Ias interview Questions: दो जुड़वां बच्चे मई में पैदा हुए थे, लेकिन उनके जन्मदिन जून में हैं। यह कैसे संभव है? नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट all the best GK पर. दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं IAS interview questions in Hindi.
दोस्तों UPSC Exam भारत की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है. यह परीक्षा जितनी कठिन है इससे ज्यादा इसका interview कठिन माना जाता है. इस परीक्षा में interview के दौरान ऐसे सवाल पूछे जाते हैं कि अच्छे-अच्छे उम्मीदवारों के पसीने छूट जाते हैं और वह भ्रमित हो जाते हैं और आसान सवालों के भी गलत जवाब दे देते हैं. यह प्रश्न उम्मीदवार के IQ level को check करने के लिए पूछे जाते हैं. इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए ias इंटरव्यू में पूछे गए प्रश्न उत्तर | IAS interview GK question answer in Hindi.
Ias interview Questions: दो जुड़वां बच्चे मई में पैदा हुए थे, लेकिन उनके जन्मदिन जून में हैं। यह कैसे संभव है?
Q 1 आप सिर्फ 2 का प्रयोग करते हुए 23 को कैसे लिख सकते हैं?
Ans. 22+2/2
Q 2. दुनिया की सबसे लंबी घास किसे कहा जाता है ?
Ans. बांस को घास की श्रेणी में रखा गया है जो सबसे लम्बी होती है.
Q 3. चांद पर दूसरा कदम किसने रखा?
Ans. नील आर्मस्ट्रांन द्वारा ही पहला एवं दूसरा दोनों कदम रखे गए थे.
Q 4. किस ग्रह के पास दो चांद हैं?
Ans. मंगल
Ias interview Questions in Hindi
Q 5. उस ग्रह का क्या नाम है, जिस पर सबसे ज्यादा चांद पाया जाता है?
Ans. सौरमंडल में सबसे ज्यादा चंद्रमा (moon) वाला ग्रह बृहस्पति (Jupiter) है.
Q 6. अगर कोई लड़का आपके साथ ऑफिस में सेल्फी लेना चाहे तो आप क्या करोगी?
Ans. महिला उम्मीदवार ने कहा कि उन्हें यह ट्रेनिंग में बताया जाएगा की, विभिन्न परिस्थितियों में कैसे बर्ताव करना है.
Q 7. सोने की उस वस्तु का नाम बताइए जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती?
Ans. चारपाई, चारपाई सोने के लिए होती है, मगर सुनार की दुकान पर नहीं मिलती.
Q 8. वह क्या हैं, जो वर्ष एवं शनिवार में एक बार ही आता है?
Ans. वर्ष और शनिवार में हिन्दी का अक्षर ‘व’ ही एक बार आता है.
ब्रिटिश सत्ता का विस्तार प्रश्न उत्तर
Q 9. दो जुड़वां बच्चे मई में पैदा हुए थे, लेकिन उनके जन्मदिन जून में हैं। यह कैसे संभव है?
Ans. मई शहर का नाम है।
Q 10. एक मेज पर, प्लेट में दो सेब हैं, उसे खाने वाले 3 आदमी है, तो कैसे खाएंगे?
Ans. एक मेज पर, प्लेट में दो सेब हैं, मतलब तीन सेब हैं. तीनों आदमी एक-एक खा लेंगे।
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं आज की हमारे यह पोस्ट IAS interview questions in Hindi (आईएएस इंटरव्यू क्वेश्चन) आपको पसंद आई होगी. दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट IAS interview question (आईएएस इंटरव्यू क्वेश्चंस) पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें. जो दोस्तों सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके साथ जरूर शेयर करें.
और दोस्तों अगर आप 10k जीके के प्रश्न उत्तर की PDF Download करना चाहते हो तो नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो.