ठीक होंगे आज हम बात करेंगे Indian art and culture question answer in hindi PDF DOWNLOAD के बारे में.
दोस्तों कला और संस्कृति का यह Topic परीक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए आज हम आपकी ले लेकर आए हैं bhartiya kala avam sanskriti prashn uttar pdf | भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के प्रश्न उत्तर | art and culture questions in hindi.और
दोस्तों अगर आप 10k GK & GS Q & A की PDF DOWNLOAD करना चाहते हो तो नीचे Download बटन पर Crick करके Download कर सकते हो.
इस PDF में हमने नीचे दिए गए सभी टॉपिक को cover किया गया है—
1. भारतीय राजव्यवस्था
2. भारतीय इतिहास
3. भारत And विश्व का भूगोल
4. भारतीय अर्थशास्त्र
5. कला एवं संस्कृति
6. सामान्य विज्ञान और
7. कंप्यूटर

Download GK Q&A PDF

 

bhartiya kala evam sanskriti prashn uttar pdf | भारतीय संस्कृति के प्रश्न उत्तर

 

Q 1. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय लोक नृत्य है?
(a) मणिपुरी
(b) मोहिनीअट्टम
(c) गरबा
(d) कथकली [ c ]
(SSC 2016)

Q 2. निम्नलिखित में से युद्ध संबंधी नृत्य कौन-सा है?
(a) कथकली
(b) मेघालय का बम्बू नृत्य
(c) मयूरभंज का छाओ
(d) पंजाब का भांगड़ा [ b ]
(SSC 2004)

Q 3. ‘भवाई’ किस राज्य का लोक नृत्य है?
(a) हरियाणा
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) राजस्थान [ d ]
(SSC 2019)


Q 4. भारत के किस भाग में ”बम्बू नृत्य” प्रसिद्ध है?
(a) नगालैंड
(b) मेघालय
(c) मिजोरम
(d) मणिपुर [ b ]
(RRB 2006)
Indian art and culture question answer in hindi

Q 5. कर्नाटक की लोक रंगभूमि है—
(a) भागवत मेला
(b) यक्षगान
(c) भवाई
(d) कुडीअट्टम [ b ]
(RRB 2003)

Q 6. भारतीय लोक नृत्य नहीं है—
(a) घूमर
(b) कथकली
(c) गरबा
(d) डांडिया [ b ]
(RRB 2009)

Q 7. ”छपेली लोक नृत्य” सम्बन्धित है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश [ ca ]
(RRB 2007)

Q 8. निम्नलिखित नृत्यों में से गुजरात से सम्बन्ध रखने वाला नृत्य कौन-सा है?
(a) डांडिया
(b) बिदेशिया
(c) बाँस नृत्य
(d) कुचिपुड़ी [ ]
(UPPCS 2008)

Q 9. प्रसिद्ध ”चरकुला नृत्य” किससे सम्बन्धित है?
(a) अवध
(b) बुन्देलखंड
(c) ब्रजभूमि
(d) रूहेलखंड [ c ]
(UPPCS 2007, 2011, 2013)

Q 10. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) आल्हा — महोबा
(b) रसिया — बरसाना
(c) कजरी — मिर्जापुर
(d) बिरहा — कन्नौज [ d ]
(UPPCS 2004)

Indian art and culture question answer in hindi, Indian art and culture question answer in hindi, art and culture question answer
Indian art and culture question answer

Q 11. ”बधाई” है—
(a) बुन्देलखंड का लोक नृत्य
(b) मालवा का लोक नृत्य
(c) दीवाली के दूसरे दिन भोपाल में मनाया जाने वाला एक त्योहार
(d) बुन्देलखंड का लोक संगीत [ a ]
(MPPSC 2008)

Q 12. जागोई नृत्य किस राज्य का नृत्य रूप है?
(a) ओडिशा
(b) मणिपुर
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) असम [ b ]
(SSC 2019)

Q 13. ”सांझी कला” भारत के किस राज्य से सम्बन्धित है?
(a) प. बंगाल
(b) गुजरात
(c) उत्तर प्रदेश
(d) राजस्थान [ c ]
(SSC 2019)
art and culture questions and answers in

Q 14. ”जवारा” नृत्य, जो धन का उत्सव मनाने की एक नृत्य शैली है, उसकी उत्पत्ति किस राज्य में हुई है?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश
(d) केरल [ c ]
(SSC 2020)

Download GK Q&A PDF

Q 15. ”कारागम” धार्मिक लोकनृत्य सम्बन्धित है—
(a) केरल से
(b) तमिलनाडु से
(c) आन्ध्र प्रदेश से
(d) कर्नाटक से [ b ]
(UPPCS 2008)

Q 16. लोकनृत्य ”राहुला” का सम्बन्ध उत्तर प्रदेश के निम्न में से किस एक क्षेत्र से है?
(a) पूर्वी क्षेत्र
(b) पश्चिमी क्षेत्र
(c) मध्य क्षेत्र
(d) बुन्देलखण्ड [ d ]
(UPPCS 2008)

Q 17. गढ़वाल क्षेत्र के लोक नृत्यों में से कौन-सा उस समय किया जाता है, जब हाल में विवाहित लड़की प्रथम बार अपने मायके आती है?
(a) चौफुला
(b) जागर
(c) झुमैला
(d) धड़मा [ c ]
(Utt. PCS 2003)

Also read 

1. GK Questions In Hindi With Answers

2. bhartiya kala avam sanskriti prashn uttar pdf 2023

3. भारतीय संस्कृति के प्रश्न उत्तर

4. भारतीय कला पाठ के प्रश्न उत्तर

5. Art And Culture Questions And Answers In Hindi

Q 18. बस्तर में ”इण्डारी नृत्य” किस त्योहार पर आयोजित होता है?
(a) गाँवा
(b) होली
(c) नवाखानी
(d) दिवाली [ b ]
(CGPCS 2005)

Art And Culture Questions And Answers In Hindi [PDF DOWNLOAD]

Q 19. ”देवदास बंजारे” किस क्षेत्र से जुड़े थे?
(a) पण्डवानी
(b) पंथी नृत्य
(c) धनकुल
(d) ढोकरा नृत्य [ b ]
(CGPCS 2005)

Indian art and culture question answer in hindi, Indian art and culture question answer in hindi, art and culture question answer
Indian art and culture question answer in hindi

Q 20. शेखावटी के प्रसिद्ध नृत्य का क्या नाम है?
(a) घूमर
(b) गीदड़
(c) थेर
(d) तेराप्तांली [ b ]
(RAS/ RTS 1997-98)

 

Indian art and culture question answer in hindi

 

Q 21. नृत्य नाटक ‘सूरदास’ एवं ‘शंकरिया’ किस पेशेवर जाति से सम्बन्ध रखते हैं?
(a) पातर
(b) भाण्ड
(c) नट
(d) भवाई [ d ]
(RAS/ RTS 1996)

Q 22. पारम्परिक नृत्य शैलियाँ “भवाई” और “कालबेलिया” की उत्पत्ति किस भारतीय राज्य में हुई थी?
(a) पंजाब
(b) राजस्थान
(c) असम
(d) ओडिशा [ b ]
(SSC 2020)

Q 23. “पाइका” नृत्य से कौन सा राज्य सम्बन्धित है?
(a) झारखण्ड
(b) राजस्थान
(c) पंजाब
(d) केरल [ a ]
(BSSC 2018)
indian art and culture gk questions

Q 24. “बिलमा” नृत्य किस जनजाति द्वारा किया जाता है?
(a) बैगा
(b) उराँव
(c) माड़िया
(d) कमार [ a ]
(CGPSC 2019)

Q 25. निम्नलिखित में से कौन-सा लोक नृत्य राजस्थान से सम्बन्धित है?
(a) राउफ
(b) झोरा
(c) वीधि
(d) सुइसिनी [ d ]
(SSC 2011)

Q 26. निम्नलिखित में से कौन-सा लोक नृत्य जम्मू-कश्मीर से सम्बन्धित है?
(a) झीरा
(b) वीधि
(c) राऊफ
(d) सुइसिनी [ c ]
(SSC 2011)

Q 27. निम्नलिखित में से कौन सा लोक/ जनजातीय नृत्य उत्तर प्रदेश से सम्बन्धित है?
(a) वीधि
(b) झौरा
(c) तमाशा
(d) राऊफ [ b ]
(SSC 2011)

Download GK Q&A PDF

Q 28. मेघालय का लोक नृत्य है—
(a) नाटी
(b) लोहो या लाहो
(c) बम्बू नृत्य
(d) खानटूम [ b ]
(UPPCS 2015)

Q 29. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए—
1. गरबा- गुजरात, 2. मोहिनीअट्टम-ओडिशा, 3. यक्षगान-कर्नाटक
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/ से सही सुमेलित है/ हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3 [ c ]
(UPSC 2014)

Q 30. भारत का कौन-सा शहर सबसे पारम्परिक कढ़ाई शैलियों में से एक ”चिकनकारी” के लिए विश्वप्रसिद्ध है?
(a) अहमदाबाद
(b) लखनऊ
(c) हैदराबाद
(d) उदयपुर [ b ]
(SSC 2020)

Indian art and culture question answer in hindi, Indian art and culture question answer in hindi, art and culture question answer
art and culture question answer

Q 31. किसी आभूषण में खाँचा या नक्काशी उत्कीर्ण कर उसपर रंग भरना कहलाता है—
(a) फुलकारी
(b) जरदोजी
(c) चिकनकारी
(d) मीनाकारी [ d ]
(SSC 2020)

Q 32. ”धूमल” लोक नृत्य सम्बन्धित है—
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) हरियाणा
(c) हिमाचल प्र.
(d) महाराष्ट्र [ a ]
(BSSC 2018)

Q 33. बुरी आत्माओं को भगाने के लिए बौद्धों द्वारा किया जाने वाला ………… नृत्य हिमाचल प्रदेश के नृत्य का एक रूप है।
(a) गोगरा
(b) नाट्य
(c) छम
(d) धाम [ c ]
(SSC 2019)
Indian art and culture question answer in hindi PDF

Q 34. लोकप्रिय आदिवासी और पारम्परिक नृत्य ‘ढेमसा’ निम्नलिखित में से किस राज्य की विशेषता माना जाता है?
(a) ओडिशा
(b) हिमाचल प्र.
(c) त्रिपुरा
(d) महाराष्ट्र [ a ]
(SSC 2019)

Q 35. राजस्थान के ”कालबेलिया” लोक गीतों और लोक नृत्यों को युनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में किस वर्ष शामिल किया गया था?
(a) वर्ष 2017
(b) वर्ष 2015
(c) वर्ष 2010
(d) वर्ष 2012 [ c ]
(SSC 2019)

Q 36. ”भटियाली” (Bhatiali) निम्न लिखित में से किस राज्य का लोक संगीत है?
(a) तमिलनाडु
(b) प. बंगाल
(c) कर्नाटक
(d) केरल [ b ]
(SSC 2019)

Q 37. ”मटकी” (Matki) निम्नलिखित में से किस राज्य का लोकप्रिय लोक नृत्य है?
(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) बिहार
(d) असम [ b ]
(SSC 2019)

Q 38. भारत की नृत्य शैलियों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही नहीं है?
(a) गोमिरा – कर्नाटक
(b) सत्रीया – असम
(c) गोटीपुआ – ओडिशा
(d) कालबेलिया – राजस्थान [ a ]
(SSC 2020)

Art And Culture Questions And Answers In Hindi

Q 39. ”धनगर” निम्नलिखित राज्यों/ केन्द्रशासित प्रदेशों में से किसका पूजा नृत्य है?
(a) गोवा
(b) बिहार
(c) चंडीगढ़
(d) पुदुचेरी [ a ]
(SSC 2020)

Indian art and culture question answer in hindi, Indian art and culture question answer in hindi, art and culture question answer
Indian art and culture question answer in hindi pdf

Q 40. ”चाम मास्क नृत्य”, जो कि भारत का प्रसिद्ध लोक नृत्य है, निम्नलिखित में से किस अन्य देश में भी मनाया जाता है?
(a) श्रीलंका
(b) चीन
(c) भूटान
(d) म्यांमार [ c ]
(SSC 2020)

 

art and culture questions in hindi | indian art and culture gk questions

 

Q 41. दक्षिण भारत के निम्नलिखित में से किस लोक नृत्य शैली में नर्तक अपने सिर पर कलश रखकर संतुलन बनाए रखते हुए नृत्य करते हैं?
(a) मयिलअट्टम
(b) करागट्टम
(c) कोलाट्टम
(d) पम्पूअट्टम [ b ]
(SSC 2000)

Q 42. निम्नलिखित में से कौन-सा केन्द्रशा सित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का लोकनृत्य नहीं है?
(a) हफीजा
(b) रऊफ
(c) धूमल
(d) डांगी [ d ]
(SSC 2019)

Download GK Q&A PDF

Q 43. उत्तर प्रदेश के प्रमुख लोक नृत्य कौन-से हैं?
(a) बिहू, घुमर, गरबा
(b) चरकुला, कर्मा, पाण्डव
(c) राउनाच, भागड़ा, राउफ
(d) लावणी, कथक, कथकली [ b ]
(UPPCS 2020)
भारतीय कला एवं संस्कृति प्रश्न उत्तर PDF

Q 44. ”भांड पाथेर” रंगमंच मुख्य रूप से भारत के निम्न में से किस राज्य/ केन्द्र-शासित प्रदेश की परम्परा है?
(a) दादरा और नगर हवेली
(b) गोवा
(c) जम्मू-कश्मीर
(d) केरल [ c ]
(SSC 2020)

Q 45. हिन्दुस्तानी संगीत का सर्वाधिक प्राचीन घराना है—
(a) ग्वालियर घराना
(b) आगरा घराना
(c) लखनऊ घराना
(d) जयपुर घराना [ a ]

Q 46. हिन्दुस्तानी संगीत का घराना नहीं है-
(a) लखनऊ घराना
(b) किराना घराना
(c) ग्वालियर घराना
(d) आगरा घराना [ a ]

Q 47. ”ध्रुपद गायकी” के लिए प्रसिद्ध घराना है—
(a) मेवाती घराना
(b) ग्वालियर घराना
(c) जयपुर घराना
(d) किराना घराना [ b ]

Q 48. बड़े गुलाम अली किस घराना से सम्बन्धित थे?
(a) जयपुर घराना से
(b) ग्वालियर घराना से
(c) आगरा घराना से
(d) पटियाला घराना से [ d ]

Indian art and culture question answer in hindi

Q 49. सुप्रसिद्ध ठुमरी गायिका गिरिजा देवी का सम्बन्ध है—
(a) बनारस घराना से
(b) लखनऊ घराना से
(c) जयपुर घराना से
(d) इनमें से कोई नहीं [ a ]

Q 50. पण्डित भीम सेन जोशी हैं—
(a) बांसुरी वादक
(b) ओडिसी नर्तक
(c) हिन्दुस्तान गायक
(d) सितार वादक [ c ]

Indian art and culture question answer in hindi, Indian art and culture question answer in hindi, art and culture question answer
Indian art and culture question answer in hindi 2024

Q 51. शास्त्रीय संगीत के सिद्धान्त की विवेचना कहाँ की गई है?
(a) ऋग्वेद में
(b) अथर्ववेद में
(c) यजुर्वेद में
(d) सामवेद में [ d ]
(RRB 2008)

Q 52. पण्डित भीमसेन जोशी के क्रियाकलाप का क्षेत्र क्या रहा है?
(a) शास्त्रीय संगीत
(b) साहित्य
(c) पत्रकारिता
(d) शिक्षा [ a ]
(SSC 2004)

Q 53. निम्नलिखित में से कौन हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत में सुविख्यात है?
(a) शोभना नारायण
(b) एम. एस. सुब्बालक्ष्मी
(c) पण्डित युवराज
(d) एम. एस. गोपालकृष्णन [ b ]
(SSC 2002)
भारतीय कला एवं संस्कृति PDF

Q 54. भारतीय वोकल म्यूजिक का प्राचीन रूप है—
(a) ध्रुपद
(b) गजल
(c) ठुमरी
(d) इनमें से कोई नहीं [ a ]
(SSC 2016)

Also read 

1. भारतीय कला एवं संस्कृति प्रश्न उत्तर PDF

2. भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रश्न उत्तर

3. Economics Important Question in Hindi

4. अंतरराष्ट्रीय व्यापार के प्रश्न उत्तर

5. मुद्रा और बैंकिंग प्रश्न उत्तर

Q 55. निम्नलिखित में से कौन-सा एक हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत का गायक/ गायिका है?
(a) लीला सैमसन
(b) गीता चंद्रन
(c) गंगूबाई हंगल
(d) स्वप्न सुन्दरी [ c ]
(IAS 2006)

Q 56. सुविख्यात ठुमरी गायिका गिरिजा देवी का सम्बन्ध है—
(a) बनारस घराना से
(b) लखनऊ घराना से
(c) जयपुर घराना से
(d) उपरोक्त में से किसी से नहीं [ a ]
(IAS 2002)

Q 57. बेगम अख्तर का नाम किससे सम्बद्ध है?
(a) शास्त्रीय वादन संगीत
(b) शास्त्रीय गजल व ठुमरी
(c) सूफी गजल
(d) शास्त्रीय नृत्य [ b ]
(RRB 2004)

Q 58. उमाकान्त और रमाकान्त गुंडेचा बंधु क्या है?
(a) ध्रुपद गायक
(b) कत्थक नर्तक
(c) सरोज संगीतज्ञ
(d) तबला वादक [ a ]
(IAS 2009)

Download GK Q&A PDF

Q 59. गंगूबाई हंगल जिनकी मृत्यु 2009 में हुई थी—
(a) प्रसिद्ध भरतनाट्यम नर्तकी
(b) प्रसिद्ध हिन्दुस्तानी कंठ संगीत
(c) लोकप्रिय तमिल अभिनेत्री
(d) थियेटर की प्रसिद्ध हस्ती [ b ]
(SSC 2001)

Indian art and culture question answer in hindi, Indian art and culture question answer in hindi, art and culture question answer
art and culture question answer 2024

Q 60. विख्यात शास्त्रीय गायक उदय भवालकर हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत की किस विद्या से सम्बन्धित है?
(a) ठुमरी
(b) गजल
(c) तराना
(d) ध्रुपद [ d ]
(SSC 2000)

 

भारतीय कला एवं संस्कृति प्रश्न उत्तर PDF | Indian art and culture question answer in hindi

 

Q 61. सबसे प्राचीन वाद्ययंत्र है—
(a) सितार
(b) तबला
(c) सरोद
(d) वीणा [ d ]
(UPPCS 1999)

Q 62. निम्नलिखित में से कौन अन्य समूह से मेल नहीं खाता है?
(a) वायलिन
(b) सरोद
(c) गिटार
(d) हारमोनियम [ d ]

Q 63. निम्नलिखित में कौन-सा वाद्ययंत्र बिना तार का है?
(a) गिटार
(b) सितार
(c) ट्रम्पेट
(d) वायलिन [ c ]
भारतीय संस्कृति के प्रश्न उत्तर

Q 64. निम्नलिखित में से कौन-सा सुषिर वाद्ययंत्र है?
(a) वायलिन
(b) बाँसुरी
(c) सारंगी
(d) सितार [ b ]

Q 65. निम्नलिखित में कौन तंत्री वाद्ययंत्र है?
(a) मृदंगम
(b) तबला
(c) शहनाई
(d) संतूर [ d ]

Q 66. ”मृदंगम” होता है—
(a) दो मुँह वाला ढोल
(b) एक प्रकार की बाँसुरी
(c) एक तार वाद्य
(d) एक मृग [ a ]

Q 67. संगीत यंत्र ”सितार” का आविष्कार किसने किया था?
(a) अमीर खुसरो
(b) रामदास
(c) तानसेन
(d) हरिदास [ a ]
(UPPCS 2015)

Q 68. निम्नलिखित में कौन मुगल शासक वीणा वादन के लिए प्रसिद्ध था?
(a) अकबर
(b) हुमायूं
(c) औरंगजेब
(d) बाबर [ c ]

Indian art and culture question answer in hindi

Q 69. मुगल सम्राट अकबर किस वाद्ययंत्र को बहुत ही कुशलता से बजाता था?
(a) वीणा
(b) पखावज
(c) सितार
(d) नक्कारा [ d ]

Q 70. उस्ताद बिस्मिल्ला खान किस वाद्ययंत्र को बजाते थे?
(a) बांसुरी
(b) तबला
(c) शहनाई
(d) सरोद [ c ]

Indian art and culture question answer in hindi, Indian art and culture question answer in hindi, art and culture question answer
Indian art and culture question answer in hindi

Q 71. अमजद अली खान निम्नलिखित में से किस संगीत वाद्य से सम्बद्ध हैं?
(a) वीणा
(b) सरोद
(c) सितार
(d) वायलिन [ b ]
(SSC 2016; RRB NTPC 2016)

Q 72. विलायत खान किस वाद्ययंत्र से सम्बन्ध रखते हैं?
(a) सरोद
(b) सितार
(c) शहनाई
(d) वीणा [ b ]

Q 73. नीरू स्वामी पिल्लई सम्बन्धित हैं—
(a) वायलिन से
(b) वीणा से
(c) नादस्वरम् से
(d) तबला से [ c ]
bhartiya kala evam sanskriti prashn uttar pdf

Q 74. एस. बालचन्द्रन किस वाद्ययंत्र से सम्बन्धित हैं?
(a) सितार से
(b) संतूर से
(c) वीणा से
(d) सारंगी से [ c ]

Download GK Q&A PDF

Q 75. हरि प्रसाद चौरसिया निम्नलिखित में से किस वाद्य यंत्र के लिए प्रसिद्ध हैं?
(a) वायलिन
(b) तबला
(c) गिटार
(d) बाँसुरी [ d ]
(ESIC 2016; SSC 2017)

Q 76. वी. जी. जोग किस वाद्य संगीत के लिए प्रसिद्ध हैं?
(a) सितार
(b) वायलिन
(c) तबला
(d) संतूर [ b ]

Q 77. अल्ला रक्खा किस वाद्ययंत्र से सम्बन्धित हैं?
(a) तबला से
(b) सरोद से
(c) सितार से
(d) मृदंगम् में [ a ]

Q 78. गोविन्द स्वामी पिल्लई का सम्बन्ध किस वाद्ययंत्र से है?
(a) मृदंगम्
(b) तबला
(c) वीणा
(d) वायलिन [ d ]

Q 79. पन्ना लाल घोष निम्नलिखित में से कौन-सा वाद्य यंत्र बजाते थे?
(a) बांसुरी
(b) सितार
(c) वायलिन
(d) संतूर [ a ]
(SSC 2016)

Indian art and culture question answer in hindi, Indian art and culture question answer in hindi, art and culture question answer
Indian art and culture questions and answers in hindi

Q 80. पालाधार रघु का सम्बन्ध किस वाद्ययंत्र से है?
(a) वीणा
(b) तबला
(c) मृदंगम्
(d) बांसुरी [ c ]

 

कला प्रश्न और उत्तर pdf | 100 भारतीय संस्कृति प्रश्नोत्तरी

 

Q 81. लतीफ खां का सम्बन्ध किस वाद्ययंत्र से है?
(a) बांसुरी
(b) वीणा
(c) तबला
(d) मृदंगम् [ c ]

Q 82. जाकिर हुसैन कौन-सा वाद्ययंत्र बजाते हैं?
(a) बांसुरी
(b) मृदंगम्
(c) वीणा
(d) तबला [ d ]

Q 83. वी.वी. सुब्रह्मण्यम कौन-सा वाद्ययंत्र बजाते हैं?
(a) पखावज
(b) सरोद
(c) वायलिन
(d) सितार [ c ]
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के प्रश्न उत्तर

Q 84. निम्नलिखित में से कौन एक सरोद वादक नहीं है?
(a) अली अकबर खान
(b) अल्ला रक्खा खान
(c) अलाउद्दीन खान
(d) अमजद अली खान [ b ]
(SSC 2013)

Also read

1. GK Questions in hindi

2. 50000 gk question pdf in hindi

3. Top 100 gk questions in hindi

4. Indian Geography Questions in Hindi

5. chandrayaan-3 Gk Question Answer

Q 85. निम्नलिखित में से कौन-सा एक ”सुषिर वाद्य” है?
(a) सरोद
(b) बाँसुरी
(c) तबला
(d) संतूर [ b ]
(SSC 2005)

Q 86. निम्नलिखित में से कौन प्रसिद्ध वायलिन वादक है?
(a) प्रो. टी. एन. कृष्णन
(b) सोनल मान सिंह
(c) परवीन सुल्ताना
(d) अमृता शेरगिल [ a ]
(SSC 2001)

Q 87. ”सितार का जनक” निम्नलिखित में से किसको माना जाता है?
(a) तानसेन
(b) बैजू बाबड़ा
(c) अमीर खुसरो
(d) बड़े गुलाम अली खाँ [ c ]
(SSC 2003)

Q 88. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) अमजद अली खाँ — सरोद
(b) पन्नालाल घोष — तबला
(c) देबू चौधरी — सितार
(d) यहूदी मेनुहिन — वायलिन [ b ]
(UPPCS 1998; RRB 2007)

Art And Culture Questions And Answers

Q 89. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही नहीं है?
(a) शहनाई — बिस्मिल्ला खान
(b) तबला — सामता प्रसाद
(c) मृदंगम — मणि अय्यर
(d) बाँसुरी — एम. एस. सुब्बालक्ष्मी [ d ]

Q 90. शिवकुमार शर्मा किस वादन के लिए प्रसिद्ध है?
(a) सरोद
(b) बांसुरी
(c) संतूर
(d) सितार [ c ]
(SSC 2013)

Indian art and culture question answer in hindi, Indian art and culture question answer in hindi, art and culture question answer
art and culture question answer in hindi

Q 91. निम्नलिखित में से कौन बाँसुरी के प्रसिद्ध वादक के रूप में जाने जाते हैं?
(a) देबू चौधरी
(b) मधुप मुदगल
(c) रोनू मजूमदार
(d) शफात अहमद [ c ]
(CGPCS 2005)

Q 92. संगीत यंत्र तबला का प्रचलन किया—
(a) आदिलशाह ने
(b) अमीर खुसरो ने
(c) तानसेन ने
(d) बैजू बावड़ा ने [ b ]
(UPPCS 2009)

Q 93. झाल, विणाई, दमामा, मुरयो है—
(a) उत्तराखण्ड की नदियाँ
(b) लद्दाख की पहाड़ी चोटियाँ
(c) कुमायूँ के वाद्य यंत्र
(d) गढ़वाल के मन्दिर [ c ]
(CGPCS 2005)
भारतीय कला पाठ के प्रश्न उत्तर

Q 94. अल्बर्ट आइन्स्टीन कौन-सा वाद्ययंत्र बजाने में निपुण थे?
(a) गिटार
(b) बाँसुरी
(c) वायलिन
(d) सितार [ c ]
(CGPCS 2005)

Q 95.मुँह से बजाया जाने वाला वाद्ययंत्रहै-
(a) इकतारा
(b) अलेगोजा
(c) नौबत
(d) ताशा [ b ]
(RAS/ RTS 2008)

Q 96. संगीत यंत्र ”सितार” मिश्रण है—
(a) बाँसुरी एवं वीणा का
(b) बाँसुरी एवं सारंगी का
(c) वीणा एवं तम्बूरे का
(d) वीणा एवं पियानो का [ c ]
(UPPCS 2000)

Q 97. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही नहीं है?
(a) बिरजू महाराज — कत्थक
(b) बिस्मिल्ला खान — शहनाई
(c) जाकिर हुसैन — हारमोनियम
(d) अमजद अली खान — सरोद [ c ]
(UPPCS 2005)

Q 98. गुदई महाराज का सम्बन्ध किस वाद्ययंत्र से है?
(a) वायलिन
(b) संतूर
(c) तबला
(d) सितार [ c ]
(RRB 2006)

Indian art and culture question answer in hindi

Q 99.निम्नलिखित में से कौन-सा एक वायु आधारित एक भारतीय संगीत वाद्य नहीं है?
(a) ताउस
(b) स्वर मंडल
(c) संवादिनी
(d) रबाब [ c ]
(SSC 2016)

Q 100. प्राचीन सिक्कों पर वीणा बजाते हुए दिखलाया गया हिन्दू राजा कौन था?
(a) विक्रमादित्य
(b) समुद्रगुप्त
(c) हर्षवर्द्धन
(d) चन्द्रगुप्त मौर्य [ b ]
(SSC 2011)

उम्मीद करता हूं आज की हमारी post Indian art and culture question answer in hindi | ,भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के प्रश्न उत्तर आपको पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारी यह post bhartiya kala evam sanskriti prashn uttar pdf | art and culture questions and answers पसंद आए अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और
इस article भारतीय संस्कृति के प्रश्न उत्तर | भारतीय कला एवं संस्कृति PDF | भारतीय कला एवं संस्कृति प्रश्न उत्तर PDF से संबंधित कोई भी सवाल हो तो कमेंट जरुर करें और.
अगर आप 10k GK & GS Q & A कि PDF DOWNLOAD करना चाहते हो तो नीचे Download बटन पर क्लिक करिए डाउनलोड कर सकते हो.

Indian art and culture question answer in hindi

Download GK Q&A PDF

1 thought on “Indian art and culture question answer in hindi [PDF DOWNLOAD]”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *