नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट all the best gk पर । दोस्तों आज इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं भारतीय भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर ( indian geography important question answer ) प्रश्नों के बारे में ।
भारतीय भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
( indian geography important question answer )
प्रश्न 1. भारत किस गोलार्ध में स्थित है ।
उत्तर – उतरी गोलार्द्ध में
प्रश्न 2. भारत की उत्तर से दक्षिण तक लंबाई है ।
उत्तर – 3214 किलोमीटर
प्रश्न 3. भारत की उत्तर से दक्षिण तक की लंबाई हैं ।
उत्तर – 2933 किलोमीटर
प्रश्न 4. भारत की तटीय लंबाई हैं ।
उत्तर – 15 हजार 200 किलोमीटर
प्रश्न 5. कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती हैं ।
उत्तर – 8 राज्यों से
प्रश्न 6. भारत की सर्वाधिक लंबि तटीय सीमा रेखा वाला राज्य कौन सा है ।
उत्तर – गुजरात
प्रश्न 7. भाखड़ा नांगल परियोजना किस नदी पर बनी हुई है ।
उतर – सतलुज नदी
प्रश्न 8. दामोदर घाटी परियोजना किस नदी पर बने हुई है
उत्तर – दामोदर नदी
प्रश्न 9. सरदार सरोवर परियोजना किस नदी पर बनी हुई है ।
उत्तर – नर्मदा नदी
प्रश्न 10. चंबल परियोजना किस नदी पर बनी हुई है ।
उत्तर – चंबल नदी पर
प्रश्न 11. इंदिरा गांधी परियोजना किस नदी पर स्थित हैं ।
उत्तर – सतलज और व्यास नदियों का संगम पर
प्रश्न 12 . टिहरी बान्ध परियोजना किस नदी पर बने हुए हैं ।
उत्तर – भागीरथी नदी
प्रश्न 13. जमनालाल बजाज सागर परियोजना किस नदी पर बने हुई है ।
उत्तर – माही नदी
प्रश्न 14. तुन्गभदरा नदी परियोजना किस नदी पर बनी उस हुई है ।
उत्तर – तुंगभदरा नदी पर
प्रश्न 15. नागार्जुन सागर परियोजना किस नदी पर बने हुई है ।
उत्तर – कृष्णा नदी
Outher post
philosophy meaning
प्रश्न 16. कोसी परियोजना किस नदी पर बने हुई है ।
उत्तर – कोसी नदी पर
प्रश्न 17 भारत का सबसे प्राचीन बंदरगाह कौन सा है ।
उत्तर – तूतिकोरन
प्रश्न 18. भारत का एकमात्र ज्वारीय बंदरगाह कौन सा है ।
उत्तर – कांडला
प्रश्न 19. भारत का सर्वाधिक गहरा बंद का कौन सा है ।
उत्तर – विशाखापट्टनम
प्रश्न 20. भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह कौन सा है ।
उत्तर – मुंबई
![]() |
भारतीय भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर ( indian geography important question answer ) |