दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गांधी को ट्रेन से क्यों फेंका गया था. नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे वेबसाइट all the best GK में. दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, गांधी युग से संबंधित प्रश्न उत्तर. दोस्तों महात्मा गांधी से संबंधित प्रश्न उत्तर परीक्षा में पूछे जाते हैं. अगर आप किसी भी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो तो यह पोस्ट जरूर पड़े.
दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गांधी को ट्रेन से क्यों फेंका गया था?
Q 1. भारत छोड़ो प्रस्ताव का आलेख बनाया था—
(a) जवाहर लाल नेहरू ने
(b) महात्मा गांधी ने
(c) अबुल कलाम आजाद ने
(d) सरोजिनी नायडू ने [ b ]
(Utt. PSC 2002)
Q 2. महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत किस वर्ष में लौटे?
(a) 1915
(b) 1917
(c) 1916
(d) 1918 [ a ]
(MPPSC 1997)
Q 3. गांधीजी की मृत्यु पर किसने कहा, ”हमारे जीवन से प्रकाश चला गया”?
(a) लॉर्ड माउंटबेटन
(b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) एस. राधाकृष्णन
(d) जवाहरलाल नेहरु [ d ]
(MPPSC 1995)
Q 4. ”फीनीक्स फॉर्म” की स्थापना किसने की?
(a) विनोबा भावे
(b) महात्मा गांधी
(c) अरविंद घोष
(d) इनमें से कोई नहीं [ b ]
(MPPSC 1994)
Q 5. महात्मा गांधी ने भारत में अपना पहला जनभाषण कहाँ दिया था?
(a) बंबई में
(b) लखनऊ में
(c) चंपारण में
(d) वाराणसी में [ d ]
(UPPCS 2015)
Read more
Q 6. निम्नलिखित में से किसने “सत्याग्रह” शब्द को गढ़ा?
(a) हरिलाल गाँधी
(b) महात्मा गाँधी
(c) रामदास गाँधी
(d) मणिलाल गाँधी [ b ]
(UPPCS 2015)
Q 7. 1942 के आंदोलन में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को किस जेल में कैद रखा गया था?
(a) बांकीपुर जेल
(b) हजारीबाग जेल
(c) कैम्प जेल
(d) भागलपुर जेल [ a ]
(BPSC 2008)
Q 8. जयप्रकाश नारायण किस पार्टी से जुड़े थे?
(a) जस्टिस पार्टी
(b) कम्युनिस्ट पार्टी
(c) सोशलिस्ट पार्टी
(d) किसान सभा [ c ]
(BPSC 2008)
Q 9. भारत छोड़ो आंदोलन कब प्रारंभ हुआ?
(a) 9 अगस्त, 1942
(b) 10 अगस्त, 1942
(c) 15 अगस्त, 1942
(d) 16 अगस्त, 1942 [ a ]
(BPSC 2008)
Q 10. गाँधीजी ने दाण्डी समुद्र तट पर नमक कानून का उल्लंघन किया था—
(a) 6 मार्च, 1930 को
(b) 6 अप्रैल, 1930 को
(c) 12 मार्च, 1930
(d) 12 अप्रैल, 1930 को [ b ]
(JPSC 2008)
Q 11. गाँधीजी दक्षिण अफ्रीका में कितने वर्ष रहे थे?
(a) 26 वर्ष
(b) 21 वर्ष
(c) 16 वर्ष
(d) 15 वर्ष [ b ]
(MPPSC 2010)
Q 12. दक्षिण अफ्रीका के किस रेलवे स्टेशन पर महात्मा गाँधी को ट्रेन से फेंका गया था?
(a) जोहान्सबर्ग
(b) पीटरमारित्सबर्ग
(c) डरबन
(d) प्रिटोरिया [ b ]
(UPPCS 2015)
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं आज की हमारी ये पोस्ट Mahatma Gandhi in South Africa in Hindi आपको पसंद आई होगी. अगर आपको पसंद आई हो तो आप हमारी वेबसाइट all the best GK पर आते रहें.