भारतीय इतिहास की 50 महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर


नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका all the best Gk   में दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं भारतीय इतिहास के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर के बारे में जो कि हर परीक्षा में पूछे जाते हैं या पूछे  जा सकते हैं

भारतीय इतिहास के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

प्रश्न-1 सिंधु घाटी सभ्यता किस से संबंधित है ?

उत्तर आद्यप्रेतिहासिक युग से ।
प्रश्न 2 हड़प्पा सभ्यता के औजार और अस्त्र मुख्यतया बनाए जाते थे ?
उत्तर तांबा ,टिन और कस्य ।
प्रश्न 3 भारत में चांदी की उपलब्धता के प्राचीनतम साक्ष्य मिलते हैं?
 उत्तर हड़प्पा संस्कृति में।
प्रश्न 4 सिंधु घाटी सभ्यता का पतन नगर है ?
उत्तर लोथल ।
प्रश्न 5 सिंधु घाटी सभ्यता के व्यक्तियों का मुख्य आहार था? उत्तर गेहूं ।

Most post
1. fundamental rights of indian citizen

प्रश्न 6 सेन्धव स्थलों के उत्खनन से प्राप्त मुहरों पर किस पशु का सर्वाधिक उत्कीर्णन हुआ है?
 उत्तर बेल ।
 प्रश्न 7 हड़प्पावासी किस वस्तु के उत्पादन में सर्वप्रथम थे ?
उत्तर कपास ।
प्रश्न 8 सिंधु घाटी सभ्यता के लोगों का धर्म मुख्यतः किस पर आधारित था ?
उत्तर मातृ देवी की पूजा पर ।
प्रश्न 9 सेंधव सभ्यता के महान स्नानागार कहां से प्राप्त हुए हैं?
 उत्तर मोहनजोदड़ो से।
प्रश्न 10 कालीबंगा कहां स्थित है ?
उत्तर राजस्थान में।
                                   यह भी पठे 
          राजनीति विज्ञान के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

प्रश्न 11 सिंधु घाटी सभ्यता के लोगों का संबंध कहां से था ?उत्तर सुमेरिया से ।
प्रश्न 12 1961 ईस्वी में बी. बी. लाल तथा बी. के. थापर के निर्देशन में किस सेंधव का उत्खनन किया गया ?
उत्तर कालीबंगा।
 प्रश्न 13 सेंधव सभ्यता के निवासियों द्वारा किस धातु का प्रयोग सर्वाधिक किया गया?
 उत्तर कास्य ।
 प्रश्न 14 किस वस्तु का आयात सेंधव निवासियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण था?
 उत्तर धातु और बहुमूल्य पत्थर।
 प्रश्न 15 सेन्धव सभ्यता के लोग किस धातु से परिचित थे ?उत्तर तांबा, चांदी और टीम।

इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

 प्रश्न  16 सिंधु घाटी के लोग सामान्यत: किस पशु से परिचित नहीं थे ?
उत्तर घोड़ा।
  प्रश्न 17 आर्यो  का इरान के मार्ग से भारत में कितने वर्षों पहले आगमन हुआ?
 उत्तर लगभग 1500 वर्ष  ईसा पूर्व ।
प्रश्न 18 आर्य भारत में संभवत कहां से आए ?
उत्तर मध्य एशिया ।
प्रश्न 19 आर्य भारत में सर्वप्रथम कहां आए ?
उत्तर पंजाब ।
उत्तर सप्तसिंधु
प्रश्न 21 प्राचीन काल में आर्यों के जीविकोपार्जन का मुख्य साधन क्या था?
 उत्तर कृषि ।

philosophy meaning

प्रश्न 22 वैदिक काल में योद्धा को क्या कहा जाता था?
 उत्तर सेनानी ।
प्रश्न 23 प्राचीन भारत का कानून दाता कौन माना जाता है ?
उत्तर मनु ।
प्रश्न 24 वैदिक सभ्यता में  किसकी पूजा नहीं होती थी?
 उत्तर लक्ष्मी।
 प्रश्न 25 मूर्ति पूजा का आरंभ कब से माना जाता है ?
उत्तर पूर्व आर्य काल।
                         यह भी पठे 
     भारत  का राष्ट्रपति और उसकी शक्तियां – हिंदी GK

प्रश्न 26 सबसे पुराना वेद कौन सा है ?
उत्तर ऋग्वेद ।
प्रश्न 27 सर्वाधिक प्राचीन वेद ऋग्वेद है जिसमें है ।
उत्तर ईश्वर स्तुति के मंत्र ।
प्रश्न 28 आरंभिक वैदिक साहित्य में सर्वाधिक वर्णित नदी है। उत्तर सिंधु ।
प्रश्न 29 योग दर्शन के प्रतिपादक कौन हैं ?
उत्तर पतंजलि ।
प्रश्न  30 उपनिषद पुस्तके किस पर आधारित है? 
 उत्तर दर्शन पर ।
प्रश्न 31 ‘असतो मा सद्गमय’ कहां से लिया गया है ?
उत्तर ऋग्वेद ।
प्रश्न 32 ऋग्वेद में किस शब्द का उल्लेख सबसे अधिक बार हुआ है ?
उत्तर ओम।
 प्रश्न 33 प्राचीन काल में कितने प्रकार के विवाह प्रचलित थे ?उत्तर 8
प्रश्न 34 बौद्ध धर्म के प्रवर्तक गौतम बुद्ध का जन्म कब और कहां हुआ ?
उत्तर 563 ईसा पूर्व लुंबिनी में ।
प्रश्न 35 शाक्य राजवंश  के किस राजकुमार ने एक  महान धर्म की स्थापना की थी?
 उत्तर सिद्धार्थ।
प्रश्न 36 सारनाथ में अपना प्रथम प्रवचन किसने दिया?
 उत्तर महात्मा बुद्ध ने ।
प्रश्न 37 महात्मा बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहां से हुई?
 उत्तर बोधगया से।
 प्रश्न 38 गौतम बुद्ध को बोधगया में ज्ञान प्राप्त हुआ उन्होंने अपना पहला उपदेश सारनाथ में किस भाषा में दिया था?
उत्तर पाली ।
प्रश्न 34 गौतम बुद्ध ने परिनिर्वाण कहां प्राप्त किया ?
उत्तर कुशीनगर ।
प्रश्न 40 प्रथम बौद्ध संगीति महासभा कहां हुई थी?
 उत्तर राजगृरी में ।

प्रश्न 41 महावीर का जन्म किस नाम की क्षत्रिय  गोत्र में हुआ था? 
उत्तर ज्ञातृक।
 प्रश्न 42 वर्धमान महावीर का जन्म कहां हुआ था ?
उत्तर वैशाली  मे ।
प्रश्न 43 ‘तीर्थकर ‘कौन से धर्म से संबंधित शब्द है? 
 उत्तर जैन से।
 प्रश्न 44 जैन धर्म की द्वितीय संगीति कहां आयोजित की गई? उत्तर वल्लभी मे।
प्रश्न 45 जैन धर्म का आधारभूत बिंदु क्या है ।
उत्तर अहिंसा ।
प्रश्न 46 भारत पर आक्रमण करने वाला पहला विदेशी कौन था ?
उत्तर  साइंस ।
प्रश्न 47 सिकंदर की मृत्यु किस स्थान पर हुई ?
उत्तर बेबीलोन ।
प्रश्न 48 कल्पसूत्र की रचना किसने की थी ?
उत्तर भद्रबाहु ने ।
प्रश्न 49 कोटिल्य ने किसकी सहायता से भारत में मौर्य वंश की नींव डाली ?
उत्तर चंद्रगुप्त मौर्य ।
प्रश्न 50 चंद्रगुप्त मौर्य ने सेल्यूकस को कब पराजित किया था?
 उत्तर 305 वर्ष ईसा पूर्व में।

 तो दोस्तों हमारी यह पोस्ट इतिहास के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर कैसी लगी अगर पसंद आए हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करो ताकि वह भी इस पोस्ट का लाभ उठा सके


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *