उच्च न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न, उच्च न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न 2023, उच्च न्यायालय से संबंधित प्रश्न

उच्च न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

दोस्तों स्वागत है आपका हमारी website all the best gk पर दिल से. आज की इस article में हम बात करेंगे उच्च न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | uchch nyayalay se sambandhit prashn uttar के बारे में. दोस्तों आप हमारी all the best gk site पर आते रहिए और अपना सामान्य ज्ञान (general knowledge) बढ़ाते रहिए.

इस article में हम उच्च न्यायालय से संबंधित प्रश्न उत्तर | उच्च न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न pdf | uchch nyayalay se sambandhit question | uchch nyayalay se sambandhit prashn uttar से संबंधित बात करेंगे.
दोस्तों हमने आपके लिए 10k objective general knowledge के Question Answer की एक PDF तैयार की है, जिससे आप Download कर सकते हो. इस PDF में आपको सभी Topic से संबंधित सामान्य प्रश्नोत्तरी मिल जाएंगी. इस PDF में हमने 10000 प्रश्न उत्तर जोड़ें हैं, जिसमें UPSC, SSC, RAILWAY exam, RRB, NTPC, STATE PCS सभी EXAM के प्रश्न उत्तर पिछले परीक्षा में आ चुकी है. तो दोस्तों इस PDF को आप जरूर डाउनलोड करें.

Download GK PDF

 

उच्च न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

 

Q 1. भारत का सबसे बड़ा उच्च न्यायालय है—
(a) मद्रास उच्च न्यायालय
(b) कलकत्ता उच्च न्यायालय
(c) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
(d) बम्बई उच्च न्यायालय [ c ]

Q 2. भारत के किन दो संघशासित क्षेत्रों का अपना उच्च न्यायालय है?
(a) चण्डीगढ़ एवं पुडुचेरी
(b) दिल्ली एवं जम्मू-कश्मीर
(c) दिल्ली एवं पुडुचेरी
(d) जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख [ b ]

Q 3. किन राज्यों में साझा उच्च न्यायालय है?
(a) कर्नाटक व आंध्र प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश व राजस्थान
(c) महाराष्ट्र व गोवा
(d) गुजरात व ओडिशा [ c ]
(SSC 1999)

Q 4. भारत में उच्च न्यायालय सर्वप्रथम आरम्भ हुआ—
(a) बम्बई, मद्रास व कलकत्ता में
(b) दिल्ली व कलकत्ता में
(c) बम्बई, दिल्ली व मद्रास में
(d) मद्रास व बम्बई में [ a ]

Q 5. किसके अन्तर्गत कलकत्ता, मद्रास एवं बम्बई के उच्च न्यायालय स्थापित किये गये थे?
(a) भारत सरकार अधिनियम, 1909
(b) भारतीय उच्च न्यायालय अधिनियम, 1861
(c) भारतीय उच्च न्यायालय अधिनियम, 1865
(d) भारतीय उच्च न्यायालय अधिनियम, 1911 [ b ]
(RRB 2005)

यह भी पढ़ें 

1. सर्वोच्च न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

2. संसदीय समितियां से संबंधित प्रश्न

3. संघीय मंत्रिपरिषद से संबंधित प्रश्न

4. प्रधानमंत्री से संबंधित प्रश्न

5. लोकसभा से संबंधित प्रश्न उत्तर

Q 6. गोवा राज्य किस उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार में आता है?

(a) आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय
(b) बम्बई उच्च न्यायालय
(c) केरल उच्च न्यायालय
(d) कर्नाटक उच्च न्यायालय [ b ]

Q 7. दादरा नागर हवेली एवं दमण व दीव किस उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार में आता है?
(a) कलकत्ता उच्च न्यायालय
(b) गुवाहाटी उच्च न्यायालय
(c) बम्बई उच्च न्यायालय
(d) मद्रास उच्च न्यायालय [ c ]

Download GK PDF

Q 8. अंडमान व निकोबार द्वीप पर निम्नलिखित उच्च न्यायालयों में से किस एक का क्षेत्राधिकार है?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) कलकत्ता
(c) मद्रास
(d) उड़ीसा [ b ]
(UPPCS 2015)

Q 9. लक्षद्वीप के.शा.प्र. किस उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आता है?
(a) मद्रास उच्च न्यायालय
(b) बम्बई उच्च न्यायालय
(c) कलकत्ता उच्च न्यायालय
(d) केरल उच्च न्यायालय [ d ]

Q 10. भारत में कुल कितने उच्च न्यायालय हैं?
(a) 18
(b) 21
(c) 25
(d) 28 [ c ]

 

उच्च न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न, उच्च न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न 2023, उच्च न्यायालय से संबंधित प्रश्न
उच्च न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Q 11. देश के 25 उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की कुल स्वीकृत संख्या कितनी है?
(a) 356
(b) 398
(c) 556
(d) 1079 [ d ]

Q 12. भारत के किस उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या सबसे कम है?
(a) हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय
(b) केरल उच्च न्यायालय
(c) गुजरात उच्च न्यायालय
(d) सिक्किम उच्च न्यायालय [ d ]

Q 13. भारत के किस उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या सबसे अधिक है?
(a) बम्बई उच्च न्यायालय
(b) कलकत्ता उच्च न्यायालय
(c) गुवाहाटी उच्च न्यायाल
(d) इलाहाबाद उच्च न्यायालय [ d ]

Q 14. भारत के 25 उच्च न्यायालयों में किसकी स्थापना सबसे बाद में हुई है?
(a) त्रिपुरा उच्च न्यायालय
(b) छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय
(c) उत्तराखंड उच्च न्यायालय
(d) आन्ध्र प्रदेश उच्च न्यायालय [ d ]

Q 15. बम्बई उच्च न्यायालय, कलकत्ता उच्च न्यायालय तथा मद्रास उच्च न्यायालय की स्थापना एक साथ हुई थी। इन उच्च न्यायालयों की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(a) 1862 ई.
(b) 1866 ई.
(c) 1884 ई.
(d) 1948 ई. [ a ]

उच्च न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | uchch nyayalay se sambandhit prashn uttar

Q 16. किस उच्च न्यायालय के सर्वाधिक स्थायी/अस्थायी खंडपीठ हैं?
(a) राजस्थान उच्च न्यायालय
(b) गुवाहाटी उच्च न्यायालय
(c) कलकत्ता उच्च न्यायालय
(d) मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय [ b ]

Q 17. भारत के किस संघशासित क्षेत्र का अपना उच्च न्यायालय है?
(a) लक्षद्वीप
(b) चण्डीगढ़
(c) दिल्ली
(d) पुडुचेरी [ c ]

Download GK PDF

Q 18. निम्नलिखित में से किस राज्य का अपना स्वयं का उच्च न्यायालय नहीं है?
(a) सिक्किम
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) ओडिशा
(d) नगालैंड [ d ]

Q 19. निम्नलिखित में से कौन-सा उच्च न्यायालय एक से अधिक राज्यों का उच्च न्यायालय है?
(a) गुवाहाटी उच्च न्यायालय
(b) पटना उच्च न्यायालय
(c) दिल्ली उच्च न्यायालय
(d) कर्नाटक उच्च न्यायालय [ a ]

Q 20. पटना उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई?
(a) 1916 ई.
(b) 1917 ई.
(c) 1918 ई.
(d) 1921 ई. [ a ]
(BPSC 1994)

Q 21. छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है?
(a) रायपुर
(b) बिलासपुर
(c) मिलाई
(d) रायगढ़ [ b ]
(CDS 2004)

यह भी पढ़ें 

1. राज्यसभा से संबंधित प्रश्न

2. भारत के उपराष्ट्रपति से संबंधित प्रश्न

3. भारत के राष्ट्रपति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

4. भारतीय संसद से संबंधित प्रश्न

5. मूल कर्तव्य से संबंधित प्रश्न

Q 22. उत्तराखंड उच्च न्यायालय की स्थापना कहाँ की गई है?

(a) नैनीताल
(b) देहरादून
(c) मसूरी
(d) हरिद्वार [ a ]

Q 23. झारखण्ड उच्च न्यायालय की स्थापना कहाँ की गई है?
(a) दुमका
(b) जमशेदपुर
(c) राँची
(d) हजारीबाग [ c ]

Q 24. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है—
(a) भोपाल
(b) इन्दौर
(c) ग्वालियर
(d) जबलपुर [ d ]
(RRB 2004)

Q 25. केरल का उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है?
(a) कोट्टायम
(b) कोच्चि
(c) एर्नाकुलम
(d) त्रिवेन्द्रम [ c ]
(RRB 2002)

Download GK PDF

Q 26. ओडिशा राज्य का उच्च न्यायालय कहाँ अवस्थित है?
(a) भुवनेश्वर
(b) कटक
(c) कोलकाता
(d) चाँदीपुर [ b ]

Q 27. दो या अधिक राज्यों के लिए एक उच्च न्यायालय की स्थापना किसके द्वारा की जा सकती है?
(a) संसद द्वारा पारित एक कानून द्वारा
(b) भारत के उच्चतम न्यायालय के एक आदेश द्वारा
(c) भारत के राष्ट्रपति के एक आदेश द्वारा
(d) भारत के संविधान में एक संशोधन द्वारा
[ a ]
(RRB 2005 NDA 2020)

Q 28. उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार को घटाने या बढ़ाने का अधिकार किसे है?
(a) राष्ट्रपति
(b) संसद
(c) राज्यपाल
(d) राज्य विधानमंडल [ b ]

Q 29. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) राज्यपाल
(c) राज्य सरकार
(d) उच्चतम न्यायालय [ a ]
(SSC 2013)

Q 30. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए राष्ट्रपति निम्न में से किससे परामर्श करता है?
(a) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(b) संबंधित राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(c) संबंधित राज्य के राज्यपाल
(d) उपर्युक्त सभी [ d ]
(UPSC 1987, RRB 2004)

high court se sambandhit prashn | उच्च न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न pdf

Q 31. उच्च न्यायालय में बकाया कार्य को निपटाने के लिए राष्ट्रपति अपर न्यायाधीश की नियुक्ति अधिक-से-अधिक कितने समय के लिए कर सकता है?
(a) 6 माह
(b) 1 वर्ष
(c) 2 वर्ष
(d) 3 वर्ष [ c ]

Q 32. उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के पद पर नियुक्त होने के लिए क्या अर्हतएँ होनी चाहिए?
(a) वह भारत का नागरिक हो एवं उसकी आयु 62 वर्ष से कम हो
(b) उसने भारत क्षेत्र में कोई न्यायिक पद धारण किया हो
(c) वह किसी उच्च न्यायालय का या दो या अधिक ऐसे न्यायालय में लगातार अधिवक्ता रहा हो
(d) उपर्युक्त सभी [ d ]

Q 33. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद पर नियुक्त होने वाली प्रथम महिला कौन हैं?
(a) अन्ना चण्डी
(b) कार्नेलिया सोराबजी
(c) दुर्बा बनर्जी
(d) लीला सेठ [ a ]

Q 34. भारत में उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश बनने वाली पहली महिला कौन है?
(a) रूमा पाल
(b) फातिमा बीबी
(c) लीला सेठ
(d) सैयदा ताहिरा [ c ]
(SSC 2019)

Q 35. उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश के अतिरिक्त कुल कितने न्यायाधीशों का प्रावधान संविधान में है?
(a) 36
(b) 48
(c) 64
(d) कोई सीमा नहीं [ d ]

Download GK PDF

Q 36. मौलिक अधिकारों को लागू करने अथवा अतिक्रमण करने के मामलों में उच्च न्यायालय निम्नलिखित में से किस प्रकार का आदेश जारी कर सकता है?
(a) अधिकार पृच्छा
(b) परमादेश व प्रतिषेध
(c) बन्दी प्रत्यक्षीकरण व उत्प्रेषण लेख
(d) उपर्युक्त सभी [ d ]

Q 37. बन्दी प्रत्यक्षीकरण याचिका के अतिरिक्त निम्नलिखित में से किस याचिका को उच्च न्यायालय जारी कर सकता है?
(a) उत्प्रेषण
(b) परमादेश
(c) अधिकार पृच्छा
(d) उपर्युक्त सभी [ d ]

उच्च न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न, उच्च न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न 2023, उच्च न्यायालय से संबंधित प्रश्न
उच्च न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Q 38. उच्च न्यायालय अपने अधीनस्थ न्यायालय या अर्द्धन्यायिक निकायों के विरुद्ध उप्रेषण रिट तब जारी कर सकता है—
(a) जब निर्णय या आदेश में कोई विधि संबंधी त्रुटि हो
(b) जब निर्णय या आदेश को पारित करने में नैसर्गिक न्याय के सिद्धान्त का उल्लंघन हुआ हो
(c) जब निर्णय या आदेश को पारित करने की अधिकारिता के आधिक्य में कार्य किया गया हो
(d) उपर्युक्त सभी में [ d ]

Q 39. उच्च न्यायालय की परमादेश जारी करने की शक्ति के अन्तर्गत आते हैं–
(a) संवैधानिक अधिकार
(b) सांविधिक अधिकार
(c) मौलिक अधिकार
(d) उपर्युक्त सभी [ d ]

Q 40. उच्च न्यायालय को किसका अधीक्षण करने का अधिकार है?
(a) विधि विभाग
(b) अधीनस्थ न्यायालय
(c) सर्वोच्च न्यायालय
(d) लोक सेवा आयोग [ b ]

Q 41. भारत में उच्च न्यायालयों के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए—
1. देश में 25 उच्च न्यायालय हैं।
2. उनमें से तीन का क्षेत्राधिकार एक राज्य से अधिक है।
3. किसी भी संघ राज्य क्षेत्र का अपना उच्च न्यायालय नहीं है।
4. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश 62 वर्ष की उम्र तक पद धारित करते हैं।
इनमें से कौन-सा/ से कथन सही है/ हैं?
(a) 1, 2 और 4
(b) 2 और 3
(c) 1 और 4
(d) केवल 4 [ c ]

Q 42. निम्न उच्च न्यायालयों में से कौन एक से अधिक राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश के लिए है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुवाहाटी
(c) इलाहाबाद
(d) दिल्ली [ b ]
(BPSC 1992)

Download GK PDF

Q 43. निम्न में से कौन सा कथन उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त जज के विषय में सही है?
(a) वह सर्वोच्च न्यायालय में वकालत कर सकता है।
(b) वह भारत के सभी उच्च न्यायालयों में वकालत कर सकता है
(c) वह उसी उच्च न्यायालय में वकालत कर सकता है जहाँ से वह सेवानिवृत्त हुआ है
(d) भारत के किसी अदालत में वकालत नहीं कर सकता है [ a ]
(UPSC 1985)

Q 44. सबसे पहले किस उच्च न्यायालय ने घोषणा की थी कि बंद असंवैधानिक है?
(a) आन्ध्र प्रदेश उच्च न्यायालय
(b) मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय
(c) केरल उच्च न्यायालय
(d) ओडिशा उच्च न्यायालय [ c ]
(SSC 2013)

Q 45. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों का-
(a) वयस्क भारतीय नागरिकों द्वारा निर्वाचन होता है
(b) विधानमंडल के सदस्यों द्वारा निर्वाचन होता है।
(c) राष्ट्रपति के द्वारा नियुक्ति होती है।
(d) मुख्यमंत्री के द्वारा नियुक्ति होती है [ c ]

high court se sambandhit prashn | उच्च न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Q 46. उच्च न्यायालय का न्यायाधीश किसके समक्ष अपने पद और गोपनीयता की शपथ लेता है?
(a) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(b) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(c) राष्ट्रपति
(d) राज्यपाल [ d ]

Q 47. उच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना त्यागपत्र किसको देता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) अपने उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(d) अपने राज्य के राज्यपाल [ a ]

Q 48. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के आचरण पर बहस कहां की जा सकती है?
(a) संसद में
(b) विधानसभा में
(c) लोकसभा में
(d) इनमें से कहीं नहीं [ d ]
(RRB 2003)

Q 49. किसी न्यायाधीश को एक उच्च न्यायालय से दूसरे में स्थानान्तरित करने का अधिकार निम्नलिखित में से किसको है?
(a) भारत के मुख्य न्यायमूर्ति
(b) भारत के राष्ट्रपति
(c) भारत के विधि मंत्री
(d) केन्द्रीय मंत्रिमंडल [ b ]
(SSC 2002, 2004)

यह भी पढ़ सकते हो

1. president of india list in hindi

2. ब्रह्मांड से संबंधित प्रश्न उत्तर

3. 11th class political science question answer in hindi

4. भारतीय संविधान मे मौलिक अधिकार

5. Gk question answer in Hindi

Q 50. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को कौन हटा सकता है?

(a) विशेष बहुमत से पारित संसद के प्रस्ताव पर राष्ट्रपति
(b) राष्ट्रपति अपनी ओर से
(c) मुख्यमंत्री की सलाह पर राज्यपाल
(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश की सलाह पर राष्ट्रपति [ a ]
(SSC 2013)

Q 51. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को उसके पद से केवल किन प्रमाणित आधारों पर हटाया जा सकता है?
(a) कदाचार
(b) असमर्थता
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं [ c ]

Q 52. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के सेवानिवृत्ति की अधिकतम उम्र सीमा क्या है?
(a) 65 वर्ष
(b) 62 वर्ष
(c) 61 वर्ष
(d) 58 वर्ष [ b ]
(RRB 2006)

Q 53. उच्च न्यायलय के मुख्य न्यायाधीश तथा अन्य न्यायाधीश को प्रतिमाह क्रमशः कितना वेतन मिलता है?
(a) ₹ 2,00,000 ₹ 1,50,000
(b) ₹ 2,00,000; ₹ 1,80,000
(c) ₹ 2,80,000; ₹ 2,50,000
(d) ₹ 2,50,000; ₹ 2,25,000 [ d ]

Q 54. किसी राज्य के उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन तथा भत्ते निम्नलिखित में से कौन सी निधि पर भारित होते हैं?
(a) भारत की आकस्मिक निधि
(b) भारत की संचित निधि
(c) भारत की लोक-लेखा निधि
(d) संबंधित राज्य की संचित निधि [ d ]
(UPSC 2000, 2002; CDS 2006)

Q 55. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति और अन्य न्यायाधीश कितनी आयु तक पद पर बने रहते हैं?
(a) 64 वर्ष
(b) 65 वर्ष
(c) 60 वर्ष
(d) 62 वर्ष [ d ]
(SSC 2013)

Download GK PDF

Q 56. उच्च न्यायालय के किसी न्यायाधीश की आयु के बारे में उत्पन्न किसी प्रश्न का विनिश्चय कौन करता है?
(a) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(b) संबंधित राज्य का राज्यपाल
(c) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(d) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श से राष्ट्रपति [ d ]

Q 57. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन में कब कमी की जा सकती है?
(a) यदि संसद दो-तिहाई बहुमत से इसका आदेश पारित करे
(b) वित्तीय आपातकाल में
(c) यदि राज्य विधानमण्डल इस सन्दर्भ में कानून पारित करे
(d) किसी भी काल में नहीं [ b ]

Q 58. बम्बई उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत कौन-से राज्य/ संघशासित क्षेत्र आते हैं?
1. महाराष्ट्र 2. गोवा 3. दादरा नागर हवेली एवं दमण व दीव
कूट
(a) केवल 1
(b) 1 एवं 2
(c) 1 एवं 3
(d) 1, 2 एवं 3 [ d ]

Q 59. एक उच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना त्यागपत्र संबोधित करता है —
(a) राष्ट्रपति को
(b) भारत के मुख्य न्यायाधीश को
(c) उसके राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को
(d) राज्य के राज्यपाल को [ a ]
(BPSC 2008)

Q 60. भारत में चलित न्यायालय (Mobile Court) इनका मानसपुंज है—
(a) न्यायमूर्ति भगवती
(b) राजीव गाँधी
(c) डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
(d) श्रीमती प्रतिभा पाटिल [ c ]
(BPSC 2008)

उच्च न्यायालय से संबंधित प्रश्न उत्तर | uchch nyayalay se sambandhit question

Q 61. विधि आयोग के किस अध्यक्ष ने अपनी रिपोर्ट में समर्थन किया है कि ” प्रत्येक उच्च न्यायालय के एक-तिहाई न्यायाधीश दूसरे राज्य से होने चाहिए?”
(a) न्यायाधीश पी. एन. भगवती
(b) न्यायाधीश एम. हिदायतुल्लाह
(c) न्यायाधीश एच. आर. खन्ना
(d) न्यायाधीश वाई. के चन्द्रचूड़ [ c ]
(JPSC 2013)

Q 62. भारत के कितने उच्च न्यायालयों की अधिकारिता में एक से अधिक राज्य हैं
(संघ राज्य क्षेत्र शामिल नहीं)?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4 [ c ]

Q 63. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए—
1. भारत में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को हटाने के लिए रीति उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों को हटाने की रीति के समान है।
2. उच्च न्यायालय का कोई स्थायी न्यायाधीश अपने पद से सेवानिवृत्ति के पश्चात भारत के किसी भी न्यायालय या किसी प्राधिकारी के समक्ष अभिवचन (Plead) नहीं कर सकता।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/ से सही है/ हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2 [ a ]
(UPSC 2007)

Q 64. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है। इन दोनों वक्तव्यों का उत्तर नीचे दिए हुए कूट की सहायता से चुनिए
कथन (A): भारत में प्रत्येक राज्य के राज्य क्षेत्र में एक उच्च न्यायालय विद्यमान है।
कारण (R): भारत के संविधान में यह प्रावधान है कि प्रत्येक राज्य में एक उच्च न्यायालय हो।
(a) A और R दोनों सही हैं और R, A का सही स्पष्टीकरण है
(b) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) A सही है, परन्तु R गलत है
(d) A गलत है, परन्तु R सही है [ d ]
(UPSC 2006)

उच्च न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न, उच्च न्यायालय से संबंधित प्रश्न, उच्च न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न 2023
उच्च न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Q 65. दिल्ली उच्च न्यायालय की पहली महिला न्यायाधीश कौन थी?
(a) सुजाता मनोहर
(b) अन्ना चंडी
(c) लीला सेठ
(d) रूमा पाल [ c ]
(SSC 2019)

Q 66. आन्ध्र प्रदेश उच्च न्यायालय कब से अस्तित्व में आया?
(a) 1 जनवरी, 2019
(b) 1 अप्रैल, 2019
(c) 1 सितम्बर, 2019
(d) 1 जनवरी, 2020 [ a ]

Q 67. आन्ध्र प्रदेश उच्च न्यायालय स्थित है—
(a) हैदराबाद
(b) अमरावती
(c) विजयवाड़ा
(d) गुंटूर [ b ]

Q 68. भारत के कितने संघशासित क्षेत्रों का अपना उच्च न्यायालय है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4 [ b ]

Q 69. निम्नलिखित में से क्या उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय दोनों की अधिकारिता के अधीन आता है?
(a) केंद्र और राज्यों के बीच विवाद
(b) संविधान के उल्लंघन के विरुद्ध संरक्षण
(c) राज्यों के बीच परस्पर विवाद
(d) मूल अधिकारों का संरक्षण [ d ]
(SSC 2015)

Q 70. भारत का 25 वां उच्च न्यायालय है—
(a) त्रिपुरा उच्च न्यायालय
(b) मेघालय उच्च न्यायालय
(c) मणिपुर उच्च न्यायालय
(d) आन्ध्र प्रदेश उच्च न्यायालय [ d ]

Download GK PDF

Q 71. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए—
1. कोई व्यक्ति जिसने किसी उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश के रूप में पद धारण किया है, उच्चतम न्यायालय के सिवाय भारत में किसी न्यायालय या किसी प्राधिकारी के समक्ष अभिवचन या कार्य नहीं कर सकता।
2. कोई व्यक्ति, भारत के किसी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति लिए अर्हित नहीं है, यदि उसने भारत के राज्य क्षेत्र में कम -से-कम पाँच वर्ष तक न्यायिक पद धारण नहीं किया।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/ से सही है/ हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 तथा 2
(d) न ही 1 तथा न ही 2 [ d ]
(UPSC 2006)

uchch nyayalay se sambandhit prashn uttar | उच्च न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न pdf

Q 72. संविधान के अनुच्छेद 226 के अन्तर्गत उच्च न्यायालय द्वारा दिया गया निर्देश परिवर्तित किया जा सकता है।
(a) राज्य के विधि मंत्री द्वारा
(b) राज्य सरकार द्वारा
(c) राज्य के राज्यपाल द्वारा
(d) उपर्युक्त किसी के द्वारा नहीं [ d ]
(UPPCS 2006)

Q 73. उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनने के लिए कम-से-कम कितने वर्ष की उच्च न्यायालय के अधिवक्ता के रूप में वकालत का अनुभव होना चाहिए?
(a) 5 वर्ष
(b) 10 वर्ष
(c) 15 वर्ष
(d) 20 वर्ष [ b ]
(SSC 2015)

दोस्तों आशा करता हूं हमारे यह post उच्च न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न pdf | उच्च न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न आपको पसंद आई होगी. अगर आपको यह article uchch nyayalay se sambandhit prashn uttar , उच्च न्यायालय से संबंधित प्रश्न उत्तर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों and रिश्तेदारों के साथ जरुर शेयर करे.
जो दोस्त आपकी सरकारी की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके साथ यह article high court se sambandhit prashn , high court se sambandhit question , uchch nyayalay se sambandhit question , uchch nyayalay se sambandhit prashn uttar जरूर शेयर करें. ताकि उनको भी सरकारी परीक्षा की तैयारी में सहायता मिल सके.
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी परीक्षा (govt exams) की तैयारी कर रहे हो या आगे चलकर सरकारी exam की तैयारी करना चाहते हो, तो हमने आपके लिए जीके के 10k objective प्रश्न उत्तर की PDF तैयार की है. जिसे आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Download कर सकते हो.

Download GK PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *