भारतीय कला पाठ के प्रश्न उत्तर | कला प्रश्न और उत्तर pdf

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के प्रश्न उत्तर , भारतीय कला पाठ के प्रश्न उत्तर , कला प्रश्न और उत्तर pdf ,
भारतीय कला पाठ के प्रश्न उत्तर

नमस्कार दोस्तों उम्मीद करता हूं आप सब ठीक होंगे आज हम बात करेंगे भारतीय कला पाठ के प्रश्न उत्तर | कला प्रश्न और उत्तर pdf | bhartiya kala path ke prashn uttar के बारे में.
दोस्तों कला और संस्कृति का यह Topic परीक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए आज हम लेकर आए हैं 1000 भारतीय संस्कृति प्रश्नोत्तरी | भारतीय संस्कृति के प्रश्न उत्तर | भारतीय कला एवं संस्कृति PDF | भारतीय कला एवं संस्कृति प्रश्न उत्तर PDF | art and culture gk questions और
दोस्तों अगर आपको 10 हजार GK & GS Q&A की PDF Download करना चाहते हो तो नीचे Download बटन पर CLICK करके Download कर सकते हो.

Download GK Q&A PDF

 

भारतीय कला पाठ के प्रश्न उत्तर | कला प्रश्न और उत्तर pdf

 

Q 1. ”इन्दिरा प्वॉइण्ट” स्थित है—
(a) लक्षद्वीप में
(b) दमण व दीव में
(c) अंडमान-निकोबार में
(d) तमिलनाडु में [ c ]

Q 2. भारत का सबसे पुराना स्मारक है—
(a) कुतुबमीनार
(b) ताजमहल
(c) खजुराहो
(d) अजन्ता की गुफाएँ [ d ]

Q 3. ”नंदी हिल्स” किस शहर के निकट स्थित है?
(a) बंगलुरु
(b) मैसूर
(c) हुबली
(d) चेन्नई [ b ]
(RRB 2004)

Q 4. कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा निर्मित ”कुब्बत-उल-इस्लाम मस्जिद” कहाँ स्थित है?
(a) जौनपुर
(b) हैदराबाद
(c) दिल्ली
(d) आगरा [ c ]

bhartiya kala path ke prashn uttar

Q 5. इलाहाबाद स्थित ”अल्फ्रेड पार्क” किसकी शहादत के लिए प्रसिद्ध है?
(a) गणेश शंकर विद्यार्थी
(b) चन्द्रशेखर आजाद
(c) रामप्रसाद विस्मिल
(d)अशफाक उल्ला खान [ b ]


Q 6. ”विद्यासागर सेतु” कहाँ स्थित है?
(a) कटक
(b) रामेश्वरम्
(c) कोलकाता
(d) मदुरै [ c ]

भारतीय कला पाठ के प्रश्न उत्तर

Q 7. “अशोक स्तम्भ” कहां अवस्थित है?
(a) सांची में
(b) सारनाथ में
(c) रायपुर में
(d) गया में [ b ]

Q 8. दिल्ली की प्रसिद्ध वेधशाला है—
(a) लाल किला
(b) विज्ञान भवन
(c) जंतर-मंतर
(d) संसद भवन [ c ]

Q 9. निम्नलिखित में से किस शहर में’ जंतर-मंतर ‘ का निर्माण सवाई जय सिंह द्वारा नहीं कराया गया?
(a) दिल्ली में
(b) पटना में
(c) जयपुर में
(d) उज्जैन में [ b ]

Q 10. निम्नलिखित में से किसे ‘पर्वतीय पर्यटन स्थलों की राजकुमारी’ के रूप में जाना जाता है?
(a) दार्जिलिंग
(b) कोडाईकनाल
(c) देहरादून
(d) ऊँटी [ b ]
(RRB 2018)

art and culture gk questions , bhartiya kala evam sanskriti prashn uttar pdf,bhartiya kala avam sanskriti prashn uttar pdf ,भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के प्रश्न उत्तर , भारतीय कला पाठ के प्रश्न उत्तर , कला प्रश्न और उत्तर pdf ,
कला प्रश्न और उत्तर pdf

Q 11. निम्नलिखित में से किसने ”चारमीनार” बनवायी थी?
(a) कुली कुतुब शाह
(b) इल्तुतमिश
(c) कुतुबुद्दीन ऐबक
(d) अलाउद्दीन खिलजी [ a ]
(SSC 2019)

Q 12. “सत्याग्रह आश्रम” का असली नाम क्या है?
(a) अहिंसा आश्रम
(b) गांधीधाम आश्रम
(c) साबरमती आश्रम
(d) दांडी आश्रम [ c ]
(RRB 2018)

Q 13. ”बुलन्द दरवाजा” का निर्माण किसने करवाया?
(a) अकबर
(b) औरंगजेब
(c) शाहजहाँ
(d) जहांगीर [ a ]

Download GK Q&A PDF

Q 14. ”फतेहपुर सीकरी” का निर्माण किसने कराया?
(a) बाबर
(b) हुमायूं
(c) अकबर
(d) जहांगीर [ c ]

Q 15. दिल्ली की “जामा मस्जिद” किसने बनवायी?
(a) कुतुबद्दीन ऐबक
(b) अकबर
(c) जहांगीर
(d) शाहजहाँ [ d ]

Also read 

1. Art And Culture Questions And Answers In Hindi

2. भारतीय कला एवं संस्कृति प्रश्न उत्तर PDF

3. भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रश्न उत्तर

4. Economics Important Question in Hindi

5. अंतरराष्ट्रीय व्यापार के प्रश्न उत्तर

Q 16. निम्नलिखित युग्मों में कौन सुमेलित नहीं है?
(a) अजमेर — कुब्बत-उल-इस्लाम
(b) जौनपुर — अटाला मस्जिद
(c) मालवा — जहाज महल
(d) गुलबर्गा – जामा मस्जिद [ a ]
(UPPCS 2011)

bhartiya kala path ke prashn uttar

Q 17. भारत में सबसे बड़ा गुम्बद ‘गोल गुम्बज’ किस राज्य में स्थित है?
(a) बिहार
(b) कर्नाटक
(c) महाराष्ट्र
(d) मध्य प्रदेश [ b ]
(SSC 2013, 2016)

Q 18. लॉर्ड कर्जन द्वारा प्रकल्पित विक्टोरिया मेमोरियल …..शहर की चरमोत्कर्ष वास्तुकला का प्रतिनिधित्व करता है।
(a) दिल्ली
(b) जयपुर
(c) कोलकाता
(d) मुम्बई [ c ]
(SSC 2019)

Q 19. दिल्ली स्थित ”लाल किला” का निर्माण किसने कराया?
(a) बाबर
(b) हुमायूं
(c) अकबर
(d) शाहजहाँ [ d ]

art and culture gk questions , bhartiya kala evam sanskriti prashn uttar pdf,bhartiya kala avam sanskriti prashn uttar pdf ,भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के प्रश्न उत्तर , भारतीय कला पाठ के प्रश्न उत्तर , कला प्रश्न और उत्तर pdf ,
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के प्रश्न उत्तर

Q 20. ”कुतुबमीनार” का निर्माण किसने प्रारम्भ कराया?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) फिरोजशाह तुगलक
(d) सिकन्दर लोदी [ a ]

 

art and culture questions in hindi | भारतीय कला एवं संस्कृति प्रश्न उत्तर PDF

 

Q 21. सांची का महान स्तूप ………द्वारा निर्मित कराया गया था।
(a) चन्द्रगुप्त
(b) अशोक
(c) हर्षवर्धन
(d) बिन्दुसार [ b ]
(SSC 2014, 2020)

Q 22. आगरा स्थित ”लाल किला” किसने बनवाया?
(a) अकबर
(b) जहांगीर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब [ a ]

कला प्रश्न और उत्तर pdf

Q 23. ”हौज खास” किसने बनवाया?
(a) बलबन ने
(b) अलाउद्दीन खिलजी ने
(c) मुहम्मद तुगलक ने
(d) फिरोजशाह तुगलक ने [ b ]

Q 24. ”कुतुबमीनार” का मुख्य भाग किसने बनवाया?
(a) इल्तुतमिश ने
(b) कुतुबद्दीन ऐबक ने
(c) बलबन ने
(d) रजिया सुल्तान ने [ a ]

Q 25. जयपुर में स्थित ”हवा महल” का निर्माण किसने करवाया था?
(a) रावल जैसल
(b) सवाई प्रताप सिंह
(c) चित्रांगद मोरी
(d) रावल रतन सिंह [ b ]
(SSC 2019)

Q 26. ”फतेहपुर सीकरी” किस राज्य में स्थित है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) गुजरात
(d) राजस्थान [ a ]

Q 27. ”शान्ति निकेतन” की स्थापना किसने की?
(a) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(b) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) देवेन्द्रनाथ टैगोर [ b ]
(RRB 2008)

Download GK Q&A PDF

Q 28. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें ”श्रीहरिकोटा” स्थित है?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) तमिलनाडु [ a ]
(RRB 2008)

bhartiya kala path ke prashn uttar

Q 29. जयपुर, दिल्ली, मथुरा तथा उज्जैन में जन्तर-मन्तर के नाम से वेधशाला का निर्माण किसने कराया था?
(a) राजा प्रताप
(b) सवाई राजा जय सिंह
(c) राजा मान सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं [ b ]
(RRB 2008)

Q 30. प्रसिद्ध एलीफेन्टा गुफाएँ कहाँ स्थित हैं?
(a) नासिक के समीप
(b) मुम्बई के समीप
(c) हैदराबाद के समीप
(d) गोवा में [ b ]

art and culture gk questions , bhartiya kala evam sanskriti prashn uttar pdf,bhartiya kala avam sanskriti prashn uttar pdf ,भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के प्रश्न उत्तर , भारतीय कला पाठ के प्रश्न उत्तर , कला प्रश्न और उत्तर pdf ,
bhartiya kala avam sanskriti prashn uttar pdf

Q 31. पुष्कर झील कहाँ स्थित है?
(a) राजस्थान
(b) उत्तर प्रदेश
(c) पंजाब
(d) जम्मू-कश्मीर [ a ]
(RRB 2008)

Q 32. कुतुबमीनार का निर्माण किस शासक ने पूरा कराया था?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) फिरोजशाह तुगलक
(d) अलाउद्दीन खिलजी [ b ]
(SSC 2008)

भारतीय कला पाठ के प्रश्न उत्तर

Q 33. “गिर वन” किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) सिंह सेंक्चुअरी
(b) हिरण पार्क
(c) बाघ सेंक्चुअरी
(d) मगर पार्क [ a ]
(SSC 2008)

Q 34. कौन-सा स्थान ”भारत का स्विट्जरलैंड” कहलाता है?
(a) कौसानी
(b) कोडागू
(c) ऊँटी
(d) मोरांग [ a ]
(RRB 2008)

Q 35. ”कार्बेट नेशनल पार्क” किस जिले में स्थित है?
(a) नैनीताल
(b) चमोली
(c) अल्मोड़ा
(d) हरिद्वार [ a ]

Q 36. ”कृष्णराज सागर” कहाँ पर स्थित है?
(a) मैसूर में
(b) उदयपुर में
(c) कोटा में
(d) हैदराबाद में [ a ]

Q 37. सारनाथ में किस सम्राट का स्तम्भ है?
(a) अकबर
(b) अशोक
(c) शेरशाह
(d) शाहजहाँ [ b ]
(RRB 2009)

Q 38 में प्राचीनतम तारामंडल गृह है—
(a) कोलकाता में
(b) पटना में
(c) कुरुक्षेत्र में
(d) हैदराबाद में [ a ]

Q 39. “बीजापुर” अपनी किस चीज के लिए जाना जाता है?
(a) घोर सूखे की दशा
(b) गोल गुम्बज
(c) गोमतेश्वर की प्रतिमा
(d) भारी वर्षा [ b ]
(SSC 2014)

art and culture gk questions , bhartiya kala evam sanskriti prashn uttar pdf,bhartiya kala avam sanskriti prashn uttar pdf ,भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के प्रश्न उत्तर , भारतीय कला पाठ के प्रश्न उत्तर , कला प्रश्न और उत्तर pdf ,
art and culture gk questions pdf

Q 40. “अमरनाथ गुफा” कहाँ स्थित है?
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) हिमाचल प्र.
(c) तिब्बत
(d) उत्तराखंड [ a ]

 

indian art and culture gk questions | भारतीय कला एवं संस्कृति PDF

 

Q 41. चित्तौड़ के दुर्ग में विजय स्तम्भ ‘ का निर्माण किसने किया था?
(a) राणा सांगा
(b) राणा रत्न सिंह
(c) राणा हमीर देव
(d) राणा कुम्भा [ d ]
(SSC 2002, 2008)

Q 42. भारत में “नालन्दा विश्वविद्यालय” किस राज्य में स्थित था?
(a) प. बंगाल
(b) बिहार
(c) ओडिशा
(d) उत्तर प्रदेश [ b ]
(SSC 2008)

भारतीय कला पाठ के प्रश्न उत्तर

Q 43. मुम्बई में ”गेटवे ऑफ इण्डिया” की आधारशिला किस वर्ष रखी गई थी?
(a) 1905 ई.
(b) 1913 ई.
(c) 1915 ई.
(d) 1920 ई. [ b ]
(SSC 2020)

Download GK Q&A PDF

Q 44. सुप्रसिद्ध विक्टोरिया टर्मिनस स्टेशन (वर्तमान में छत्रपति शिवाजी टर्मिनस) मुम्बई किस कालावधि में बनाया गया था?
(a) 1878-88
(b) 1843-53
(c) 1933-43
(d) 1911-21 [ a ]
(SSC 2020)

Q 45. “गारो हिल्स” कहाँ है?
(a) त्रिपुरा
(b) मणिपुर
(c) मेघालय
(d) नगालैंड [ c ]
(RRB 2009)

Q 46. ”मुगल गार्डन” राष्ट्रपति भवन-भारत के राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास में स्थित है, हर साल….. जनता के लिए खोल दिया जाता है।
(a) जनवरी व फरवरी
(b) मार्च व अप्रैल
(c) फरवरी व मार्च
(d) अप्रैल व मई [ c ]
(SSC 2017)

Q 47. “नव नालन्दा महाविहार” किसके लिए विख्यात है?
(a) ह्वेनसांग स्मारक
(b) महावीर का जन्म स्थान
(c) पाली अनुसंधान संस्थान
(d) संग्रहालय [ c ]
(BPSC 2008)

Q 48. ”एतमाउद्दौला का मकबरा” आगरा में किसने बनवाया?
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) नूरजहाँ
(d) शाहजहाँ [ c ]
(BPSC 2008)

Q 49. विश्व का सबसे ऊँचा कहा जाने वाला “विश्व शान्ति स्तूप” बिहार में कहाँ है?
(a) वैशाली
(b) नालन्दा
(c) राजगीर
(d) पटना [ c ]
(BPSC 2008)

Also read 

1. मुद्रा और बैंकिंग प्रश्न उत्तर

2. GK Questions in hindi

3. चंद्रयान-3 से संबंधित प्रश्न उत्तर

4. Top 100 gk questions in hindi

5. भारतीय अर्थव्यवस्था वस्तुनिष्ठ प्रश्न pdf

Q 50. “सांची का महान स्तूप” है—
(a) उत्तर प्रदेश में
(b) मध्य प्रदेश में
(c) अरुणाचल प्रदेश में
(d) आन्ध्र प्रदेश में [ b ]
(SSC 2009)

art and culture gk questions , bhartiya kala evam sanskriti prashn uttar pdf,bhartiya kala avam sanskriti prashn uttar pdf ,भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के प्रश्न उत्तर , भारतीय कला पाठ के प्रश्न उत्तर , कला प्रश्न और उत्तर pdf ,
भारतीय कला पाठ के प्रश्न उत्तर

Q 51. ”उज्जैन” का प्राचीन काल में क्या नाम था?
(a) तक्षशिला
(b) अवन्तिका
(c) इन्द्रप्रस्थ
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं [ b ]
(UPPCS 2009)

Q 52. उत्तर प्रदेश में जैन एवं बौद्ध दोनों धर्मों का एक प्रसिद्ध तीर्थस्थल है—
(a) सारनाथ
(b) कुशीनगर
(c) कौशाम्बी
(d) देवीपाटन [ c ]
(UPPCS 2009)

bhartiya kala path ke prashn uttar

Q 53. ”श्री अरविन्दो आश्रम” स्थित है—
(a) तमिलनाडु में
(b) कर्नाटक में
(c) रामेश्वरम में
(d) पाण्डिचेरी में [ d ]
(UPPCS 2007)

bhartiya kala evam sanskriti prashn uttar pdf

Q 54. किस स्थान के खण्डहर विजयनगर की प्राचीन राजधानी का प्रतिनिधित्व करते हैं?
(a) अहमदनगर
(b) बीजापुर
(c) हम्पी
(d) गोलकुण्डा [ c ]
(UPIRS 2007)

Q 55. “रामकृष्ण मिशन” की स्थापना किसने की थी?
(a) विवेकानन्द
(b) रामकृष्ण परमहंस
(c) एम. जी. राणाडे
(d) केशवचन्द्र सेन [ a ]
(SSC 2011, 2014)

Q 56. निम्नलिखित में से कौन वस्तुतः गार्डेन नहीं है?
(a) हैंगिंग गार्डेन — मुम्बई
(b) इडेन गार्डेन — कोलकाता
(c) वृन्दावन गार्डेन — मैसूर
(d) खुसरो गार्डेन — लखनऊ [ b ]
(SSC 2011, 2014)

Q 57. भारत की ”सिलिकॉन घाटी” कहाँ स्थित है?
(a) हैदराबाद
(b) श्रीनगर
(c) देहरादून
(d) बंगलुरु [ d ]
(SSC 2014)

Q 58. शृंगेरी, बद्रीनाथ, द्वारका और पुरी में चार मठ स्थापित किये गये थे—
(a) रामानुज द्वारा
(b) माधव विद्यारण्य द्वारा
(c) आदि शंकराचार्य द्वारा
(d) अशोक द्वारा [ c ]
(SSC 2011)

Q 59. निम्नलिखित में से कौन उत्तर भारत में ”चार धाम” यात्रा का हिस्सा नहीं है?
(a) बद्रीनाथ
(b) गंगोत्री
(c) वैष्णो देवी
(d) केदारनाथ [ c ]
(SSC 2019)

art and culture gk questions , bhartiya kala evam sanskriti prashn uttar pdf,bhartiya kala avam sanskriti prashn uttar pdf ,भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के प्रश्न उत्तर , भारतीय कला पाठ के प्रश्न उत्तर , कला प्रश्न और उत्तर pdf ,
कला प्रश्न और उत्तर pdf

Q 60. “धर्मराज रथ स्मारक” कहाँ स्थित है?
(a) सुचिंद्रम
(b) कांचीपुरम
(c) महाबलीपुरम
(d) खजुराहो [ c ]
(SSC 2020)

 

art and culture questions and answers | भारतीय संस्कृति के प्रश्न उत्तर

 

Q 61. “साइलेंट वैली” या “मूक घाटी” किस राज्य में अवस्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) गोवा
(c) जम्म-कश्मीर
(d) केरल [ d ]
(BSSC 2014)

Q 62. ”सांची स्तूप” का निर्माण किसने कराया था?
(a) चन्द्रगुप्त
(b) गौतम बुद्ध
(c) महावीर
(d) अशोक [ d ]
(MPPSC 2012)

कला प्रश्न और उत्तर pdf

Q 63. निम्नलिखित में से किस शहर में झांसी की रानी का समाधि स्थल स्थित है?
(a) ग्वालियर
(b) जबलपुर
(c) इंदौर
(d) उज्जैन [ a ]
(SSC 2020)

Download GK Q&A PDF

Q 64. चण्डीगढ़ के प्रसिद्ध ”रॉक गार्डन” का सर्जक कौन था?
(a) नेकचंद
(b) एडवर्ड बेकर
(c) खुशवंत सिंह
(d) कार्बुजियर [ a ]
(SSC 2016)

Q 65. भारत में सबसे योजनाबद्ध बसा शहर कौन है?
(a) कोयम्बटूर
(b) नई दिल्ली
(c) चण्डीगढ़
(d) सेलेम [ c ]
(SSC 2016)

Q 66. निम्नलिखित में से किस पर्वतीय स्थल के नाम का अर्थ “वज्रपात स्थल” है?
(a) शिलांग
(b) गंगटोक
(c) उटकमंड
(d) दार्जिलिंग [ d ]
(SSC 2016)

Q 67. महाबलीपुरम में रथ मंदिरों का निर्माण किसके द्वारा कराया गया?
(a) चेदी
(b) चालुक्य
(c) चोल
(d) पल्लव [ d ]
(SSC 2016)

Q 68. ”स्टैच्यू ऑफ यूनिटी” का सम्बन्ध किससे है?
(a) वल्लभभाई पटेल
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) दीनदयाल उपाध्याय
(d) बी. आर. अम्बेडकर [ a ]
(BJS 2018)

Q 69. निम्न में से किसे पहले ”द लेडी विलिंगडन पार्क” के रूप में माना जाता था?
(a) बुद्ध जयंती पार्क को
(b) लोधी गार्डन्स को
(c) डीअर पार्क को
(d) मुगल गार्डन्स को [ b ]
(SSC 2020)

Q 70. मानव सभ्यता के विकास की कहानी दर्शाने वाला देश का सबसे बड़ा संग्रहालय इन्दिरा गाँधी मानव संग्रहालय कहाँ स्थित है?
(a) भोपाल
(b) नई दिल्ली
(c) मुम्बई
(d) अहमदाबाद [ a ]
(MPPSC 2019)

art and culture gk questions , bhartiya kala evam sanskriti prashn uttar pdf,bhartiya kala avam sanskriti prashn uttar pdf ,भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के प्रश्न उत्तर , भारतीय कला पाठ के प्रश्न उत्तर , कला प्रश्न और उत्तर pdf ,
bhartiya kala evam sanskriti prashn uttar pdf

Q 71. निम्नलिखित में से कौन सा पर्यटक आकर्षण स्थल हरियाणा राज्य में नहीं है?
(a) सूरजकुण्ड
(b) पानीपत
(c) कुरुक्षेत्र
(d) नालंदा [ d ]
(SSC 2019)

Q 72. …….के वास्तुकार ने नई दिल्ली के लोटस टेम्पल को डिजाइन किया गया था।
(a) जर्मनी
(b) यू.ए.इ.
(c) ईरान
(d) जापान [ c ]
(SSC 2019)

art and culture questions and answers

Q 73. वास्तुकला के बेहतरीन उदाहरणों में से एक आमेर का किला, निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(a) असम
(b) सिक्किम
(c) राजस्थान
(d) पंजाब [ c ]
(SSC 2020)

Q 74. नई दिल्ली में इंडिया गेट स्मारक को किस युद्ध में मारे गए भारतीय सैनिकों की याद में बनाया गया था?
(a) द्वितीय विश्व युद्ध
(b) 1965 का भारत पाकिस्तान युद्ध
(c) 1962 का भारत चीन युद्ध
(d) प्रथम विश्व युद्ध [ d ]
(SSC 2000)

Q 75. अष्ट महास्थान का तात्पर्य बुद्ध के जीवन से जुड़े आठ महत्वपूर्ण स्थानों में से है, निम्नलिखित में से कौन सा स्थान उनमें से एक नहीं है?
(a) सारनाथ
(b) बोधगया
(c) लुम्बिनी
(d) रायगढ़ [ d ]
(SSC 2020)

Also read 

1. 50000 gk question pdf in hindi

2. Agriculture Objective Questions PDF in Hindi

3. g.k questions and answers in hindi pdf

4. 1000 GK Questions and answers in Hindi PDF

5. 10000 GK Question in Hindi PDF Download

Q 76. ”ग्रेट बेरियर रीफ” किस देश में है?
(a) जापान
(b) भारत
(c) पाकिस्तान
(d) आस्ट्रेलिया [ d ]
(RRB 2009)

Q 77. ”रेड स्क्वायर” कहाँ स्थित है?
(a) कश्मीर
(b) मास्को
(c) चीन
(d) न्यूयॉर्क [ b ]
(RRB 2009)

Download GK Q&A PDF

Q 78. ”पंजशीर घाटी” कहाँ स्थित है?
(a) लेबनान
(b) अफगानिस्तान
(c) भारत
(d) द ० कोरिया [ b ]
(SSC 2002)

bhartiya kala path ke prashn uttar

Q 79. ”अंगकोरवाट मंदिर समूह” किस देश में स्थित है?
(a) इण्डोनेशिया
(b) कम्बोडिया
(c) श्रीलंका
(d) म्यांमार [ b ]
(CgPCS 2012)

art and culture gk questions , bhartiya kala evam sanskriti prashn uttar pdf,bhartiya kala avam sanskriti prashn uttar pdf ,भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के प्रश्न उत्तर , भारतीय कला पाठ के प्रश्न उत्तर , कला प्रश्न और उत्तर pdf ,
भारतीय कला पाठ के प्रश्न उत्तर

Q 80. ”एफिल टॉवर” के डिजायनर थे—
(a) सर गुस्ताव एफिल
(b) जॉर्ज स्टेनली
(c) हेनरी मिलर
(d) इनमें से कोई नहीं [ a ]
(RRB 2004)

 

list of art and culture of india | 1000 भारतीय संस्कृति प्रश्नोत्तरी

 

Q 81. ”एफिल टॉवर”, जो 1887 से 1889 के बीच निर्मित की गई थी, वह निम्न में से कहाँ स्थित है?
(a) पेरिस
(b) लंदन
(c) वाशिंगटन
(d) बर्लिन [ a ]
(RRB 2005)

Q 82. ”फिनिक्स फॉर्म” कहाँ है?
(a) सूरतगढ़
(b) एथेन्स
(c) डरबन
(d) कम्पाला [ c ]
(MPPSC 1999)

art and culture gk questions and answers in hindi

Q 83. ”यलोस्टोन नेशनल पार्क” कहाँ अवस्थित है?
(a) कनाडा
(b) कम्बोडिया
(c) कीनिया
(d) यू. एस. ए. [ d ]
(Utt. PCS 2005, 2008)

Q 84. ”स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी” कहाँ स्थित है?
(a) भारत
(b) फ्रांस
(c) न्यूयॉर्क
(d) चीन [ c ]
(Bihar BEd. 2019)

Q 85. विश्व के सात नए अजूबों में एक ”चिचेन इट्जा” को सम्मिलित किया गया है। यह कहाँ स्थित है?
(a) मेक्सिको में
(b) पेरू में
(c) जॉर्डन में
(d) रोम में [ a ]
(UPPCS 2008)

Q 86. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) साइकन रेल सुरंग — जापान
(b) पेट्रोनस टावर्स — चीन
(c) अप्पालेचियन पथ — सं.रा.अ.
(d) रोगन बाँध — तजाकिस्तान [ b ]
(IAS 2005)

Q 87. गुरुद्वारा ”पंजा साहिब” भारत के किस पड़ोसी देश में स्थित है?
(a) पाकिस्तान
(b) बांग्लादेश
(c) श्रीलंका
(d) कोलकाता [ a ]
(SSC 2017)

Q 88. इंडोनेशिया में उस मन्दिर का क्या नाम है, जहाँ रामायण और महाभारत के चित्र बनाये गये हैं?
(a) बोरोबुदुर
(b) कैलाशनाथ
(c) अंगकोरवाट
(d) बृहदीशवाड़ा [ a ]
(SSC 2013)

Q 89. चीन की ”महान दीवार” (Great wall) का निर्माण किसने कराया था?
(a) ली-ताई-पु
(b) शिह-हुआंग-ती
(c) लाओ-त्जे
(d) कन्फ्यूशियस [ b ]
(SSC 2014)

Q 90. निम्नलिखित में से किसे ”विश्व कला संग्रहों का भण्डार” कहा जाता है?
(a) भारत का राष्ट्रीय अभिलेखागार
(b) राष्ट्रीय संग्रहालय
(c) राष्ट्रीय आधुनिक कला दीर्घा
(d) सालारजंग संग्रहालय [ d ]
(SSC 2002)

art and culture gk questions , bhartiya kala evam sanskriti prashn uttar pdf,bhartiya kala avam sanskriti prashn uttar pdf ,भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के प्रश्न उत्तर , भारतीय कला पाठ के प्रश्न उत्तर , कला प्रश्न और उत्तर pdf ,
भारतीय कला पाठ के प्रश्न

Q 91. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) निम्नलिखित विभागों/ मंत्रालयों में से किसका संलग्न कार्यालय है?
(a) संस्कृति
(b) मानव संसाधन विकास
(c) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
(d) पर्यटन [ a ]
(IAS 2004, JPSC 2011)

Q 92. भारतीय सर्वेक्षण निम्न में से किसके अधीनस्थ है?
(a) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(b) पर्यावरण एवं वन मंत्रालय
(c) गृह मंत्रालय
(d) रक्षा मंत्रालय [ c ]
(IAS 2003)

Download GK Q&A PDF

Q 93. एशियाटिक सोसायटी ऑफ बंगाल के संस्थापक थे—
(a) जेम्स द्वितीय
(b) सर जेम्स मैकिन्टास
(c) सर विलियम जोंस
(d) वारेन हेस्टिंग्स [ c ]
(RAS/ RTS 1999, UPPCS 2004)

भारतीय कला पाठ के प्रश्न उत्तर

Q 94. ”इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय” कहाँ है?
(a) गुवाहाटी
(b) बस्तर
(c) भोपाल
(d) चेन्नई [ c ]
(MPPSC 1997, 2000)

Q 95. ”भारतीय सर्वेक्षण विभाग” का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) चण्डीगढ़
(b) हैदराबाद
(c) देहरादून
(d) नई दिल्ली [ c ]
(Utt. PCS 2008)

Q 96. निम्नलिखित में से कौन-सी अकादमी भारत में नृत्य, नाटक तथा संगीत के विकास को प्रोत्साहन देने के लिए उत्तरदायी है?
(a) संगीत अकादमी
(b) ललित कला अकादमी
(c) साहित्य अकादमी
(d) नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा [ a ]
(UPPCS 2002)

Q 97. ललित कला अकादमी किसके संवर्द्धन के लिए समर्पित है?
(a) ललित कला
(b) साहित्य
(c) संगीत
(d) नृत्य एवं नाटक [ a ]
(SSC 2015)

Q 98. भारत की फिल्म और टेलीविजन संस्था कहाँ स्थित है?
(a) अहमदाबाद
(b) मैसूर
(c) मुम्बई
(d) पुणे [ d ]
(SSC 2016)

bhartiya kala path ke prashn uttar

Q 99. शिक्षा में सुधार हेतु ब्रिटिश सरकार ने सैडलर आयोग कब नियुक्त किया?
(a) 1919 में
(b) 1917 में
(c) 1921 में
(d) 1896 में [ b ]
(BPSC 2008)

Q 100. कोठारी कमीशन की स्थापना किस दौरान की गई?
(a) 1961-63
(b) 1964-66
(c) 1967-69
(d) 1970-72 [ b ]

तो दोस्तों उम्मीद करता हूं आज की हमारी post bhartiya kala avam sanskriti prashn uttar pdf | भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के प्रश्न उत्तर | भारतीय कला पाठ के प्रश्न उत्तर | कला प्रश्न और उत्तर pdf | 1000 भारतीय संस्कृति प्रश्नोत्तरी आपको पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारी यह post art and culture gk questions | bhartiya kala evam sanskriti prashn uttar pdf | भारतीय संस्कृति के प्रश्न उत्तर | भारतीय कला एवं संस्कृति PDF पसंद आए अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और
इस article indian art and culture gk questions | art and culture questions and answers | list of art and culture of india | भारतीय कला एवं संस्कृति प्रश्न उत्तर PDF से संबंधित कोई भी सवाल हो तो कमेंट जरुर करें और.
अगर आप 10000 GK & GS Q&A कि PDF Download करना चाहते हो तो नीचे Download बटन पर CLICK कर डाउनलोड कर सकते हो.

Download GK Q&A PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *