भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रश्न उत्तर | bhartiya arthvyavastha prashn uttar

भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रश्न उत्तर, bhartiya arthvyavastha prashn uttar
bhartiya arthvyavastha prashn uttar

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रश्न उत्तर | bhartiya arthvyavastha prashn uttarके बारे में.
Friends जैसा कि आप सभी जानते हो किसी भी सरकारी परीक्षा में सामान्य ज्ञान जरूर पूछा जाता है, इसलिए आज हम आपके लिए यह post अर्थव्यवस्था से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं.
दोस्तों आज की हमारी post भारतीय अर्थव्यवस्था वस्तुनिष्ठ प्रश्न 2024 PDF परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है.
हमने आपके लिए 10k GK के प्रश्न उत्तर की एक PDF तैयार की हैं. अगर आप किसी भी govt exam की तैयारी कर रहे हो तो, आप इस PDF को जरुर Download करें. इस PDF में हमने आपको नीचे दिए गए इन Topics से संबंधित GK & GS प्रश्न उत्तर उपलब्ध करवाए हैं:—
1. भारतीय इतिहास
2. भारतीय राजव्यवस्था
3. भारत एवं विश्व का भूगोल
4. अर्थशास्त्र
5. कला एवं संस्कृति
6. सामान्य विज्ञान
7. कंप्यूटर

Download GK Q&A PDF

भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रश्न उत्तर | bhartiya arthvyavastha prashn uttar

 

Q 1. मीरा सेठ समिति का सम्बन्ध किससे था?
(a) हथकरघे के विकास से
(b) रोजगार में लिंग भेद से
(c) बालश्रम की समाप्ति से
(d) कार्यरत महिलाओं के कल्याण से     [ a ]

Q 2. शंकरलाल गुरु समिति का सम्बन्ध किससे था?
(a) कृषि विपणन
(b) कृषि उत्पादन
(c) सार्वजनिक वितरण प्रणाली
(d) कृषि निर्यात                               [ a ]

Q 3. जानकी रामन समिति का गठन किस उद्देश्य से किया गया था?
(a) डाकघरों में जमा बढ़ाने के लिए सुझाव देने हेतु
(b) बैंकिंग ढाँचे में सुधार हेतु सुझाव देने के लिए
(c) औद्योगिक वित्त की अव्यवस्थाओं की जाँच हेतु
(d) बैंकों की प्रतिभूतियों के सौदों की जाँच हेतु
[ d ]

Q 4. नायक समिति का सम्बन्ध किससे है?
(a) कुटीर उद्योगों से
(b) लघु उद्योगों से
(c) भारी उद्योगों से
(d) इनमें से सभी                              [ b ]

भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रश्न उत्तर

Q 5. रेखी समिति का संबंध किससे था?
(a) अप्रत्यक्ष करों के सम्बन्ध में समान नियमावली बनाने से
(b) बैंकिंग ढाँचे में परिवर्तन से
(c) प्रतिभूति घोटाले से
(d) इनमें से कोई नहीं                         [ a ]

Q 6. नरसिम्हम समिति ने किस सम्बन्ध में अपने सुझाव केन्द्र सरकार को दिए थे?
(a) उच्च शिक्षा सुधार सम्बन्धी
(b) कर संरचना सुधार सम्बन्धी
(c) बैंकिंग संरचना सुधार सम्बन्धी
(d) पंचवर्षीय योजनाओं के क्रियान्वयन सुधार सम्बन्धी                                          [ c ]

Q 7. ज्ञान प्रकाश समिति का सम्बन्ध किससे था?
(a) औद्योगिक रूग्णता
(b) चारा घोटाला
(c) चीनी घोटाला
(d) शेयर घोटाला                              [ c ]

Q 8. सुन्दर राजन समिति का सम्बन्ध किससे है?
(a) पेट्रोलियम
(b) शिक्षा
(c) लघु उद्योग
(d) विद्युत्                                         [ a ]

Q 9. सरकारिया समिति किस विषय-वस्तु से सम्बन्धित थी?
(a) अप्रत्यक्ष कर
(b) कर प्रशासक
(c) केन्द्र राज्य सम्बन्ध
(d) रेलवे किराया भाड़ा                        [ c ]

Also read 

1. Economics Important Question in Hindi PDF by all the best gk

2. अंतरराष्ट्रीय व्यापार के प्रश्न उत्तर

3. मुद्रा और बैंकिंग प्रश्न उत्तर

4. भारत की राष्ट्रीय आय से संबंधित प्रश्न

5. 1000 one liner gk in hindi pdf

Q 10. भूतलिंगम समिति सम्बन्धित है—
(a) V.A.T. से
(b) M.O.D.V.A.T. से
(c) M.A.N.V.A.T. से
(d) M.A.T. से                                 [ a ]

Q 11. रेखी समिति गठित की गई—
(a) प्रत्यक्ष कर सुधार के लिए
(b) अप्रत्यक्ष कर सुधार के लिए
(c) केन्द्र राज्य सम्बन्ध के लिए
(d) बैंकिंग सुधार के लिए                   [ b ]

Q 12. भण्डारी समिति ने किसके सम्बन्ध में अपनी सिफारिशें प्रस्तुत की थी?
(a) दूरसंचार क्षेत्र में निजी इकाइयों के प्रवेश
(b) रेलवे के क्षेत्रों का पुनर्गठन
(c) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की पुनर्संरचना
(d) पेट्रोलियम क्षेत्र में सुधार               [ c ]

Q 13. निम्नलिखित समितियों में से किसके द्वारा वित्तीय समावेशन पर अपनी संस्तुतियाँ दी गई है?
(a) राकेशमोहन समिति
(b) सिन्हा समिति
(c) रंगराजन समिति
(d) केलकर समिति                           [ a ]
(UPPCS 2014)

Download GK Q&A PDF

Q 14. आर. एन. मलहोत्रा कमेटी सम्बन्धित है—
(a) बीमार उद्योगों से
(b) कर सुधारों से
(c) बीमा क्षेत्र से
(d) बैंकिंग क्षेत्र से                             [ c ]
(BPSC 2015)

Q 15. आबिद हुसैन समिति किस मंत्रालय द्वारा गठित की गई थी?
(a) योजना आयोग
(b) वित्त मन्त्रालय
(c) उद्योग मन्त्रालय
(d) रक्षा मन्त्रालय                             [ c ]

भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रश्न उत्तर

Q 16. आबिद हुसैन समिति गठित की गई—
(a) उद्योगों के विविधीकरण हेतु
(b) लघु उद्योगों की समस्याओं के निवारण हेतु
(c) हथकरघा उद्योगों की समस्याओं के निवारण हेतु
(d) निर्यात संवर्द्धन हेतु                      [ b ]

Q 17. निम्न में से कौन-सी समिति भारत में निर्धनता के अनुमानों से सम्बन्धित रही है?
(a) विजय केलकर समिति
(b) सुरेश तेंदुलकर समिति
(c) एस. पी. गुप्ता समिति
(d) लकड़ा वाला समिति                    [ b ]
(RAS/ RTS 2013)

Q 18. गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली जनसंख्या के अनुमान के नये मानक निर्धारित करने के लिए भारत सरकार ने एक समिति गठित की थी।
निम्नलिखित में से इस समिति के अध्यक्ष कौन थे?
(a) सुरेश तेंदुलकर
(b) वी. सिद्धार्थ
(c) निर्मला देशपाण्डे
(d) प्रो. जानकीरमन                         [ a ]
(UPPCS 2013)

Q 19. 1994 में जनसंख्या नीति के लिए किस समिति का गठन किया गया था?
(a) स्वामीनाथन समिति
(b) दांतेवाला समिति
(c) गोईपोरिया समिति
(d) नाडकर्णी समिति                        [ a ]

Q 20. कौन-सी समिति औद्योगिक क्षेत्र के क्रियाकलापों से सम्बन्धित नहीं है?
(a) हजारी समिति
(b) गोस्वामी समिति
(c) वैद्यनाथन समिति
(d) दत्ता समिति                                [ c ]

भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रश्न उत्तर, bhartiya arthvyavastha prashn uttar
bhartiya arthvyavastha prashn uttar

अर्थशास्त्र के बहुविकल्पीय प्रश्न | अर्थशास्त्र से सम्बंधित प्रश्न

 

Q 21. औद्योगिक रूग्णता से सम्बन्धित समिति है—
(a) तिवारी समिति
(b) गोस्वामी समिति
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं                        [ c ]

Q 22. सार्वजनिक वितरण प्रणाली से सम्बन्धित समिति है—
(a) सोधानी समिति
(b) गोईपोरिया समिति
(c) वेणुगोपाल समिति
(d) मालेगाम समिति                         [ c ]

Q 23. अप्रत्यक्ष कर से सम्बन्धित समिति है—
(a) वान्चू समिति
(b) चेलैया समिति
(c) रेखी समिति
(d) सरकारिया समिति                     [ c ]

Q 24. चेलैया समिति का सम्बन्ध है—
(a) प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कर प्रणाली में सुधार
(b) बैंकिंग प्रणाली में सुधार
(c) आयात-निर्यात नीति
(d) इनमें से कोई नहीं                     [ a ]
(MPPSC 1994)

Q 25. बी. के चतुर्वेदी कमेटी ने निम्न लिखित में से किससे संबन्धित कार्य किया है?
(a) केन्द्र राज्य सम्बन्धों की समीक्षा
(b) परिसीमन अधिनियम की समीक्षा
(c) कर सुधार और राजस्व में वृद्धि के उपाय
(d) तेल क्षेत्र में कीमत सुधार               [ d ]
(UPSC 2009)

Q 26. तारापोर समिति निम्नलिखित में से किस एक से सम्बन्धित थी?
(a) विशेष आर्थिक क्षेत्र
(b) पूर्ण पूँजी लेखा संपरिवर्तनीयता
(c) विदेशी मुद्रा बाजार
(d) भारतीय अर्थव्यवस्था पर तेल की कीमतों का प्रभाव                                      [ b ]
(UPSC 2007)

Q 27. निम्नलिखित समितियों में से किस समिति ने भारत में वित्तीय क्षेत्र सुधारों की जाँच की और सुझाव दिए?
(a) भगवती समिति
(b) आबिद हुसैन समिति
(c) नरसिम्हम समिति
(d) चेलैया समिति                           [ c ]
(SSC 2014)

Download GK Q&A PDF

Q 28. केलकर टास्क फोर्स की सिफारिशों का सम्बन्ध किससे है?
(a) बैंकिंग से
(b) करों से
(c) विदेशी निवेश से
(d) व्यापार से                                [ b ]
(MPPSC 2006)

Q 29. राज कमेटी किससे सम्बन्धित थी?
(a) कृषि से
(b) वृहत उद्योगों से
(c) लघु उद्योग से
(d) बैंकिंग से                                  [ a ]
(SSC 2015)

Q 30. भारतीय आयकर अधिनियम की धारा -88 में उपलब्ध आयकर छूट को समाप्त करने की सिफारिश निम्नलिखित में से किस समिति ने की है?
(a) चेलैया समिति
(b) केलकर समिति
(c) सोम समिति
(d) रंगराजन समिति                         [ b ]
(UPPCS 2016)

भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रश्न उत्तर, bhartiya arthvyavastha prashn uttar
भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रश्न उत्तर

Q 31. दीपक पारिख कमेटी अन्य चीजों के साथ-साथ निम्नलिखित में से किस एक उद्देश्य के लिए गठित की गई थी?
(a) कुछ अल्पसंख्यक समुदायों की वर्तमान सामाजिक आर्थिक स्थिति का अध्ययन करने के लिए
(b) अवसंरचना के विकास और वित्तीयन के लिए उपाय सुझाना
(c) आनुवंशिकता रूपान्तरित जीवों के उत्पादन के विषय में एक नीति बनाना
(d) केन्द्रीय बजट में राजकोषीय घाटा कम करने के उपाय सुझाना                       [ b ]
(UPSC 2009)

Q 32. ”एशियन ड्रामा” किसकी प्रसिद्ध पुस्तक है?
(a) बी. एस. मिन्हास
(b) जे. एम. कीन्स
(c) गुन्नार मिर्डल
(d) डेविड रिकार्डों                          [ c ]

Q 33. ”दास कैपिटल” किसकी प्रसिद्ध पुस्तक है?
(a) एडम स्मिथ
(b) कार्ल मार्क्स
(c) गुन्नार मिर्डल
(d) जोसेफ स्तालिन                         [ b ]

भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रश्न उत्तर

Q 34. निम्नलिखित में कौन-सी पुस्तक अमर्त्य सेन द्वारा नहीं लिखी गई है?
(a) क्लेक्टिव च्वॉयस एण्ड सोशल वेलफेयर
(b) ऑन इकोनॉमिक इन इक्विलिटी
(c) पॉवर्टी एण्ड फैमिन्स
(d) दि ट्राम्फ ऑफ मार्केट इकोनोमिक्स [ d ]

Q 35. नोबल पुरस्कार विजेता प्रथम एशियाई अर्थशास्त्री प्रो. अमर्त्य सेन की लिखित पुस्तक है—
(a) कलेक्टिव च्वाइस एण्ड सोशल वेलफेयर
(b) पॉवर्टी एण्ड फैमिन्स
(c) इण्डिया इकोनॉमिक डेवलपमेन्ट एण्ड सोशल आपॉरचुनिटी
(d) उपर्युक्त में से सभी                      [ d ]

Q 36. वाणिज्यिक पत्रिका ”वाणिज्य” का प्रकाशन कहाँ से होता है?
(a) नई दिल्ली से
(b) मुम्बई से
(c) न्यूयॉर्क से
(d) कोलकाता से                             [ b ]

Q 37. ”योजना” पत्रिका का प्रकाशन कहाँ से होता है?
(a) मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा
(b) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा
(c) प्रकाशन विभाग द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं                        [ b ]
(UPPCS 1990)

Q 38. ”गोल्डन हैंडशेक” स्कीम किससे सम्बन्धित है?
(a) विदेशी कम्पनियों को आमंत्रित करना
(b) सार्वजनिक उद्यमों में निजी निवेश
(c) संयुक्त उद्यम स्थापित करना (b)
(d) स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति                    [ d ]
(SSC 2011)

Q 39. किन चार देशों को एशियन टाइगर कहा जाता है?
(a) हांगकांग, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, ताइवान
(b) हांगकांग, चीन, सिंगापुर, ताइवान
(c) हांगकांग, मलेशिया, सिंगापुर, चीन
(d) हांगकांग, दक्षिण कोरिया, चीन, ताइवान
[ a ]
(SSC 2011)

Q 40. अर्थशास्त्र नोबेल पुरस्कार किसने स्थापित किया था?
(a) स्वीडन का सेन्ट्रल
(b) अलफ्रेड नोबेल बैंक
(c) नोबेल समिति
(d) विश्व बैंक                                    [ a ]
(SSC 2011)

भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रश्न उत्तर, bhartiya arthvyavastha prashn uttar
bhartiya arthvyavastha prashn uttar

अर्थशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF 12th | अर्थशास्त्र से संबंधित प्रश्न उत्तर

 

Q 41. ”द फ्यूचर ऑफ इण्डिया” नामक पुस्तक का लेखक कौन है?
(a) विमल जालान
(b) दीपक चोपड़ा
(c) अमिताभ घोष
(d) एन. के. सिंह                              [ a ]
(SSC 2010)

Q 42. निम्नलिखित में से किस अर्थशास्त्री को ‘अर्थशास्त्र का जनक’ कहा जाता है?
(a) माल्थस
(b) रॉबिन्सन
(c) रिकॉर्डो
(d) एडम स्मिथ                                [ d ]
(SSC 2014)

Q 43. मध्याह्न भोजन योजना सम्बन्धित नहीं है —
(a) शैक्षिक उन्नतिकरण से
(b) सामाजिक समता से
(c) भोजन का अधिकार से
(d) शिशु पोषण से                             [ c ]
(MPPSC 2009)

Download GK Q&A PDF

Q 44. ”आधार” एक कार्यक्रम है—
(a) वरिष्ठ नागरिकों की सहायता हेतु
(b) किशोरियों को पोषण सहायता उपलब्ध कराने हेतु
(c) सामान्य जन को सामाजिक सुरक्षा प्रशिक्षण हेतु
(d) भारतीय नागरिकों को पहचान उपलब्ध कराने हेतु                                        [ d ]
(UPPCS 2009)

Q 45. भारत में न्यूनतम मजदूरी अधिनियम कब लागू किया गया था?
(a) 1936 ई.
(b) 1948 ई.
(c) 1951 ई.
(d) 1956 ई.                                   [ b ]
(SSC 2010)

Q 46. इन्दिरा आवास योजना किन लोगों को आवास में सहायता देने वाली योजना है?
(a) विकलांगों को आवास
(b) अनाथों को आवास
(c) गरीब ग्रामीणों को आवास
(d) गरीब नगरवासियों को आवास      [ c ]
(SSC 2011)

भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रश्न उत्तर

Q 47. संगम योजना सम्बन्धित है—
(a) ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि मेला से
(b) ग्रामीण क्षेत्रों में अल्पसंख्यकों से
(c) ग्रामीण क्षेत्रों में सांस्कृतिक गतिविधियों से
(d) ग्रामीण क्षेत्रों में विकलांगों से           [ d ]
(BSSC 2018)

Q 48. ट्रिप्स (Trips) और ट्रिम्स (Trims) पद सम्बन्धित है—
(a) IMF से
(b) WTO से
(c) IBRD से
(d) IDA से                                     [ b ]
(SSC 2010)

Q 49. कार्ल मार्क्स निम्नलिखित में से किस देश के थे?
(a) जर्मनी
(b) हॉलैंड
(c) फ्रांस
(d) ब्रिटेन                                       [ a ]
(SSC 2010)

Q 50. कार्ल मार्क्स की पुस्तक ‘दास कैपिटल’ प्रकाशित हुई थी—
(a) 1867 में
(b) 1857 में
(c) 1862 में
(d) 1872 में                                    [ a ]
(SSC 2010)

भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रश्न उत्तर, bhartiya arthvyavastha prashn uttar
bhartiya arthvyavastha prashn uttar

Also read 

1. भारत की जनजातियों से संबंधित प्रश्न

2. भारतीय अर्थव्यवस्था वस्तुनिष्ठ प्रश्न pdf

3. ऊर्जा संसाधन से संबंधित प्रश्न

4. चंद्रयान-3 से संबंधित प्रश्न उत्तर

5. सड़क परिवहन से संबंधित प्रश्न

Q 51. निम्नलिखित में से कौन सी योजना भारत सरकार द्वारा आरम्भ नहीं की गई है?
(a) भारत निर्माण योजना
(b) वृद्धावस्था पेंशन योजना
(c) जीवन तरंग
(d) कुटीर ज्योति योजना                    [ c ]

Q 52. महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार अधिनियम के अन्तर्गत कार्यरत कामगारों की मजदूरी अब……….पर आधारित है।
(a) थोक मूल्य सूचकांक
(b) बैंकों की मूल उधार दर
(c) RBI द्वारा निर्धारित रेपो दर
(d) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक             [ d ]

Q 53. भारत के समतल प्रदेश में स्थित गाँव प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत आते हैं, यदि उस गाँव की जनसंख्या से…….. अधिक हो।
(c) 1500
(a) 500
(b) 1000
(d) 2000                                       [ b ]
(CGPSC 2012)

Q 54. भारत के शहरों को गंदी बस्ती रहित बनाने के लिए कौन सी योजना शुरू की गई है?
(a) जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन
(b) भारत निर्माण
(c) राजीव आवास योजना
(d) इन्दिरा आवास योजना                 [ c ]

Q 55. नियमित रूप से स्कूल जाने हेतु बच्चों को प्रेरित करने के लिए भारत सरकार द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सी योजना शुरू की गई है?
(a) कुटीर ज्योति
(b) मध्याह्न भोजन
(c) मनरेगा
(d) राजीव आवास योजना                 [ b ]

Q 56. देश के सभी जिलों में कार्यान्वित किया जा रहा कार्यक्रम है—
(a) नवोदय विद्यालय
(b) राजीव गाँधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना
(c) सर्वशिक्षा योजना
(d) मनरेगा                                      [ c ]
(SSC 2012)

Q 57. “मेक इन इण्डिया” कार्यक्रम का लोगो (Logo) हैं—
(a) शेर
(b) हाथी
(c) चीता
(d) कंगा                                         [ a ]
(UPPCS 2015)

Download GK Q&A PDF

Q 58. प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना कब शुरू की गई?
(a) 2009-10
(b) 2012-13
(c) 2010-11
(d) 2008-09                                 [ a ]
(BSSC 2018)

Q 59. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन कब शुरू हुआ?
(a) जून, 2012
(b) मई, 2010
(c) अप्रैल, 2010
(d) अप्रैल, 2005                             [ d ]
(BSSC 2018)

Q 60. निम्नलिखित में से किस मंत्रालय ने मध्याह्न भोजन योजना लागू की?
(a) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(b) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
(c) समाज कल्याण मंत्रालय
(d) गृह मंत्रालय                                 [ a ]
(SSC 2019)

भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रश्न उत्तर, bhartiya arthvyavastha prashn uttar
भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रश्न उत्तर
भारतीय अर्थव्यवस्था वस्तुनिष्ठ प्रश्न PDF 2024

 

Q 61. कलकत्ता में भारतीय सांख्यिकी संस्थान (ISI) की स्थापना किसने की थी?
(a) जे. एम. सेन गुप्ता
(b) प्रशान्त चन्द महालनोबिस
(c) शुभेन्दु शेखर बोस
(d) आर. एन. मुखर्जी                        [ b ]
(SSC 2020)

Q 62. ”अटल पेंशन योजना” लायी गई—
(a) 9 मई, 2015 को
(b) 9 मई, 2016 को
(c) 10 मई, 2015 को
(d) इनमें से कोई नहीं                         [ a ]
(SSC 2019)

Q 63. ”मेक इन इण्डिया कार्यक्रम” आरम्भ किया गया—
(a) नवम्बर, 012
(b) सितम्बर, 2014
(c) जनवरी, 2014
(d) सितम्बर, 2016                         [ b ]
(MPPSC 2019)

भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रश्न उत्तर

Q 64. भारत सरकार का कौन सा मंत्रालय भारत की विदेश व्यापार नीति से सम्बन्धित है?
(a) रक्षा मंत्रालय
(b) विदेश मंत्रालय
(c) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
(d) गृह मंत्रालय                               [ c ]
(MPPSC 2019)

Q 65. निम्नलिखित में से कौन सा भारत में सतत विकास लक्ष्यों के कार्यान्वयन के लिए एक नोडल संस्था है?
(a) योजना आयोग
(b) विनिवेश आयोग
(c) नीति आयोग
(d) वित्त आयोग                                [ c ]
(UPPCS 2019)

Q 66. मनरेगा (MNREGA) का उद्देश्य निम्नलिखित में से कौन-सा एक नहीं है?
(a) एक वित्तीय वर्ष में 100 दिनों तक का कुशल श्रम प्रदान करना
(b) उत्पादक परिसम्पत्तियों का सृजन
(c) जीविका निश्चितता को बढ़ाना
(d) महिला सशक्तिकरण को सुनिश्चित करना
[ b ]
(CDS 2020)

Q 67. भारत सरकार द्वारा 2016 में निम्न में से कौन-सी योजना अधिसूचित की गई है, जो टेक्सेशन और इन्वेस्टमेंट व्यवस्था के तहत् हर घोषक पर लागू होती है?
(a) प्रधानमंत्री जनधन योजना
(b) प्रधानमंत्री गरीब कल्याण डिपॉजिट योजना
(c) गैर-बैंकिंग वित्तीय कम्पनियों के ग्राहकों के लिए लोकपाल योजना
(d) नेशनल सोशल असिस्टेन्स स्कीम    [ b ]
(SSC 2020)

Q 68. 2019 में आरम्भित भूजल प्रबंधन में सुधार के लिए केन्द्रीय क्षेत्र योजना निम्नलिखित में से कौन-सी है?
(a) जलशक्ति अभियान
(b) राष्ट्रीय जल मिशन
(c) अटल भूजल योजना
(d) एकीकृत जल ग्रहण प्रबंधन कार्यक्रम [ c ]

(SSC 2020)

Q 69. “प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना” का कार्यान्वयन ………. मंत्रालय द्वारा किया जाता है।
(a) श्रम एवं रोजगार
(b) वाणिज्य
(c) गृह मामलों के
(d) वित्त                                         [ a ]
(SSC 2020)

Q 70. “नमामि गंगे कार्यक्रम” केन्द्र सरकार द्वारा ……. में अनुमोदित एक एकीकृत संरक्षण मिशन है।
(a) जून 2014
(b) जनवरी 2013
(c) अक्टूबर 2013
(d) अप्रैल 2013                              [ a ]
(SSC 2020)

भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रश्न उत्तर, bhartiya arthvyavastha prashn uttar
भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रश्न उत्तर

Q 71. भारत सरकार ने वर्ष …… में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम में पूर्व पद के रूप में ‘MG ‘ जोड़ा था।
(a) 2007
(b) 2012
(c) 2008
(d) 2009                                      [ d ]
(SSC 2020)

Q 72. ”मिशन इन्द्रधनुष”, जोकि भारत सरकार का एक कार्यक्रम है,…..से संबंधित है।
(a) स्वच्छता
(b) डिजिटलीकरण
(c) टीकाकरण
(d) राजमार्ग विकास                        [ c ]
(SSC 2019)

Q 73. “मनरेगा” (MGNREGA) का उद्देश्य निम्नलिखित में से कौन-सा एक नहीं है?
(a) एक वित्तीय वर्ष में 100 दिनों तक का कुशल श्रम प्रदान करना
(b) उत्पादक परिसम्पत्तियों का सृजन
(c) जीविका निश्चितता को बढ़ाना
(d) महिला सशक्तिकरण को सुनिश्चित करना
[ b ]
(CDS 2020)

Download GK Q&A PDF

Q 74. भारत सरकार द्वारा सबसे आरंभ में चलायी गई योजना निम्नलिखित में से कौन-सी है?
(a) दीनदयाल अन्त्योदय योजना
(b) प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
(c) सांसद आदर्श ग्राम योजना
(d) दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना                                          [ b ]
(CDS 2020)

Q 75. ”संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना” (MPLADS) के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) खतरनाक अपशिष्ट
(b) दुलोंप जैविक प्रदूषक
(c) रसायन और पीड़कनाशी
(d) पारा                                         [ a ]
(CDS 2020)

Also read 

1. 50000 gk question pdf in hindi

2. Top 100 gk questions in hindi

3. g.k questions and answers in hindi pdf

4. विश्व के जलप्रपात से संबंधित प्रश्न

5. gk questions with answers in hindi

Q 76. “सौभाग्य”, जो भारत की एक योजना है, निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से संबंधित है?
(a) सम्पूर्ण परिवार विद्युतीकरण प्राप्त करना
(b) गरीब परिवारों को भोजन पकाने के लिए स्वच्छ ईंधन प्रदान करना
(c) LPG पर सहायिकी का सुव्यवस्थीकरण
(d) मादा भ्रूणहत्या को रोकना             [ a ]
(CDS 2020)

भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रश्न उत्तर

Q 77. निम्न में से कौन-सी एक विशेषता ”आयुष्मान भारत योजना” की नहीं है?
(a) इसमें परिवार के आकार और आयु पर कोई उच्चतम सीमा नहीं है
(b) अस्पताल में भर्ती करने से पहले और बाद के खर्चे इस योजना में सम्मिलित है।
(c) प्रति चिकित्सालय आश्रयण के लिए एक निश्चित परिवहन भत्ता भी लाभार्थी को भुगतान किया जाएगा
(a) यह योजना प्रति परिवार 10 लाख का लाभ आवरण प्रदान करती है               [ d ]
(CDS 2020)

Q 78. निम्नलिखित में से कौन-सा एक विकास कार्य नीति के नेहरु-महालनोबिस मॉडल का अभिलक्षण नहीं है?
(a) पूंजीगत माल के उद्योगों का विकास
(b) अर्थव्यवस्था में राज्य की प्रमुख अन्तभावितता
(c) सार्वजनिक क्षेत्रक में औद्योगिक निर्विनियमन और विनिवेश
(d) सार्वजनिक क्षेत्रक के विस्तार और महत्व में वृद्धि करना                                   [ c ]
(NDA 2016)

Q 79. निम्नलिखित में से कौन-सा एक द्वितीय पंचवर्षीय योजना के उद्देश्यों में नहीं है?
(a) बुनियादी और भारी उद्योगों के विकास पर विशेष बल के साथ तेजी से औद्योगीकरण
(b) रोजगार के अवसरों का व्यापक विस्तार
(c) खाद्यान्नों में आत्मनिर्भरता प्राप्त करना तथा उद्योग और निर्यात की जरूरतों को पूरा करने के लिए कृषि उत्पादक को बढ़ाना
(d) आय और सम्पत्ति में असमानताओं को घटाना और आर्थिक शक्ति का अपेक्षाकृत अधिक समरूप वितरण                    [ c ]
(CDS 2016)

Q 80. किस पंचवर्षीय योजना के दौरान आपातकाल लगाया गया था, नए चुनाव हुए
थे और जनता पार्टी चुनी गई थी?
(a) तीसरी
(b) चौथी
(c) पाँचवीं
(d) छठी                                         [ c ]
(IAS 2009)

भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रश्न उत्तर, bhartiya arthvyavastha prashn uttar
भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रश्न
भारतीय अर्थव्यवस्था वस्तुनिष्ठ प्रश्न 2024 PDF

 

Q 81. राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन जिस तिथि को हुआ था, वह थी—
(a) 16 अगस्त, 1950
(b) 1 अप्रैल, 1951
(c) 6 अगस्त, 1952
(d) 16 अगस्त, 1952                      [ c ]
(UPPSC 2008)

Q 82. नियोजन पूर्वपेक्षित समझा गया—
1. संतुलित सामाजिक आर्थिक विकास के लिए
2. विकास के लाभ समरूप में विस्तृत करने के लिए
3. आंचलिक विषमताओं को दूर करने पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए
4. उपलब्ध संसाधनों के उपयोग अधिकतम बनाने के लिए
नीचे दिए गए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए—
कूट
(a) 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) 2, 3 और 4
(d) सभी चारों                                   [ d ]
(UPPSC 2008)

Q 83. वित्त आयोग के अध्यक्ष के लिए जरूरी है कि वह—
(a) वित्त एवं बैंकिंग क्षेत्र का व्यक्ति हो
(b) उच्च योग्यता वाला अर्थशास्त्री हो
(c) न्यायपालिका का विशेषज्ञ ही उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के स्तर का
(d) सार्वजनिक मामलों में अनुभव वाला व्यक्ति हो                                               [ d ]
(SSC 2010)

Q 84. राष्ट्रीय नियोजन में ”रोलिंग प्लान” की अवधारणा लागू की गयी थी—
(a) इन्दिरा गांधी के द्वारा
(b) राष्ट्रीय फ्रंट सरकार के द्वारा
(c) जनता सरकार के द्वारा
(d) राजीव गांधी के द्वारा                    [ c ]
(BPSC 2008)

Q 85. भारत में योजना अवकाश की अवधि थी—
(a) 1962-65
(b) 1966-69
(c) 1969-72
(d) 1972-75                                 [ b ]
(BPSC 2008, 2010)

Q 86. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य था—
(a) निर्धनता का उन्मूलन
(b) समाविष्ट आर्थिक वृद्धि
(c) सामाजिक न्याय के साथ विकास
(d) अल्पसंख्याकों का विकास             [ b ]
(BPSC 2008)

Q 87. किस पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत समाज के समाजवादी ढांचे की स्थापना का संकल्प लिया गया था?
(a) प्रथम पंचवर्षीय योजना
(b) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(c) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(d) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना                 [ b ]
(MPPSC 2014)

Download GK Q&A PDF

Q 88. निम्नलिखित पंचवर्षीय योजनाओं में कौन-सी योजना अनावृष्टि और दो युद्धों के कारण प्रभावित हुई?
(a) प्रथम पंचवर्षीय योजना
(b) तीसरी पंचवर्षीय योजना
(c) पंचम पंचवर्षीय योजना
(d) छठी पंचवर्षीय योजना                [ b ]
(SSC 2015)

Q 89. 20 सूत्रीय आर्थिक कार्यक्रम प्रथम बार किस वर्ष प्रारंभ किया गया था?
(a) 1969 में
(b) 1975 में
(c) 1977 में
(d) 1980 में                                  [ b ]
(UPPCS 2009)

Q 90. किस पंचवर्षीय योजना में ‘भारी उद्योग’ को प्राथमिकता दी गई थी?
(a) दूसरी
(b) पहली
(c) सातवीं
(d) चौथी                                      [ a ]
(SSC 2011)

भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रश्न उत्तर, bhartiya arthvyavastha prashn uttar
भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रश्न उत्तर

Q 91. नीतिआयोग के विषय में निम्नलिखित में से कौन सा एक सही नहीं है?
(a) इसका गठन योजना आयोग के स्थान पर किया गया है।
(b) इसमें एक पूर्णकालिक अध्यक्ष होता है
(c) इसका गठन जनवरी, 2015 में किया गया था
(d) यह सहकारी संघवाद के सिद्धांत पर आधारित है                                     [ b ]
(UPPCS 2015)

भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रश्न उत्तर

Q 92. योजना काल में सर्वाधिक संवृद्धि दर किस योजना में प्राप्त की गई थी?
(a) आठवीं
(b) दसवीं
(c) नौवीं
(d) सातवीं                                     [ b ]
(UPPCS 2009)

Q 93. ”चल योजना” (Rolling plan) के बारे में निम्नलिखित पर विचार कीजिए—
1. चालू वर्ष के लिए एक योजना जिसमें वार्षिक बजट शामिल होता है।
2. एक योजना जो 3, 4 या 5 वर्षों के लिए निर्धारित होती है।
3. यह अर्थव्यवस्था की आवश्यकतानुसार प्रतिवर्ष संशोधित होती है।
4. 10, 15 अथवा 20 वर्षों के लिए एक सापेक्ष योजना।
उपर्युक्त में से कौन-से सही हैं?
(a) 1 व 2
(b) 1 व 3
(c) 2 व 3
(d) 1, 2, 3 व 4                               [ b ]
(BPSC 2011)

Q 94. नेहरू-महालनोबिस विकास की युक्ति निम्नलिखित में से किस एक पंचवर्षीय योजना द्वारा पहली बार कार्यान्वित की गई थी?
(a) पहली पंचवर्षीय योजना
(b) दूसरी पंचवर्षीय योजना
(c) तीसरी पंचवर्षीय योजना
(d) चौथी पंचवर्षीय योजना                [ b ]
(NDA 2018)

Q 95. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही नहीं है?
(a) प्रथम योजना 1951-56
(b) तृतीय योजना 1966-71
(c) ग्यारहवीं योजना — 2007-12
(d) छठी योजना 1980-85               [ b ]
(SSC 2012)

अर्थव्यवस्था से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | bhartiya arthvyavastha prashn uttar

Q 96. निम्नलिखित में से कौन सही नहीं है?
(a) दसवीं योजना-2002-07
(b) तीसरी योजना 1966-71
(c) प्रथम योजना 1951-56
(d) छठी योजना 1980-85              [ b ]
(SSC 2017)

Q 97. बारहवीं पंचवर्षीय योजना की समयावधि थी—
(a) 2007-12
(b) 2008-13
(c) 2012-17
(d) 2002-07                               [ c ]
(Bihar BEd. 2019)

Q 98. भारत में नियोजित विकास का विरोध किसने किया था?
(a) महात्मा गांधी
(b) जवाहरलाल नेहरु
(c) इंदिरा गांधी
(d) राजीव गांधी                              [ a ]
(UPPCS 2019)

भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रश्न उत्तर

Q 99. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) प्रथम योजना — 1951-56
(b) द्वितीय योजना — 1956-61
(c) तृतीय योजना — 1961-66
(d) चौथी योजना — 1966-71          [ d ]
(SSC 2017)

भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रश्न उत्तर, bhartiya arthvyavastha prashn uttar
bhartiya arthvyavastha prashn uttar

Q 100. ”पंचवर्षीय योजना” पहली बार कहाँ शुरू की गई थी?
(a) चीन
(b) USSR
(c) भारत
(d) भूटान                                      [ b ]
(NDA 2020)

दोस्तों आशा करता हूं हमारे यह post bhartiya arthvyavastha prashn uttar | भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रश्न उत्तरआपको पसंद आई होगी.
अगर आपको यह article भारतीय अर्थव्यवस्था वस्तुनिष्ठ प्रश्न 2024 PDF | अर्थव्यवस्था से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.
जो दोस्त सरकारी की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके साथ यह article अर्थशास्त्र से संबंधित प्रश्न उत्तर | भारतीय अर्थव्यवस्था वस्तुनिष्ठ प्रश्न PDF जरूर शेयर करें.
और 10k Objective GK के प्रश्न उत्तर की PDF जरूर डाउनलोड करें.

Download GK Q&A PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *